संग्रहीत पत्र
शनिवार, 14 जनवरी 2023

प्रिय भेड़ के बाड़े के एकत्रकर्ता,

मैं हर हफ्ते परमेश्वर के भेड़ के बाड़े में आप में से प्रत्येक के साथ एकत्र होने के लिए बहुत संतुष्ट और बहुत ही धन्यवादित हूं, जहां हम अपने गुप्त स्थान में छिपे होते हैं, उस छिपे हुए भोजन को खा रहे हैं और उस पर जी रहे हैं। यह यीशु मसीह का प्रकाशन है, जो हमारे लिए स्वयं को प्रमाणित कर रहा है और प्रकट कर रहा है।

उसने अपने आप को छिपा कर रखा है ताकि दूसरे ठीक उसकी ओर देखें और उसे न देख पाए, लेकिन हमारे लिए, जो उसकी चुनी हुई दुल्हन है, हम उसे साफ़-साफ़ रूप से दृश्य में देखते हैं और हर एक वचन पर विश्वास करते हैं। हम उसके वचन और उसके भविष्यव्यक्ता के साथ बने हुए हैं क्योंकि वे एक हैं और समान ही है।

और यदि आप परमेश्वर की सन्तान हैं, तो आप इस बाईबल के भविष्यद्वक्ता के साथ बने रहेंगे। यह वचन है।

आज बहुत से अभिषिक्त भविष्यद्वक्ता कहते हैं, “ये पवित्र आत्मा है जिसके साथ आपको बने रहना है, ना ही भविष्यव्यक्ता के साथ।“ जैसे पुराने समय के भविष्यद्वक्ता, यदि हमारे पास कोई प्रश्न होता है, तो वहां उसका एक सही उत्तर होना चाहिए। हमें अवश्य ही वचन के पास जाना चाहिए इसे देखने के लिए कि हमसे पहले भविष्यद्वक्ता ने क्या कहा था।

लेकिन एक सच्चे मसीह का आत्मा है, और वह है वचन देहधारी हुआ जैसा कि उसने इसे करने की प्रतिज्ञा की थी।

एक सच्चा मसीह का आत्मा जिसकी उसने प्रतिज्ञा की थी, मलाकी 4, लूका 17, मनुष्य का पुत्र स्वयं को मनुष्य की देह में प्रकट कर रहा है।

हां, वहां अभिषिक्त पुरुष हैं। हां, उनके पास एक पुकार है। हां, उनके पास सच्चा पवित्र आत्मा है। हां, उनके पास सही उद्देश्य और लक्ष्य है।

तब हम कैसे जानेगे कि क्या सही है और क्या गलत है?

ध्यान दें, वे एक जैसे दिखते हैं। वे वैसे ही अभिषिक्त हैं। लेकिन ध्यान दें, “उनके फलों के द्वारा…”

मैं इन बातों को कहना पसंद नहीं करता हूं लेकिन देर हो चुकी है और समय निकलता जा रहा है। यह वही है जो आज कहा गया और उन खूंखार भेड़ियों के द्वारा प्रचार किया जा रहा है, जिसके बारे में पौलुस ने कलीसिया को चेतावनी दी थी, और भाई ब्रंहम ने कहा था कि झूठे अभिषिक्त जन आएंगे। वे यहाँ हमारे बीच में है, जैसा उन्होंने कहा था।

यहां एक सेवक के द्वारा लिखे गए पत्र का एक अंश है। उनका फल परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता पर संदेह करने की कोशिश कर रहा है। वे अपने लोगों को चेतावनी देते हैं कि हम भविष्यव्यक्ता का अनुसरण करने और बटन को दबाकर चलाने के द्वारा दिव्य लोग है।

सुनना यह किस तरह से भरमाया जाना है।

मैं इस बात से अप्रसन्न हुआ हूं कि ये दुष्ट हमारे संदेश के स्थानो में घुस आया है कि अब हम विलियम ब्रंहम के उपदेशों के प्रकाशन किये जाने को परमेश्वर की आवाज़ कहते हैं। विलियम ब्रंहम वास्तव में परमेश्वर की आवाज नहीं थे, बल्कि ये तो उस व्यक्ति की आवाज थी जिसे परमेश्वर ने उपयोग किया। बाईबल कभी भी नहीं कहती कि वो परमेश्वर की आवाज़ थी, बल्कि बाईबल उसे 7वें दूत की आवाज़ के रूप में पहचान को देती है। (प्रकाशितवाक्य 3:14; 10:7)।

आइए वचन की ओर जायेंगे और परमेश्वर के भविष्यवक्ता को इस झूठी शिक्षा का पर्दाफ़ाश करने दें।

यदि मैंने आपको यह कहकर अप्रसन्न किया है, तो मुझे क्षमा करे, लेकिन, मुझे लगा कि बुरा लग सकता है, लेकिन, मैं आपके लिए परमेश्वर की आवाज हूं

अब आप किस पर विश्वास करेंगे, इस झूठे अभिषिक्त भविष्यद्वक्ता पर, या परमेश्वर के प्रमाणित सातवें दूत संदेशवाहक पर? आप भला कैसे किसी सेवक के नीचे बैठ सकते हैं जो आपको ऐसी बातों पर विश्वास करवायेगा या सिखाएगा? बेहतर होगा कि आप वचन में आ जाएं जबकि अभी भी समय है।

संदेश समुदाय के द्वारा भयानक गलती को किया गया है विलियम ब्रंहम की उपासना करते हुए उसे परम सत्य बनाने के द्वारा। विलियम ब्रंहम कभी भी परम सत्य नहीं थे! परमेश्वर का वचन परम सत्य है।

आमीन, परमेश्वर का वचन ही हमारा परम सत्य है। वचन किसके पास आया, आपके या उसके पास? परमेश्वर के वचन का दिव्य अनुवादक कौन है, आप या वह? आग के खम्भे ने किसे यहोवा यों कहता है, होने के लिए प्रमाणित किया गया, आपको या उसे?

