
प्रिय दोषमुक्त लोगों,
अब, वहां “वे” हैं, ना ही पापी। “वे”, यानी उस समय की कलीसिया, उन्होंने उस मनुष्य में दोष को ढूँढ़ा जो वचन था। क्या यह सही है? उन्होंने उस मनुष्य में दोष ढूँढ़ा जो वचन था। अब वे उस मनुष्य के जरिये से काम करने वाले वचन में दोष ढूँढ़ते हैं।
संसार ने आरंभ से ही उसे ठुकराया है, उसे अस्वीकार किया है, उनके रीति-रिवाजों, उनके मत-संप्रदाय, उनके विचारों के अनुसार चलते हुए उसके वचन के साथ बने रहने से इनकार किया है। वे हमेशा ही परमेश्वर की योजना से चूक गये हैं; परमेश्वर, एक मनुष्य के रूप में, जो कि वचन था, और अब वचन मनुष्य के जरिये से काम कर रहा था।
लेकिन हमारे दिन में उसने कहा, “मेरा एक छोटा झुण्ड होगा, कुछ चुने हुए लोग। वे आरंभ से ही मेरे अंदर थे। वे मुझे स्वीकार करेंगे और मेरे वचन पर और उस मनुष्य पर विश्वास करेंगे जिसे मैंने अपना वचन प्रकट करने के लिए चुना है। वो उनके लिए मेरी आवाज़ होगा।
“इस प्रकार, मैंने उन्हें वह सब कुछ दिया है जिसकी उन्हें मेरी दुल्हन बनने के लिए आवश्यकता है। मैंने उन्हें अपने वचन के द्वारा किलाबंद किया है; क्योंकि वे मेरे देहधारी हुए वचन है। यदि उन्हें चंगाई की आवश्यकता है, तो वे मेरे वचन को बोलते हैं। यदि उनके सामने कोई बाधा है जो उन्हें रोकती है, तो वे मेरे वचन को बोलते हैं। यदि उनका कोई बालक भटक जाता है, तो वे मेरे वचन को बोलते हैं। उन्हें जिस किसी चीज की आवश्यकता होती है, वे मेरे वचन को बोलते हैं, क्योंकि वे मेरे वचन हैं जो उनमें देहधारी हुआ हैं।“
“वे जानते हैं कि वे कौन हैं, क्योंकि मैंने स्वयं को उन पर प्रकट किया है। वे मेरे वचन के प्रति सच्चे और वफ़ादार रहे हैं और मेरी आवाज़ के इर्द-गिर्द एकजुट होते हैं। क्योंकि वे मेरी आवाज़, मेरे वचन, मेरे पवित्र आत्मा को जानते हैं। वे जानते हैं कि जहाँ वचन है, वहाँ उकाब इकट्ठे होंगे।“
जब उसका भविष्यव्यक्ता अपना वचन बोलता है और इस पीढ़ी को यीशु मसीह के दूसरी बार क्रूस पर चढाने के लिए अभियोग लगाता है और उन्हें दंड के योग्य घोषित करता है, तो दुल्हन आनन्दित होगी। क्योंकि हम जानते हैं कि हम उसकी दुल्हन हैं जिसने उसके वचन को स्वीकार किया है और ग्रहण किया है। हम अपने हृदय की गहराइयों से पुकारते हैं और कहते हैं:
मैं आपका हूं, प्रभु। मैं स्वयं को इस वेदी पर समर्पित करता हूं, जैसे कि मैं जानता हूं स्वयं को कैसे बनाना है। प्रभु, संसार को मुझमें से निकाल दीजिये। मुझमें से नाशवान चीजों को निकाल दीजिये; मुझे अविनाशी चीजों को दीजिये, उस परमेश्वर के वचन को। मैं उस वचन को इतनी नजदीकी से जी सकूं, इतना तक कि वचन मुझमें और मैं वचन में रहूं। प्रभु, इसे प्रदान करे। होने पाए मैं इससे कभी भी मुंह ना मोडूं।
वहां जीवन है, और वहां मृत्यु है। वहां एक सही मार्ग है, और एक गलत मार्ग है। वहां एक सत्य है, और वहां एक झूठ है। यह संदेश, यह आवाज़, आज के लिए परमेश्वर के द्वारा प्रदान किया गया उत्तम मार्ग है। आकर परमेश्वर की शक्तिशाली दुल्हन के एक भाग के साथ जुड़े, जब हम उसके प्रकट वचन के इर्द-गिर्द एकत्र होते हैं और संदेश को सुनते हैं: अभियोग 63-0707M।
भाई जोसफ ब्रंहम