
प्रिय परमेश्वर की कलीसिया,
परमेश्वर ने बोला और कहा, “मैं धरती पर कार्य नहीं करता, केवल मनुष्य के जरिये से करता हूं। मैं—मैं—मैं दाखलता हूँ; तुम डालियाँ हो। और मैं स्वयं को तभी प्रकट करूँगा जब मुझे एक मनुष्य मिल सकता है। और मैंने उसे चुना है, विलियम मेरियन ब्रंहम। मैंने उसे अपनी दुल्हन को बाहर बुलाने के लिए भेजा है। मैं अपना वचन उसके मुँह में डालूँगा। मेरा वचन उसका वचन होगा। वह मेरे वचन को बोलेगा और केवल वही कहेगा जो मैं कहता हूँ।“
वचन की आवाज़ अग्नि के स्तंभ के जरिये से बोली और उससे कहा, “मैंने तुम्हें चुना है, विलियम ब्रंहम। तुम ही वह मनुष्य हो। मैंने तुम्हें इसी उद्देश्य के लिए खड़ा किया है। मैं तुम्हें चिन्हों और अद्भुतकार्यों के द्वारा साबित करूँगा। तुम मेरे वचन को प्रकट करने और मेरी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए नीचे जा रहे हो। मेरे वचन को तुम्हारे द्वारा पूरा होना है।“
हमारे भविष्यव्यक्ता जानते थे कि उन्हें बाईबल के सारे रहस्यों को प्रकट करने और परमेश्वर की दुल्हन को प्रतिज्ञा देश की ओर ले जाने के उद्देश्य से ही भेजा गया था। वह जानता था कि उसने जो कहा, परमेश्वर उसका आदर करेगा और उसे पूरा करेगा। मैं चाहता हूँ कि आप उस वचन को कभी न भूलें। हमारे भविष्यव्यक्ता ने जो कहा, परमेश्वर उसका आदर करेगा, क्योंकि परमेश्वर का वचन विलियम मेरियन ब्रंहम में था। वह संसार के लिए परमेश्वर की आवाज़ है।
वह जानता था कि वह परमेश्वर का अभिषिक्त सातवां दूत सन्देशवाहक है। वह अपने हृदय में उन सभी बातों को जानता था जो परमेश्वर ने अपने वचन में उसके बारे में कहा था। जो कुछ वहां उसके हृदय में जल रहा था, वह वास्तविकता बन गया था। वह अभिषिक्त था और जानता था कि उसके पास यहोवा यों कहता है वाला वचन है। उसे परमेश्वर का वचन बोलने से कोई भी नहीं रोक सकता था।
परमेश्वर ने उसे बताया, “मेरा वचन, और तुम, मेरे सन्देशवाहक, एक ही हो।“ वह जानता था कि वही वो एक है जिसे अचूकता के वचन को बोलने के लिए चुना गया है। उसे बस इतना ही चाहिए था। वह बोलेगा, और परमेश्वर उसे पूरा करेगा।
इस संदेश के प्रकाशन और परमेश्वर के संदेशवाहक ने हमारे विश्वास को पहले से कहीं अधिक अभिषिक्त किया है। यह हमें एक महान चक्र में आगे ले गया है। इसने हमें उसके संदेश, उसके वचन, उसकी आवाज़, उसके टेपों को छोड़ हर एक चीज़ से अलग कर दिया है।
कोई फर्क नहीं पड़ता हम संख्या में कितने भी कम क्यों न हों, हम पर कितना भी हँसा जाए, हमारा कितना भी मज़ाक उड़ाया जाए, इससे ज़रा भी फ़र्क़ नहीं पड़ता। हम इसे देखते हैं। हम इस पर विश्वास करते हैं। हमारे भीतर कुछ तो है। हमें इसे देखने के लिए पहले से ठहराए गया था और हमें इस पर विश्वास करने से कोई नहीं रोक सकता।
हमें याद है कि उस दर्शन ने क्या कहा, “वापस जाकर और भोजन को संग्रहीत करो। वह संग्रहीत गृह कहाँ पर था? ब्रंहम टैबरनेकल। देश में, या दुनिया भर में कहीं भी, ऐसी कोई भी चीज है जो हमारे संदेशों की तुलना कर सके? यह एकमात्र आवाज़ है जिसे स्वयं परमेश्वर ने “यहोवा यों कहता है” के रूप में प्रमाणित किया है। एकमात्र आवाज़!
तो हम और कहाँ जा सकते है, या जाना चाहेंगे, जब उसने कहा;
यहाँ है जहाँ पर भोजन को संग्रहीत किया गया है…
इसे यहाँ संग्रहीत किया गया है। यह टेपों पर है। यह टेपों के ज़रिए दुनिया भर में जाएगा, जहाँ लोग अपने घरों में होते हैं।
ये टेप सीधे परमेश्वर के पहले से ठहराए हुए लोगों के हाथों में पड़ेंगे। वह वचन को निर्देशित कर सकता है, वह हर एक चीज बिल्कुल उसी दिशा पर निर्देशित करेगा। इसीलिए उसने मुझे ऐसा करने के लिए वापस भेजा: “यहाँ भोजन को संग्रहीत करो”।
हम उसकी सिद्ध वचन दुल्हन हैं जो उसके संग्रहीत किए हुए भोजन के बने हुए हैं। अब और रोने की ज़रूरत नहीं है, हम बस वचन को बोलते हैं और आगे बढ़ते हैं, क्योंकि हम वचन हैं।
चिंता करने की कोई बात नहीं है। हम कौन हैं, रात भर प्रार्थना सभाओं की कोई ज़रूरत नहीं है कि प्रकट करे कि हम कौन है, वचन हम पर प्रकट हो चुका है। हम जानते हैं कि हम कौन हैं, ठीक परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता के जैसे, और उसने हमें पहले ही बता दिया है कि कौन जा रहा है।
हम में से हर एक जन! चाहे आप गृहिणी हों, या चाहे आप एक—एक छोटी सी दासी हों, या चाहे आप एक बूढ़ी स्त्री हों, या एक जवान पुरुष हों, या एक बूढ़े पुरुष हों, या आप जो भी हों, हम जा रहे हैं, हर हालत में। हम में से कोई भी नहीं छुटेगा।“ आमीन। “हम में से हर कोई जा रहा है, और हम किसी भी अन्य चीज से नहीं रुकेंगे।“
रैपचर के विश्वास को हमें देने के विषय में बात करें!!!
आइए, परमेश्वर की दुल्हन के कुछ भाग से जुड़े, जब हम परमेश्वर की प्रमाणित आवाज़ के इर्द-गिर्द एकत्रित होते हैं, जब वह बोलती हैं और हमें बताती हैं: मेरी ह्रदय प्रिय, मेरी चुनी हुई, मेरी दुल्हन, क्यों दोहाई देते हो, बोलो, और आगे बढ़ो।
भाई जोसफ ब्रंहम
संदेश: 63-0714M दोहाई क्यों देता है? बोल!
समय: दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार
स्थान: