प्रिय कैदियों,
जो जीवन आप अभी जी रहे हैं वह उस जीवन को प्रतिबिंबित करेगा जो जीवन आप जी रहे होते यदि आप नूह के दिनों में, या मूसा के दिनों में रहते, क्योंकि आप भी उसी आत्मा से संपन्न हैं। वही आत्मा जो अब आपमें है, वही आत्मा उस वक्त लोगों में थी।
यदि आप नूह के दिनों में होते, तो आप किसके पक्ष में होते? क्या आप यह विश्वास करते हुए नूह के साथ नाव में चढ़े गये होते कि यही वो एक व्यक्ति है जिसे परमेश्वर ने जहाज बनाने और लोगों का नेतृत्व करने के लिए चुना था, या तो आपने कहा होता, “मैं भी जहाज बना सकता हूं। मैं भी जहाज बना सकता हूं। मैं भी उतना ही एक अच्छा कप्तान और जहाज को बनाने वाला हूँ”?
यदि आप मूसा के दिनों में रहते तो किस तरह से होता?तो क्या आप मूसा के साथ बने रहते और विश्वास करते कि वही वो व्यक्ति है जिसे परमेश्वर ने लोगों का नेतृत्व करने के लिए चुना है, या तो आप दातान और कोरह के साथ जाते जब उन्होंने कहा, “हम भी पवित्र हैं, हमारे पास कुछ कहने के लिए है। परमेश्वर ने हमें भी चुना है।”
आज हममें से हर एक जन को मृत्यु और जीवन के बीच चयन करना है। मैं इसकी परवाह नहीं करता कि आप कहते हैं कि आप किस पक्ष में हैं। आप हर दिन जो भी करते हैं, यह साबित करता है कि आप क्या हैं। हम हर दिन बटन दबाकर चलाते हैं।
क्या आप हर दिन वचन में होते हैं? क्या आप प्रार्थना कर रहे हैं, अपने हर काम में प्रभु की सिद्ध इच्छा के लिए देख रहे हैं? क्या आप हर दिन बटन दबाकर चला रहे हैं और प्रमाणित आवाज़ को सुन रहे हैं? क्या आप विश्वास करते हैं कि बटन दबाकर चलाना आवश्यक है? क्या आप विश्वास करते हैं कि टेपों की आवाज़ ही आज के लिए परमेश्वर की आवाज़ है?
हमारे लिए, उत्तर है हाँ। हम संसार को बता रहे हैं कि हम परमेश्वर के वचन के, उसके संदेश के, हमारे दिन के लिए परमेश्वर की प्रमाणित आवाज के कैदी हैं। हां, हम बटन दबाकर चलाने में पूरे ह्रदय से विश्वास करते हैं। हाँ, हम विश्वास करते है कि 7वें कलीसिया युग के संदेशवाहक को दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए बुलाया गया है। हाँ, टेप पर की वह आवाज़ सुनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण आवाज़ है।
परमेश्वर का प्रेम, उसकी आवाज, यह संदेश, बहुत ही जबरदस्त है, हमारे लिए क्या ही प्रकाशन है कि हम इससे दूर नहीं हो सकते। हम इसके कैदी बन गये हैं।
हमने बाकी की हर एक चीज को बेच दिया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई और क्या कहता है, हम इसके साथ जोते गये हैं। इसके विषय में कुछ तो ऐसा है कि हम इससे दूर नहीं जा सकते। यह हमारे जीवन का आनंद है। हम इसके बिना नहीं रह सकते।
हम प्रभु और उसके संदेश के लिए कैदी होने पर बहुत ही खुश, बहुत ही आभारी, बहुत ही गर्व हैं; क्योंकि वे एक ही हैं। यह हमारे लिए जीवन से भी बढ़कर है। हर दिन यह स्पष्ट और अधिक वास्तविक बनता जाता है कि हम उसकी दुल्हन हैं। हम उसकी सिद्ध इच्छा में हैं। हम वचन को बोल सकते हैं, क्योंकि हम देहधारी वचन हैं।