क्योंकि आपके पास दो मनुष्य हैं, आपके पास दो राय होती है।

हमें दो मनुष्यों की आवश्यकता नहीं है या ना ही उनकी राय की, हमें बस उसी की आवश्यकता है जो परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता ने टेप पर कहा है।

और इसे एक अंतिम परम सत्य पर आना है, और मेरा परम सत्य वचन है, बाईबल है।

वहां है यह, बिल्कुल जैसा आपने कहा, बाईबल उनका और हमारा परम सत्य है, लेकिन उसके बाद वो कहते है:

मैं जानता हूं आप, हमारे भाइयों, आप एक तरह से मुझे आपका परम सत्य मानते हो

तो एक मिनट रुकना, आपने जो कहा यह उसके विपरीत सुनाई पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम उसे हमारे परम सत्य के रूप में देखते हैं।

जब तक मैं परमेश्वर के पीछे चलता हूं, जैसा कि पौलुस ने वचन में कहा, “तुम मेरे पीछे चलो, जैसा कि मैं मसीह के पीछे चलता हूं।“

क्या यह अभिषेकित नहीं है? क्या वह नहीं जानता था कि वह किस बारे में बात कर रहा था?

परमेश्वर के भविष्यवक्ता ने हमें अभी पिछले सप्ताह क्या बताया?

हम देखते हैं कि जब कोई मनुष्य आता है, जो परमेश्वर की ओर से भेजा हुआ, परमेश्वर की ओर से ठहराया हुआ है, जो सच्चे यहोवा यों कहता है के साथ होता है, तो सन्देश और संदेशवाहक एक ही हैं, एक से है।

उन्होंने कहा कि आप उन्हें अलग नहीं कर सकते, वे एक ही चीज हैं, लेकिन आप कहते हैं कि हमें चाहिए?

विलियम ब्रंहम किसी भी मरणहार मनुष्य से भिन्न नहीं थे, क्योंकि वह जुनून का मनुष्य था, जैसे कि एलिय्याह था।

आमीन, वह निश्चित रूप से केवल एक मनुष्य ही था, लेकिन वह वो मनुष्य था जिसे परमेश्वर ने अपने सभी वचनों को प्रकट करने के लिए चुना था, और हमें प्रतिज्ञा देश की ओर ले जाने के लिए चुना था। वो वही वो एक था जिसके लिए परमेश्वर ने कहा था, लोगों को तुम पर विश्वास दिलाओ।

वही बात, अभिषिक्त, पेंटीकोस्ट के सुसमाचार का प्रचार करते है, लेकिन वचन के प्रमाणित होने की वर्तमान-दिन की प्रतिज्ञा को इनकार करते है, “यीशु मसीह कल, आज, और युगानुयुग एक सा है।“

यदि वे सच्चे पवित्र आत्मा के अभिषिक्त लोग हैं तो हम अंतर को कैसे जानेगे? वह हमें उदाहरण को देता है जिससे कि हम झूठे भविष्यद्वक्ताओं को सच्चे भविष्यद्वक्ताओं में से पहचान सकें।

बालाम और मूसा। मीका और सिदकिय्याह। यिर्मयाह और हनन्याह। हर एक मामले में दोनों परमेश्वर के अभिषिक्त भविष्यद्वक्ता थे, लेकिन उन्होंने हमें क्या करने के लिए बताया, परमेश्वर के प्रमाणित भविष्यव्यक्ता के साथ बने रहो। यही सुनिश्चित करने का एकमात्र जरिया है कि आप परमेश्वर के द्वारा प्रदान किए गए मार्ग का अनुसरण कर रहे हैं, और उसकी सिद्ध इच्छा में हैं।

मैं ही केवल एक हूँ जो निकट है जब वह ऐसा करता है। मैं ही केवल वो एक आवाज हूं जिसे यह कहने के लिए उपयोग किया था। यह वह नहीं था जो मैं जानता था; यह वही है जिसके लिए मैंने बस अपने आप को समर्पित किया था, जिसमें से होकर उसने बात की

यही सब है जो दुल्हन चाहती है और आवश्यकता है। एक आवाज। एक भविष्यव्यक्ता। एक संदेश। एक संदेशवाहक।

ओह पिता, हम आपके अनुग्रह और दया के लिए कितने धन्यवादित हैं। आपने हमें बताया था कि आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। हमारे लिए कुछ भी असंभव नहीं है। क्‍योंकि विश्‍वास करनेवालों के लिये सब कुछ संभव है, और हम विश्वास करते हैं।

हमारे साथ रविवार दोपहर 12:00 बजे जेफरसनविले समयनुसार आकर जुड़े, क्योंकि हमारे पास परमेश्वर की चुनी हुई आवाज है जो हमें इस विषय में बताती है अंत समय के अभिषिक्त 65-0725M

