संग्रहीत पत्र
शनिवार, 21 मई 2022

प्रिय एकजुट हुए लोगो,

समय और अनंतता एक साथ मिश्रित हो जायेंगे जब परमेश्वर और उसके लोग मिश्रित होते है।

मैं आपको आमंत्रित करता हूं कि आप आकर परमेश्वर की दुल्हन के साथ मिश्रित हो और संदेश को सुनें 63-0825M मैं कैसे जय पा सकता हूं? इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय अनुसार।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

सभा से पहले पढ़ने के लिए वचन:

प्रकाशितवाक्य: 3: 21-22

 


शनिवार, 14 मई 2022

प्रिय प्रधानता दुल्हन,

जैसा कि हम रविवार को संसार भर के स्वर्गीय स्थानों में एक साथ बैठे हुए थे, हम एकमात्र प्रमाणित परमेश्वर की आवाज़ को सुन रहे थे जो हमसे बात कर रही थी। जैसे हमेशा की तरह, हम यह सुनने के लिए बहुत अपेक्षा में थे कि वो हमें क्या बताने जा रहा है। आज पवित्र आत्मा हम पर क्या प्रकट करने जा रहा है?

हमने उसके वचनों को पहले बहुत सी बार सुना होगा, लेकिन हम जानते थे कि उस दिन अलग ही होगा। हमने कुछ तो ऐसा सुना होगा जो हमने पहले कभी भी नहीं सुना था। हम जितना सोच सकते हैं उससे भी अधिक प्रकाशन को पाया होगा। उसने हमारे ह्रदयो, हमारे मनो को और हमारे प्राण को खोला होगा, और कुछ ऐसा प्रकट किया होगा जो अभी के लिए था, जिसे इसके सही ऋतू में प्रकट किया जाना था।

तब ये घटित हुआ। सबसे महान शब्द जो दूल्हा अपनी दुल्हन को कह सकता है और प्रकट कर सकता है कि, "तुम परमेश्वरत्व के दैहिक रूप से सम्पूर्ण पूर्णता हो, वो प्रधानता हो। वो सब जो मैं था, वो सब जिसे मैंने मसीह में उंडेला; वो सब जो मसीह था, मैंने तुम में उंडेल दिया। तुम मेरी सिद्ध चुनी हुई दुल्हन हो।"

हमारा सारा अस्तित्व खुशी से झूम उठता है। पिता ने अभी हमें बताया, हम उसकी दुल्हन हैं। हम ही वो एक हैं जिससे वो प्रेम करता है। हम उसके वचन और केवल उसके वचन से ही गर्भवती हुए हैं। हमारा गर्भ किसी भी और चीज के लिए बंद है। वो रुका रहा, और हमारे लिए देख रहा था...हमारे लिए !!

और विचार करे क्या? उसने हमें इन वचनो को बताने के लिए कभी भी किसी और को नहीं भेजा, वो आया, और एक बार फिर से मनुष्य शरीर में वास किया, जिससे कि वह सीधे बात कर सके, होठो से कान में, और हमें बताये: “मैं तुमसे प्रेम करता हूँ, मेरी प्रिय दुल्हन।“

हम गीत गाने से प्रेम करते हैं, हम संगति करने से प्रेम करते हैं, हम विश्वासियों के साथ इकट्ठा होने से प्रेम करते हैं, लेकिन हम जो सबसे अधिक प्रेम करते हैं वो है परमेश्वर की आवाज को सुनना;यहोवा यों कहता हैं, हमसे सीधे बात करता है। हर एक संदेश हमारे लिए एक व्यक्तिगत प्रेम पत्र है। उसने हर उस शब्द को उस एक चुंबकीय टेप पर रखा जो वो हमें बताना चाहता था जिससे कि हम उन्हें अपने खुद के लिए सुन सकें।

वो हमें क्या बताने जा रहा है और प्रकट करने जा रहा है जब इस रविवार को हम एकत्र होंगे? कौन सा ऋतु है?