हम इस समय मसीह और उसके संदेश के अलावा किसी और चीज़ से जुड़े हुए नहीं हैं; यहाँ तक कि हमारे पिता, हमारी माता, हमारा भाई, हमारी बहन, हमारा पति, हमारी पत्नी, कोई भी हो। हम केवल मसीह और केवल उसी से जुड़े हुए हैं। हम इस संदेश, इस आवाज से जुड़े हुए हैं और जुए से जूते हुए हैं, क्योंकि यह आज के दिन के लिए परमेश्वर के द्वारा प्रदान किया गया मार्ग है, और कोई दूसरा मार्ग नहीं है।
अब हम अपने स्वार्थ, हमारे खुद के महत्वाकांक्षा के अब और कैदी नहीं हैं। हमने अपने आप को पूरी तरह से समर्पित कर दिया है और उसके जुए से जुते हुए हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बाकी का संसार क्या सोचता है, बाकी का संसार क्या करता है, हम उसके और उसके प्रेम की बेड़ियों और उसकी आवाज़ के साथ जुए में जूते हुए हैं।
हम कैदी होने के लिए बहुत ही धन्यवादित हैं। मुझे बताये, पिता, हर दिन के हर मिनट के हर क्षण में क्या करना है। हम जो कुछ भी करते हैं, कहते हैं और हम किस तरह की प्रतिक्रिया करते हैं, उसमें आपकी आवाज़ हमें निर्देशित करने दो। हम आपके अलावा कुछ भी नहीं जानना चाहते हैं।
आओ, इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय पर, हमारे साथ परमेश्वर के वचन और उसकी आवाज के साथ जुए में जुत जाए, जब हम सुनेंगे कि कैसे बनना है: एक कैदी 63-0717।
भाई जोसफ ब्रंहम
सन्देश को सुनने से पहले पढ़े जाने वाले वचन:
फिलेमोन 1:1
पीएस: भाई ब्रंहम, जिस तरह से आप फिलेमोन का उच्चारण करते हैं यह हमें बहुत ही पसंद है, यह दुल्हन के लिए एकदम सही है।
जुडी हुई सेवाएं
प्रिय परमेश्वर के भवन,
मैं उसकी कलीसिया हूं। आप उसकी कलीसिया हैं। हम वो भवन हैं जिसमें परमेश्वर वास करता है। हम जीवित परमेश्वर की कलीसिया हैं; जीवित परमेश्वर हमारे अस्तित्व में रहता है। हमारी प्रतिक्रिया परमेश्वर की प्रतिक्रिया हैं। महिमा!!
हम सारे दुनिया भर से छोटी-छोटी जगहों पर एक साथ इकट्ठा हो रहे हैं; सारे परमेश्वर की आवाज़ के इर्द-गिर्द एक साथ आ रहे हैं जो आज के लिए उसका वचन हैं।
यह बहुत ही अद्भुत है। ना ही किसी से जुड़ते हुए, सिवाय यीशु मसीह और उसके वचन से। बस ऐसा ही है, समयावधि। हम परमेश्वर की आवाज़ के द्वारा सिद्ध होने के लिए स्वर्गीय स्थानों में एक साथ बैठे हुए हैं।
हम पूरी तरह दूर निकलते जा रहे हैं। हम सभी प्रतिज्ञा किए गए देश में जा रहे हैं। हम में से हर एक जन! चाहे आप एक गृहिणी हों, एक छोटी सी सेवा करने वाली हों, एक बुजुर्ग महिला हों, बुजुर्ग पुरुष हों या एक जवान पुरुष हों, आप जो भी हो, हम सभी जा रहे हैं। हममें से कोई भी नहीं छुटेगा। हममें से हर एक जन जा रहा है, और “हम किसी भी बात के लिए रुकने वाले नहीं हैं।”
हम विश्वास करते है कि हम सबको एक साथ होना चाहिए। यीशु मसीह के शरीर का एक महान एकजुट हुआ झुण्ड, उस महिमामय आगमन की प्रतीक्षा कर रहा है। हमें अलग नहीं होना चाहिए, लेकिन मनुष्य सुसमाचार की शिक्षा के पीटे हुए रास्ते से हट गया है।
वहां कोई तो जरिया होना चाहिए जो कि निश्चित रूप से दिखाये क्या सही है और क्या गलत है। और एकमात्र जरिया जो आप हमेशा ही इसे करें, वो यह है कि वचन का कोई अनुवाद न किया जाए, बस इसे वैसे ही पढ़ा जाए जैसे यह है और इस पर उसी तरह से विश्वास किया जाए। प्रत्येक मनुष्य अपने-अपने अनुवाद को रखता है, और इसे कुछ तो ऐसा बना देता है जो भिन्न बात को कहता है। दुल्हन के लिए परमेश्वर की केवल एक ही आवाज है। बटन को दबाकर चलाये!
