रविवार
23 अप्रैल 2023
60-1204e
पतमुस टापू का दर्शन

प्रिय परमेश्वर के वचन के प्रेम करने वालो,

आप में से हर एक को परमेश्वर के वचन के प्रेम करने वालो के रूप में संबोधित करने में योग्य होना कितना अद्भुत है। ऐसी कोई भी चीज नहीं है जो इसके स्थान को ले सके। हमारे जीवन के हर दिन में हमारे प्रभु को सुनने का अवसर मिलना, जो मनुष्य के होठों के जरिये से हमसे बात करता है और हमें यह बताता है कि वो कौन है और हम कौन हैं। ऐसा कोई स्थान नहीं है, कोई आवाज़ नहीं है, कोई कलीसिया नहीं है, और कोई भी मनुष्य नहीं है जो आपको परमेश्वर की आवाज़ के समान इन बातों को बता सके।

उसने हमें बताया कि वचन की प्रेरणा टेपों पर थी। हमें केवल बटन को दबाकर कर चलाना है और पवित्र आत्मा कमरे को भर देता है। हमारा संदेशवाहक उस मुख्य कटोरे के संसाधनों से जीवन को और प्रकाश को खींच रहा था। उसने अपनी बाती को उसमें डुबाया हुआ था।

उसका जीवन पवित्र आत्मा के साथ जल रहा है। उसकी बाती (जीवन) मसीह में डूबा हुआ है। उस बाती में से होते में से होते हुए वो मसीह के उसी जीवन को खींच रहा है, और इसके द्वारा, हमें प्रकाश को देता है, दुल्हन को।

उसके बाद वो हमें बताता है कि वहां न केवल उसके शक्तिशाली दूत की बाती है, लेकिन हम सभी एक ही संसाधन से खींच रहे हैं। हम सब एक ही कटोरे में डुबाए गए हैं। हम अपने खुद के लिए मरे हुए है और हमारा जीवन मसीह के साथ परमेश्वर में छिपा हुआ हैं, पवित्र आत्मा के द्वारा मोहरबंद हुआ हैं।

कोई भी मनुष्य हमें उसके हाथ से नहीं छीन सकता। हमारे जीवन के साथ छेड़-छाड नहीं किया जा सकता है। प्रकट जीवन जल रहा है और हमारे अंदर चमक रहा है, प्रकाश को देते हुए और पवित्र आत्मा के प्रकटीकरण। हमारा भीतरी, अदृश्य जीवन परमेश्वर में छिपा हुआ है और प्रभु के वचन के द्वारा भोजन को पाता है। हमारे पास, हमारे दिन में यीशु मसीह का प्रकाशन है।

किस तरह से वचन हमारे प्राण को खिलाता है। इसके जैसा कुछ भी नहीं है। उसने किस तरह से एक मार्ग को प्रदान किया है कि दुल्हन, दुनिया भर से, एक ही समय में परमेश्वर की आवाज को सुनने के लिए एक साथ इकट्ठा हो सकती है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि निंदा करने वाले या संदेहवादी क्या कहते हैं, परमेश्वर ने एक मार्ग को बनाया है और यह उसके लिए एक मीठी सुगंध का आभास है। उसने हमें हाल ही में बताया कि तीसरे दिन के अंत में वह हम सब को एक साथ इकठ्ठा करेगा। महिमा!!

आइए हम सब इस रविवार दोपहर 12:00 बजे जेफरसनविले के समय पर एक साथ आएं, परमेश्वर की आवाज को सुनने के लिए जो हमारे लिए वचन के प्रकाशन को लाती है जब हम सुनते हैं: पतमुस टापू का दर्शन 60-1204E

सबसे पहले, हमें अवश्य ही आत्मा में प्रवेश करना है जब कि हम सुनने जा रहे हैं;

अदन की वाटिका में और सिनय के पर्वत पर वो आवाज़ जिसने उसके वचन के शब्दों को दिया, रूपान्तरण के पर्वत की सबसे उत्तम महिमा में भी वही आवाज़ सुनी गई थी, एक बार फिर से आवाज़ को दे रही थी, और इस बार सात कलीसियाओं के लिए जो सम्पूर्ण और अंतिम यीशु मसीह के प्रकाशन के साथ था।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

संदेश सुनने की तैयारी में पढ़े जाने वाले वचन।

याद रखें सात कलीसिया युग की किताब को पढ़ना और सुनना है।

यशायाह 28:8-12
दानिय्येल 7:8-14
जकर्याह 4:1-6
मलाकी 4:1-2, 4:5
संत मत्ती 11:28-29, 17:1-2
संत यूहन्ना 5:22
इब्रानियों 4:3-4, 4:7-10, 4:12
प्रकाशितवाक्य 1:9-20, 19:11-15