रविवार
14 मई 2023
60-1207
पिरगमुन कलीसिया युग

प्रिय भविष्यव्यक्ता के बच्चों,

हम प्रकट वचन हैं, आत्मा के द्वारा ऊर्जा प्रदान किये हुए, परमेश्वर की आवाज को सुन रहे है, जैसा कि वो हमारा दावा करता है, हम उसकी दुल्हन हैं।

पिता ने अपनी कलीसिया को आत्मा के नौ दानो को और पांच प्रकार की सेवकाई को दिया है, लेकिन यीशु ने कहा: हर एक युग में मैं केवल एक ही व्यक्ति को संबोधित करूंगा। हर के युग के लिए केवल एक ही संदेशवाहक इस चीज को प्राप्त करेगा जो मुझे उस युग से कहना है। वो एक संदेशवाहक सच्ची कलीसिया का संदेशवाहक है।

वो प्रकाशन के द्वारा परमेश्वर की ओर से बोलता है। उसके बाद संदेश सभी के लिए प्रसारित किया जाता है, लेकिन केवल एक विशेष योग्य झुण्ड के द्वारा एक विशेष तरीके से ग्रहण किया जाता है। उस झुण्ड का प्रत्येक व्यक्ति वो है जो इसे सुनने की क्षमता रखता है कि आत्मा संदेशवाहक के जरिये से क्या कह रहा है । वे जो सुन रहे है उन्हें उनका खुद का निज प्रकाशन नहीं मिल रहा है, न ही एक झुण्ड को उनका एकत्र किया हुआ प्रकाशन मिल रहा है, लेकिन हर एक व्यक्ति उस बात को सुन रहा है और ग्रहण कर रहा है जो संदेशवाहक ने पहले ही परमेश्वर की ओर से पाया है।

एक आवाज को सुनने के लिए हमें कितना सावधान रहना चाहिए, क्योंकि आत्मा के पास केवल एक ही आवाज है जो परमेश्वर की आवाज है।

परमेश्वर की एक ही आवाज है और इसे नौ के जैसे साबित करने की आवश्यकता नहीं है, न ही पांच के जैसे छानने की आवश्यकता नहीं है; केवल एक ही शुद्ध वचन की आवाज!!

क्या हम दुसरे सेवको को सुन सकते हैं? हां, लेकिन मुख्य बात केवल वही कहना है जो भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा गया था। दूसरे कर सकते हैं, और करना चाहिए, प्रोत्सहित करना चाहिए, शिक्षा देना चाहिए और प्रचार करना चाहिए; लेकिन परमेश्वर ने हमारे लिए आज एक ऐसे जरिये को बनाया है ऐसे दिन को पहले नहीं बनाया गया। हम बिल्कुल वही सुन सकते हैं जो परमेश्वर कलीसिया से कह रहा है।

उसने हमें बताया कि हमें बहुत ही सावधान रहना होगा। उसने हमें बताया, ना ही मुझे, कि वे यहां जोड़ते हैं, या वहां उसमें से निकालते हैं, और तुरंत ही संदेश शुद्ध नहीं रह जाता है। जब टेपों को सुनते है, यह वचन के लिए वचन होता है, यहोवा यों कहता हैं।

आत्मा का इसमें वास करने का प्रमाण इसे स्वीकार करना था और उसका पालन करना था जिसे परमेश्वर का भविष्यद्वक्ता अपने युग के लिए देता है जब वो कलीसिया को व्यवस्था में रखता है।

इसलिए हम अनुसरण करते हैं, और कहते हैं, हमारा पास्टर सातवाँ दूत सन्देशवाहक है और हम केवल वही सुनना चाहते हैं जो वह कहना चाहता है। हमारे लिए, यह छिपा हुआ मन्ना है।

हमारे दूत सन्देशवाहक के ऊपर प्रकाशन को उंडेला गया था। हमारे युग के लिए उसे वचन के प्रकाशन को दिया गया और उसे संबोधित किया गया था। उसके पास इसका कुछ बड़ा प्रकाशन है कि मसीह क्या है; सभी दुसरे लोगो की तुलना में थोड़ी ऊंची बुलावट है। यदि हम अपने पास्टर से ऊंचे स्तर पर नहीं जी सकते हैं, तब हम विलियम मेरियन ब्रंहम को अपने पास्टर के रूप में चाहते हैं।

हम जानते हैं कि दूसरे वो नहीं देखेंगे जो हम देखते हैं, और उन बातों पर विश्वास नहीं करते हैं जिन पर हम विश्वास करते हैं, लेकिन वे अभी भी हमारे भाई और बहन हैं, और हम उनके साथ अनंतता को व्यतीत करेंगे। लेकिन हमें उस पर अवश्य ही सच्चा बना रहना है जिसे हम विश्वास करते हैं कि जिस तरह से परमेश्वर ने हमें उसकी आराधना करने और उसका अनुसरण करने के लिए दिखाया है।

दूसरों के लिए यह कहना बहुत ही आसान है कि हम संदेशवाहक को बहुत अधिक महत्व देते हैं, लेकिन सच्चाई ये है, हम केवल उसका हवाला दे रहे हैं। आपको अवश्य ही इसे प्रभु के सामने उठाना है। क्योंकि यह परमेश्वर की आवाज़ है जो इन बातों को बोल रही है।

आइए हम अपने ह्रदय और मन को खोलें और पढ़ें कि आत्मा ने उसके दूत के जरिये से हमसे क्या कहा:

