रविवार
25 जनवरी 2026
64-0823M
Questions And Answers #1
सभा शुरू होती है:
0
दिन
19
घंटे
40
मिनट
35
सेकंड

Sun Apr 26, 2020 10:00 AM EDT

प्रिय ब्रंहम टैबरनेकल,

दुनिया भर से यीशु मसीह की दुल्हन को शुभकामनाये, जो ब्रंहम टैबरनेकल, परमेश्वर की आवाज़ पर विश्वास करते हैं, कि यह उनकी घर की कलीसिया है जहाँ उन्हें उस छिपे हुए मन्ना से आत्मिक भोजन मिल रहा है जिसे मसीह की दुल्हन के लिए संग्रहित करके और इसे रखा गया है।

यह मेरा मूल आधार केंद्र है; यह मेरा मुख्यालय है; यहीं है जहाँ पर हम स्थापित हैं। अब, इस बात को मन में रखें, कोई फर्क नहीं पड़ता जो भी बात जगह ले। अब, यदि आप समझदार हैं, तो आप कुछ तो समझेंगे। कोई फर्क नहीं पड़ता जो भी बात जगह ले, यह हमारा मुख्यालय है, ठीक यहीं पर!

बहुत से विश्वासियों ने हमेशा भविष्यव्यक्ता की यहाँ पर कही गयी बातों को गलत समझा या उन पर अपने विचार को या अनुवाद को रखा, लेकिन वह दुल्हन से सीधे-सीधे कह रहा हैं, “यदि आप समझदार हैं, तो आप कुछ समझेंगे, यह हमारा मुख्यालय है, ठीक यहीं पर!

इस बात से उसका क्या मतलब था?

जब भाई ब्रंहम यहाँ थे, तो बहुत से लोगों ने उन्हें गलत समझा और सोचा कि रैप्चर में होने के लिए दुल्हन को एरिज़ोना जाना होगा और वहां पर उसका अनुकरण करना होगा। भाई ब्रंहम ने उन्हें साफ-साफ जवाब दिया: वहीं बने रहो, ठीक वहीं बने रहो, यही वो स्थान है।

उनमें से एक पूरा बड़ा झुण्ड उस तरफ चला गया, और वे ऐसा करना चाहते थे और वही करना चाहते थे, जबकि मैंने उनसे वहीं पर बने रहने के लिए कहा था। वहीं पर बने रहो, ठीक वहीं बने रहो; यही वो स्थान है

लोग पूरे संयुक्त राज्य से हर कहीं से एरिज़ोना जाने के लिए निकल पड़े, लेकिन उसने उनसे साफ-साफ कहा: यहीं पर बने रहो, यही वो स्थान है!

जेफरसनविले में बने रहो? यही है जो उसने कहा था!

मेरा प्रकाशन यह है कि यह परमेश्वर था, जो अपने भविष्यव्यक्ता के जरिये से लोगों से कह रहा था, “टेप के साथ बने रहो।“ यही वो स्थान है!

वह बहुत परेशान था और कहा कि उस उन सभी लोगों के साथ कुछ तो करना होगा। उसे क्या करना चाहिए? वह उन्हें किस कलीसिया में भेजें? उन्हें कहाँ जाना चाहिए? भाई ब्रंहम ने क्या कहा कि उन्हें करना चाहिए?

तो अब, मुझे उन बच्चों को वापस यहाँ कुछ खिलाने के लिए लाना होगा। वे वहाँ रेगिस्तान में भूखे मर रहे हैं।

उसने यह नहीं कहा कि उन्हें किसी स्थानीय कलीसिया में जाकर और जो थोड़े-बहुत टुकड़ों के अंश है, उन्हीं पर भोज को करना होगा। उसने कहा कि उन्हें कुछ तो खिलाने के लिए अवश्य ही यहीं वापस लाना होगा, नहीं तो वे भूख से मर जाएंगे।

मेरा प्रकाशन, मित्रों।

अब, उसे ना ही फिर से गलत समझने के लिए, या ना ही ऐसा कुछ कहने के लिए जो उसने नहीं कहा, यह कहते हुए कि, “भाई ब्रंहम चाहते थे कि दुल्हन होने के लिए हर एक विश्वासी जेफरसनविले में आये।“ भाई ब्रंहम उन सभी लोगों को जानते थे, और दुनिया भर के हर एक विश्वासी को जानते थे, कि वे वहां से निकलकर और जेफरसनविल में नहीं रह सकते। यह असंभव होगा। तो उसका क्या अर्थ था? वो उन टेप्स के ज़रिए मसीह की दुल्हन को एक कर रहा था जिसे रिकॉर्ड किया गया था और संग्रहित किया गया था ताकि दुल्हन उस पर भोज करे।

