रविवार
30 अप्रैल 2023
60-1205
इफिसियन कलीसिया युग

प्रिय शुद्ध पीटा हुआ सोना,

मैं आप में से प्रत्येक के साथ एकजुट होने के लिए बहुत ही धन्यवादित हूं, आत्मा में प्रवेश करते हुए और परमेश्वर को सुनते हुए, जो सीधे उसके होंठो से कान में हमसे बात कर रही है। वह जो कुछ हम पर प्रकट कर रहा है उसका कोई अंत नहीं है। हमारे ह्रदय खुशी से भर गए हैं। हमारे प्राण उमड़ने लगे हैं। हम जो सुन रहे हैं उसे कोई भला किस तरह समझ सकता है?

अब सुनना कि प्रभु स्वयं हमसे क्या कह रहा हैं: “तुम मेरी सच्ची कलीसिया, मेरी दुल्हन हो। मेरे लिए, तुम शुद्ध सोने के समान हो। तुम्हारी धार्मिकता मेरी धार्मिकता है। तुम्हारे गुण मेरे अपने महिमामय गुण हैं। तुम्हारी वही पहचान मुझमें पाई जाती है। जो मैं हूँ, उसे तुम प्रतिबिंबित कर रहे हो। मेरे पास जो है, तुम प्रकट कर रहे हो।

मेरे लिए, तुम में कोई दोष नहीं है, तुम अंदर से और बाहर से महिमामय हो। आदि से लेकर अंत तक, तुम मेरे कार्य हो…और मेरे सारे कार्य सिद्ध हैं।

तुम कभी भी न्याय में नहीं आओगे, क्योंकि तुम पर पाप का अभियोग नहीं लगाया जा सकता। यहाँ तक पृथ्वी की नींव डालने से भी पहले, मेरा उद्देश्य मेरे अनंत जीवन को तुम्हारे साथ साझा करना था।

कोई भी इन वचनों को भला कैसे समझ सकता है? हमारा दिमाग भला कैसे समझ सकता है कि क्या हो रहा है? क्या प्रगट हो रहा है? इस पर सोचें, हमें अपने हृदय में रोने और यह कहने की आवश्यकता नहीं है, “ओह, ऐसा पीछे वहां पहले युग में हो सकता था जब प्रेरितों को पहली बार भेजा गया था।” हमें पीछे मुड़कर देखने की कोई आवश्यकता नहीं है, उस के कारण, जो अपने गुण में या अपने तरीकों में कभी नहीं बदलता है, वो अब हमारे बीच में है, हमसे बात कर रहा है और हमें बता रहा है कि वह कल, आज और युगानुयुग एक जैसा है। यह संसार के इतिहास में जीने का सबसे महान समय है।

हमें पीटा जाता है और शुद्ध किया जाता है, उन कष्टों से भरे हुए जिन्हें मसीह ने पीछे छोड़ा था। हम वध होनेवाली भेड़ों के समान गिने गए हैं। हम दिन भर घात किये जाते हैं। हम बहुत दुःख उठाते हैं, लेकिन इसमें हम बदला नहीं लेते हैं, न ही हम दूसरों को कष्ट देते हैं। उसके लिए, हम शुद्ध पीटा हुआ सोना हैं, ना ही झुके हुए, ना ही टूटे हुए, ना ही नष्ट हुए, बल्कि इस जीवन की परीक्षाओं और परखने के द्वारा हमेशा के लिए सुंदरता और आनंद की वस्तु बन गए है।

वह अब दुसरो को चेतावनी दे रहा है, “अपने पहले प्रेम पर वापस आ जाओ”। उन्हें कितना सावधान रहना चाहिए क्योंकि आप एक शब्द को भी नहीं बदल सकते, यहाँ तक एक बिंदु या अंश भी नहीं। यही अदन की वाटिका में शैतान की मूल चाल थी। केवल एक शब्द को जोड़ा गया, केवल एक शब्द को निकाला गया, तब यह वचन-विरोधी होता है।

इस अंतिम युग में वह हमें चेतावनी देता है कि बहुत से झूठे भविष्यद्वक्ता प्रकट होंगे, जो लोगों को बतायेंगे कि यदि वे उन पर विश्वास नहीं करेंगे और जो वे कहते है तो तुम नाश हो जाओगे।

यह सुनिश्चित करने का केवल एक ही तरीका है कि कुछ भी जोड़ा नहीं गया है, कुछ भी निकाला नहीं गया है, कुछ भी नहीं बदला गया है…परमेश्वर की शुद्ध आवाज को सुनने के द्वारा…बटन दबाकर चलाये।

