संग्रहीत पत्र
शनिवार, 23 सितंबर 2023

प्रिय निडर दुल्हन,

चेतावनी!! चेतावनी!! लाल बत्ती चमक रही है। पर्दा गिरने का समय आ पहुंचा है। हमें अवश्य ही हर एक चीज, हर एक चीज को एक तरफ रख देना चाहिए और तैयार रहना चाहिए। हम अंत समय में हैं। वह समय आ पहुंचा है जिसके लिए हम आरंभ से ही प्रतीक्षा कर रहे थे। भविष्यवाणी अब पूरी हो रही है।

परमेश्वर ने उसके शक्तिशाली उकाब सन्देशवाहक को ऊंचे आकाश में ले लिया, ताकि वो 1963 से भी साठ वर्ष आगे, सितंबर 2023 की ओर देख सकें, यह देखने के लिए कि हमारे दिन में क्या बात जगह ले रही होगी…संसार किस परिस्थिति में होगा, महिला की अनैतिकता, कलीसिया जो उसकी स्थिति में होगी, लोगों का पागलपन; दुष्ट, अंधे, नंगे, सरकार की सारी शाखाओं में बड़ी वेश्यावृति, राजनीति में भ्रष्टाचार, और उसने हमें चेतावनी दी है कि क्या बात जगह लेने जा रही है।

अब हम इसे अपनी आंखों के सामने प्रकटीकरण में होते हुए देख रहे हैं बिल्कुल ठीक वैसे ही जैसा उसने हमें बताया था कि होगा। हम ही वो लोग हैं जिन्होंने इन सारी चीजों को घटित होते देखा है। हर एक चीज यथास्थान है। यह गंदगी का एक बहुत बड़ा घड़ा बन चूका है।

सारी दुनिया घबरायी हुई दशा में है। वे जानते हैं कि कोई आशा नहीं बची है। ते हर दिन और बदत्तर होता जा रहा है। डर पृथ्वी के चेहरे पर छाया हुआ है। अर्थव्यवस्था ख़त्म हो चूकी है, बिना कारण के हत्याएं हो रही हैं, महिलाएं पुरुष होना चाहती हैं, पुरुष महिला होना चाहते हैं। कुछ भी, और हर एक चीज को स्वीकार किया जाता है। किसी भी समय पर क्या हो सकता है? वे जानते हैं कि यह ज्वालामुखी के समान है; यह किसी भी क्षण फूटने वाला है। आप इसे उनके चेहरों पर देखते है, उनकी प्रतिक्रिया में देखते हैं, कोई आशा नहीं, डर है।

यहां तक कि नाम की कहलाने वाली कलीसिया भी लिंग परिवर्तन किये हुओ को पास्टर, लोगों के आत्मिक नेता के रूप में स्वीकार कर रहे हैं। वह सदोम और अमोरा से भी बदतर हो चूका है। शैतान और उसका राज्य एकजुट हो रहे हैं और एक बन गए हैं। उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है।

लेकिन परमेश्वर की महिमा हो, इस सारी गड़बड़ी और डर के बीच, पिता ने हमें, उसके चुने हुए लोगों के झुण्ड को, उसकी ह्रदयप्रिय दुल्हन को, उसके हाथों में सुरक्षित बनाये रखा है और हम उसके साथ एक आत्मिक मिलाप को कर रहे हैं, जैसा पहले कभी भी नहीं हुआ था। यह हमारे जीवन का सबसे महान समय है। यह बहुत ही अद्भुत है। यह महिमामय है। यह अलौकिक है। यह शब्दों से परे है जिसे हम व्यक्त कर सके।

हमारी देह वचन बन रही है, और वचन देहधारी हो रहा है; प्रकट हुआ, प्रमाणित हुआ है। बिल्कुल जैसा कि बाईबल ने कहा कि इस दिन में घटित होगा, यह दिन प्रति दिन घटित हो रहा है।

चीज़ें जगह ले रही हैं और बहुत ही तेज़ी से घटित हो रही हैं कि हम मुश्किल से इसके साथ समान गति से चल सकते है। हम अपने प्रभु यीशु के आगमन के बहुत निकट हैं; उसके साथ एक होने के लिए, जहां वचन, वचन बन जाता है।

हमारे चारों ओर हो रही इन सभी चीजों के साथ, हम कभी भी इतने अधिक खुश, अधिक तृप्त या अधिक संतुष्ट नहीं रहे हैं। हमारे हृदय और प्राण ना वर्णन करने वाले आनंद से उमड़ रहे हैं और महिमा से भर गये है। यह अविश्वनीय है किंतु सत्य है।