यह संदेश, यह आवाज़, आज के लिए परमेश्वर का बोला हुआ वचन है और यह यीशु मसीह की दुल्हन को एक करेगा और उसे सिद्ध बनाएगा।

जहाँ पर लोथ है वहीं उकाब भोज करते हैं। अब, बाईबल में उकाब को एक भविष्यव्यक्ता माना जाता है। एक भविष्यव्यक्ता एक उकाब है। परमेश्वर—परमेश्वर ने खुद को एक उकाब कहा हैं, और हम तब “उकाब के बच्चे” हैं, यानी—यानी विश्वासी। आप समझे? और वह लोथ क्या है जिस पर वे भोज करते हैं? वो वचन है। जहाँ भी वचन होगा, पक्षी का असली स्वभाव अपने आप में दिखाएगा।

आज के लिए शुद्ध, प्रमाणित, बिना किसी गलतफहमी के, यहोवा यों कहता है वाला वचन कहाँ है? सिर्फ़ एक ही स्थान है, जो टेप है।

मैं और भी बहुत कुछ आगे और आगे कह सकता हूँ, एक-एक परिच्छेद को दे सकता हूँ, लेकिन यह संदेश और भाई ब्रंहम ने जो कहा, उसके लिए परमेश्वर से एक प्रकाशन की ज़रूरत है। हमें अवश्य ही प्रकाशन के द्वारा उन लकीरों के बीच का मतलब समझना होगा, लेकिन वही कहे जो उसने कहा। क्योंकि यह शुद्ध वचन है।

आज के प्रश्न और उत्तर और जो मैं विश्वास करता हूँ।

आज, बहुत से सेवक लोगों से कह रहे हैं कि घर पर टेप कलीसिया होने के कारण हम वचन से बाहर हो रहे हैं और जो भाई ब्रंहम ने करने को कहा। उन्हें ऐसा लगता है कि हमें अवश्य ही वहाँ जाना चाहिए जिसे वे कलीसिया कहते हैं और मानते हैं।

वहां पर असल में, ऐसे बहुत सारे परिच्छेद हैं जहाँ भाई ब्रंहम ने यह साफ़-साफ़ कहा है।

अब, आप किसी अच्छे सम्पूर्ण सुसमाचार की कलीसिया में जाये और अपनी स्थानीय कलीसिया बना लें।

और मैं इस बात पर पूरे हृदय से विश्वास करता हूँ, क्योंकि उसने ऐसा कहा था। लेकिन मेरा विश्वास है कि हम घर पर टेप कलीसिया करने के द्वारा ऐसा कर रहे हैं। हमारा स्थान प्रभु के लिए महत्व नहीं रखता है। वह तो बस एक ईमारत है। लेकिन प्रभु के प्रति हमारा कर्तव्य है कि हम उसके वचन के साथ बने रहें, न कि किसी स्थान या बिल्डिंग के साथ। स्थान दुल्हन को ना ही बचाता है और ना ही सिद्ध करता है, वचन ऐसा करता है।

यदि मैं किसी कलीसिया की ईमारत में जाता हूँ, लेकिन वे मुख्य बात को भूल जाते हूं: बटन को दबाकर परमेश्वर की आवाज़ को सुनना, और उसके स्थान पर सिर्फ़ सेवको को संदेश देते हुए सुनते है, तो क्या यह आपके प्राण को पूरी तरह संतुष्ट और तृप्त करेगा? यह आपके प्राण को संतुष्ट कर सकता है, मेरे भाईयों और बहनो, लेकिन यह दुल्हन को संतुष्ट नहीं करेगा।

मैं यहाँ इस बात को कहना चाहता हूँ कि हज़ारों लोग ऐसे हैं जिनके पास जाने के लिए कोई कलीसिया की ईमारत नहीं है। क्या वे नाश हो गए हैं? यदि उनके पास कोई पास्टर या कलीसिया नहीं है, तो क्या इसका मतलब है कि वे दुल्हन नहीं हो सकते? यदि आप किसी कलीसिया की ईमारत से 100 मील के दायरे में रहते हैं, तो क्या आपको उस कलीसिया में जाना ही होगा? लेकिन यदि मैं बहुत दूर रहता हूँ, तो मुझे नहीं जाना पड़ेगा? मुझे एक प्रचारक को प्रसारण करना होगा, लेकिन मैं टेप का प्रसारण नहीं कर सकता? क्या भविष्यव्यक्ता यही कह रहा हैं कि भौतिक रूप से ईमारत सबसे ज़रूरी चीज़ है जहाँ हमें जाना चाहिए?

भविष्यव्यक्ता दुल्हन को कहाँ पर लाना चाहता था?