मैं इसे इस टेप पर कहता हूं, और इस श्रोतागण के लिए, मैं इसे पवित्र आत्मा की प्रेरणा के नीचे कहता हूं: जो प्रभु की ओर है, उसे इस वचन के नीचे आने दो!
हमारे दिन के वचन की एक आवाज है। हमारा भविष्यव्यक्ता वो आवाज है। वो आवाज़ हमारे दिन के लिए जीवित वचन है। हम उस आवाज को सुनने और इस घड़ी को देखने के लिए पहले से ठहराए गये थे, और उस आवाज को सुनने से हमें कोई भी नहीं रोक सकता।
हमारा विश्वास इसे देखता है और इसे सुनने के लिए चुनता है चाहे कोई कुछ भी कहे। हम अलग जरिये की ओर देखने के लिए अपनी दृष्टि को नीचे नहीं गिराते। हम अपने चर्चा के मुख्य विषय को वचन पर केन्द्रित रखते हैं और अपने कानों को उस आवाज पर केंद्रित रखते हैं।
प्रभु, आपके प्रति समर्पण के साथ, हमारे हृदय से आपके कानों तक, यह हमारी सच्ची प्रार्थना है।
इस दिन से हमारा जीवन बदल जाएगा, कि हम अपनी सोच में और अधिक सकारात्मक हो जाएंगे। हम ऐसी मधुरता और नम्रता से जीने का प्रयास करेंगे, कि, यह विश्वास करते हुए कि हम परमेश्वर से जो मांगेंगे, परमेश्वर एक-दूसरे को देगा। और हम एक दूसरे के प्रति या किसी मनुष्य के विरूद्ध बुरा नहीं बोलेंगे। हम अपने शत्रुओ के लिए प्रार्थना करेंगे और उनसे प्रेम करेंगे, जो हमारे साथ बुरा करते हैं उनके साथ अच्छा करेंगे। परमेश्वर इसका न्यायी है कि कौन सही है और कौन गलत।
मैं आपको आमंत्रित करता हूं कि आप आये और हमारे साथ परमेश्वर की आवाज को सुनने के द्वारा अपने विश्वास का अभिषेक करें, रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, जब कि हम सुनते हैं: दोहाई क्यों देता हैं? बोल! 63-0714M.
भाई जोसफ ब्रंहम
जुडी हुई सेवाएं
प्रिय स्थानीय कलीसिया दुल्हन, आइए हम सब एक साथ इकट्ठा होकर और संदेश, अभियोग 63-0707m, को सुनें, इस रविवार को शाम 5:00 बजे, जेफरसनविले के समयनुसार।
तब आइए हम अपने घरों में प्रभु भोज में भाग लेने के पवित्र अवसर के लिए खुद को तैयार करें, जब हम शाम 5:00 बजे 63-0707e प्रभु भोज को सुनते हैं। और फिर प्रभु भोज होगा और उसके बाद पैर धोने की सभा को करेंगे। अभियोग की तरह ही, प्रभु भोज को टेप वॉयस रेडियो पर (इंग्लिश में) चलाया जाएगा, इसके बाद पियानो पर संगीत होगा, पैर धोने की शुरुआत करने के लिए एक परिच्छेद को चलाया जायेगा और सुसमाचार के स्तुती गीत होंगे, जैसा कि हम आम तौर पर घर पर प्रभु भोज की सभाओ के लिए करते हैं।
प्रभु भोज का दाखरस और रोटी को प्राप्त करने/तैयार करने के तरीकों के लिंक नीचे सूचीबद्ध किये गये हैं।
मैं बहुत ही धन्यवादित हूं कि प्रभु ने हमें राजाओं के राजा को उसके साथ एक विशेष दिन के लिए हमारे प्रत्येक के घर में आमंत्रित करने का एक जरिया प्रदान किया है। मैं निश्चित रूप से उसकी मेज पर आप सभी से भेंट करने के लिए प्रतीक्षा में हूं।
परमेश्वर आपको आशीष दे,
भाई जोसफ ब्रंहम
Instructions for Baking Bread / Making Wine
Instructions to obtain Communion Wine / Feet Washing Bins
