
प्रिय लेपालकपन पाये हुए लोगों,
हम अब परमेश्वर की तगड़ी चीजों को खा रहे हैं और उसके वचन की स्पष्ट समझ रखते हैं। परमेश्वर ने हमें अपने वचन का सच्चा प्रकाशन दिया है। हमारा आत्मिक मन बिल्कुल भी उलझा हुआ नहीं है।
हम ठीक-ठीक जानते हैं कि वो कौन है। हम ठीक-ठीक जानते हैं कि वो क्या है। हम ठीक-ठीक जानते हैं कि हम कहाँ जा रहे हैं। हम ठीक-ठीक जानते हैं कि हम कौन हैं। हम जानते हैं कि जिस पर हमने विश्वास किया है और आश्वस्त हैं कि वह उस दिन के लिए हमारे उसके प्रति समर्पण को बनाये रखने में सक्षम है।
उसने हमसे बात की है और उन सारे रहस्यों को प्रकट किया है जो दुनिया की बुनियाद डालने से लेकर छिपे हुए थे। उसने हमें बताया कि कैसे दूसरों ने हमेशा उसके दिए गए मार्ग को अस्वीकार किया है और एक अलग नेतृत्व की इच्छा की है, लेकिन उसके पास एक छोटा झुण्ड होगा जो उसके वचन के प्रति सच्चा बना रहेगा।
दुनिया भर में, वे एक जगह पर सामान्य चीजों को रखने के लिए एकत्र नहीं होंगे। लेकिन उनके छोटे-छोटे झुण्ड पूरी धरती पर बिखरे हुए होंगे।
महिमा, हम पूरी धरती पर बिखरे हुए हैं, लेकिन चालू करने के बटन को दबाकर और परमेश्वर की आवाज़ सुनने के द्वारा हम एक हो जाते हैं।
आइए हम बस शिखर पर जाए और पहले से चखे कि रविवार को वह अपने शक्तिशाली दूत के ज़रिए हमसे क्या कहेगा।
मेरे प्रिय चुने हुए लोगों, अब आप स्वर्गीय स्थानों पर एक साथ बैठे हुए हैं। ना ही बस ऐसे ही कहीं बाहर, लेकिन “स्वर्गीय” स्थानों पर; यह एक विश्वासी के रूप में आपका स्थान है। आपने प्रार्थना कर ली हैं और संदेश के लिए तैयार हैं। आपने अपने आप को संतों के रूप में एक साथ एकत्र कर लिया हैं, पवित्र आत्मा से बपतिस्मा लिया है, परमेश्वर के आशीषो से भरे हुए हैं। आपको बुलाया गया है, चुना गया है, और आपकी आत्मा को एक स्वर्गीय वातावरण में लाया गया है।
क्या हो सकता है। मेरी पवित्र आत्मा हर एक ह्रदय पर मंडरायेगी। आपका नया जन्म हो चुका हैं और आप मसीह यीशु में एक नई सृष्टी बन गए हैं। आपके सारे पाप लहू के नीचे हैं। आप सिद्ध आराधना में हैं, अपने हाथों और हदय को मेरी ओर उठाकर, स्वर्गीय स्थानों में एक साथ मेरी आराधना कर रहे हैं।
तुम मेरे पूर्वज्ञान में पहले से ठहराए गये हो, निर्वाचित किये गये हो। चुने गये, पवित्र किये गये, पहले से नियुक्ति के द्वारा धर्मी किये गये हो। तुम्हारे लिए भरमाया जाना असंभव है। मैंने तुम्हें दुनिया की बुनियाद डालने से पहले नियुक्त किया है। तुम एक छोटे परमेश्वर हो, जो प्रतिज्ञा के पवित्र आत्मा से मोहरबंद हो; ना ही ऐसे ही परिवार में जन्मे, लेकिन मेरे लेपालकपन पाए हुए बेटे और बेटीयाँ।