यदि आप यहाँ टैबरनेकल में नहीं आ सकते, तो कहीं और किसी कलीसिया को ढूंढ लें; वहाँ पर जाएँ।

एक बार फिर, लोगों को भेजने के लिए उसकी पहली पसंद कहां थी? ब्रंहम टैबरनेकल, वचन, टेप। यही वो चीज है जो परमेश्वर ने इस अंतिम समय में अपनी दुल्हन के लिए प्रदान की है, और हम इसे हर दिन और हर रविवार को कर रहे हैं।

इसलिए मुझे गलत न समझा जाए। मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि दुल्हन बनने के लिए आपको ब्रंहम टैबरनेकल के साथ टेप का प्रसारण करना ही होगा। मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि आपको कलीसिया नहीं जाना चाहिए। मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि आप सेवक लोगों को नहीं सुन सकते। यदि आप ऐसा विश्वास करते हैं, तो आप वचन से भटक गए हैं। मैं कह रहा हूँ कि टेप पर परमेश्वर की आवाज़ सुनना सबसे ज़रूरी आवाज़ है जिसे आपको सुनना ही चाहिए, और मैं विश्वास करता हूं कि हर एक पास्टर को अपनी कलीसिया में उस आवाज़ को, टेप को चलाना चाहिए। लेकिन उन्होंने टेप न चलाने के लिए हर तरह के बहाने बनाए हैं। यदि आपकी कलीसिया ऐसी है, तो आप वचन पर भोज नहीं कर रहे हैं।

यह साफ़ तौर पर वही था जिसे वो नहीं चाहता था कि ऐसी बात हो और जिसे लोग कर रहे थे।

और आप कलीसिया जायें; रविवार को घर पर न बैठें, मछली पकड़ना, शिकार करना और ऐसी चीज़ें न करें।

हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। हम उस एकमात्र उसी चीज़ के इर्द-गिर्द एक हो रहे हैं जो दुल्हन को एकजुट करेगी, ये संदेश, ये आवाज़।

एक बार फिर कहता हूं, मैं कलीसिया जाने में विश्वास करता हूँ। दुनिया भर में बहुत सी कलीसियायें हैं जो उनके पुलपीट पर सबसे पहला स्थान टेप को देते हैं, प्रभु की स्तुति हो। क्या मेरा विश्वास है कि आपको घर पर ही बने रहना है या आप दुल्हन नहीं हैं? नहीं, नहीं, नहीं... मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा, ऐसा कभी विश्वास नहीं किया। मैं तो बस ऐसा चाहता हूँ कि आप कहीं भी हों या किसी भी कलीसिया में जाते हों, केवल बटन को दबाकर चलाये।

यदि आपको इस बात का प्रकाशन नहीं है कि वो क्या कह रहा हैं, तो आप साफ़ तौर पर कह सकते हैं, “मुझे भाई ब्रंहम की बात को नहीं सुनना है या जो कुछ भी वह कहता हैं, उससे सहमत होने की भी ज़रूरत नहीं है। उसने खुद भी ऐसा कहा है, और भी बहुत से परमेश्वर के द्वारा बुलाए गए मनुष्य हैं।“

आगे बढ़ो। हम यहाँ देखते हैं, कहते हैं, “क्या हमें किसी दूसरी कलीसिया में जाना चाहिए जो आपसे असहमत है?” निश्चय ही, मैं... मैं समुद्र के तट पर अकेला पत्थर नहीं हूँ, आप जानते हैं। वहाँ—वहाँ हर स्थान में दूसरे भी धर्मी मनुष्य हैं; मुझे आशा है कि मैं उनमें से एक हूँ।

टेप पर परमेश्वर की आवाज़ मेरा पत्थर है, मेरी चट्टान है। यही वो आवाज़ है जिसे मैं सुनना चाहता हूँ और यही आवाज़ है जिसे मैं चाहता हूँ कि ब्रंहम टैबरनेकल सुने।

यदि आप हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, मेरे भाइयों और बहनों। रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविल समय के अनुसार हमसे जुड़ें, जब हम परमेश्वर की आवाज़ सुनेंगे और आपके ह्रदय में जो भी सवाल हैं, उनके जवाब मिलेंगे। और खुद सुनिए कि मैंने इस पत्र में जो बातें कही हैं, क्या वे वचन से बाहर हैं और क्या मैंने गलत समझा है जो परमेश्वर अपनी दुल्हन से कह रहा हैं।

टेप में जो वो कहता हैं ये यहोवा यों कहता हैं वाला वचन है। ना ही जो मैं कहता हूँ जो वह कह रहा हैं, या जो मैं विश्वास करता हूं वह कह रहा हैं, और सिर्फ़ परमेश्वर ही आपको सच्चा प्रकाशन दे सकता हैं।

भाई जोसफ ब्रंहम