प्रिय छोटे मसीहो,
हम परमेश्वर के अभिषिक्त जन हैं; उस एक ही आत्मा से, उन्हीं कामो के द्वारा, उसी सामर्थ के द्वारा, उन्हीं चिन्हों के द्वारा अभिषिक्त। यह उकाब से उकाब, वचन से वचन तक जा चूका है, इतना तक कि यीशु मसीह की परिपूर्णता हमारे प्रत्येक के शरीर में प्रकट हो चूकी है, भौतिक, आत्मिक के लिए, या जो कुछ भी हमें आवश्यकता है। वो जिलाने वाली सामर्थ हमारे अंदर जीवित है और वास कर रही है। हम परमेश्वर के छोटे मसीहा हैं।
हर एक सप्ताह, इस संदेश का प्रकाशन; हम कौन हैं, हम कहां से आए हैं, और हम कहां जा रहे हैं, यह और अधिक और अधिक समझ में आ रहा है। हम बड़ी अपेक्षा के साथ सोचते हैं, यह किस तरह से और अधिक महिमामय हो सकता है? यह और कितना साधारण हो सकता है? लेकिन हर नए टेप के द्वारा जो हम सुनते हैं, परमेश्वर हमसे सीधा-सीधा बातें करता है और उसके वचनों को और अधिक प्रकट करता है, और हमें भरोसा दिलाता है कि हम कौन हैं।
किसी भी विश्वासी के हृदय की सबसे बड़ी इच्छा परमेश्वर की सिद्ध इच्छा में होना है। हम कभी भी उसकी अनुमति वाली इच्छा में नहीं रहना चाहते। यदि हम महसूस करते है कि हमने ऐसा कुछ किया है जो परमेश्वर को अप्रसन्न करता है तो हमारा हृदय टूट जाता है और हम चूर-चूर हो जाते हैं। हम जानते हैं कि परमेश्वर की एक सिद्ध इच्छा है, और हम केवल उसकी सिद्ध इच्छा की योजना में रहना चाहते हैं।
मेरे जीवन में, मैं दृढ़ता से इस एक बात पर खड़ा हुआ हूं यह कहते हुए कि मेरा विश्वास है कि दुल्हन का हर एक सदस्य सबसे महत्वपूर्ण काम जिसे वो कर सकता है, समान रूप से सामान्यजन और सेवकाई दोनों को, बटन को दबाकर चलाना है। मैं विश्वास करता हूं कि यही हमारे दिनों के लिए परमेश्वर की एकमात्र प्रमाणित आवाज़ है जिसमें आपको अवश्य ही हर वचन को सुनना और उसका पालन करना है।
मैंने बताया है कि मेरा विश्वास है कि सेवकाई को भाई ब्रंहम को वापस उनके पुलपीट पर रखने और उनके कलीसियाओ में टेप को चलाने की आवश्यकता है, क्योंकि यही एकमात्र सबसे महत्वपूर्ण आवाज है जिसे लोगों को अवश्य ही सुनना चाहिए।
मुझे अपने जीवन में इस बात पर दृढ़ता से खड़े रहने के लिए बहुत ही आलोचना मिली है जिसे मैं उसकी योजना में होने और सिद्ध इच्छा में होने का विश्वास करता हूं। इसे गलत समझा गया है और कहा गया है कि मैं इफिसियों 4 की पांच प्रकार की सेवकाई में विश्वास नहीं करता।
मैंने बहुत सी बार, बहुत ही बार इसे व्यक्त किया है कि ये गलत बात है। मैंने ऐसा कभी नहीं कहा और न ही कभी भी ऐसा विश्वास किया है। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने मेरी बातों को तोड़-मरोड़ करके और लोगों को इस तरह से बातों को बताया हैं जिसे मैंने ना ही कभी कहा है या विश्वास किया है, लेकिन इसकी अपेक्षा की जा सकती है।
वहां एक बाइबल का वचन सत्य होना है। यदि आप दावा करते हैं कि आप इस संदेश पर विश्वास करते हैं, तो हमें भविष्यवक्ता के द्वारा कही गई बातों को अवश्य ही लेना चाहिए, क्योंकि यही परमेश्वर के वचन का अनुवाद है। क्योंकि वो उस वचन का एकमात्र अनुवादक है।
यदि मैं आप में से हर एक से पूछता था, “कौन परमेश्वर की सिद्ध इच्छा में होना चाहता है?” आप में से हर एक जन कहेगा, “हाँ, यही मेरे ह्रदय की इच्छा है।“ इसी प्रकार हमें यह देखना चाहिए कि भविष्यवक्ता ने जो कहा यह परमेश्वर की सिद्ध इच्छा है।
ध्यान दे: यदि टेप पर संदेश आपका परम सत्य नहीं है, और आप हर एक शब्द पर विश्वास नहीं करते हैं, तो इस पत्र को पढ़ना बंद करें। मेरे लिए, आप विश्वासी नहीं हैं, इसलिए यह आपके लिए नहीं है। मैं केवल उसी के साथ बने रह सकता हूँ जो परमेश्वर ने टेप पर कहा है।
हमें वो चाहिए जो उसने कहा; न कि कलीसिया ने क्या कहा, डॉक्टर जोन्स ने क्या कहा, ना ही किसी और ने क्या कहा। हम वही चाहते हैं जो यहोवा यों कहता है, ने कहा, जो वचन ने कहा है।