हम आश्वासन को महसूस कर रहे हैं जैसा हमने पहले कभी नहीं किया, यह जानते हुए कि आरंभ से ही, हम परमेश्वर के बेटे और बेटी होने के लिए पहले से ठहराए गये थे।

हम मसीह की सद्गुणी दुल्हन हैं, जो मसीह के लहू में धुली हुई हैं। बहुमूल्य, सद्गुणी, पापरहित परमेश्वर का पुत्र एक शुद्ध, बिना मिलावट की दुल्हन-वचन के साथ खड़ा है जिसे उसने खुद के लहू के पानी से धोया है। हम समय की शुरुआत से पहले पिता की गोद में पहले से ठहराए गये थे; वैसा ही जैसा वो था...महिमा!! हाल्लेलुय्या!

हम केवल यही नहीं, लेकिन बहुत ही जल्द हम पहले से ठहराए गयी विवाह की अंगूठी पहनकर, आकाश में विवाह के लिए जा रहे हैं। वह हमें जानता था...बस उस पर मनन करे, वह हमें दुनिया की नीव डालने से पहले ही जानता था, इसलिए उसने विवाह की अंगूठी को हमें वहां पर पहना दी और हमारा नाम अपने नए मेमने की जीवन की किताब पर डाल दिया, ना ही केवल क्षमा किया, लेकिन धर्मी भी ठहराया।

यह सब पाने का केवल एक ही तरीका है, आपको अवश्य ही परमेश्वर के प्रदान किये गये एकमात्र मार्ग के द्वारा आना होगा। मूल वचन, बटन को दबाकर चलाये।

हम बहुत ही धन्यवादित हैं कि हमारे पास यह प्रकाशन है। यह हमारे लिए बिल्कुल शीशे की तरह साफ़ है। मांस और लहू ने इसे हम पर प्रकट नहीं किया, लेकिन हमारे पिता ने जो स्वर्ग में है उसने प्रकट किया और हमारी शब्दावली में उसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं कि हम उससे कितना प्रेम करते हैं...अद्भुत अनुग्रह।

परमेश्वर की आवाज़ के जैसा कुछ भी नहीं है जो सीधे-सीधे आपके कानो में बोलती है। वह आनंद जो हमारे प्राण को अत्याधिक भर देता है। कोई सोच-विचार नहीं, कोई अनुमान लगाना नहीं, नहीं, यहाँ तक ना ही उम्मीद करना, हम जानते हैं कि यह, यहोवा यों कहता है वाला वचन है। आपको वो 100% भरोसा टेप के अलावा कहीं और नहीं मिल सकता।

मैं आपको हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करना चाहूंगा जब हम परमेश्वर की आवाज को सुनते हैं जो हमें इस दिन के बारे में बताती हैं जिसमें हम रह रहे हैं, जब वह अपने शक्तिशाली उकाब भविष्यव्यक्ता के जरिये से बोलता है और हमारे लिए संदेश को लाता है: उसके आने के चिन्ह का चमकता लाल प्रकाश 63-0623E।

हम जेफरसनविले समयानुसार दोपहर 12:00 बजे दुनिया भर से इकठ्ठा होंगे। यदि आप हमारे साथ जुड़ नहीं सकते, तो चाहे आप कहीं भी हों, कुछ भी कर रहे हों, तो बटन को दबाकर और अनन्त जीवन के वचन को सुनें।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

संदेश सुनने से पहले पढ़े जाने वाले वचन:

संत मत्ती 5:28 / 22:20 / 24वां अध्याय
2 Timothy 4th Chapter
यहूदा 1:7
उत्पत्ति 6वां अध्याय

 


शनिवार, 16 सितंबर 2023

प्रिय चुने हुए लोगों,

हमारा प्रभु यीशु हमसे इतना प्रेम करता है, कि उसे हमारे दिन में एक भविष्यवक्ता को भेजकर प्रसन्नता हुई। वो एक जिस पर उसे 100% भरोसा था। वो एक जिसमें वह आकर और रह सकता था, जिससे कि उस मनुष्य देह के जरिये से अपने आप को प्रकट कर सके ताकि वह अपनी दुल्हन को बुलाये।