मैं तुम्हें दिव्य चंगाई, पूर्वज्ञान, प्रकाशन, दर्शन, सामर्थ, अन्य जुबानो, अनुवादों, बुद्धिमत्ता, ज्ञान और सारी स्वर्गीय आशीष, और ना वर्णन करने वाले आनंद और भरपूर महिमा के साथ आशीष दूँगा।
हर एक ह्रदय मेरी आत्मा से भर जाएगा। तुम स्वर्गीय स्थानों में एक साथ चलोगे, एक साथ बैठोगे। ना ही तुम्हारे बीच एक भी बुरा विचार होगा, ना ही एक भी सिगरेट पीना, ना ही एक भी छोटे-छोटे कपड़े, ना ही एक भी यह, वह या कुछ और, एक भी बुरा विचार नहीं, किसी के पास एक दूसरे के विरोध में कुछ नहीं, हर कोई प्रेम और तालमेल में बोलता है, हर कोई एक स्थान पर एक मन है।
फिर अचानक स्वर्ग से एक तेज़ सनसनाती हुई आंधी के जैसी आवाज़ आएगी और मैं तुम्हें सारी आत्मिक आशीषो से आशीष दूंगा। फिर तुम दाऊद की तरह हो जाओगे, संदूक के सामने नाचते हुए, दुनिया को बताते हुए कि तुम लज्जित नहीं होते हो, तुम मेरी टेप की दुल्हन हो! तुम चालू करने के बटन दबाकर और मेरे द्वारा बोले गए हर एक वचन पर विश्वास करते हो। तुम हटोगे नही, और ना ही हट सकते हो!
दूसरे हो सकता है इसे अस्वीकार करे, या इसे नहीं समझ पाए, लेकिन तुम्हारे लिए, यह तुम्हारा सम्मान का चिन्ह है। जैसा कि दाऊद ने अपनी पत्नी से कहा; “तुम सोचती हो कि यह कुछ तो था, बस कल तक प्रतीक्षा करो, हम और भी टेप सुनेंगे, प्रभु की स्तुति करेंगे, उसकी आत्मा से भर जाएंगे; क्योंकि हम कनान में रह रहे हैं, प्रतिज्ञा किए गए देश के लिए बाध्य हैं।“
फिर मैं स्वर्ग से नीचे देखूंगा और तुमसे कहूंगा:
“तुम मेरे अपने हदय के अनुसार मेरी दुल्हन हो।”
ये आशीषे तुम्हारे लिए भी हो सकती हैं। आइए, इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे जेफरसनविले समयनुसार हमसे आकर जुड़ें और प्रभु की उपस्थिति का अनुभव करें जैसा पहले कभी नहीं किया होगा, जब हम आज के लिए परमेश्वर की आवाज़ को सुनते हैं और हमारे लिए संदेश देता हैं: लेपालकपन #1 60-0515E।
याद रखें, यह कलीसिया के लिए है, ना ही बाहरी व्यक्ति के लिए। यह उसके लिए पहेलियों में एक रहस्य है, जिसे वह कभी भी समझ नहीं सकता, उसके सिर के ऊपर से चला जाता है, वह इसके बारे में कुछ भी नहीं जानता। लेकिन, कलीसिया के लिए, यह चट्टान में शहद है, यह ना वर्णन करने वाला आनंद है, यह धन्य आश्वासन है, यह प्राण का लंगर है, यह हमारी आशा और सहारा है, यह युगों की चट्टान है, ओह, यह हर एक चीज है जो अच्छा है। क्योंकि आकाश और धरती टल जायेंगे, लेकिन परमेश्वर का वचन कभी नहीं टलेगा।
भाई जोसफ ब्रंहम
संदेश से पहले पढ़ने के लिए वचन:
योएल 2:28
इफिसियों 1:1-5
1 कुरिन्थियों 12:13
1 पतरस 1:20
प्रकाशितवाक्य 17:8
प्रकाशितवाक्य 13