रविवार
15 अक्तूबर 2023
63-0707M
अभियोग

प्रिय स्थानीय कलीसिया दुल्हन, आइए हम सब एक साथ इकट्ठा होकर और संदेश, अभियोग 63-0707m, को सुनें, इस रविवार को शाम 5:00 बजे, जेफरसनविले के समयनुसार।

तब आइए हम अपने घरों में प्रभु भोज में भाग लेने के पवित्र अवसर के लिए खुद को तैयार करें, जब हम शाम 5:00 बजे 63-0707e प्रभु भोज को सुनते हैं। और फिर प्रभु भोज होगा और उसके बाद पैर धोने की सभा को करेंगे। अभियोग की तरह ही, प्रभु भोज को टेप वॉयस रेडियो पर (इंग्लिश में) चलाया जाएगा, इसके बाद पियानो पर संगीत होगा, पैर धोने की शुरुआत करने के लिए एक परिच्छेद को चलाया जायेगा और सुसमाचार के स्तुती गीत होंगे, जैसा कि हम आम तौर पर घर पर प्रभु भोज की सभाओ के लिए करते हैं।

प्रभु भोज का दाखरस और रोटी को प्राप्त करने/तैयार करने के तरीकों के लिंक नीचे सूचीबद्ध किये गये हैं।

मैं बहुत ही धन्यवादित हूं कि प्रभु ने हमें राजाओं के राजा को उसके साथ एक विशेष दिन के लिए हमारे प्रत्येक के घर में आमंत्रित करने का एक जरिया प्रदान किया है। मैं निश्चित रूप से उसकी मेज पर आप सभी से भेंट करने के लिए प्रतीक्षा में हूं।

परमेश्वर आपको आशीष दे,

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 



Instructions for Baking Bread / Making Wine

Instructions to obtain Communion Wine / Feet Washing Bins