जुडी हुई सेवाएं
प्रिय परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता के झुंड,
आइये हम प्रार्थना करें।
स्वर्गीय पिता, हम कितने आभारी हैं अनंत काल के इस ओर सारे दुनिया भर से एक साथ एकत्रित होने के लिए। आपके संग एक मन और एक सहमति में होना; आपकी आवाज़ को सुनने के लिए जो हमसे बात करती है। हम एक बार फिर से आपसे आने वाली शक्ति के नवीनीकरण की आशा कर रहे हैं, ताकि हमें आगे की यात्रा के लिए हिम्मत और शक्ति दे सके।
हम उस मन्ना को पाने के लिए एकत्र हो रहे हैं जो हमारे लिए प्रदान किया गया था। वो आत्मिक मन्ना जिसे आपने हमें यात्रा के लिए शक्ति देने के लिए संग्रहीत किया था। केवल यही एकमात्र ऐसी चीज़ है जो हमें आने वाले दिनों में से होकर बनाये रख सकती है।
आपने हमें बताया, इससे पहले कि आप अपनी कलीसिया को व्यवस्थित कर सकें, आपको हमें एक साथ, एक स्थान पर और एक सहमति पर लाना है। उसके बाद आप नेतृत्व करने के लिए अपनी पवित्र आत्मा को हमारे पास भेजेंगे; ना ही कोई विश्वव्यापी परिषद को, ना ही किसी पुरुषो के झुण्ड को, लेकिन आपकी पवित्र आत्मा को जो हमसे सीधे-सीधे हमारे कानों में बोलती है।
आपने अपने दूत के जरिये से बात की और हमें बताया:
“मैं चाहता हूं कि आप अपने पास्टर के साथ बने रहें और यहां सिखाई जाने वाली उस शिक्षा के साथ बने रहें। इस वचन के साथ बने रहे, आप इसे मत छोड़ना! आप ठीक वचन के साथ बने रहें, कोई फर्क नहीं पड़ता कुछ भी आये या जाये, उस वचन के साथ बने रहें!”
पिता, हम आपके वचन की आज्ञा में रहे हैं और अपने पास्टर के साथ बने रहे हैं। यह आज के लिए परमेश्वर की आवाज़ है जो केवल आपके शुद्ध वचन को बोलती है जिसे हमारे दिन के लिए प्रमाणित किया गया और प्रकट किया गया है।
आपने हमें बताया, जैसा कि सदोम के दिनों में हुआ था, वैसा ही यह मनुष्य के पुत्र के आने पर होगा; कि हमारे पास अगुवाही करने के लिए दो चीज़ें होंगी, और बाकी के संसार के पास दो चीज़ें होंगी। उनकी दो चीजें दो प्रचारक थे।
लेकिन आपकी आत्मिक कलीसिया के लिए, आपका पहले से ठहराया जाना, चुनी हुई महिला दुल्हन, हमारी दो चीजें आप होंगे, जो मनुष्य देह के शरीर में प्रकट होगा, जो हमें अग्नि के स्तंभ के द्वारा अगुवाही करेगा।
हवाओं को जोर से आवाज़े करने दो। तूफ़ानों को हिलाने दो। हम हमेशा के लिए सुरक्षित हैं। हम ठीक वहां आपके वचन पर विश्राम कर रहे हैं। समय नजदीक है। आत्मिक निर्गमन आ पहुंचा है। हम प्रतिदिन आपके साथ चल रहे हैं और बात कर रहे हैं, आपकी आवाज़ को सुनते हुए। हम आपके साथ निरंतर संगति में हैं।
हम आपके हाथ, आपकी आंखें, आपकी जुबान बनना चाहते हैं। आप दाखलता है, हम आपकी डालियाँ हैं। पिता, हमें ऊर्जा शक्ति प्रदान करे ताकि आपके फल को उत्पन्न कर सके। हमारी एकमात्र इच्छा है कि एक ऐसा जीवन पाये जो आपके सुसमाचार के योग्य हो।