हमें अवश्य ही अपने आप को उसकी इच्छा और उसके वचन के अधीन कर देना चाहिए। हमें इस पर सवाल नहीं उठाना चाहिए। हमें बस इस पर विश्वास करना होगा। इसके इर्द-गिर्द एक रास्ते को खोजने की कोशिश ना करे। जैसा है इसे वैसा ही ले लो।
बहुत से लोग यहाँ-वहां जाना चाहते हैं और किसी और रास्ते में जाना चाहते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं, तो परमेश्वर आपको आशीषित तो करेगा, लेकिन आप उसकी अनुमति की इच्छा में कार्य कर रहे हैं, न कि उसकी सिद्ध इच्छा, दिव्य इच्छा में। परमेश्वर आपको कुछ करने की अनुमति देगा, और यहाँ तक ऐसा करने पर आपको आशीष भी देगा, लेकिन यह अभी भी उसकी सिद्ध इच्छा नहीं है।
परमेश्वर ने अपनी दुल्हन को बाहर बुलाने के लिए अपने सातवें दूत को धरती पर भेजा। हम विश्वास करते हैं कि यह मनुष्य का पुत्र था जो स्वयं को मनुष्य की देह में प्रकट कर रहा था। यह वही परमेश्वर की आवाज है जिसे उसकी दुल्हन के लिए रिकॉर्ड किया गया है और भंडार में इकठ्ठा किया गया है।
परमेश्वर ने स्वयं अपने भविष्यद्वक्ता को बताया, यदि तू लोगों को खुद पर विश्वास करने को लगाएगा, तो कोई भी बात तेरे मार्ग में खड़ी नहीं रह पाएगी। वह परमेश्वर के द्वारा उसकी दुल्हन की अगुवाई करने के लिए चुना हुआ था। उसके स्थान को कोई भी नहीं ले सकता। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितने कोरह उठ खड़े होते है, या कितने दातान, यह विलियम मेरियन ब्रंहम ही थे जिन्हें परमेश्वर ने अपनी दुल्हन की अगुवाई करने के लिए बुलाया था। यही परमेश्वर की योजना और उसकी सिद्ध इच्छा है।
यदि लोग उसकी सिद्ध इच्छा में नहीं चलेंगे, तो उसके पास अनुमति देने वाली इच्छा होती है, वो आपको इसमें चलने देगा।
अब, परमेश्वर भला है…वह अपने वचन को भेजता है। यदि आप उसके वचन पर विश्वास नहीं करते हैं, तो वो कलीसिया में पाँच अलग-अलग कार्यस्थान को रखता है: पहला, प्रेरित, भविष्यव्यक्ता, शिक्षक, पास्टर, सुसमाचारक। वे कलीसिया को सिद्ध बनाने के लिए हैं।
इस प्रकार से, सेवकाई को केवल इसलिए ऊपर लाया गया क्योंकि सारे युगों में से होते हुए लोग परमेश्वर की सिद्ध इच्छा की योजना को स्वीकार नहीं करेंगे; उसका वचन उसके भविष्यव्यक्ता के द्वारा बोला गया। हमें केवल पूरी तरह से उस वचन पर विश्वास करना है जो परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता ने बोला। हमें किसी भी और या कुछ भी और की जरुरत नहीं।
फिर सेवकाई का काम लोगों को उसकी सिद्ध इच्छा की योजना में वापस लाना है, जो है: टेप के साथ बने रहें, क्योंकि यही परमेश्वर की सिद्ध इच्छा है। उसके बाद उस सिद्ध इच्छा की योजना को हमेशा उनके सामने रखें: बटन को दबाकर चलाये।
आपको अवश्य ही वापस आना है और वहीं से आरंभ करे जहां आपने शुरू किया था, या जहां आपने छोड़ा था, और परमेश्वर के हर वचन को लेना है।
तो उसकी सिद्ध इच्छा में होने के लिए आपको क्या करना चाहिए: बटन को दबाकर चलाये ।
उसकी सिद्ध इच्छा में होने के लिए पास्टर लोगो को क्या करना चाहिए: बटन को दबाकर चलाये ।
परमेश्वर के भविष्यद्वक्ता ने क्या किया जब वो सभाओं में गया? केवल बीमारों के लिए प्रार्थना करने, और इस तरह की चीजें करने? वो बातों को इस तरह से कहता है कि भेड़ें उसे सुन लेगी, क्योंकि हम जानते हैं कि वो किस बारे में बात कर रहा है। नहीं तो, यह केवल कांटे पर लगा हुआ चारा था। उसने उन्हें चिन्हों को दिखाया जैसे विचारो को परखना, और उनके ह्रदय के भेदों को जानना, केवल लोगों को उत्तेजित करने के लिये। लेकिन फिर उसने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात क्या थी:
पहली बात जो आप जानते हैं, एक टेप उनके घर के अंदर लगाई जाती है। तब, इसने यह पकड लिया है। यदि वो एक भेड़ है, तो वह ठीक उसके साथ आता है। यदि वह बकरी है, तो वह टेप को बाहर कर देता है।
आप भेड़ हो या बकरी हो? परमेश्वर का छोटा सा झुण्ड उस वचन पर केन्द्रित होता है। हम बटन को दबाकर चलाने के द्वारा उसकी सिद्ध इच्छा में हैं, जैसा कि ये उसकी मूल योजना थी, और मूल योजना है।