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


शनिवार, 7 जनवरी 2023

प्रिय पूर्वेक्षक,

वहां एक आंतरिक दबाव से ऊपर आने वाले जल का कुआँ है जो हमारे भीतर ऐसे उमड़ रहा है जैसे कि पहले कभी भी नहीं हुआ था। हमने इस संदेश को अपने पूरे जीवन भर सुना है, और हमेशा हर एक शब्द पर विश्वास किया है, लेकिन अब यह हम में प्रकट हुआ है ऐसा इससे पहले कभी भी नहीं हुआ।

अब यही वो समय है, अब वो ऋतु है जब हम परमेश्वर की उन गुप्त बातों पर भोज कर रहे हैं जो बातें संसार से छिपी हुई हैं। जिस बात पर लोग हंसते हैं, उसी बात के लिए हम प्रार्थना करते हैं। जिस चीज को लोग “पागल” कहते हैं, उसे हम “महान!” कहते हैं। परमेश्वर ने हम पर प्रकट किया है कि उसकी दुल्हन होने का केवल एक ही तरीका है, बटन को दबाकर चलाये।

लेकिन परमेश्वर का धन्यवाद हो, हमें छिपा हुआ भोजन, आत्मिक भोजन मिला है, कि हम इन अंतिम दिनों में यीशु मसीह के प्रकटीकरण की भलाई और दया पर जी रहे हैं, जो अपने लोगों के बीच स्वयं को प्रमाणित कर रहा हैं।

हर एक संदेश के साथ जो दुल्हन सुनती है, वह हमारे लिए पुष्टि करता है कि यह उसकी सिद्ध इच्छा है। यह वह नहीं है जो हम सोचते हैं जिसे वह कह रहा है, और न ही यह वह है जो हम सोचते हैं इसका अर्थ ऐसा है, यह बिल्कुल वही है जो वह कह रहा है और दुसरे इसे देख नहीं सकते; वे अंधे हैं। परमेश्वर ने इसे छुपाया है। वे ठीक इसकी ओर देखते हैं, लेकिन इसे नहीं देख पाते है। हमारे लिए, ये सब हम देखते हैं।

जैसा कि हम हर हफ्ते इकट्ठा होते हैं, हम यह सुनने के लिए और प्रतीक्षा नहीं कर सकते कि वह हमें क्या बताने और प्रकट करने जा रहा है। इस रविवार, वह हमें कुछ छिपी हुए छोटी-छोटी बहुमूल्य डलीयों को नहीं देने जा रहा है, वह हमें किसी मुख्य चीज को भरपूरी से देने जा रहा है और इसे पक्का करने के लिए बार-बार विस्फोट करेगा ताकि हम इसे पकड लें।

भविष्यद्वक्ता परमेश्वर की उपस्थिति में बहुत लंबे समय तक रहते थे, वे भविष्यव्यक्ता जो पुराने नियम में थे, या किसी भी समय पर, वे तब तक्क परमेश्वर की उपस्थिति में रहते हैं जब तक कि वे वचन नहीं बन जाते थे, उनका संदेश अपने आप में वचन था। और, याद रखना, उसने कहा, “यहोवा यों कहता है।”


हम देखते है कि जब कोई मनुष्य आता है, जो परमेश्वर की ओर से भेजा हुआ है, परमेश्वर की ओर से ठहराया हुआ, सच्चे यहोवा यों के साथ, तो सन्देश और सन्देशवाहक एक होते हैं और एक ही है।


फिर जब कोई मनुष्य यहोवा यों कहता है के साथ आता है तो वो और सन्देश एक ही होता है।


स्वर्ग इसकी घोषणा करता है, बाईबल इसकी घोषणा करती है, संदेश इसकी घोषणा करता है, सब एक ही समान।


भविष्यद्वक्ता, वचन, संदेश; संदेशवाहक, संदेश और संदेश, एक से थे।


कोई भी मनुष्य और उसका संदेश एक है।

सोने की खदान की बात करें।

यदि आपके पास कोई भी प्रकाशन है, तो मैं सोचता हूँ कि वह इसे बिल्कुल स्पष्ट करता है; संदेश और संदेशवाहक एक ही हैं। आप जो सुन रहे हैं कि उसने क्या कहा…एक ही है!! तब आप संदेशवाहक को संदेश से अलग नहीं कर सकते, सेवको।

आपको संदेशवाहक को अपने कलीसिया में उसके द्वारा लाए गए संदेश के साथ स्थान पर रखना होगा या तो आप सारे संदेश को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। आप दुल्हन नहीं है।

ओह! फिर से, यह संदेश और संदेशवाहक को एक जैसा बना देता है। आत्मिक भोजन तैयार है, और अब इसका ऋतु है।

हमारे लिए, जो परमेश्वर के उस समय पर विश्वास करते हैं जिसमें हम रह रहे हैं, वो संदेशवाहक जिसे उसने भेजा, हर के वचन जो उसने बोला; ये बातें छिपा हुआ भोजन हैं।

हम इस संदेश को कितना पसंद करते हैं, और बस जब आप सोचते हैं, “और इससे अधिक क्या हो सकता है?” वह चोटी के पत्थर को इस पर रखता है हमें बताते हुए कि अब हम कौन हैं।