उसके भविष्यव्यक्ता ने हमसे इतना प्रेम किया कि उसने हमसे, और परमेश्वर से एक प्रतिज्ञा की कि कोई भी नया संदेश उसके छोटे से भवन से आएगा। वह इसे रिकॉर्ड करेगा, इसे संग्रहीत करेगा, जिससे कि परमेश्वर की दुल्हन के पास भोज करने के लिए आत्मिक भोजन हो, भले ही वो जा चूका हो।

परमेश्वर अपने दूत भविष्यव्यक्ता से इतना प्रेम करता था कि उसने उसके भविष्यव्यक्ता को अपने वचन को हमारे लिए रखने में सहायता की।

जब परमेश्वर अपने सामर्थी दूत के जरिये से बोल चूका था और हमारे लिए सम्पूर्ण बाईबल को पूरी तरह से प्रकट किया और अनुवाद किया, उसके बाद उसने तब पिरामिड-जैसे चट्टान के ऊपरी सिरे के भाग को खोला, जिस पर लिखा भी नहीं गया था, और इसे अपने दूत के लिए प्रकट किया, ताकि हमारे लिए, जो दुल्हन है, उसके सारे छिपे हुए रहस्यों को दे सके।

परमेश्वर ने यहाँ तक भाई रॉबर्सन को भी एक दर्शन दिया, जहां उन्होंने देखा कि अग्नि का स्तंभ उसके भविष्यव्यक्ता को उठाता है और उसे पश्चिम की ओर ले जाता है, उसके बाद उसे वापस लौटाता है और उसे टेबल के शीर्ष स्थान पर नियुक्त करता है जहां उसका स्थान बदल दिया गया था।

तब पवित्र आत्मा ने बात की और उससे कहा, “यह मेरा सेवक है। और मैंने उसे युग का भविष्यवक्ता होने के लिए बुलाया है, ताकि मूसा की तरह लोगों का नेतृत्व करे। उसे अस्तित्व में बोलने का अधिकार दिया गया है।”

मूसा की बुलावट क्या थी? उसे क्या करना चाहिए था? परमेश्वर ने मूसा को आज्ञा दी लोगों को प्रतिज्ञा किए गए देश की ओर अगुवाही करे। लेकिन वहां ऐसे मनुष्य उठ खड़े हुए जिन्होंने तय कर लिया था कि वे उस आज्ञा में बाधा डालेंगे जो परमेश्वर ने मूसा को आज्ञा दी थी, यह कहते हुए, “तुम बहुत अधिक करने का दायित्व अपने ऊपर लेते हो। तुम अपने आप को झुण्ड में एकमात्र ऐसा व्यक्ति बनाने का प्रयास करते हो जिसे कुछ भी कहने का अधिकार है।”

इस प्रतिक्रिया से परमेश्वर इतना अप्रसन्न हुआ इतना तक कि उसने मूसा से कहा, “अपने आप को उनके बीच से अलग कर ले। मैं अब पूरे झुंड को मार डालूंगा, और तुम्हारे साथ एक नई पीढ़ी का आरंभ करूंगा। और मूसा परमेश्वर की उपस्थिति में गिर पड़ा और कहा कि उसे उसके ऊपर आना होगा।

यदि परमेश्वर हमारे समय में लोगों को नष्ट करने जा रहा होता, तो मूसा की तरह लोगों के लिए कौन खड़ा होता? हमें ऐसा एक मनुष्य कहां मिलेगा जो खड़ा होगा, या खड़ा हो सकता है, जिसे परमेश्वर स्वीकार करेगा जैसे उसने मूसा को किया? धरती पर केवल एक ही मनुष्य का जीवन है जो परमेश्वर के लिए बहुत ही मायने रखता है कि उसके क्रोध, उसके सामर्थी सातवें दूत के लिए बना रहे।

परमेश्वर के पास हमेशा ही एक योजना रही थी। उसकी दुल्हन उस योजना को पहचान लेगी और वचन दर वचन इसके साथ बनी रहेगी। वे जानते हैं कि उन्हें अवश्य ही उस आवाज के साथ रहना है जिसे परमेश्वर ने चुना है कि उन्हें प्रतिज्ञा के देश तक पहुंचाने के लिए उनकी अगुवाही करे।

परमेश्वर ने अपने भविष्यवक्ता के जरिये से बात की और एक भिन्न दिशा में जाने के लिए भरपूर स्थान को दिया, ठीक जैसे नूह ने जहाज में कबूतर और कौवे के साथ किया था। लेकिन उस कबूतर की तरह जो हमेशा ही जहाज़ में लौट आता है, दुल्हन भी हमेशा ही संदेश, उस आवाज़, टेप पर वापस लौट आएगी।