ठीक उसके वचन के साथ बने रहें, क्योंकि यही है जो अंत में सामने आने वाला है, वचन, वचन दर वचन। “जो कोई उस में से एक बात घटाएगा, या उसमें एक बात जोड़ेगा!” इसे उस वचन के साथ बने रहना है।
मैं यह जानने के लिए प्रभु का बहुत धन्यवादित हूँ, आत्मिक प्रकाशन के द्वारा कि मैं उसके वचन के अनुसार उसकी सिद्ध इच्छा में हूँ। मैं इसमें अपने अनुवाद को नहीं जोड़ रहा हूं या इसमें अपनी समझ नहीं जोड़ रहा हूँ, लेकिन अपने कानों से सुन रहा हूँ कि यहोवा यों कहता है क्या है और उसकी सिद्ध इच्छा क्या है।
मैं आपको इस रविवार दोपहर 2:00 बजे जेफरसनविले समयनुसार हमारे साथ आकर और ढूंढने को जाने के लिए आमंत्रित करता हूं, जैसा कि हम सुनते हैं: क्या परमेश्वर कभी अपना विचार अपने वचन के प्रति बदलता है? 65-0418E । इस संदेश में बहुत सी बहुमूल्य चीजें हैं, जब हम सुन लेंगे तो आप उसकी पवित्र आत्मा में भरपूर हो जायेंगे।
भाई जोसफ ब्रंहम
संदेश को सुनने से पहले पढ़े जाने वाले वचन:
निर्गमन 19वा अध्याय
गिनतियों 22:31
संत मत्ती 28:19
लुका 17:30
प्रकाशितवाक्य 17वा अध्याय
प्रिय गतिकी के मंदिर,
मनुष्य हमेशा ही अपने ह्रदय में अब्राहम की तरह होने की लालसा रखता है जब वह लगभग 11:00 बजे अपने घर पर बैठा था। उसने सामने की देखा और देखा कि तीन मनुष्य उसकी ओर आ रहे थे उनके पुरे कपड़ों पर धूल लगी हुई थी। वह तुरंत तेजी से उनकी ओर दौड़ा, और कहा, “मेरे प्रभु।“ वहाँ उसके सामने मनुष्य देह में खड़ा हुआ, वो महान मलिकिसिदक।
इस रविवार, हमारे ह्रदय की वो लालसा हम में से प्रत्येक के लिए जगह लेगी। हम सारे संसार भर से एक साथ इकट्ठे होंगे, उसी महान मलिकिसिदक को हमसे बात करते हुए सुनेंगे। एक व्यक्ति जिसका न पिता था, न माता थी, न ही दिनों की शुरुआत और न ही जीवन का अंत था, परमेश्वर, एन मोर्फे या मुखोटे को बदलकर, मनुष्य होठों के जरिये से हमसे बात करता है, जैसे उसने उस दिन अब्राहम के साथ किया था।
उस आवाज को सुनने का कोई दूसरा जरिया नहीं है जब तक कि आप बटन को दबाकर नहीं चलाते है। इतिहास में ऐसा समय कभी नहीं रहा है कि दुल्हन सारी दुनिया से एक ही समय पर मलिकिसिदक की आवाज सुनने के लिए एकजुट हुई हो। परमेश्वर अपनी दुल्हन को उस आवाज़ के साथ एक कर रहा है।
हमारे पास वर्षो से परमेश्वर का वचन था। अब हमारे पास उस वचन का परमेश्वर है, देखो, और ठीक यहाँ पर उसके वचन को जीते हुए। तो ये सच्चाई है, उन अंत के महान चिन्हों में से एक जिसकी प्रतिज्ञा प्रभु के आगमन से पहले कलीसिया से की गयी है।
इस रविवार, दिसंबर में दुल्हन के पास ईस्टर का संदेश होने जा रहा है; और क्या ही हम एक सन्देश सुनने जा रहे हैं।
यांत्रिकी। गतिकी। जिलाने वाली सामर्थ। पुनरुत्थित मसीह। परमेश्वर के प्रकट हुए पुत्र। वही आत्मा जो मसीह में वास करती थी, हम में वास करती है। वही जीवन, वही सामर्थ, वही उत्तराधिकार, जो उसके पास थे, हमारे पास हैं। अधिकार पत्र दस्तावेज। पहला बीज जो परिपक्वता में आया, लोगों के सामने हिलाया गया। अब हम उसके मांस में का मांस, उसकी हड्डी में की हड्डी हैं; उसके जीवन में का जीवन, उसकी सामर्थ में की सामर्थ है! हम वो हैं!
पुनरुत्थित यीशु मसीह; मलिकिसिदक स्वयं चिल्ला उठेगा और हमें बताएगा, “मैंने अपनी आवाज को रिकॉर्ड किया था और चुंबकीय टेप पर रखा था जिससे कि मैं तुम्हे अपने पास खींच सकूं, और मैं तुमसे बात कर सकूं जैसे मैंने अब्राहम से की। मैं चाहता हूँ कि तुम सीधे मुझसे सुनो।”.”
तुम मेरी पहले से ठहराए हुयी, पहले से नियुक्त की गई कलीसिया हो! तुम्हारे शरीर गतिकी के मंदिर हैं, क्योंकि आरंभ से ही तुम यांत्रिकी का भाग थे।
यही वो वचन का दिव्य प्रकाशन है जो देहधारी हुआ है। यदि ये उस दिन पुत्र के जरिये से देहधारी हुआ, वो दूल्हा, तो वह आज दुल्हन के जरिये से देहधारी होता है। देखा?