क्या आप जीवित कलीसिया में जीवित परमेश्वर के अधिकार को नहीं देखते हैं, वो दुल्हन ? बीमार चंगे होते हैं, मरे हुए जिलाए जाते हैं, लंगड़े चलते हैं, अंधे देखते हैं, सुसमाचार अपनी सामर्थ में आगे बढ़ता है, क्योंकि संदेश और सन्देशवाहक एक ही हैं। वचन कलीसिया में है, व्यक्ति में है।

वह वचन हम में है। हम संदेश हैं। हमारे पास अधिकार है। यह संदेश और हम एक हैं!! बार-बार और बार-बार और बार-बार उमड़ने के विषय में बात करे।

दुल्हन पति का भाग है, कलीसिया मसीह के समान ही है। “जो काम मैं करता हूँ वो तुम भी करोगे।“

हम पति का भाग हैं !!

हम मसीह के समान ही हैं !!

आप सोचते है कि यह अब बहुत अच्छा सुनाई पड़ता है, और इन परिच्छेदों को पढ़कर आपके ह्रदय को आशीष मिलती है, बस तब तक प्रतीक्षा करें जब तक कि आप परमेश्वर की आवाज को सीधे-सीधे आपसे बात करते ना सुन ले, इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, जब हम सुनते हैं:65-0718E सही समय पर आत्मिक भोजन

हम आपको हमारे साथ आने के लिए आमंत्रित करते हैं। यदि आप नहीं आ सकते हैं, तो कभी भी, कोई भी संदेश, कहीं भी बटन को दबाकर चलाये, और परमेश्वर के सन्देशवाहक को आपके लिए संदेश को लाते हुए सुनें।

भाई जोसफ ब्रंहम।

 

तो ऐसा आज है कि उस जीवन की रोटी को जिसे बच्चे खाते हैं, परमेश्वर के संदेश का पालन करते हैं, जिससे कि उन्हें अकाल के समय के दौरान जीवित रखे।

 

 


 

सन्देश से पहले पढ़ने जाने वाले वचन:

1 राजा 17:1-7
आमोस 3:7
योएल 2:28
मलाकी 4:4
लुका 17:30
संत यूहन्ना 14:12

 


शनिवार, 31 दिसंबर 2022

प्रिय प्रतिज्ञा देश की बाध्य दुल्हन,

इस नए वर्ष में क्या बात जगह लेने जा रही है?

वचन के साथ बने रहकर दुल्हन ने अपने आप को तैयार कर लिया है। हमने प्रभु भोज को लिया है, हमने हमारे घराने पर टोकन को लगाया है, और खुद को सच्चे, प्रमाणित वचन के साथ मोहरबंद कर दिया है। हमने समझौता नहीं किया है, लेकिन परमेश्वर की सच्ची आवाज़ के लिए स्वयं को शुद्ध रखा है।

क्या ही महिमामय समय में हम जी रहे हैं। यह ऐसा समय है जिसे सारे भविष्यव्यक्ता देखना चाहते थे; बिल्कुल इसी घडी को। हम प्रकृति कर द्वारा जानते हैं कि कलीसिया छोड़कर जाने के लिए तैयार हो रही है। अंतिम समापन की घडी नजदीक आ रही हैं और हम जल्दी से अनंतता में लुप्त हो रहे हैं। हमें अवश्य ही पंक्ति में रहना है और हमारे दिन के लिए परमेश्वर के प्रदान किए गए मार्ग पर अपनी दृष्टि को लगाये रखना है: उसके वचन पर, उसके भविष्यव्यक्ता पर, जो हमारे दिन का वचन है।

उसने मसीह को यहाँ पर कैसे लाया? भविष्यद्वक्ताओं के वचन के द्वारा। क्या यह सही है? वो अपनी दुल्हन को यहाँ कैसे लाएगा? भविष्यव्यक्ताओं के वचन के द्वारा।

क्या किया जा सकता है? क्या करना होगा? उसने हमें बताया कि हमें क्या करना चाहिए: भविष्यव्यक्ता, बाईबल से परामर्श करें, जहां पर हम इसमें कुछ जोड़ नहीं सकते या निकाल नहीं सकते। यदि हम करते हैं, तो परमेश्वर हमें जीवन की किताब से निकाल देता है।

समय बहुत हो चुका है, उसकी दुल्हन होने के लिए हमें उसकी सिद्ध इच्छा में होना ही है। हम कभी भी परमेश्वर की इच्छा के बिना उसकी सेवा नहीं करना चाहते, चाहे यह कितना भी अच्छा क्यों न दिखाई देता हो। परमेश्वर ने प्रतिज्ञा की थी कि वह आज इसे किस तरह से करने जा रहा है। परमेश्वर ने इसे ठीक यहाँ अपने वचन में कहा है, कि वह इसे कैसे करेगा।

वह अपनी दुल्हन को कैसे ले जाएगा? वचन के द्वारा; ना ही किसी नई गाड़ी के द्वारा, ना ही किसी धर्मज्ञानी के विचार के द्वारा। लेकिन उसके वचन के अनुसार वह उसे पहचान लेगा। इसमें एक चीज भी न डाले और न ही अब इसमें से एक भी चीज निकाले। जैसा ये है इसे वैसा ही रहने दे। समझे?