स्वयं को हमारे जरिये से प्रतिबिंबित करे, पिता, ताकि आपके काम को जारी रख सके और आपके प्रतिज्ञा किये हुए वचन को पूरा करें। हमारी इच्छा है कि आज के लिए आपके सन्देशवाहक बने, ताकि सारी धार्मिकता को पूरा करे।
हम यह सुनना चाहते हैं कि आप हमसे यह कहें:
मेरी प्रार्थना है, उन लोगों से जो रेडियो पर हैं या…टेप के देश पर हैं, और वे जो उपस्थित हैं। होने पाए सारे अनुग्रह के स्वर्ग का परमेश्वर, हम सभी पर अपनी धन्य पवित्र आत्मा को चमकाएं, जिससे कि हम, इस रात से आगे, एक ऐसा जीवन जी सकें जिससे परमेश्वर कहें, “मैं बहुत ही प्रसन्न हूं। उस अनंत आनंद में प्रवेश करें जो जगत की बुनियाद के समय से लेकर ही तुम्हारे लिए तैयार किया गया है।” स्वर्ग का परमेश्वर आप सभी लोगों पर अपनी आशीष को भेजे।
महिमा…वो हम ही हैं पिता, टेप के देश में आपकी दुल्हन। वास्तव में, आप हम पर अपनी आशीष को भेज रहे हैं और अपने वचन को हम पर प्रकट कर रहे हैं, प्रत्येक संदेश के साथ जो हम सुनते है हमें बता रहे हैं, आप बहुत ही प्रसन्न हैं, हम आपकी दुल्हन हैं।
यदि आप हमारे पास्टर से सुनना चाहेंगे, जो संसार के लिए परमेश्वर का पास्टर है, जिसे उसने अपनी दुल्हन को बाहर बुलाने और उसका नेतृत्व करने के लिए भेजा है, तो रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार हमारे साथ आकर जुड़े, उसे अनन्त जीवन के वचन को बोलते हुए सुनने के लिए, जब वो हमारे लिए परमेश्वर के संदेश को लाते है: क्या आपका जीवन सुसमाचार के योग्य है? 63-0630E।
भाई जोसफ ब्रंहम
विशेष घोषणा: यदि प्रभु की इच्छा हुई, तो हम अगले रविवार की रात, 15 अक्टूबर को घर पर प्रभु भोज/पैर धोने की सभा का आयोजन करेंगे।
जुडी हुई सेवाएं
प्रिय निर्गमन दुल्हन,
जिन बातों को हम आज जगह लेते हुए देख रहे हैं, ये बातें बीस वर्ष पहले, या चालीस वर्ष पहले घटित नहीं हो सकती थीं; ये केवल आज ही घटित हो रही है। यही वो घड़ी है! यही वो समय है! अब इसके पूरा होने का समय आ गया है। परमेश्वर ने इसकी प्रतिज्ञा की थी, और यह यहाँ है।
हमारे पास आत्मिक समझ है; इस राष्ट्र का अधर्म भर गया है। समय आ पहुंचा है। उस प्रतिज्ञा किए गए देश में जाने का समय आ गया है। न ही बस जाने के लिए कोई दूसरा देश, लेकिन हमारा भविष्य का घर जिसकी हम प्रतीक्षा कर रहे हैं।
ज़रा इसे सोचिए, जो हमारा नेतृत्व कर रहा है वह एक भविष्यव्यक्ता से भी बढ़कर है। यह परमेश्वर हमारे बीच देह में प्रकट हुआ है, उसके वचन के साथ इसे साबित करता है। एक ऐसा भविष्यवक्ता जिसने किसी भी अन्य भविष्यवक्ता से हजार गुना अधिक कार्य किया। यह अग्नि का स्तंभ है जो हमें उस प्रतिज्ञा किये गये देश, सह-शताब्दी की ओर अगुवाही करता है।
उसने हमारे भविष्यवक्ता को चुना और उसे अग्नि के स्तंभ का एक अलौकिक चिन्ह दिया, सो वो गलती नही करेगा। भविष्यवक्ता ने जो कहा ये वही परमेश्वर के वचन हैं। उसने हमारे भविष्यवक्ता को लिया, उसे प्रशिक्षित किया, फिर उसे अग्नि के स्तंभ के साथ हमारे पास वापस भेजा, कि वह अपने आप को हमारे सामने प्रमाणित कर सके, और हमें अपने सारे वचनों का सम्पूर्ण प्रकाशन दे सके।