वह जिलाने वाली सामर्थ हम में रह रही है। हमें किसी भी चीज से डरने की आवश्यकता नहीं है। वही आत्मा जो उसमें थी, अब हम में है और यह हमारे मरणहार शरीर को जिला रही है। हम ऐसी आशा नहीं करते है, हम तो ऐसा जानते हैं। हमने इसे पहले ही कर दिया है, उसने इसे हमारे लिए कर दिया है।
फिर, समाप्त करने के लिए दोपहर को, मलिकिसिदक एक बार फिर बोलेगा और कहेगा;
ये लोग, जो राज्य के नागरिक जन हैं, जो जिलाने वाली सामर्थ के अधिकारी हैं, प्रभु, ठीक अभी उनके लिए जिलाए। और होने पाए वो आत्मा उकाब से उकाब तक, वचन से वचन तक जाये, जब तक कि यीशु मसीह की परिपूर्णता हर एक देह में प्रकट न हो जाए, शारीरिक, आत्मिक रीति से या कोई भी जरुरत जिसके लिए उनकी आवश्यकता है, जैसा कि हम एक दूसरे पर हाथो को रखते हैं। यीशु मसीह के नाम में।
उकाब से उकाब तक, वचन से वचन तक, यीशु मसीह की परिपूर्णता हमारे हर एक के शरीर में प्रकट की जाएगी। महिमा!!
यह केवल बटन दबाकर चलाने के द्वारा ही हो सकता है, इसलिए आकर हमारे साथ जुड़े और संग्रहित किये गए भोजन पर एक पौष्टिक से भरे आहार की जुबली के भागीदार बने, जब हम उस आवाज को सुनते हैं, जो रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, हमारे लिए संदेश को लाता है, ये सूर्य का उदित होना है 65-0418M।.
भाई जोसफ ब्रंहम
संदेश को सुनने से पहले पढ़े जाने वाले वचन:
लैव्यव्यवस्था 23:9-11
मत्ती 27:51 / 28:18
मरकुस 16:1-2
संत लुका 17:30 / 24:49
संत यूहन्ना 5:24 / 14:12
प्रेरितों के काम 10:49 / 19:2
रोमियों 8:11
पहला थिस्सलुनीकियों 4:16
इब्रानियों 13:8
प्रकाशितवाक्य 1:17-18
जुडी हुई सेवाएं
प्रिय परमेश्वर के विचार,
मैं आशा करता हूं कि आप इस रविवार के लिए तैयार हैं। इस बारे में बात करते है कि किस तरह से हमारे ह्रदय हमारे भीतर ही भीतर जल उठते हैं जब वो रास्ते में हमारे घरों में और कलीसियाओ में हमसे बात करता है तो…ज़रा रुकना!
इस पिछले महीने में उसने हमें बताया कि यह सुनिश्चित करे कि हम सही जहाज पर चढ़ें…और हम चढ़े हैं। उसने हमें बताया कि परमेश्वर का सच्चा बीज भूसी के संग वारिस नहीं होगा…उसके बाद उसने कहा, हम वो बीज हैं। उसके बाद हम ने अपने कानों से सुना, कि परमेश्वर मनुष्य के जरिये से बातें करता है, और हमारे लिए घोषणा करता है, कि आज यह लेख हमारी आंखों के साम्हने पूरा हुआ है।
उसने हमें उसके अगले रविवार को बताया कि हम परमेश्वर के द्वारा प्रदान किये गये आराधना के स्थान में हैं, और क्योंकि हम हैं, हमने उसके वचन के साथ व्यभिचार नहीं किया है। इस प्रकार से, हम उनकी शुद्ध कुँवारी वचन दुल्हन हैं।
इस रविवार, वो हम सभी को एक बार फिर से एकजुट करने जा रहा है और अपने महान दूत भविष्यव्यक्ता के जरिये से बोलेगा और हमें बताएगा, मैं यह मलिकिसिदेक हूं, और मैं मनुष्य के देह में अपने आप को तुम्हारे लिए प्रकट कर रहा हूं, जैसा कि मैंने अभी बताया कि मैं अपने वचन में करूंगा।
महिमा! क्या आप उत्तेजित हैं? क्या आप शब्दों से परे आशीषित हुए हैं? तो ठीक है, और भी बहुत कुछ आना बाकी है। वो इस महान कहानी को पूरा करने जा रहा हैं।
ज़रा इस पर सोचे, हम आदि से ही परमेश्वर के उसी विचारों में थे। यीशु के धरती पर आने से चार हज़ार वर्ष पहले, और आपके धरती पर आने से कई हज़ार वर्ष पहले, यीशु, परमेश्वर के मन में, हमारे पापों के लिए मरा। और उसके बाद, हमारे नाम मेम्ने की जीवन की किताब में डाले गए।
क्या यह आपके मन के अंदर जा रहा है? हमारे नाम परमेश्वर के द्वारा नियुक्त किए गए थे और दुनिया की उसी बुनियाद को डालने से पहले मेम्ने की जीवन की किताब में रखे गए थे। वह हमारी आंखें, हमारा डील-डौल, हम जो भी हैं, सब जानता था। हम आदि में उसकी सोच में थे…परमेश्वर की सोच में! फिर, एकमात्र हम ही परमेश्वर का व्यक्त किया हुआ वचन हैं। जब उसने इसे सोचा उसके बाद, उसने इसे बोला, और यहां पर हम हैं।
इसे समझना कठिन है। परमेश्वर हमें इन सारी बातों को बता रहा हैं। उसने हमसे बहुत ही प्रेम किया और चाहता था कि यह सुनिश्चित कर ले कि हम इसे सीधा खुद उसी से सुनेंगे, इस प्रकार से उसने इसे रिकॉर्ड किया सो रविवार, 4 दिसंबर, 2022 को, वो एक बार फिर अपनी दुल्हन को एक साथ ला सकता है और हमें बता सकता है: “मैंने यह सब तुम्हारे लिए किया है। मैं चाहता था कि तुम इसे सीधा-सीधा मुझसे सुनो। मैं तुमसे प्रेम करता हूं। तुम मेरी दुल्हन हो। मैं तुम्हारे लिए बहुत ही जल्द आ रहा हूँ।”