कुछ लोगों के लिए, यह बहुत अधिक गड़बड़ी में डालने वाला हो सकता है क्योंकि इतने सारे अभिषिक्त भविष्यव्यक्ता कह रहे हैं कि आज के लिए प्रभु की इच्छा क्या है। वे कहते हैं: “कलीसिया में टेप चलाना गलत है, भाई ब्रंहम ने ऐसा कभी नहीं कहा। अभी सेवकाई अधिक महत्वपूर्ण है, और यह आज के लिए परमेश्वर के द्वारा प्रदान किया गया मार्ग है। अपने पास्टर के साथ बने रहो।“

तो, टेप सुनना ठीक बात है, लेकिन कलीसिया में नहीं? हमें टेपों पर हर एक वचन पर विश्वास नहीं करना है, केवल वही जो पवित्र आत्मा हमें बताता है कि क्या वचन है और क्या वचन नहीं है? क्या सेवकाई को सुनने से दुल्हन सिद्ध होगी? यदि मैं अपने पास्टर के साथ बने नहीं रहता तो मैं दुल्हन नहीं बन सकता? यदि मैं केवल टेप को चलाता हूँ, तो मैं परमेश्वर की सिद्ध इच्छा से बाहर हूँ?

हर एक विश्वासी वही करना चाहता है जो सही है और परमेश्वर की सिद्ध इच्छा में होना चाहता है। कोई भी गलत नहीं करना चाहता या उसकी अनुमति वाली इच्छा में नहीं होना चाहता। वहां पर एक उचित और सही तरीका होना है।

हमें किन सेवको की बात सुननी है…उन सभी की? वे जो कहते हैं ये वचन है, तो क्या हम इसे टेपों को सुनने के द्वारा जांचते है जब हम घर जाते है, या क्या हमें इसके लिए उनके शब्दों को मान लेना चाहिए? तो परम सत्य क्या है हमारे पास्टर के शब्द, या टेप पर भाई ब्रंहम ने जो कहा?

उन्हें वचन का प्रचार करना है, आमीन। उन्हें लोगों के सामने वचन को रखना है, आमीन। लेकिन उन्हें परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता के स्थान को नहीं लेना है। वे लोग परमेश्वर की प्रमाणित आवाज़ से अधिक महत्वपूर्ण नहीं हैं। वे केवल वही कह सकते हैं जो टेप में है। यही दुल्हन का परम सत्य है।

आपकी पांच अनिवार्यताएं हैं। इसे उसी तरह से होना है। उसका समय, उसका ऋतू, जब उसने कहा कि ऐसा होगा; और वो मनुष्य जिसे उसने चुना है; और यह अवश्य ही भविष्यद्वक्ता के पास आना है; और उस भविष्यव्यक्ता को अवश्य ही प्रमाणित भविष्यव्यक्ता होना है।

मैं सेवकाई को दोषी ठहराने की कोशिश नहीं कर रहा हूं या यह कहूं कि उनका कोई स्थान नहीं है, परमेश्वर ऐसा करने से रोकता है। मैं तो बस इतना कह रहा हूं, लोगों के लिए टेप पर परमेश्वर की आवाज़ को चलाना सबसे महत्वपूर्ण बात है जिसे सेवकाई को अवश्य ही करना चाहिए। मैं जो कुछ भी कहता हूं, या एक सेवक कहता है, या यहां तक कि एक आम सदस्य भी कहता है, ये वैसा ही वचन दर वचन होना अवश्य है जो परमेश्वर के भविष्यवक्ता ने कहा।

मैं इस बात को नापसंद करता हूं कि आप मुझसे नाराज हैं और आप सोचते है कि मैं आपके पास्टर के विरूद्ध हूं, ऐसा मेरे ह्रदय में नहीं है। मैं तो बस यही चाहता हूं कि दुल्हन केवल उस चीज के साथ इकठ्ठा होकर एक हो जाए, जिसके साथ हम एक हो सकते हैं, वो है यह संदेश।

इस तरह के अलगाव, गड़बड़ी, लोगों के बीच मतभेदों के समय में, मेरा विश्वास है ये संदेश जो हम रविवार को सुनने जा रहे हैं ये हमारे दिन के लिए सबसे महत्वपूर्ण संदेशों में से एक है।

आइए हम अपने हृदयों को खोलें और देखें कि परमेश्वर कलीसिया से, टेपों पर लोगों के साथ क्या कह रहा है, और वे लोग जो सारे राष्ट्र भर से जुड़े हुए है।

इससे पहले कि हम प्रतिज्ञा के देश में प्रवेश कर सकें, वहां कुछ तो है जिसे हमें करना अवश्य है। परमेश्वर की आवाज चाहती है कि हम वास्तव में ध्यान से सुनें और जो वो कह रहा है उसे समझने में चुक न करे।

उसने बिल्कुल ठीक वैसे ही कहा जब मूसा इस्राएल से बात कर रहा था, उसके बाद जब वह परमेश्वर और आग के खंभे के द्वारा प्रमाणित हुआ था, और जानता था कि वह परमेश्वर का सेवक साबित हुआ था ताकि उन्हें वहां से बाहर निकाले । लेकिन इससे पहले वे उनके देश में जाये, उसने उनसे कहा: “मैं आकाश और धरती को तुम्हारे सामने गवाह रखकर कहता हूं, जो कुछ मैंने कहा है उसमें एक बात भी न जोड़ना, और न उस में से एक शब्द भी निकालना।”

इसलिए मैं कहता हूँ, यीशु मसीह के नाम में: आप एक बात को न जोड़ना, न निकालना, इसमें अपने विचार को ना डालना, आप बस वही कहो जो उन टेपों पर कहा गया है,, आप बिल्कुल ठीक वही करो जो प्रभु परमेश्वर ने करने की आज्ञा दी है; इसमें मत जोडो!