हमारे दिन का भविष्यव्यक्ता कौन था? इससे पहले भी सामर्थी भविष्यवक्ता रहे है जिन्हें परमेश्वर ने बुलाया और सारे युगों में से होते हुए अपने लोगों का नेतृत्व करने के लिए भेजा है: अब्राहम, मूसा, एलिय्याह, एलीशा, लेकिन उनमें से कोई भी हमारे दिन के सामर्थवान भविष्यवक्ता जैसा नहीं था। उसे उन सभी की तुलना में कहीं अधिक ऊँचे कार्यपद के लिए बुलाया गया था। वो ही केवल एक था जिसे परमेश्वर ने अपने सारे रहस्यों को प्रकट करने के लिए चुना था। वो ही केवल एक था जिसे परमेश्वर ने चुना था कि जहाँ कुछ नहीं था वहां कुछ तो अस्तित्व में बोलकर ले आये। वो ही एक चुना हुआ था कि तीसरे खींचाव को प्रकट करे। वो ही एक था जिसे परमेश्वर ने अपनी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए चुना था।

हम कितने आशीषित लोग हैं, परमेश्वर की चुनी हुई दुल्हन। हम भला कैसे उदास हो सकते हैं? हम भला कैसे दुखी हो सकते हैं? शैतान हमें निराश करने की कोशिश करता है, लेकिन हमारे पास विजय है, हम मोहरबंद हुए है, जहाज़ में सुरक्षित रूप से है। दरवाजे बंद हैं। हमारी कुछ भी हानि नहीं हो सकती। हम उसके लौटाये गये आदम हैं।

वह हमारे लिए आ रहा है, उसकी चुनी हुई दुल्हन। हममें से कुछ लोग ऐसे होंगे, जो मृत्यु के स्वाद को नहीं चखेंगे, लेकिन पलक झपकते ही क्षण भर में बदल जाएंगे। महिमा!!

आप में से प्रत्येक की तरह, मैं बहुत ही उत्तेजित हूं, जैसे-जैसे हर दिन, उसका वचन, मेरा प्रकाशन जो उसने मुझे दिया है, और अधिक और अधिक महान होता जा रहा है। मैं बड़ी अपेक्षा के अंदर हूं। यदि वह आज नहीं आता है, तो हो सकता है कल आये, लेकिन मैं जानता हूं कि वह बहुत जल्द ही आ रहा है और वो मेरे लिए और आपके लिए आ रहा है।

आकर हमारे साथ जुड़े रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफ़रसनविले समयनुसार, जब हम भोजन को सुनते है जिसे एक छोटी सी जगह में संग्रहीत किया गया हैं जब हम उसकी ओर देखते है और सुनते है: बीच दरार में खड़े होना 63-0623M । हम संदेश का आरंभ अनुच्छेद संख्या 27 से करेंगे।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

संदेश को सुनने से पहले पढ़े जाने वाले वचन:

गिनती 16:3-4

 


जुडी हुई सेवाएं
शनिवार, 9 सितंबर 2023

प्रिय टेप दुल्हन,

क्या ही दिन में हम जी रहे हैं! क्या ही महान समय है! वे रहस्य, वे भेद, वो सब हर एक दिन हमारे लिए प्रकट हो रहे है। हम न केवल यह देखते हैं कि हम क्या पार कर चूके हैं, हम उस घड़ी को भी जानते हैं जिसमें हम जी रहे हैं और वास्तव में आगे क्या रखा हुआ है।

हमें वाक्य दर वाक्य बताया जा रहा है कि क्या बात जगह लेने जा रही है। वह हमें स्पष्ट रूप से बता रहा है कि हम कौन हैं, वहां पर कौन होंगे, और यहां तक कि हम क्या करेंगे। 144,000 यहूदी, महासंकट से शुद्ध की गयी कलीसिया, दाख की बारी में मजदूरी करने वाले वे जो नगर के अंदर उनके आदर और महिमा को लेकर आयेंगे।

लेकिन उसके बाद वह हमें बताता है कि यह तुम नहीं…ओह, नहीं, तुम मेरी दुल्हन हो, तुम उस नगर में मेरे साथ हो। तुम वहाँ दाख की बारी में मजदूरी करने वाले नहीं होगे, तुम मेरी ह्रदय प्रिय हो। तुम मेरे साथ मेरी रानी हो, मैं तुम्हारा राजा। तुम उस पांचवें हिस्से का सौवां हिस्सा हो जिसे मैंने जगत की बुनियाद से पहले चुना था। मैंने इस स्थान को केवल तुम्हारे लिए बनाया है…और बिल्कुल उसी तरह से जैसे तुम्हें यह पसंद है।