इसीलिए, हम जानते हैं कि जब हम परमेश्वर की उपस्थिति में चलते हैं, तो हमारे भीतर कोई तो हमें बताता है कि हम कहीं से तो आए हैं, और हम उस सामर्थ के द्वारा वापस जा रहे हैं जो हमें खींच रही है।
परमेश्वर ने पूरी चीज से मुखौटे को हटा दिया है और हम इसे देख सकते हैं। “परमेश्वर, एन मोर्फे हुआ, यानी अग्नि के खंभे में मुखौटा डाले हुए था। परमेश्वर, एन मोर्फे हुआ, एक मनुष्य में जो यीशु कहलाता है। परमेश्वर, एन मोर्फे हुआ, अपनी कलीसिया में। परमेश्वर हमारे ऊपर, परमेश्वर हमारे साथ, परमेश्वर हम में; परमेश्वर अपने स्तर से नीचे आते जा रहा है।”
हमारे पास बिल्कुल भी कोई डर नहीं है। चिंता करने के विषय में कुछ भी नहीं है, यहाँ तक कि मृत्यु भी नहीं। जब हम यहां से छोड़ कर जाते हैं, तो हम मरते भी नहीं हैं। यदि यह धरती पर का डेरा सरीखा घर गिराया भी जाता है, तो हमारे पास पहले से ही एक है जो हमारी प्रतीक्षा कर रहा है, एन मोर्फे।
मैं अब इंतजार भी नहीं कर सकता कि हमारे साथ बात करते हुए उससे सुनूं और वो इन सारी चीजों को प्रकट करेगा इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार। आकर हमारे साथ जुड़े केवल उस एकमात्र स्थान पर जहां आप परमेश्वर की प्रमाणित आवाज़ को जो आपको सीधे होठो से कान में बताती है कि वो कौन है, हम कौन हैं, और हम कहां जा रहे हैं। बटन दबाकर चलाये।
यह मलिकिसिदक कौन है? 65-0221E
भाई जोसेफ ब्रंहम
पढ़ने के लिए वचन:
उत्पत्ति 18वाँ अध्याय
निर्गमन 33:12-23
संत यूहन्ना 1:1
रोमियों 8:1
2 कुरिन्थियों 5:1
1 थिस्सलुनीकियों 4:13-18
पहला तीमुथियुस 3:16 / 6:15
इब्रानियों 7:1-3 /13:8
प्रकाशितवाक्य 10:1-7 / 21:16
जुडी हुई सेवाएं
प्रिय परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता के झुंड,
याद रखना ये मैं केवल अपने झुण्ड से ही कह रहा हूँ। और बाहर प्रसारण में, मैं इसे केवल अपने अनुकरण करने वालो से ही कह रहा हूं। यह सन्देश केवल उन्हीं के लिए है, और जो मैं यहाँ पर कहने जा रहा हूँ।
कोई भी सेवक, वो, जो उसके लोग है, जी हाँ, वो झुंड का चरवाहा है, वो जो करना चाहता है उसे करने दो। यह उस पर और परमेश्वर पर निर्भर करता है। कोई भी याजक, कोई भी प्रचारक, यह आप पर निर्भर करता है, मेरे भाई।
मैं यहां केवल जेफरसनविले में बोल रहा हूं, केवल एक ही जगह है जहाँ पर मैं इसे बोलूंगा, क्योंकि यह मेरा अपना झुंड है। यह वो झुंड है जिसे पवित्र आत्मा ने मुझे समझने के लिए दिया है कि उस पर देखभाल या निरीक्षक करूं, और वह मुझे इसके लिए जिम्मेदार ठहराएगा। और मेरे ये लोग देश भर से यहां परिवार्तित हुए लोग हैं, जिन्हें मैंने मसीह के ओर अगुवाही की है।
सप्ताह के अंत में धन्यवाद देने के लिए क्या ही चोटी का पत्थर है। मैं उस छोटे झुंड का भाग होने के लिए बहुत ही धन्यवादित हूं कि वह अब भी आप में से प्रत्येक के प्रति देखभाल या निरीक्षक कर रहा है। कोई और स्थान नहीं है जहाँ हम जा सकते हैं।
पिता ने हमारे लिए एक महान उड़ने वाला उकाब भेजा है ताकि अपनी दुल्हन की अगुवाही करे। बहुत सारी आवाजें हैं जो लोगों को प्रोत्साहित करती हैं और उन वचनों को बोलती हैं जो उसके भविष्यव्यक्ता के द्वारा बोले गए हैं, लेकिन वहां केवल एक ही आवाज है जिसे भेजा गया था ताकि उसकी दुल्हन की अगुवाही करे और उसे एकजुट करे।
टेप पर बोले गए परमेश्वर के भविष्यवक्ता के वचन हमारा परम सत्य हैं। हमें गलत समझा गया है क्योंकि हम कहते हैं कि हम हर वचन पर विश्वास करते हैं, लेकिन हमें परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता ने ठीक ऐसा ही करने की आज्ञा दी थी।
तो मैं भी ऐसा कहता हूं, यीशु मसीह के नाम में: आप एक भी बात को मत जोड़ो, ना ही निकालो, अपने विचारो को इसमें ना डालो, आप बस वही कहो जो उन टेपों पर कहा गया है, आप बिल्कुल ठीक वही करो जो प्रभु परमेश्वर ने हमें करने की आज्ञा दी है; इसमें न जोड़ें!