जल्द ही दुनिया में आ रहा है, उजियाले का वो महान दूत जो हमारे पास आएगा, जो हमें बाहर की ओर ले जायेगा, एक महान पवित्र आत्मा, सामर्थ में आएगा, और हमें प्रभु यीशु मसीह की ओर अगुवाई करेगा। सभवत: है वो इसे नहीं जानता होगा, लेकिन वह इन दिनों में से किसी दिन यहां पर रहेगा। वह करवायेगा...परमेश्वर उसे ज्ञात करवाएगा। उसे अपने आप को ज्ञात करवाने की आवश्यकता नहीं होगी, परमेश्वर उसे प्रकट करेगा। परमेश्वर उसके अपनों को साबित करेगा। यही है जो उसने कहा जब यीशु यहां पर था और उन्होंने उसे नहीं पहचाना, देखो। उसने कहा, “यदि मैं अपने पिता के काम को नहीं करता हूं, तो मुझ पर विश्वास न करना; लेकिन यदि मैं अपने पिता के काम को करता हूं, और तुम मुझ पर विश्वास नहीं कर सकते, तो उन कामों पर विश्वास करो।“ क्या यह सही है?

क्या वह आज के दिन के लिए अपने आप को उजियाले का महान दूत नहीं बता रहा है? हम जानते हैं कि यह उनमें पवित्र आत्मा है, लेकिन उसने कहा: ये संभवत: है कि वो इसे नहीं जानता हो, लेकिन वो इन दिनों में से किसी दिन यहाँ पर होगा। क्या पवित्र आत्मा नहीं जानेगा कि वो कौन है? उसे स्वयं को ज्ञात करवाने की आवश्यकता नहीं होगी ; परमेश्वर उसे प्रकट करेगा।

तो वो कह रहा है, कि हमारे दिन का भविष्यव्यक्ता उजियाले का दूत है, जो हमें बाहर निकलेगा और पवित्र आत्मा के जरिये से उसके द्वारा यीशु मसीह के पास ले जायेगा। हमारे दिन के लिए प्रकाशन है।

कौन दुल्हन को प्रभु से परिचय करवाएगा? हमारा पास्टर।

लेकिन यह भविष्यद्वक्ता आएगा, और जैसा कि पहले आगमन में आगे-आगे जाने वाला वो अगुआ, पुकारने लगा, “देखो, परमेश्वर का मेम्ना, जो जगत के पाप को उठा ले जाता है,” वैसे ही वो भी निःसंदेह पुकारेगा, “देखो, परमेश्वर का मेम्ना, महिमा में आ रहा है।“ वो ऐसा करेगा , क्योंकि जैसे यूहन्ना भी चुने हुए लोगों के लिए सच्चाई का सन्देशवाहक था, वैसे ही वो एक चुनी हुई और वचन की जन्मी दुल्हन का अंतिम सन्देशवाहक है।

इन सच्चाइयों को जानते हुए, और इस दिन में उसके सम्पूर्ण प्रकाशन को पाकर, हम उसकी आत्मा से जन्मी, आत्मा से भरी हुई दुल्हन बन गए हैं।

आनंद करो दुल्हन, ये हम हैं!

जब आत्मा से जन्मा, आत्मा से भरा हुआ मनुष्य विश्वास में उस वचन को अपने हृदय में लेता है और उसे अपने होठों पर रखता है, इसलिए वो वैसे ही है जैसे दैविकता बोल रही है। हर एक पहाड़ को हटना है। शैतान उस मनुष्य के सामने खड़ा नहीं हो सकता।

अब दूल्हे और हम, जो उसकी दुल्हन है, उनके बीच सच्चा तालमेल या सामंजस्य बना रहता है। उसने हमें अपने जीवन के वचन को दिखाया है, और हमने इसे ग्रहण किया है। हमें इसमें कभी भी संदेह नहीं होगा। इसलिए, कोई भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, यहाँ तक कि मृत्यु भी नहीं।

आनंद करो दुल्हन, ये हम हैं!

वचन दुल्हन में है (जैसा कि मरियम में था)। दुल्हन के पास मसीह का मन है क्योंकि वह जानती है कि वो उस वचन के साथ क्या करना चाहता है। वह उसके नाम में वचन की आज्ञा को पूरा करती है क्योंकि उसके पास “यहोवा यों कहता है” है। उसके बाद वचन आत्मा के द्वारा जिलाया जाता है और यह घटित होता है। जैसे कि एक बीज जो बोया जाता है और उसे पानी दिया जाता है, यह अपने उद्देश्य को पूरा करते हुए, पूरी कटनी के लिए तैयार होता है।

हम पूरी कटनी के लिए तैयार हो चुके हैं और अब उसके उद्देश्य को पूरा कर रहे हैं। हम केवल उसकी इच्छा को पूरा कर सकते हैं। कोई हमसे और प्रकार से नहीं करवा सकता। हमारे पास “यहोवा यों कहता है,” वाला वचन होता है या तो हम शांत रहते हैं। हम जानते हैं कि यह हम में परमेश्वर है, जो कार्य कर रहा है, अपने स्वयं के वचन को पूरा कर रहा है।

हम आनंद करते हैं, क्योंकि भविष्यव्यक्ता ने हमें समय के पर्दे के उस पार देखा जब हम सभी ने अपनी आवाज़ को ऊँचा उठाया और एक स्वर में चिल्ला उठे, “हम उस पर विश्राम कर रहे हैं!”

आकर हमारे साथ रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय पर इकट्ठा हों, जैसा कि हम परमेश्वर की आवाज को सुनते हैं, जो हमारे लिए इस रहस्य को लाती हैं: पिरगमुन कलीसिया युग 60-1207

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

सन्देश को सुनने की तैयारी में पढने के लिए वचन

गिनती 23:8-9
प्रकाशितवाक्य 2:12-17, 17:1-5, 17:15