बस ये सोचने के लिए, हम उसकी मेज के चारों ओर इकट्ठा हो रहे हैं जब वो सप्ताह-दर-सप्ताह, दिन-प्रति-दिन, घंटे-दर-घंटे, उसके सारे अद्भुत वचनों को हमारे लिए प्रकट करता है। वह हमें बार-बार और बार-बार बताता है कि हम कौन हैं; वो हमसे कितना प्रेम करता है; क्या था, क्या है और क्या बात जगह लेने जा रही है।

इसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं कि ये हमारे लिए कितना महत्व रखता है, या जब हम उसे इन बातों को हमसे बोलते हुए सुनते हैं तो हमें कैसा महसूस होता है। जब हम बटन को दबाकर चलाते हैं और उस आवाज़ को सुनते हैं, तो इस दुनिया को छोड़कर और तुरंत ही हम उसके साथ स्वर्गीय स्थानों में बैठे हुए होते हैं। हमारे प्राण को आश्वासन मिला है। हम महसूस करते हैं कि पवित्र आत्मा हमारे संपूर्ण अस्तित्व को अपनी आत्मा से भर देता है। यह एक ऐसा आनंद है जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता। परमेश्वर हमसे बात कर रहा हैं। हर एक वचन जो उन टेपों पर बोला गया है, उसने हमारे लिए बोला है। वह बिल्कुल ठीक-ठीक जानता है कि हमें क्या सुनने की आवश्यकता होगी और कब सुनने की आवश्यकता होगी…और बहुत सी बार हमें इसे बार-बार सुनने की आवश्यकता होती है…और हर समय यह हमारे प्राण को झकझोर देता है।

हम उसे सुनते हुए कभी नहीं थकते जो हमें दर्शनों के बारे में बताता है, स्वप्नों के बारे में, यहोवा यों कहता हैं, पर्दे के उस पार, हमें सफेद वस्त्रों में देखना, तीसरे खींचाव, गिलहरियों को बनाने, परमेश्वर की तलवार जो उनके हाथ में बिल्कुल फिट बैठती है, संग्रहीत किये गये भोजन, मेज़ के शीर्ष पर बैठने, गर्जनाओ, सर्वसामर्थी दूतो का आकर और उसे उठाकर ले जाना, वो विशेष सातवां दूत जो उसके लिए बहुत ही मायने रखता है, सात पर्वत की चोटियों का एक चिरस्थायी चिन्ह जो ब्रंहम नाम के शब्द को बनाता है, केवल वही कहे जो उन टेपों पर है, मेरे पास अचूक वचन हैं, कि उसे बहुत ऊंची बुलावट के लिए बुलाया गया है, मैं आपको अपने प्रकाशन को बताऊंगा, मैं आपके लिए परमेश्वर की आवाज हूं, टेप की शिक्षा के साथ बने रहें, मैं तुम्हें दुल्हन कहने जा रहा हूं, नहीं है, जाना, लाना…हम इस सभी को पसंद करते है।

यह मेरा दर्शन है। टेपों पर परमेश्वर की आवाज़ परमेश्वर की सिद्ध इच्छा है, समयावधी। टेप को चलाना परमेश्वर की सिद्ध इच्छा है, समयावधी। आप प्रचारकों, शिक्षकों, प्रेरितों, भविष्यव्यक्ताओं, पास्टरो को सुन सकते हैं, लेकिन जो टेप है सबसे महत्वपूर्ण आवाज़ हैं, और होना ही चाहिए, जिसे आप सुन सकते हैं, समयावधी। टेप पर जो आवाज़ है वो एकमात्र ऐसी आवाज़ है जिसे परमेश्वर ने स्वयं कहा, तुम उसकी सुनो, समयावधी।

मेरे भाइयों और बहनों, मैं किसी के भी विरोध में नहीं हूं, मैं सिर्फ उस आवाज के पक्ष में हूं। हमें अवश्य ही उन सभी से प्रेम करना है, और मैं करता हूं, जो यह दावा करते हैं कि वे इस संदेश को प्रेम करते हैं और उस पर विश्वास करते हैं। भले ही आपको ऐसा लगता है कि मैं लोगों को गलत बता रहा हूं कि बटन को दबाकर चलाये, मैं आपसे प्रेम करता हूं और मैं विश्वास करता हूं कि आप मुझसे प्रेम करते हैं। हम सभी उसकी सिद्ध इच्छा में होना चाहते हैं। कृपया वही करते रहें जो करने के लिए परमेश्वर ने आपको बुलाया है; प्रचार करें, शिक्षा को दे, पास्टर बनें, बस अपने झुंड को ये बताएं कि सबसे महत्वपूर्ण आवाज कौन सी है जिसे वे सुन सकते हैं।