जाग जाओ दुनिया। समय नजदीक है। परमेश्वर के भविष्यद्वक्ता ने जो वचन बोले है, परमेश्वर ने हमें आज्ञा दी है; उसे विश्वास करे, कहे और करे, बिल्कुल ठीक वही जो उसने टेपो पर कहा है। वो नहीं जो मैं कहता हूं, वो नहीं जो आपके याजक या प्रचारक कहते हैं, लेकिन परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता ने टेप पर जो कहा।
टेप पर उस आवाज को सुनने से अधिक कुछ भी महत्वपूर्ण है, कुछ भी नहीं। टेपो पर जो बोला गया है, उसके द्वारा हमारा न्याय किया जायेगा। ना ही मैंने जो कहा, लेकिन उसने जो कहा।
मैं आपके लिए सबसे बेहतर चाहता हूं। मेरे कुछ शब्द आपको प्रोत्साहित करने के लिए हैं, जैसे किसी भी पास्टर को करना चाहिए, कि हर एक वचन पर विश्वास करे। मैं आपको यह नहीं सिखाता: टेप पर जो कुछ भी आप सुनते हैं उस पर संदेह करे, टेपो पर गलतियां हैं, आपको मुझे वैसे ही सुनना होगा जितना आपको भविष्यव्यक्ता को सुनना है। मैं आपको मूल वचन के साथ बने रहने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कुछ शब्दों को लिखता हूं, बटन दबाकर चलाएं। मैं चाहता हूं कि आप शुद्ध, बेदाग़ वचन दुल्हन बनें।
परमेश्वर ने इस दिन अपने वचनों को रिकॉर्ड किया था ताकि हर जीवित सृष्टी उसकी आवाज को सुन सके। पौलुस के दिनों में, उनके पास सिर्फ प्रतिलिपि या पत्रियाँ थी कि उसे लिखकर रखे जो वह प्रचार कर रहा था, जो कि बाईबल है। लेकिन आज, परमेश्वर चाहता था कि यह और भी बढकर हो। हम बटन को दबाकर और चला सकते हैं और अपने कानों से सुन सकते हैं कि पुनरुत्थित यीशु मसीह हमसे बात कर रहा हैं, सीधे उसके होंठों से हमारे कान तक।
हम क्या ही दिन में जी रहे हैं। संसार सचमुच हमारे चारों ओर टूट कर बिखर रहा है, हमारे पास एक प्रदान किया स्थान है जहां हम जा कर और बस विश्राम कर सकते हैं। हम इसे टेप पर पाते हैं। हमारे कमरों की ठंडक में बैठकर और संगृहीत भोजन पर भोज करे जिसे भंडारगृह में संगृहीत किया गया था। हमारा भविष्यव्यक्ता बहुत ही दूर हो सकता है, लेकिन हमें अभी भी याद है कि ये बातें सच हैं, और जैसा परमेश्वर ने हमें करने की आज्ञा दी है बिल्कुल वैसा ही करे, टेपो के साथ बने रहें।
आकर इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार अब तक के खाए हुए सबसे बेहतर धन्यवाद देने के भोज को लें, जब परमेश्वर की आवाज़ हमसे बात करती है संदेश: विवाह और तलाक 65-0221M।
भाई जोसफ ब्रंहम
सभा ले पहले पढ़ने के लिए वचन:
संत मत्ती 5: 31-32 / 16: 18 / 19: 1-8 / 28:19
प्रेरितों के काम 2:38
रोमियों 9:14-23
पहला तीमुथियुस 2:9-15
पहला कुरिन्थियों 7:10-15 / 14:34
इब्रानियों 11:4
प्रकाशितवाक्य 10:7
उत्पत्ति 3 अध्याय
लैव्यव्यवस्था 21:7
अय्यूब 14:1-2
यशायाह 53
यहेजकेल 44:22
जुडी हुई सेवाएं
प्रिय श्रीमती यीशु मसीह,
हम अपने नाम को किस तरह से बुलाना पसंद करते हैं। बस सोचे, हम वही हैं जिसके लिए वो आ रहा है। उस शाही प्रतिज्ञा पुत्र की एक शाही दुल्हन। अब्राहम उसका सर्वोच्च शाही बीज जो हर एक वचन के प्रति सच्चा और विश्वासयोग्य रहा है।