सच्चे, ईमानदारी से सिखाए गए सेवक के लिए परमेश्वर का धन्यवाद हो, जो न केवल अपनी भेड़ों को अपने घरों में हर दिन संदेश सुनने के महत्व को बताते है, लेकिन सच्चे अगुवे बनकर, उनके कलीसियाओ में लोगो के सामने इस संदेश को, इस आवाज को, इन टेपों को, सबसे पहले और सबसे आगे रखते है।

इन बातों को बताते हुए, मुझे गलत समझा गया है और कलीसिया को विभाजित करने और लोगों को कलीसिया न जाने के लिए कहने का आरोप लगाया गया है। यह बिल्कुल भी सच नहीं है। ये वचन है जो उन लोगों को इन कलीसियाओ से ले जा रहा है जो अपनी कलीसियाओ में पहले टेपो को स्थान नहीं दे रहे हैं। वे परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता से वचन सुनने के लिए भूखे हैं। उन्हें लगता है कि ये सबसे महत्वपूर्ण संदेश और आवाज है जिसे वे भी सूचीबद्ध करना चाहते हैं। वे सोचते है कि उनकी कलीसिया में टेपो को चलाना परमेश्वर की सिद्ध इच्छा है।

मैंने हमेशा लोगों से कहा है, “कलीसिया में जाओ”। जब वे पूछते हैं: “क्या आपको लगता है कि प्रचारक अब भी प्रचार कर सकते हैं?” जी हाँ।“ मैंने कभी नहीं कहा या सोचा कि उन्हें नहीं करना चाहिए। मैं केवल प्रचारकों, शिक्षकों, पास्टरो से कहता हूं, “वही करो जो परमेश्वर ने आपको करने के लिए कहा है, लेकिन कृपया करके, परमेश्वर की उसी आवाज को पहले टेप पर रखो, ना ही आपकी सेवकाई को”।

वो मेरा प्रकाशन है। उन्हें अवश्य ही वही करना है जैसा वे करने के लिए प्रेरणा को महसूस करते हैं। मेरे पास अधिकार है कि प्रचार करूं और सिखाऊं मुझे जो महसूस होता है। क्या वे यह कहना चाहते हैं कि भाई ब्रंहम ने कलीसिया में बटन दबाकर चलाने के लिए कभी नहीं कहा, वही परमेश्वर की आवाज जिसका वे दावा करते हैं कि वे अनुसरण कर रहे हैं, यह उन पर निर्भर है।

पवित्र आत्मा है, और हमेशा अपनी दुल्हन की अगुवाई करता रहा है। हमें विश्वास है कि वह हमें बता रहा है, “बटन दबाकर चलाये, मेरे भविष्यव्यक्ता, मेरी आवाज, मेरी पवित्र आत्मा के साथ बने रहे।“

खैर, हमारे पास उस वक्त इसका प्रदर्शन होगा, इससे पहले, एलिय्याह भविष्यद्वक्ता की तरह। और यदि आप परमेश्वर की सन्तान हैं, तो आप इस बाईबल के भविष्यद्वक्ता के साथ बने रहेंगे। यह वचन है। इस घड़ी, ऋतू पर ध्यान दें।

बाईबल का भविष्यद्वक्ता कौन है, वचन, पवित्र आत्मा!

पवित्र आत्मा इस घड़ी का भविष्यवक्ता है; वह अपने वचन की पुष्टि कर रहा है इसे साबित कर रहा है। पवित्र आत्मा मूसा के घड़ी का भविष्यद्वक्ता था। पवित्र आत्मा मीकायाह के घड़ी का भविष्यद्वक्ता था। पवित्र आत्मा, जिसने वचन को लिखा, वो आकर और वचन की पुष्टि करता है।

इस समय का पवित्र आत्मा अपने भविष्यद्वक्ता के द्वारा हमारी अगुवाई कर रहा है, जैसा उसने हर युग में किया है। परमेश्वर अपनी योजना को कभी भी नहीं बदलता

इसलिए, आपको आमंत्रित किया जाता है कि आकर हमारे साथ जुड़े जो हम महसूस करते है ये परमेश्वर की योजना है जो पवित्र आत्मा को उसके भविष्यवक्ता में से होकर बोलते हुए सुनने के द्वारा और हमें अगुवाही करता है जब वह हमारे लिए संदेश को लाता है: इफिसियन कलीसिया युग 60-1205, 60-1205, दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

संदेश सुनने की तैयारी में पढ़ने के लिए वचन।

प्रेरितों के काम 20:27-30
प्रकाशितवाक्य 2:1-7