
प्रिय मसीही योद्धाओ,
इस पर ज़रा सोचो! यह समय का अंत है, हाल्लेलुय्याह! हम यहां है। अपनी दुल्हन के लिए प्रभु के आगमन का महान दिन निकट है। हम संसार भर से अपने आप को एक साथ इकट्ठा कर रहे हैं, परमेश्वर की आवाज को सुनने के द्वारा सिद्ध हो रहे हैं। हम दृष्टि लगाये हुए है और अपने प्रियजनों के उपस्थित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं…अब बस कोई भी दिन है।
केवल एक ही चीज जो हमें करने के लिए आज्ञा दी गयी है वह है “वचन के साथ बने रहो”। हम केवल यीशु को ही देखते हैं, और वह देहधारी हुआ वचन है। यही हमारे दिन के लिए प्रकाशन है। वह उसकी दुल्हन के लिए परमेश्वर की छावनी है।
यह संदेश, यह आवाज, ये टेप, यही वो हर एक चीज है जिसकी हमें रेपचर के लिए आवश्यकता है। हमें किसी और चीज की आवश्यकता नहीं। हमें बाहर बुलाया गया, अलग हुए है, सिवाय उस आवाज़ के। हमें यकीन हो गया है कि वो आवाज ही आज के लिए परमेश्वर के द्वारा प्रदान किया गया मार्ग है।
इस पर सोचें, उसने हमें सारे समय का महानतम भविष्यवक्ता प्रदान किया है। वो जिसके साथ स्वयं अग्नि के स्तंभ ने अपनी तस्वीर को लिया था ताकि वह संसार को बता सके, “यह मेरा सामर्थी दूत है। वो आपके लिए मेरी आवाज़ है। जो कुछ वह धरती पर बोलता है, मैं उसकी स्वर्ग में प्रतिध्वनी करूंगा। उसके जैसा कोई नहीं है”।
“मैं ने अपने सारे रहस्यों को जो जगत की बुनियाद से लेकर छिपाए हुए थे, उसे और केवल उसी को सौंपे हैं। वही वो एक है जिसे मैंने तुम्हे इस संसार से बाहर अपने पास बुलाने के लिए पहले से ठहराया था। वही वो एक हैं जिसे मैंने तुम्हे नेतृत्व करने, मार्गदर्शन और निर्देशन करने के लिए चुना है। मैं तुम्हे धोषित करता हूं, उसकी सुनो, क्योंकि ये वो नहीं बोल रहा है, यह तो मैं हूं, वो महान मैं हूं!”
मैंने सामर्थवान मनुष्यों को पहले से नियुक्त है और संसार को यह घोषणा करने और बताने के लिए बुलाया है, “आज के दिन, मलाकी 4, प्रकाशितवाक्य 10:7, और लुका 17:30 के वचन तुम्हारी आंखों के सामने पूरे हो गए हैं। जैसा कि वचनों ने घोषणा की है, उसका सामर्थी जन पहुँच चूका है। परमेश्वर यहाँ हमारे बीच में हैं, स्वयं को मनुष्य के शरीर में प्रकट कर रहा हैं जैसा कि उसने कहा था कि वह ऐसा करेगा।”
यह यीशु मसीह है जो कल, आज और हमेशा एक सा है। हमें आपको उसकी ओर संकेत करने के लिए बुलाया गया है, जो परमेश्वर का दूत है। वही वो एक है जिसे पवित्र आत्मा ने नेतृत्व करने और अपनी दुल्हन को बुलाने के लिए चुना था। इस बात पर बहस, उपद्रव, लड़ाई और वाद-विवाद न करें कि महायाजक कौन बनने जा रहा है; यह, वह, या अन्य कौन होगा। उस आवाज़ के साथ बने रहो। क्योंकि परमेश्वर की केवल एक ही प्रमाणित आवाज है और उसका नाम विलियम मेरियन ब्रंहम है।
हमें अवश्य ही बहुत सावधान रहना है कि उस आवाज़ के साथ बने रहे, क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जो आपको उससे दूर ले जाना चाहते हैं। उनकी प्रथाये और रिवाज़ लोगों के बीच से उस सच्ची आवाज़ को दूर रखती हैं। वो उनमें से बहुतों के लिए अपरिचित बन गया है। उनकी आवाज़ ने उस आवाज़ की जगह को ले लिया है, इतना तक कि जब परमेश्वर टेप के जरिये से उनसे भेंट करता है, वह एक अनजान होता हैं।
महान अगस्त की उपस्थिति हमारे साथ है। कोई भी व्यक्ति जो आत्मा के प्रति संवेदनशील है वह बता सकता है कि वो आवाज़ परमेश्वर की आवाज़ है। यह आज के लिए परमेश्वर की छावनी है।
प्रत्येक व्यक्ति जो मसीह की दुल्हन होने का दावा करता है, उसे यह अवश्य ही निर्णय लेना होगा कि वे किस छावनी में हैं। उन्हें अवश्य ही आने आप से यह सरल सा प्रश्न पूछना चाहिए: सारी दुल्हन किस आवाज में “आमीन” कह सकती हैं?
यदि आप वास्तव में मसीह की दुल्हन हैं, जो आज के लिए वचन के सच्चे प्रकाशन के साथ है, केवल एक ही उत्तर है: टेप पर परमेश्वर की आवाज़। शैतान अवश्य ही कई अलग-अलग तरीकों से इसमें हेरफेर करने की कोशिश करता है, लेकिन दुल्हन के लिए कोई अन्य उत्तर नहीं है । यह इतना आसान है।
हम सभी जानते हैं कि शैतान हमें विभाजित करने के लिए उस उत्तर का उपयोग कर रहा है। लेकिन वचन हमें बताता है कि दुल्हन को अवश्य ही एक होना है…हम हुए हैं, उस एकमात्र आवाज़ के द्वारा जो हमें एक करती है।
आकर हमारे साथ एक हो जाये, क्योंकि बहुत देर हो चुकी है।
“मैं छावनी के बिना जाना चाहता हूँ। इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि इसके लिए मुझे क्या कीमत चुकानी पड़े, मैं अपने क्रूस को लुंगा, और इसे हर दिन सहन करूँगा। मैं छावनी उस ओर जाऊंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं, मैं छावनी के बाहर उसका अनुसरण करना चाहता हूँ। मैं जाने के लिए तैयार हूँ।”
यदि आप आज परमेश्वर की छावनी में रहना चाहते हैं, तो आपको अवश्य ही विश्वास करना होगा कि टेप पर परमेश्वर की आवाज सबसे महत्वपूर्ण आवाज है जिसे आपको सुनना ही है।
इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय पर, दुल्हन के एक भाग से आकर जुड़े, जब हम उस आवाज को सुनते हैं जिसे परमेश्वर ने अपनी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए चुना था, जैसा कि वो हमारे लिए संदेश लाता हैं, छावनी के उस पार जा रहे हैं 64-0719E।
यह कोई “एक छावनी” नहीं है; यह विशेष “छावनी” है।
भाई जोसफ ब्रंहम
सभा से पहले पढ़े जाने वाले वचन:
इब्रानियों 13:10-14
मत्ती 17:4-8