हमने किसी और शब्द के साथ व्यभिचार नहीं किया, या यहां तक कि खिलवाड़ भी नहीं किया है; हमने केवल अपने आप को शुद्ध रखा है और हर एक वचन के साथ बने रहे हैं।
आज संसार में बहुत सी अच्छी मसीही महिलाएं हैं, वफादार महिलाएं; लेकिन वहाँ केवल एक ही श्रीमती यीशु मसीह हैं। हम ही वो एक हैं जो उसके साथ घर जाते हैं। हम उनकी चुनी हुई पत्नी हैं।
उसने हमें अपने वचन में बताया कि वो एक बार फिर से आएगा, ठीक उसी तरह जैसे वो पहले आया था। और वहाँ पर वो खड़ा हुआ, अपने आप को मनुष्य देह में प्रकट करते रहा था, वचन को पढ़ते हुए और हमसे कह रहा था, “आज के दिन यह वचन तुम्हारी आँखों के सामने पूरा हुआ है,” और हमने उसे पहचान लिया, और उसकी श्रीमती यीशु मसीह दुल्हन बन गये।
ये हम पर प्रकट किया गया है कि वही परमेश्वर का पुत्र या एस-ओ-एन है जो पूर्व में आया और खुद को देह में प्रकट परमेश्वर के नाई प्रमाणित किया, ये पश्चिमी गोलार्ध में परमेश्वर का वही पुत्र या एस-ओ-एन है, जिसने अपनी दुल्हन के बीच अपनी पहचान को बनाया है। पुत्र के संध्या का उजियाला आ चूका है।
और यदि मैं किसी भी चीज के बारे में कोई सवाल पूछता हूं, तो उसका सही उत्तर होना चाहिए। वहां इसके आसपास कुछ तो उत्तर हो सकता है; लेकिन हर एक सवाल का एक सच्चा, सीधा उत्तर होना चाहिए। इसलिए, हमारे जीवन में आने वाले हर एक सवाल का एक सच्चा, सही उत्तर होना चाहिए।
हमारे दिनों में लोगों के बीच बहुत से सवाल और वाद-विवाद हैं।
- परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता के टेपो को सुनना कितना महत्वपूर्ण है?
- हर एक वचन को सुनना और उस पर विश्वास करना कितना महत्वपूर्ण है?
- हमारा परम सत्य क्या है? क्या ये वही है जो उसने टेप पर कहा, या क्या पवित्र आत्मा हर एक व्यक्ति को यह तय करने के लिए नेतृत्व करता है कि वचन क्या है और क्या नहीं है।
- क्या हमारे पास एक मनुष्य होना है, या हमारे लिए इसे खोलने के लिए मनुष्यों का झुण्ड होना है?
- जब एलिय्याह भविष्यद्वक्ता को भेजता है उसके बाद क्या वचन यह कहता है, कि वह मनुष्यों के एक झुण्ड को भेजेगा, जो अवश्य ही आपको इसे समझाना चाहिए?
- क्या हमें किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है कि वचन का अनुवाद करे या इसे हमारे लिए खोल कर बताये?
- क्या हमें केवल अपने घरों में, कार में और पेट्रोल पम्प में टेपों को सुनना चाहिए, और जब हम कलीसिया जाते हैं तो सेवकाई को सुनना चाहिए?
- क्या हमें अपने कलीसियाओ में टेपो को चलाना चाहिए?
- क्या यह हमारे दिन के लिए परमेश्वर की आवाज़ है या नहीं है?
अब, यदि यह बाईबल का सवाल है, तो इसका बाईबल का ही उत्तर होना चाहिए। ये मनुष्यों के झुण्ड से, किसी विशेष संगति से, या किसी शिक्षक से, या किसी संप्रदाय से नहीं आना चाहिए। इसे सीधे-सीधे वचन से आना चाहिए…
इसलिए यदि हम अपने सवालो का सही उत्तर को पाना चाहते हैं, तो हमें अवश्य ही वचनों में जाना चाहिए। इसके बाद, हमें यह अवश्य ही तय करना होगा कि वचनों का दिव्य अनुवादक कौन है। क्या हर एक मनुष्य अपने लिए निर्णय करता है?