यह हमारा प्रभु परमेश्वर है जो हमें आज्ञा दे रहा है कि हम केवल वही कह सकते हैं जो टेप पर कहा गया है। हम इसमें जोड़ नहीं सकते है, निकाल नहीं सकते है, अपने मतो को नहीं रख सकते, अपने विचारो को या इसमें अपना अनुवाद नहीं डाल सकते। केवल वही कहें जो टेप पर कहा गया है।

यदि आप परमेश्वर के प्रमाणित भविष्यव्यक्ता के द्वारा बोले गए इन वचन के सत्य होने का दावा करते हैं, तो फिर भला कैसे बटन को दबाकर चलाना सबसे महत्वपूर्ण बात नहीं हो सकती है जिसे दुल्हन कर सकती है?

जब वह आया तो उसने उसे कैसे पहचाना? उस मनुष्य के द्वारा जिस पर एलिय्याह की आत्मा है, जो जंगल में से बाहर आया। वह अपनी दुल्हन की पहचान कैसे करेगा? उसने मलाकी 4 में इसी बात की प्रतिज्ञा की, इससे पहले कि वह धरती को नष्ट कर दे, जैसा सदोम के दिनों में था।

प्रिय प्रतिज्ञा देश की दुल्हन, आपके पास सच्चा प्रकाशन है। आप परमेश्वर की सिद्ध इच्छा में हैं। आपने पहचान लिया है कि आप कौन हैं। चालू करने के बटन को दबाकर आप परमेश्वर की योजना में होते हैं। आप वचन हैं। आप दूल्हे का भाग हैं। महिमा!!!

नया वर्ष आरंभ करने का क्या ही तरीका है। दुल्हन एक साथ एकजुट हुई है, परमेश्वर की आज्ञा का पालन करने के द्वारा, बटन को दबाकर चलाते हुए। .

आकर अपने आप को हमारे साथ रेपचर के लिए तैयार करे रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, जब हम सुनते हैं: 65-0718M “बिना परमेश्वर की इच्छा के परमेश्वर की सेवा का यत्न करना।“

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

सन्देश सुनने से पहले पढ़ने के लिए वचन:

व्यवस्थाविवरण 4:1-4 / 4:25-26
1 इतिहास 13
1 इतिहास 15:15
भजन संहिता 22
संत मरकुस 7:7
योएल 2:28
आमोस 3:7
मलाकी 3
संत मत्ती 11:1-15
1 कुरिन्थियों 13:1

 


शनिवार, 24 दिसंबर 2022

प्रिय रिबका दुल्हन,

पिता ने अपने विश्वासयोग्य सेवक एलीएजेर को अपनी रिबका दुल्हन का ढूंढने के लिए भेजा है। हमने उसे, उसके सातवें दूत संदेशवाहक, विलियम मेरियन ब्रंहम को पहचान लिया है, जिसे उसने कार्यादेश दिया है: बुलाना, इकट्ठा करना, नेतृत्व करना और अंत में हमें उससे परिचय करवाना।

उसने हमें अपनी जिलाने वाली सामर्थ के एक बड़े उंडेले जाने को दिया है और हमें हमारी स्थिति, हमारे स्थान और हमारी जिम्मेदारियों की पहचान दिलाई है, एक बुलाए हुए लोग, संसार से अलग किये हुए, परमेश्वर को समर्पित होने पर। वह हमारा मार्गदर्शन कर रहा है और हमें उन चीजों की ओर निर्देशित कर रहा है जिसे हम करते हैं और कहते हैं, उसके नाम को सम्मान और महिमा मिले।

ऐसा कुछ भी नहीं है, कहीं पर भी नहीं है, जो हमें उससे अलग कर सकता है, कुछ भी नहीं। हम अनंतता के लिए परमेश्वर के राज्य में सुरक्षित हैं। हमारे मंजिल के अंत तक पिता ने हम पर अपनी मोहर लगा दी है।

शैतान दिन-रात हम पर वार करता है। वो हमसे सब कुछ कहता रहता है, और हम पर आरोप लगाता है, और हमें यह सोचने की कोशिश करवाता रहता है कि हम वो दुल्हन नहीं हैं। वह हर एक चीज को हमारे मार्ग में डालता है ताकि हमें विचलित करने की कोशिश करे, जैसे बीमारी और दुःख, लेकिन हम उसकी बात को नहीं मानते। वह जिलाने वाली सामर्थ अब हम में है और हम मोहरबंद हुए है और उस वचन पर केंद्रित हैं। हम अपने ऊँट पर से उछल कर नीचे उतरे हैं, उसकी ओर दौड़ रहे हैं हमारे महान विवाह भोज के मार्ग में।

हम जो विश्वास करते हैं उससे हम लज्जित नहीं हैं; इसके विपरीत, हम चाहते हैं कि संसार जान जाए, कि हम टेप चलाने वाले लोग हैं जो उसके विश्वासयोग्य एलीएजर भविष्यव्यक्ता के द्वारा कहे गए हर एक वचन पर विश्वास करते हैं जिसे उसने अपनी दुल्हन रिबका को बुलाने और नेतृत्व करने के लिए भेजा था। हम एक शब्द भी नहीं जोड़ते या नहीं निकालते हैं। यह संदेश हमारा परम सत्य है।

भला कैसे एक मनुष्य जो पवित्र आत्मा से भरा हुआ है, परमेश्वर की सामर्थ से भरा हुआ है, और उसके ह्र्दय में परमेश्वर का प्रेम है, भला वो एक मनुष्य से कैसे कुछ ही मिनटों में बात कर सकता है और उस संदेश के बारे में कुछ भी नहीं बता सकता जो उसने अभी-अभी टेप पर सुना है?