यशायाह ने बोला और कहा, "एक कुंवारी गर्भवती होगी और एक पुत्र को जन्म देगी”, लेकिन यह 700 साल पहले बोला गया था इससे पहले कि ऋतु में यह पूरा हो। राजा दाऊद ने कहा, “वे मेरे हाथो और मेरे पैरो को छेदते हैं।“ उसने ऐसे बोला जैसे उसके हाथ और पैर हों, लेकिन अभी तक ऋतु नहीं आया था कि यह पूरा हो क्योंकि 1000 वर्ष अभी तक नहीं हुए थे।

परमेश्वर ने हमारे समय में हमारे भविष्यद्वक्ता के द्वारा बातें कीं और कहा जो कि बहुत सी चीजो को आज तक पूरा होना संभव नहीं था। हम राष्ट्रों और संसार को एकजुट होते हुए देखते हैं इस तरह इससे पहले कभी भी नहीं हुए थे। हमने सोचा था कि साम्यवाद बीते समय की बात है और नाश हो गया था, लेकिन अब हम देखते हैं कि यह पूरी तरह जीवित है और परमेश्वर के हाथों में एक औजार है, जैसा कि उसने भविष्यवाणी की और हमें बताया कि ऐसा था।

संसार ने सोचा कि शीत युद्ध खत्म हो गया है, और अब परमाणु युद्ध का कोई खतरा नहीं है। लेकिन आज परमाणु युद्ध का खतरा एक वास्तविक बन चुका है। हर एक चीज शृंखला समूह में तैयार है जैसा उसने हमें बताया था कि यह होगा। ऋतु यहाँ पर है।

रविवार, वो एक बार फिर से सीधे होंठों से कान में हमसे बात करेगा, और हम अब एक और प्रेम पत्र को सुनेंगे जो सिर्फ हमारे सुनने के लिए बोला गया और रखा गया या संग्रहीत किया गया था। वो क्या कहने जा रहा है और हम पर क्या प्रकट करने जा रहा है? कौन सा ऋतु है? क्या बात जगह ले रही है?

परमेश्वर अपनी दुल्हन को एकजुट कर रहा है। वह पूर्व से और पश्चिम से, और उत्तर और दक्षिण से एक साथ आ रही है। वहां एकजुट होने का समय है, और जो ठीक अभी जारी है। वह किस लिए एकजुट हो रही है? रेपचर के लिए।

सो यह संदेश क्या कर रहा है जब हम संसार भर से परमेश्वर की आवाज़ को सुन रहे हैं? दुल्हन को वचन के साथ एक कर रही है। वचन परमेश्वर है। दूल्हा वचन है। दुल्हन उस वचन की सुननेवाली है, और हम एक एकता में एक साथ आ रहे हैं। हम एक विवाह के लिए तैयार हो रहे हैं जहां हम वचन के साथ एक बन रहे हैं।

जो कुछ पिता है, मैं हूँ; और जो कुछ मैं हूं, तुम हो; और जो कुछ तुम हो, मैं हूं। उस दिन तुम जानोगे कि मैं पिता में हूं, पिता मुझ में, मैं तुम में और तुम मुझ में। समझे? "उस दिन।“ किस दिन? इस दिन! हम देखते है कि परमेश्वर के महान छिपे रहस्य प्रकट हुए हैं। ओह, मैं इसे पसंद करता हूं!

अब वो समय है। अब वो ऋतु है। दुल्हन ने खुद को दूल्हे के लिए तैयार कर लिया है। हम सुन रहे हैं जब हम आधी रात की पुकार को सुनते हैं “देखो, दूल्हा आ रहा है!” हम ठीक अंत के समय में हैं।

आकर हमारे साथ एकजुट हो जब हम वचन के इर्दगिर्द एकजुट होते हैं, रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय के अनुसार, जैसा कि हम परमेश्वर की आवाज को सुनते हैं, हमें ये बताती है: एकीकरण होने का समय और चिन्ह 63-0818.