टेप पर केवल वो आवाज हर बार उसी बात को कहती है। यह कभी भी नहीं बदलता। केवल दुल्हन ही टेप पर प्रत्येक वचन के लिए आमीन कह सकती है, लेकिन दुल्हन किसी भी अन्य मनुष्य के हर शब्द के लिए आमीन नहीं कह सकती है, समयावधी।

यदि आप इसे विश्वास नहीं करते हैं, तो आप दुल्हन नहीं हैं। यदि आप ऐसा विश्वास करते हैं, तो आपको अपने झुंड को यह बताने में कोई परेशानी नहीं होगी कि टेप सुनना सबसे महत्वपूर्ण आवाज़ है जिसे वे सुन सकते हैं।

इन कथनों को देने के द्वारा मैंने बहुत से भिन्न सेवको को कहते सुना है कि मैं लोगों से कह रहा हूं कि वे उनके पास्टरो को न सुनें और अपनी कलीसिया को छोड़ दें, यह सच नहीं है। मैं ऐसा कभी भी नहीं कहूंगा और न ही ऐसा विश्वास करता हूं।

यह सच है कि बहुत से लोग ऐसी बातें कह रहे हैं जो मैंने कभी भी नहीं कही है, न ही कभी विश्वास किया है। मुझे उनके लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन केवल उसी बात के लिए जो मैंने कहा है और जो मैं विश्वास करता हूं। मैंने साफ़-साफ़ खुलकर बात की है और पत्र के रूप में वही रखा है जो मैं विश्वास करता हूं। वे/आप उस पर अपने मन से बातों को डालते हैं जो मैं कहता हूं/अर्थ लगाते है।

सारी दुल्हन उसी बात को कहेगी। कोई भी दो मनुष्य एक ही बात को नहीं कहते है। एक आवाज। एक भविष्यव्यक्ता। एक दुल्हन।

मैं विश्वास नहीं करता हूं कि आपको ठीक उसी समय पर संदेश को सुनना है, जैसा कि दुनिया भर में बहुत से विश्वासी करते हैं, उसकी दुल्हन होने के लिए, लेकिन मेरा विश्वास है कि आपको रविवार की सुबह सातवें दूत सन्देशवाहक की आवाज सुननी चाहिए…उस आवाज को पहले रखें।

आपको हमारे साथ सुनने के लिए आमंत्रित किया जाता है: सातवीं मोहर 63-0324E , रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, दुनिया भर से दुल्हन का एक भाग बिल्कुल उसी समय पर उस आवाज़ को सुनेगा।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

संदेश सुनने से पहले पढ़े जाने वाले वाले:

व्यवस्थाविवरण 29:16-19
1 राजा 12:25-30
यहेजकेल 48:1-7, 23-29
मत्ती 24:31-32
प्रकाशितवाक्य 7
प्रकाशितवाक्य 8:1
प्रकाशितवाक्य 10:1-7
प्रकाशितवाक्य 14

 


जुडी हुई सेवाएं
शनिवार, 2 सितंबर 2023

प्रिय भाई ब्रंहम,

मैं पूरे ह्रदय से विश्वास करता हूं कि आप परमेश्वर के सातवें दूत सन्देशवाहक हैं जिसे उसकी दुल्हन को बुलाने के लिए भेजा गया है। आप दुनिया के लिए यहोवा यों कहता है के साथ परमेश्वर की आवाज़ हैं। मेरा विश्वास है कि आप ही वो एक हैं जिसे उसने बाईबल के सारे रहस्यों को प्रकट करने के लिए चुना है। मैं टेप पर आपके द्वारा कहे गए प्रत्येक वचन पर विश्वास करता हूं।

मेरे ह्रदय में एक प्रश्न है जो मैं आपसे पूछना चाहता हूं। ऐसे बहुत सारे लोग हैं, बहुत सारी आवाज़ें हैं, जो बहुत सी भिन्न-भिन्न बातों को कहती हैं जैसे कि मसीह की दुल्हन होने के लिए हमें क्या करना चाहिए। मैं उसकी सिद्ध इच्छा में रहना चाहता हूं। मैं सिद्ध विश्वास को चाहता हूँ। मैं किसी के भी विरोध में नहीं हूं, लेकिन मैं वो सुनना चाहता हूं जो आप कहते हैं।

कौन सी चीज़ दुल्हन को एक साथ लाएगी और हमें रेपचर के विश्वास को देगी जिसकी हमें आवश्यकता है?