यदि हम उस प्रतिज्ञा किये हुए देश में जाना चाहते हैं, तो हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि परमेश्वर उसकी योजना को कभी भी नहीं बदल सकता और न ही वह बदलेगा। वो परमेश्वर है, और वह नहीं कर सकता। उसने हमें बताया कि वह कभी भी किसी झुण्ड के साथ व्यवहार नहीं करेगा। उसने कभी भी नहीं किया है. वह हमारे साथ व्यक्तिगत रूप से व्यवहार करता है। उसने अपने वचन में हमसे प्रतिज्ञा की है कि वह हमें इस देश पर ले जाने के लिए मलाकी 4 को भेजेगा, और उसने ऐसा किया है।
लेकिन, आप देखिए, अहाब के पास एक प्रबंध था जिसे सोचता था यह प्रभु की ओर से था। उसने कहा, “मेरे पास उनमें से चार सौ है, शिक्षित किये हुए और प्रशिक्षण पाए हुए।” और वे इब्रानी भविष्यवक्ता होने का दावा करते हैं, जैसा कि आज सेवक झुण्ड दावा करते हैं।
बहुत से लोग इसे स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, लेकिन पुराने समय के एलिय्याह की तरह, परमेश्वर का सातवां दूत सन्देशवाहक, हमारा पास्टर, जो अपनी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए दुनिया का पास्टर हैं।
वह मलाकी 4:5 है, और प्रकाशितवाक्य 10:7 है। वह उन सभी वचनों की पूर्ति करता है जिसके बारे में बाईबल ने भविष्यवाणी की थी। यह वो संदेश है, यह वो आवाज है, यह परमेश्वर की आवाज है जो अपनी दुल्हन को बुला रही है। यह आज के लिए परमेश्वर की अन्तिम रूप रेखा या योजना है।
यह उसी अभिषिक्त प्रबंध के द्वारा, ये अग्नि का स्तंभ है। वही परमेश्वर उन्ही कार्यों को कर रहा है।
अब वचन देहधारी हुआ है और हमारी देह में हमारे बीच में वास कर रहा है, जो उसके वचन की दुल्हन है।
आइए हम उसे पुकारें और उसे धन्यवाद दें, उसकी स्तुति करें, उसकी आराधना करें, जो कुछ भी उसने किया है: हमें बचाने के लिए, हमें पहले से ठहराये जाने, हमें धर्मी ठहराने के लिए।
वह ठीक अभी हमारे लिए क्या कर रहा है; हमें प्रकाशन और प्रकाशन दे रहा है, हमें बता रहा है कि हम कौन हैं। और वह सब कुछ हमारे लिए करने जा रहा है…आकर और हमें अपनी दुल्हन के रूप में लेता है और हमें हमारे भविष्य के घर में ले जाता है जो उसने हमारे लिए बनाया है, और अनंत काल तक उसके साथ रहेंगे।
हमें जो कुछ भी आवश्यकता है, उसे पुकारें। यही है जो वो चाहता है कि उसके बच्चे करें। जब तक हम संतुष्ट नहीं हो जाते और हमें जो आवश्यकता है वह प्राप्त नहीं कर लेते, तब तक उसे पुकारें।
आकर और उसकी दुल्हन के एक भाग के साथ रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार एकजुट हों, और दुनिया के लिए परमेश्वर के पास्टर, विलियम मेरियन ब्रंहम को सुनें, जोहमें इसके बारे में बताता है: तीसरा निर्गमन 63-0630M ।
भाई जोसफ ब्रंहम
संदेश से पहले पढ़े जाने वाले वचन:
निर्गमन 3:1-12
उत्पत्ति अध्याय 37
उत्पत्ति अध्याय 43