रविवार
10 मार्च 2024
64-0719M
तुरहियों का पर्व

प्रिय उजियाले की संतान,

हम उसके उजियाले में चलने के लिए कितने धन्यवादित हैं। उस उजियाले का भाग बनना, उसके उजियाले के साथ पहचान देना। उसके द्वारा बुलाया और चुना जाना। हम मसीह की दुल्हन हैं, उसके साथ पहचाने जाते हैं। अब वे दो, एक हैं।

मैं इसे कभी भी इतनी अधिक बार नहीं लिख पाऊंगा। हम इसे कभी भी पर्याप्त रूप से नहीं कह सकते है। यह संदेश हमारे लिए सब कुछ है। यह जानना कि हमारे पास उसके वचन का सच्चा प्रकाशन है, जो किसी भी चीज़ से परे है जिसे हम शब्दों में व्यक्त कर सके।

इस दिन में रहना और जो बात जगह ले रही है उसका भाग बनना परमेश्वर के द्वारा हमें दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है। ब्रंहम टेबरनेकल में सभाओं में बैठकर, देखना और सुनना इतनी महान बात थी कि परमेश्वर का दूत इन संदेशो को ला रहा है, इस दिन और इस समय में होना, और उस वचन के पुरा होने पर होना, यह भी सबसे महान बात है।

परमेश्वर, अपनी महान योजना में, एक मार्ग को बनाया है जिससे कि हम दुनिया भर से इकट्ठा हो सकें, एक ही समय में परमेश्वर की आवाज को सुन सकें, उसके वचन के द्वारा सिद्ध हो सकें। किसी भी समय पर हमारे सातवें दूत संदेशवाहक को सुनने की प्रतीक्षा में होना;

“देखो परमेश्वर का मेमना जो जगत के पाप को उठा ले जाता है!”

वहां समय के आरंभ से लेकर इस तरह से कुछ कभी भी नहीं हुआ। परमेश्वर की महान योजना का समापन जगह ले रहा है, ठीक अभी, और हम इसका भाग हैं। प्रभु का महान दिन निकट है।

परमेश्वर के दूत सन्देशवाहक के द्वारा दुल्हन के लिए सारे रहस्य प्रकट किये गये हैं। वो मोहरे, वे युग, वो गर्जनाये, रेपचर का विश्वास, तीसरा खींचाव…हर एक चीज को बोला गया है और टेप पर है जिससे कि दुल्हन उन्हें बार-बार और बार-बार सुन सके, और यह हमें सिद्ध बनाता है।

पवित्र आत्मा फिर से कलीसिया में वापस आ गया है; मसीह, स्वयं, मनुष्य की देह में प्रकट हुआ, संध्या के समय में जैसा कि उसने प्रतिज्ञा की थी।

अब दुल्हन ध्यान से सुनना, इसे पकड़ना।

हमें वचन के द्वारा बाहर बुलाया गया है; मसीह ने स्वयं हमें बाहर बुलाया। उसने अपने आप को हमारे सामने स्पष्ट कर दिया है; इब्रानियों 13:8, लूका 17:30, मलाकी 4, इब्रानियों 4:12, ये सारे वचन जिसकी उसने प्रतिज्ञा की थी।

यह यीशु है, परमेश्वर का पुत्र, जिसने स्वयं को इन वचनों के जरिये से हमारे लिए प्रकट किया है, जो इस दिन के लिए पहले से ठहराये गये थे, फिर से रह रहा हैं।

और इस पर विश्वास करना, यह पवित्र आत्मा का प्रमाण है।

परमेश्वर ने अपनी दुल्हन को बाहर बुलाने के लिए अपने भविष्यवक्ता को भेजा। वचन हमें बताता है कि भविष्यवक्ता परमेश्वर का जीवित वचन है, जो प्रकट हुआ है। यह दुनिया को मिलने वाला अंतिम चिन्ह है; यहोवा मनुष्य के रूप में बात कर रहा है।

एक मानव देह में एक मनुष्य, एक भविष्यवक्ता की तरह, फिर भी वह एलोहीम था, जो सारा के ह्रदय में था उस विचार को समझ रहा था, जो उसके पीछे थी। और यीशु ने कहा, “जैसा लूत के दिनों में हुआ था, वैसा ही जगत के अंत के समय भी होगा, जब मनुष्य का पुत्र,” ना ही परमेश्वर का पुत्र, “जब मनुष्य का पुत्र प्रकट होगा।”

दुल्हन जानती है कि जब तक आप निरंतर वचन में नहीं रहेंगे, आप नहीं जान पाएंगे कि वह कौन है। वे हर दिन बटन को दबाकर उस आवाज को अपने सामने रखने की अनिवार्यता को जानते हैं।

अब दुल्हन को अवश्य ही मार्ग से आगे कदम रखना होगा, और ऊपर जाना होगा, ताकि प्रकाशितवाक्य में परमेश्वर के दो भविष्यवक्ता सातवीं तुरही को फूंकने के लिए दृश्य पर प्रकट हो सकें। कि उन्हें मसीह के विषय में बताये।

आइए इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय के अनुसार भविष्यवाणी के पूरा होने का भाग बनें, जब परमेश्वर का भविष्यवक्ता संदेश को लाता हैं, तुरही का पर्व 64-0719M, और पिता से बात करता हैं और कहता हैं,

वहां हो सकता है दुनिया भर के राष्ट्रों में कुछ ऐसे लोग भी हो, जिनके घरों या उनकी कलीसिया में भी यह टेप पाया जायेगा। हम प्रार्थना करेंगे, प्रभु, कि जब सभा चल रही हो, वहां पर—पर… या टेप चलाया जा रहा हो, या हम किसी भी स्थिति में, या अवस्था में क्यों ना हों, होने पाए आज सुबह स्वर्ग का महान परमेश्वर हमारे ह्रदय की इस ईमानदारी का सम्मान करें, और जरूरतमंदों को चंगा करें।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

संदेश सुनने से पहले पढ़े जाने वाले वचन:
लैव्यव्यवस्था 16
लैव्यव्यवस्था 23:23-27
यशायाह 18:1-3
यशायाह 27:12-13
प्रकाशितवाक्य 10:1-7
प्रकाशितवाक्य 9:13-14
प्रकाशितवाक्य 17:8