मैं यह विश्वास करता हूं कि, उन सात गर्जनाओं के जरिये से, अंतिम दिनों में दुल्हन को रेपचर के विश्वास के लिए एक साथ लाने के लिए प्रकट किया जाएगा।

भाई ब्रंहम, क्या सात गर्जनाये जो सात रहस्यों के तुल्य हैं, पहले ही प्रकट हो चुके हैं? क्या वे सात मोहरों में प्रकट हुए थे, लेकिन अभी तक हमें गर्जनाओं के रूप में ज्ञात नहीं हुए है?

नहीं, वे सात मोहरों में प्रकट हुए थे; यही है जिसके विषय में गर्जनायें थी। उन्हें प्रकट होना था…सात गर्जनाएं जिन्होंने उनकी आवाजों को दिया था और कोई भी यह नहीं बता सका कि यह क्या था…यूहन्ना जानता था कि यह क्या था, लेकिन उसे इसे लिखने से मना किया गया था। उसने कहा, “लेकिन सातवें दूत के आवाज़ के दिनों में, सात गर्जनाओं के सात रहस्य प्रकट हो जायेंगे।” और सातवां दूत सातवें कलीसिया युग का सन्देशवाहक है।

परमेश्वर की महिमा हो। यहाँ मेरा उत्तर है। सात गर्जनाओं का रहस्य प्रकट हो चूका है। यह टेप पर परमेश्वर की आवाज़ है और ये अब दुल्हन को एक साथ एकजुट कर रही है और हमें रेपचर का विश्वास दे रही है, जिसकी हमें आवश्यकता है।

मेरे प्रश्न का उत्तर देने के लिए धन्यवाद, भाई ब्रंहम। मैं जानता था कि मेरे ह्रदय में जो प्रश्न था उसका उत्तर टेप पर होगा।

मुझे बस इतना ही जानना है। मैं हर दिन बटन को दबाकर चलाना जारी रखूंगा और, और भी अधिक रेपचर के विश्वास को प्राप्त करूंगा।

आकर हमारे साथ रेपचर के विश्वास को प्राप्त करे इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले के समयनुसार, जैसा कि हम सुनते हैं: मोहरों पर प्रश्न और उत्तर 63-0324M

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


शनिवार, 26 अगस्त 2023

प्रिय परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता के लोगों,

सुनना, मेरे पास बस कुछ तो है जो मुझे आपको बताना है। यह बहुत ही अच्छा है, यह ठीक मेरे ह्रदय में उत्तेजित हो रहा है। मैं आशा करता हूं कि आप इसे नहीं भूले होंगे, देखिए। मुझे उसकी उपस्थिति में इसे कहने दीजिये। उसके अनुग्रह के द्वारा, ज्यादा समय नहीं हुआ, उसने मुझे मेरे लोगो को सफ़ेद वस्त्रों में दिखाया।

पूर्वी तट से लेकर पश्चिम तट तक, सारे देश भर से, हम एक साथ एकत्र हो रहे हैं। हमारे बीच समय में बहुत ही घंटों का अंतर है, लेकिन हम परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता के लोगों के रूप में एक साथ एकत्र हुए हैं। हम एक श्रेणी है या एक इकाई हैं।

जब परमेश्वर का भविष्यव्यक्ता यहाँ धरती पर था, तो सबसे महान और एकमात्र स्थान जहां दुल्हन होना चाहती थी, जो टेलीफोन प्रसारण पर जुड़ने के लिए एक साथ एकजुट होना था, वे उस आवाज को सुनने के लिए रुके रहते थे, “सुप्रभात मित्रों।“

वहां उस आठवीं और पेन स्ट्रीट के कोने पर श्रोतागणों के बीच बैठना वे इसे कितना पसंद करते होंगे। वे पार्किंग स्थल पर ख़ुशी-ख़ुशी रात को बिताते केवल एक सीट को पाने के लिए या वहां खड़े हो सके और घंटों तक दीवारों के सहारे खड़े रहते। उनके पास जो कुछ होता, वह सब बेच देते, उनकी नौकरी गवां देते, यदि संभव हो सकता बस उस एक सभा में होने के लिए।

