रविवार
31 दिसंबर 2023
63-0901E
व्याकुलतायें

प्रिय पिता,

हम लंबे समय से खेलते आये हैं। हम लंबे समय तक कलीसिया गए हैं। जब से हमने संदेश को सुना है, टोकन, इसने आपकी दुल्हन को व्याकुलता में डाल दिया है।

हम जानते हैं कि कुछ तो बात जगह लेने के लिए तय है। समय नजदीक है। हम चाहते हैं कि आप आकर और हमें इस दुनिया में से बाहर निकाले। हम आपके साथ रहना चाहते हैं। हम अपने प्राणों की गहराई में व्याकुलता को महसूस करते हैं।

क्या हम बस इसके बारे में बात ही करेंगे? क्या हम बहुत ही व्याकुल हुए हैं? क्या हम दिन-रात आपको पुकारते रहते हैं?

ओह, कलीसिया, उठो और अपने आप को हिलाओ! इस घड़ी में अपनी भावना को चिमटी लो, अपने आप को जगाओ! हमें व्याकुल होना ही है, या तो नाश होना है! प्रभु की ओर से कुछ तो आ रहा है! मैं इसे यहोवा यों कहता है की नाई जानता हूँ। कुछ तो सामने आ रहा है, और बेहतर होगा कि हम व्याकुल हो जाएं। यह जीवन और मृत्यु के बीच है। यह हमारे सामने घटित हो जायेगा और हम इसे नहीं देख पाएंगे।

हम जानते हैं कि आपको दृश्य पर लाने के लिए व्याकुलता की आवश्यकता होती है। हमें इसे अभी पाना होगा या नाश होना है। प्रभु, आओ हम व्याकुल हो जाएं, इस तरह से इससे पहले हम कभी भी नहीं हुए हो, उसके बाद आप दृश्य में आगे आने लगेगे और वो अपनी प्रतीक्षारत दुल्हन को लेने को आयेगा।

पिता हमें इसमें आगे जोर डालने में सहायता करें। न ही केवल इसमें ऐसे ही प्रवेश करें, आसानी से, लेकिन इसमें जोर डालें। ना ही केवल इसके बारे में बात करें और अपने रोजमर्रा के जीवन में आगे चलते रहे। हम अपने पूरे ह्रदय से, अपने पूरे प्राण से और पूरे मन से आपकी लालसा को रखना चाहते हैं। प्रभु, हमारी सहायता करे।

हम जानते हैं कि हम आपको बहुत बार विफल कर चुके हैं, लेकिन आपने हमें बताया था कि यदि हम असफल होते हैं, तो इससे कोई लेना-देना नहीं है; हम आरंभ से ही असफल रहे हैं, लेकिन हमारे पास आप हैं जो एक मजबूत हाथ के साथ वहां खड़े हुए हैं और नीचे पहुंचकर और हमें पानी से ऊपर उठा सकते हैं।

भविष्यव्यक्ता ने हमारे लिए घोषणा की कि आप केवल तभी हमें छोडकर आगे निकल जायेंगे जब आप टोकन को लगा हुआ देखेंगे। प्रभु, हमने आपके निर्देशों का पालन किया है और टोकन को लगाया है और हमारे घरों को एक टेप की कलीसिया बनाया है, हर एक वचन को सुनते हुए और उस पर विश्वास करते हुए।

वो केवल उस—उस टोकन को पहचानता है। यही इस घड़ी का संदेश है! यही इस दिन का संदेश है! यही इस समय का संदेश है! यीशु मसीह के नाम में, इसे ग्रहण करें!

हम सकारात्मक हैं, और भविष्यव्यक्ता ने हमें जो बताया है उसके अनुसार हर एक चीज पर विश्वास करते हैं और उसे लागू करते हैं।

हम विश्वास करते है कि हर एक चीज आपके सही समय पर जगह लेती है और घटित होती है। कुछ भी जगह से बाहर नहीं है। हमने आपके सारे अद्भुत कार्य देखे हैं, और सुने है और टोकन के चिन्ह के नीचे आये हैं।

अब जबकि हम टोकन के चिन्ह के नीचे हैं, हम व्याकुल होकर इस रविवार को प्रभु भोज लेने जा रहे हैं। क्योंकि हम जानते हैं कि आप न्याय करने को निश्चय कर रहे है।

होने पाए हम इसे फसह के पर्व के चिन्ह के रूप में ले, जब इसे आपातकाल में, व्याकुलता के समय में लिया गया था। हम आज फिर से व्याकुलता में हैं पिता।

हम आभारी हैं, प्रभु, कि हम इस बीते वर्ष की ओर देख सकते हैं और देख सकते हैं कि आपने हमारे लिए क्या किया है। आपने अपने वचन को प्रकट किया है और हमें प्रकाशन के ऊपर प्रकाशन को दिया है ऐसा पहले कभी भी नहीं हुआ।

अब हम जानते हैं कि हम आपके बेटे और बेटियाँ हैं। हम आपकी सिद्ध वचन दुल्हन हैं जिसके लिए आपने बहुत लंबे समय तक प्रतीक्षा की है। यह आप ही हैं, जो हममें जी रहे हैं और वास कर रहे हैं। आपने हमें चुना, हमें पहले से ठहराया है और अब आप हमारे लिए आ रहे हैं।

प्रभु, होने पाए हम दिन और रात आपकी लालसा रखे। हम आपको पुकारते हुए बहुत अधिक व्याकुल हो जाये। होने पाए हम इसमें इस तरह से जोर डाले जैसे पहले कभी नहीं डाला हो। होने पाए यह वो वर्ष हो जब आप हमारे लिए आ जाये। हम आपसे प्रेम करते हैं पिता, और आपकी सिद्ध इच्छा में होना चाहते हैं। आकर हमारे साथ जुड़े जब हम शाम 5:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, आपकी आवाज के इर्द-गिर्द इकठ्ठा होते हैं और सुनते हैं कि आप हमें बताते हैं कि कैसे इसमें आना है: व्याकुलतायें 63-0901E। उसके बाद हमारे साथ रहें जब हम व्याकुलता, उस प्रभु भोज में भाग लेते हैं।

यह हमारे जीवन के सबसे महान दिन हैं पिता। क्योंकि हम जानते हैं कि आप हमें अपने साथ हमारे भविष्य के घर में ले जाने के लिए जल्द ही आ रहे हैं। हम प्रतिदिन उन संतों के लिए बड़ी आशा से देख रहे हैं जो हमसे पहले आगे जा चुके हैं। जब हम उन्हें देखते हैं तो हम जान जायेंगे कि आपका आगमन आ पहुंचा है…महिमा!!!

हम उस दिन के लिए व्याकुलता में हैं, पिता।

भाई जोसफ ब्रंहम।

 

सभा से पहले पढ़े जाने वाले वचन:

निर्गमन 12:11
यिर्मयाह 29:10-14
संत लुका 16:16
संत यूहन्ना 14:23
गलातियों 5:6
संत याकूब 5:16



Instructions for Baking Bread / Making Wine

Instructions to obtain Communion Wine / Feet Washing Bins