जब आप ऐसे लोगों से मिलते हैं जो इस अंत समय के संदेश में विश्वासी होने का दावा करते हैं, तो आप उनसे बस कुछ ही मिनटों में बात कर सकते हैं और बता सकते हैं कि टेप चलाने पर वे कहाँ खड़े हैं। वे या तो टेप के लोग हैं या तो वे नहीं हैं।

ये असंभव है कि वे इसे शर्मनाक या गलत मानते है यदि आप कहते हैं कि आप अपने कलीसिया या घर में टेप को चलाना हैं। उन्हें लगता है कि यह वचन-विरोधी है और परमेश्वर के द्वारा प्रदान किया गया मार्ग नहीं है। आपको नीचा देखते है क्योंकि आप कहते हैं कि आप एक “टेप चलाने वाले लोग” हैं।

सेवक लोग जो अपने कलीसियाओ में टेप चलाते है उनकी आलोचना की जाती है, और उन्हें आलसी भी कहा जाता है। और यदि आप उसी टेप को उसी समय पर सुनते हैं, तो, आप यहाँ तक एक सेवक भी नहीं हैं, आप एक संप्रदाय हैं, या एक मनुष्य के उपासक हैं।

मैं सोचता हूँ जो हमसे पहले जो लोग हुआ करते थे वे सभी लोग जो अपने कलीसियाओ और घरों में टेलीफोन से जुड़ते थे, एक ही समय में भाई ब्रंहम को सुनते थे, वे भी एक संप्रदाय रहे होंगे। वे अवश्य ही परमेश्वर की योजना से बाहर रहे होंगे। वे लज्जित नहीं हुए और न ही हम होते है।

कुछ ही मिनटों में जब आप लोगों से बात करेंगे, तो वे तुरंत आपको बता देंगे कि वे कहां पर खड़े हैं: जी हां, हम बटन दबाकर चलाते है। जी हाँ, हम रविवार को हमारे कलीसियाओ या घरों में टेप सुनते हैं। हाँ, वही टेप, वही समय।

दूसरे क्यों कहते हैं, ”हम रविवार की सुबह, रविवार की रात और बुधवार की रात कलीसिया जाते हैं। हमारे पास क्या ही अच्छा पास्टर है; वह हमारे समझने के लिए इसे बहुत ही स्पष्ट और बहुत ही सरल बनाता है। वह संदेश को समझाता है ताकि मैं इसे समझ सकूं। दुल्हन बनने के लिए आपके पास एक सेवकाई होनी चाहिए। भाई ब्रंहम ने कभी नहीं कहा कि कलीसिया में टेप चलाओ।“

आप क्या कह रहे हैं तो फिर सबसे महत्वपूर्ण चीज क्या है? प्रचारक क्या कहते हैं, भाई जोसफ क्या कहते हैं, या टेप पर वही परमेश्वर की आवाज़ क्या कहती है? आपका परम सत्य क्या है? टेप पर क्या है, या कोई और क्या कहता है?

सेवकाई बहुत अच्छी बात है, और वचन में है। हमें उसकी आवश्यकता है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण क्या है, प्रचार करना या टेप?

यदि आपके व्यक्तिगत जीवन में, आपके कलीसिया जीवन में टेप सबसे महत्वपूर्ण चीज नहीं है, तब कुछ तो गलत है। आप परमेश्वर की सिद्ध इच्छा की योजना से बाहर हैं। पंक्ति में वापस आ जाओ। .

मनुष्य जब कभी परमेश्वर से भेंट करता है; ना ही किसी भावनात्मक कार्य में, किसी उत्सुकता में, या किसी धार्मिक सिद्धांत में, किसी धर्मशिक्षा या मत-सिद्धांत में, या न किसी हठधर्मिता में जिसे उसने अपने लिए सुविधा के लिए स्वीकार किया है, लेकिन जब वह वास्तव में उस स्थान पर आता है जैसे मूसा ने किया था, पीछे उस ओर रेगिस्तान में, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के आमने-सामने चला, और आप देखते हैं कि आवाज आपसे बात कर रही है, बिल्कुल वचन के साथ और उस घडी की प्रतिज्ञा के साथ, कुछ ऐसा है जो यह आपके साथ करता है! देखो, आप इसके लिए लज्जित नहीं हैं, यह आपके साथ कुछ तो करता है।

हमारे समय में, उस रिती-रिवाज़ के पर्दे को अलग कर दिया गया है। यहाँ आग का स्तंभ खड़ा है, जो इस दिन के लिए वचन को प्रकट करता है। दैविकता मनुष्य की देह में पर्दा हैं। हमारे आज के लिए तेजोमय महिमा। परमेश्वर हमारे सामने खड़ा है और बोल रहा है, मनुष्य की देह में पर्दा हुई है।