एक भविष्यद्वक्ता का अर्थ न ही केवल वचन को बोलना है, लेकिन आगे की बातों को बताना भी है, और वचन का एक दिव्य अनुवाद करना, लिखे हुए दिव्य वचन।
इसलिए यदि भविष्यवक्ता वचनों का दिव्य अनुवादक है, तो उस भविष्यवक्ता ने जो कहा वो उसकी दुल्हन के लिए परमेश्वर का वचन है जिसका अनुवाद पहले ही किया जा चुका है, समय अवधि के लिए।
यह उस सेवकाई से दूर नहीं करता है या उस कार्यपद से जिसके लिए परमेश्वर ने उन्हें बुलाया गया है। उन्हें परमेश्वर ने उस वचन को बनाये रखने के लिए बुलाया है जो परमेश्वर के भविष्यद्वक्ता ने उनके झुंड के सामने कहा। उन्हें अपने लोगों को उस संदेशवाहक और उस घडी के सन्देश की ओर संकेत करना है।
हर एक शब्द जो वे प्रचार करते है उसे अवश्य ही परमेश्वर के भविष्यवक्ता के द्वारा टेप पर कहे गए वचनों से जांचा जाना चाहिए। वे बदल नहीं सकते, न ही वे एक वचन का अनुवाद कर सकते हैं। परमेश्वर के वचनों का अनुवाद केवल उसके भविष्यवक्ता के द्वारा किया गया है।
अब, उनमें से हर एक, अवश्य ही, आप उनके विचार को देख सकते हैं, और मैं उन्हें दोष नहीं दे सकता। हर कोई दावा करता है कि वे सत्य हैं, उनके पास सच्चाई है। और जो लोग उन कलीसियाओं से संबंध रखते हैं, उन्हें इसे विश्वास करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने उस कलीसिया की शिक्षा पर उनकी—उनकी मंजिल, उनकी अनन्त मंजिल पर खूंटा गाड दिया है। और वे एक दुसरे से इतने अधिक भिन्न हैं, इतना तक कि यह नौ सौ से भी कुछ अधिक भिन्न-भिन्न सवालो को बनाते है।
यदि परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता के द्वारा बोला गया यह संदेश आपका परम सत्य नहीं है, लेकिन आपका परम सत्य कोई एक मनुष्य या वे मनुष्य जो कहते हैं यह वचन है, तो आपकी अनंत मंजिल उस पर विश्राम करती है वे जो कहते हैं।
मेरे शब्द पूरी तरह से किसी भी और, उन सभी सेवकाई के विरुद्ध दिखाई पडते हैं। मैं विरुद्ध नहीं हूं। मेरा विश्वास है कि परमेश्वर ने सच्चे मनुष्यों को उसकी कलीसिया में और अपने झुंड के ऊपर इस संदेश को उनके सामने रखने के लिए उनके कार्यपद पर रखा है। मैं विश्वास करता हूं कि वे इस संदेश का प्रचार करते है और विश्वास करते हैं। लेकिन वे सुनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण आवाज के रूप में भाई ब्रंहम को वापस उनके पुलपीट पर क्यों नहीं रखें? वे क्यों उनकी सेवकाई को उसके बराबर रखते हैं और क्यों उस आवाज़ के जितना महत्व देते है?
मलाकी 3 ने कहा, “मैं मार्ग को तैयार करने के लिये मेरे सन्देशवाहक को अपने आगे-आगे भेजूंगा।“ और उस एक को मार्ग तैयार करने के लिये भेजा गया, उसकी पहचान की, उस स्थान को। “यही है वो! वहां कोई गलती नहीं है। यही है वो! मैं उसके पीछे-पीछे एक चिन्ह को आते हुए देखता हूं। मैं जानता हूँ कि यही है वो; एक प्रकाश जो स्वर्ग से नीचे उतर रहा है और उस पर जा रहा है।“ यह वास्तविक था, यह वही था।
तब, मेरे भाई, मैं बंद करते हुए आपसे कुछ पूछना चाहता हूँ। हम हो सकता है इसे कहे। मलाकी 4 में, क्या हमें एक और उकाब की प्रतिज्ञा नहीं की गयी है, एक प्रकाश का स्तंभ उसके पीछे-पीछे आएगा, जो इस दिन पापमय कलीसिया को दिखाएगा कि वो इब्रानियों 13:8 है, “कल, आज, और युगानुयुग एक सा है”? क्या हमें एक और की प्रतिज्ञा नहीं की गयी कि वह जंगल से उड़ते हुए आएगा?
हमें किसका अनुसरण करना है? उस प्रकाश के स्तंभ का। प्रकाश का वह स्तंभ कौन है? वो उकाब, मलाकी 4। किसके सिर पर अग्नि का स्तंभ था यह प्रमाणित करने के लिए कि वो कौन था? विलियम मेरियन ब्रंहम।
हर बार जब हम इकट्ठा होते हैं, तो हमें अवश्य ही उस आवाज को लोगों के सामने रखना चाहिए। हमें अवश्य ही परमेश्वर की आवाज़ को पहले रखना चाहिए। ना ही उस मनुष्य की आराधना करने के लिए, लेकिन उस परमेश्वर की आराधना करने के लिए जो उस मनुष्य में है।
यही वो मनुष्य है जिसे परमेश्वर ने अपनी दुल्हन की अगुवाई करने के लिए चुना था। ये मनुष्य ही वो मनुष्य है जिसे परमेश्वर ने उसके वचन का अनुवाद करने के लिए चुना है। ये मनुष्य ही वो मनुष्य है जिसे परमेश्वर ने उसके सारे रहस्यों को प्रकट करने के लिए चुना है। वो मनुष्य ही वो एक है जिसे परमेश्वर ने कहा, “लोगों को तुम पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करो”,”, न कि कोई और या कोई और जो कहता है,, तुम पर, विलियम मेरियन ब्रंहम। ये ही मनुष्य वो एक जो हमें यीशु मसीह से परिचय करवाएगा।
कोई भी पुरुष या महिला मैं जो कहता हूं उसमें कुछ भी डालता है, तो मैं जो कहता हूं वो उस पर विश्वास नहीं करता।
आकर और हमारे साथ श्रीमती यीशु मसीह बनें, इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, जब हम परमेश्वर के चुने हुए मुखपात्र को बोलते हुए और हमें बताते हुए सुनते हैं: परमेश्वर का चुना हुआ आराधना का स्थान 65-0220 ।
भाई जोसफ ब्रंहम
सन्देश से पहले पढ़े जाने वाले वचन:
व्यवस्थाविवरण 16:1-3
निर्गमन 12:3-6
मलाकी 3रा और 4था अध्याय
लूका 17:30
रोमियों 8:1
प्रकाशितवाक्य 4:7