भाई। जोसफ ब्रंहम

 

 


 

पढ़ने के लिए वचन:

भजन संहिता 86:1-11
संत मत्ती 16:1-3

 


शनिवार, 7 मई 2022

उसके ह्रदय के प्रियजनो,

मेरे पास संसार में सबसे बड़ा गौरव है। प्रभु मुझे आप लोगो से उसके खुद का परिचय देने की अनुमति दे रहा हैं, इसलिए कि वो उस पात्र के जरिये से सीधे आपसे बात कर सकता है जिसे उसने जगत की नींव डालने से पहले चुना था ताकि उसके सारे वचनों को बोले और आपके लिए प्रकट करे।

यह केवल परमेश्वर का मनुष्य नहीं है, यह स्वयं परमेश्वर है, वो अग्नि का स्तंभ, पवित्र आत्मा जो आपसे सीधे मुंह से कान में बात कर रहा है, और हमारे पास उनके चुने हुए भविष्यवक्ता को हमारा पास्टर कहकर बुलाने का गौरव और सौभाग्य है।

यह कभी न सोचें कि जिसे हम सुन रहे हैं वो एक मनुष्य है, उसके विचार है, उसकी धारणा है, या वचन का उसका अनुवाद है। यह तो स्वयं परमेश्वर है जो हमसे बात कर रहा है यहोवा यों कहता है।

मैं जानता हूँ है कि लोगो को बस उस पर घुटन होती हैं, लेकिन हम इसे पीते हैं। क्योंकि यही केवल एक चीज है जो हमारी प्यास को बुझाती है और हमारे प्राण को संतुष्ट करती है। ये अनन्त जीवन के वचन हैं। हमारे लिए, यह परमेश्वर की आवाज है। यह इस घडी का संदेश है। इसलिए, यह वचन है, आवाज है, टेप है, या तो कुछ भी नहीं है!

हम पुराने समय के इस्राएल की नाई एक सिरत्व या नेतृत्व के नीचे एक साथ इकठ्ठा हुए हैं। एक परमेश्वर, अग्नि के एक स्तंभ के द्वारा प्रमाणित हुआ, और अपने भविष्यद्वक्ता के जरिये से अपने आप को वचन होने के लिए प्रकट कर रहा था। वही परमेश्वर, वही अग्नि का स्तंभ, उसी तरह से आज भी है। परमेश्वर अपनी प्रकृति को कभी भी नहीं बदल सकता है। उसकी योजना को कभी नहीं बदल सकता जिसके साथ उसने आरंभ किया था, क्योंकि वो अनंत है और उसकी योजना और उसके विचार पूरी तरह सिद्ध हैं।

इसलिए हम इसे सुनने के लिए बड़ी अपेक्षा के अंदर है कि वो रविवार को हमारे लिए क्या प्रकट करने जा रहा है। उसने कहा कि उसने इसके हर एक पहलू से, इसके अंदर और बाहर की बातों को लेने का सफल प्रयत्न किया है, और यहां तक कि इसे वचन और इसके घटनाक्रम के द्वारा भी दिखाया है, जब तक कि हम यह नहीं जान जाते कि यह संदेश पूरी तरह से सत्य है। इसमें कोई गलती नहीं है।

लेकिन रविवार, पवित्र आत्मा संदेश को लेकर और इसे उस स्थान पर रखेगा जहां यह अब है। वह इसे ठीक वहां स्थापित करेगा जहां इसने आरंभ किया था, और इसे ठीक वर्तमान समय में स्थापित करेगा। आइए हम उसमें से थोड़ा पीये जो कुछ परमेश्वर रविवार को हमारे पास्टर के जरिये से हमें बताने और प्रकट करने जा रहा हैं,:

तुम मेरे ह्रदय के प्रियजन हो, वो जो प्रभु के लिए आत्मा के द्वारा और सत्य के वचन के द्वारा उत्पन्न हुए हो। मैं बस प्रार्थना करता हूं और प्रभु से मांगता हूँ कि आपको आशीष दे और आपको मसीह के प्रेम के बंधनों से नजदीक जोडकर एक साथ बांधे रखे।