मूसा के पास वचन था। अब याद रखें, वचन के प्रकट होने के बाद, मूसा फिर से मूसा बन गया। देखा? लेकिन जब वो वचन उसमें था जिससे वो उसमें से बोल सके, तो वह परमेश्वर था; तब, वह अब मूसा नहीं था। उसके पास उस युग के लिए प्रभु का वचन था।

क्या ही हम रिबका के पास इस रविवार को क्राइस्टमस होने जा रहा है। पुरे दिन भर, सारा दिन अलग-अलग समय पर। हम अपने एलीएजेर को अपनी दुल्हन को पुकारते हुए सुन रहे होंगे और हम उसे बता रहे होंगे कि हम लज्जित नहीं हैं।

होने पाए प्रभु आपको “उसकी उपस्थिति” से भरा हुआ एक अद्भुत क्रिसमस दे।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

संदेश: 65-0711 लज्जित होना

संदेश को सुनने से पहले पढ़े जाने वाले वचन:

संत मरकुस 8:34-38

 


जुडी हुई सेवाएं
मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

प्रिय भाइयों और बहनों,

इस वर्ष रविवार को क्रिसमस होने के कारण, मैंने अपने ह्रदय में यह महसूस किया है कि उस दिन संदेश को सुनने के लिए हमारे पास कोई निर्धारित समय नहीं है। बहुत से परिवारों में छोटे बच्चे होते हैं जो क्रिसमस की सुबह अपने उपहारों को खोलने के लिए बहुत उत्साहित रहते हैं, और उनके लिए बैठ कर संदेश को सुनना या उन्हें बाद के समय तक इंतजार कराना बहुत कठिन होगा।

और, फिर भी, क्रिसमस के समय, आप जानते हैं, छोटे बच्चे, आप इसके अलावा आप उन्हें कुछ और नहीं बता सकते। वे, बस, इतना ही समझते है यह उनके लिए क्रिसमस का समय है। और वे समझते है उनके लिए कुछ तो होगा, इसलिए वे अपने छोटे से मोजो को लटकाए नहीं रखते है। यह हमारे राष्ट्र में एक रीति-रिवाज भी है, कि वे एक मोजो को लटकाते हैं, और ऐसा ही कुछ तो करते है। क्योंकी, मैंने किया था, जब मैं एक बच्चा था, और—और यदपि जब कि—जब कि वचन से कहीं पर मेल नहीं खाता है, यही उन्हें बताया गया है। फिर भी, वे बच्चे हैं, वे दूसरे बच्चों को कहते-सुनते हैं, “देखो, मुझे क्रिसमस में यह मिला है। मुझे यह मिला है।“ छोटे वहां खड़े होकर देखते रहते हैं, देखो, आप जानते है। आप, आप उन्हें समझा नहीं सकते है। देखा? तो, बस, क्रिसमस यहाँ है और रहेगा। जी हाँ।

वहां ऐसे दूसरे लोग भी हो सकते हैं जो जल्दी उठना और संदेश को सुनना पसंद करेंगे, क्योंकि उस दिन बाद में उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनकी योजना होती है। इसलिए मैंने हर के परिवार के लिए उस समय का चयन करने का निर्णय लिया है जो संदेश को सुनने के लिए उनके कार्यक्रम के अनुसार सबसे उपयुक्त होगा। क्रिसमस के दिन हम लाइफलाइन पर तीन अलग-अलग समय पर संदेश को प्रसारित करेंगे: सुबह 9:00 बजे। - दोपहर 12 बजे। - शाम 5:00 बजे। कृपया यह न समझें कि आपको इनमें से अवश्य ही किसी एक समय पर सुनना है, लेकिन अपने या अपने परिवार के लिए सबसे अच्छा समय चुनें। सबसे महत्वपूर्ण बात है, बटन दबाकर और चलाये।

आज सुबह मंच पर अपना ऊपर का बड़ा सा कोट पहनना अजीब सा लग सकता है, लेकिन मैं बहुत खुश था कि—कि उस सुंदर से ऊपर के लंबे कोट को प्रदर्शित करूं जिसे इस कलीसिया ने मुझे दिया है। मैंने एक दिन भाई नेविल को यहाँ ऊपर देखा, उन्होंने उस बहुत अच्छे सूट को पहना था, यह किस तरह से उन्हें बहुत अच्छी तरह से फिट बैठा था, और मैंने सोचा, ठीक है, मैं—मैं…यह बहुत अच्छा दिख रहा था, और कलीसिया के लोग इसके बारे में बात कर रहे थे, मैंने सोचा, “मैं मैं मच पर अपना ऊपर का बड़ा सा पहनकर बाहर आऊंगा।” मैं तो बस…

आप जानते हैं, मैं सोचता हूं कि हम कभी भी बड़े नहीं होते। हम हमेशा…और मैं बड़ा नहीं होना चाहता। उसके बारे में कैसा है, भाई लूथर? नहीं, मैं कभी बड़ा नहीं होना चाहता। हम हमेशा बच्चे ही बने रहना चाहते हैं।

होने पाए प्रभु आपको उसकी उपस्थिति से भरपूर एक अद्भुत छुट्टीयां दे।

भाई जोसफ ब्रंहम