उनका सारा जीवन भविष्यव्यक्ता के द्वारा बोले गए प्रत्येक वचन पर निर्भर था। वे एक भी बात से चूकना नहीं चाहते थे। हालाँकि वे जानते थे कि एक दिन वे टेप में इसे सुन सकेंगे, पर वे उसी समय पर दुल्हन के साथ एकजुट होना चाहते थे जब परमेश्वर ने मनुष्य के होठों के जरिये से बात की थी।

ऐसा उनका जीवन था। यही है जिसका वे हर एक सप्ताह इंतजार किया करते थे। अगले संदेश को सुनने के अलावा उनके लिए कुछ भी महत्व नहीं रखता था। वे कितने उत्साहित थे क्योंकि वे जानते थे, अब, उनके पास सौभाग्य था कि अपने आप के लिए सुने, सारे एक ही समय में, वचन दर वचन, जो परमेश्वर के सातवें दूत ने कहा।

परमेश्वर ने एक मार्ग को प्रदान किया था। वो चाहता था कि उसकी दुल्हन उसकी आवाज़ के इर्द-गिर्द एकजुट हो। वो चाहता था कि उसकी दुल्हन एक ही समय में उसकी आवाज़ को सुने। वो जानता था कि उसके दूत के जरिये से बोली गई उसकी आवाज ही एकमात्र आवाज थी जो उसकी दुल्हन को एकजुट करेगी।

उसकी महान योजना जगह ले रही थी।

संयुक्त राज्य के पास्टर लोगों ने यह सुनिश्चित किया कि उनकी कलीसियायें प्रसारण से जुडी हुई हों। उन्होंने उस दर्शन को पकड़ लिया था कि उस आवाज़ को सुनने से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है।

यही है वो जिसे उन्होंने अपनी सभा के लोगों को सिखाया था। “परमेश्वर ने एक भविष्यव्यक्ता को यहोवा यों कहता है के साथ भेजा। उसे अग्नि के स्तंभ के द्वारा प्रमाणित किया गया। यह आपके लिए परमेश्वर की आवाज है। यह मलाकी 4, और प्रकाशितवाक्य 10:7 है। यही वो मनुष्य है जिसे परमेश्वर ने अपनी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए बुलाया था। यह वो भविष्यव्यक्ता है जिसके विषय में मैंने तुम्हें सब कुछ बताया है। अब हम सभी को अवश्य ही उसे सुनना चाहिए। जैसे पुराने समय के यूहन्ना ने कहा, ये अवश्य है कि मैं घटू और वो बढ़े।

परमेश्वर की योजना अब भी पूरी हो रही है। दुल्हन अब भी उसकी आवाज़ के इर्द-गिर्द एकजुट हो रही है। लेकिन अब हम दुनिया भर से एकजुट हो रहे हैं। हर एक रविवार को, उसकी दुल्हन का कुछ भाग, सारे एक ही समय में, हर एक जन वचन को सुनने के लिए बड़ी अपेक्षा के साथ इंतजार करता है।

हो सकता है हमने संदेश को पहले भी सैकड़ों बार सुना होगा, लेकिन इस बार ऐसा महसूस होता है जैसे यह पहली बार हो। हम जानते हैं कि हमें पहले से कहीं अधिक बढकर प्रकाशन मिलने वाला है।

ऐसा कोई अन्य स्थान नहीं है जहाँ हम जाना चाहते हैं। हमारे लिए कुछ भी और अधिक महत्वपूर्ण नहीं है, बस यही है। यह हमारे लिए परमेश्वर की योजना है। यह आवाज अपनी दुल्हन को बुला रही है, एकजुट कर रही है और उसकी दुल्हन को सिद्ध बना रही है…और हम वो दुल्हन हैं।

मैं आपको इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं, जब हम एकजुट होते हैं और परमेश्वर की आवाज को सुनते हैं जैसा कि वह हमें प्रकट करता है: छठी मोहर 63-0323

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

संदेश को सुनने से पहले पढ़े जाने वाले वचन:

निर्गमन 10:21-23
यशायाह 13:6-11
दानिय्येल 12:1-3
मत्ती 24:1-30
मत्ती 27:45
संत यूहन्ना 10:27v प्रकाशितवाक्य 6
प्रकाशितवाक्य 11:3-6

 


जुडी हुई सेवाएं