प्रभु ने मुझ से आपके लिये भोजन को संग्रह करने को कहा; अच्छी, गुणकारी दिखने वाली सब्ज़ियाँ, यहाँ इस भवन में है। और आज, आप एक संपूर्ण भरी हुई टेप को अंदर लेने जा रहे हैं। ये आपके लिए यीशु मसीह को प्रकट करेगा इस घड़ी में जिसमें हम रह रहे हैं। यह संदेश आपको बनाए रखेगा और आपको शक्ति-बल देगा। यह आपको आत्मिक शक्ति को प्रदान करेगा जो आगे आने वाला नियुक्त कार्य रखा हुआ है।

मैं आपको एक बार फिर बता दूं कि मैं जानता हूं कि आप इसे सुनना पसंद करते हैं: आप वो चुने गए, पहले से ठहरायी हुई संख्या हैं, केवल वही जो इसे सुनेंगे। आप चुनी हुई दुल्हन हैं जो गिरेगी नहीं, लेकिन उस वचन को थामे हुए रखेगी, भले ही बाकी के संसार का इसके बारे में कुछ भी कहना हो। आप वचन दुल्हन हैं!

परमेश्वर ने आपके लिए इस महान रहस्य को प्रकट किया है, और यही एक नया जन्म है। अब वह आपको एक साथ एकत्र कर रहा है जहां प्रकाशन सिद्ध तालमेल में है। परमेश्वर इसे अपने वचन में से होते हुए उन्हीं कार्यों के द्वारा, उसी चीजो के द्वारा व्यक्त कर रहा है जो उसने किए, वचन को आप में प्रकट में बनाते हुए।

होने पाए आप कभी भी न भूलें, केवल पवित्र आत्मा ही, मसीह के दिव्य प्रकाशन का प्रकट करने वाला है, और सारे युगों में रहा है। याद रखें, सारे युग! प्रभु का वचन किसके पास आया? अकेले भविष्यव्यक्ता के पास।

मैं समझता हूं कि मैं हजारों लोगों से टेप पर बात कर रहा हूं, हमारे पास दुनिया भर में टेप की सेवकाई है। और ऐसा दिखाई देता है कि हम यहां से एक टेप को बना सकते हैं जो कहीं और से दस गुना बेहतर है। मैं बस आशा करता हूँ कि इस टेप को सुनने वाला हर एक पुरुष और हर एक महिला समझ जायेंगे।

अब यह उन पर निर्भर करता है कि वे कोई भी टेप सुनना चाहते हैं, लेकिन मैं नहीं चाहता कि आप इससे चूक जाये। आप जो टेप के लोग हैं; बाहर जंगलों में और जहाँ कहीं भी आप इसे सुनते हो, अब सुनना।

हमारे पास टेप हैं उस पर जो हम विश्वास करते है। हमारे पास टेप है कलीसिया के अनुशासन पर, हमें परमेश्वर की कलीसिया में अपना व्यवहार किस तरह से रखना हैं, हमें यहां पर एक साथ किस तरह से आना है और किस तरह स्वर्गीय स्थानों में एक साथ बैठना है।

मैं आशा करता हूँ कि टेप पर यह सभी को मिलेगा। यदि आप चूक जाते हैं, तो इस टेप पर फिर से आएं। मैं नहीं जानता कि मैं आपके साथ कब तक रहूंगा। याद रखना, यहोवा यों कहता है, यह सच्चाई है। यही सच्चाई है। यह वचन है।

सिरत्व और शरीर एक इकाई बन गए हैं। यह परमेश्वर आप में, उसके लोगों में प्रकट हुआ है। यही कारण है कि पति और पत्नी अब दो नहीं हैं; वे एक हैं। परमेश्वर और उसकी कलीसिया एक है, “मसीह आप में,” परमेश्वर का महान प्रकाशन।

ये मेरा विचार नहीं है; ये तो उसकी सामर्थ है, ये उसका वचन है। उसने इसकी प्रतिज्ञा की थी; ये यहाँ पर है। उसने कहा कि ये यहाँ पर होगा, और ये यहाँ है। आप परमेश्वर के पुत्र हैं। ना ही आप होगे; आप अब हो!

हमारे प्याले को भर दीजिये प्रभु, हम इसे ऊपर उठाते हैं प्रभु, आकर और हमारे प्राण की इस प्यास को बुझाये। स्वर्ग की रोटी, हमें तब तक खिलाये जब तक हम और ना चाहे। हमारे प्याले को भर दीजिये, इसे भरें और हमें सम्पूर्ण बनाये।

हमारे पास संसार भर में क्या ही बेदारी का समय होने जा रहा है जब हम रविवार को सुनने के लिए एकत्र होते हैं: मसीह परमेश्‍वर का प्रकट हुआ भेद है 63-0728 दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय के अनुसार।

भाई जोसफ ब्रन्हम

 

 


 

पढ़ने के लिए वचन:

संत मत्ती 16:15-17
संत लुका 24 वां अध्याय
संत यूहन्ना 5:24 / 14:12
1 कुरिन्थियों 2रा अध्याय
इफिसियों अध्याय 1
कुलुस्सियों अध्याय 1
प्रकाशितवाक्य 7:9-10

 


शनिवार, 30 अप्रैल 2022

प्रिय छोटी संतुलन आधार, मुख्य आधार, या आप जो भी हैं:

हम सभी मसीह की देह हैं, हमारे अपने स्थान पर, एक तालमेल में, हम सबसे अच्छा काम करने का प्रयास कर रहे हैं जो हम उसके लिए कर सकते है। हमारे लिए उसका वचन, उसके संदेश के सिवाय और कुछ भी महत्व नहीं रखता।

हमें बस परमेश्वर के भविष्यवक्ता से यह कहते हुए सुनना पसंद है: “आप विशेष लोगो के बारे में कुछ खास हैं। आप मेरे जीवन में बस खास लोग हो। कुछ और भी है मुझे आपसे मिलना और बस आपसे बात करना अच्छा लगता है।“

“मैं अपनी छोटी सी नम्र सेवकाई में यहाँ वहां देखता हूँ; यीशु मसीह कल, आज और युगानुयुग एक सा है, और मैं देखता हूं कि यह क्या कर रहा है; दुल्हन झुण्ड को एक साथ बुला रहा है और एकजुट कर रहा है। यह चक्र में से चक्र को बाहर कर रहा है।"

हम जानते हैं कि यह एक मनुष्य नहीं है, यह तो परमेश्वर का वचन है जो उसकी दुल्हन को एक साथ ला रहा है। जिन चीजों को हम होते हुए देखते हैं, वे परमेश्वर से कम कुछ और नहीं हैं। अब कुछ और नहीं हो सकता है कि ऐसा हो, ऐसा लगता है कि यह हो सकता है, यह तो परमेश्वर है!!

हम उस स्थान पर पहुंच गए हैं कि यह हमारे लिए महान बहुमूल्य कीमत का मोती है। हम हर एक उस बात से दूर हो गए हैं जो कोई और हमें इसके विपरीत बताता है। हम यह नहीं देखते कि मनुष्य ने क्या हासिल कर लिया है या क्या कहता है, हम यह देखते हैं कि परमेश्वर ने क्या कहा है और उसने जो प्रतिज्ञा की है वह हमारे दिनों में करेगा, और हम उसे ये करते हुए देखते हैं।

वही हमारा परम सत्य है। हम जो कुछ भी हैं, जो कुछ भी हम थे, वह सब कुछ जो हम होने की आशा करते हैं, इस संदेश पर रखा गया है। यह हमारे लिए जीवन से बढ़कर है।

जैसा संसार के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ, हम देखते हैं कि परमेश्वर चेतावनी को देता है, न्याय के लिए तैयार करता है। परमाणु बम ऊपर मंडरा रहे हैं, हर एक चीज तैयार है।

इस बार, यह केवल लोगों के एक छोटे से झुण्ड के लिए नहीं है, जैसा कि नूह के दिनों में था, या अब्राहम के दिनों में था; यह परमेश्वर है जो संसार के लोगों को चेतावनी दे रहा है, अपने नबी के जरिये से बोल रहा है, यह आपकी आखिरी चेतावनी है। .

वह हमें बता रहा है, "इससे पहले कि मैं इस चीज को घटित करूं, मैं अंतिम पुकार को दे रहा हूं, जैसे मैंने सदोम के लिए किया था, इसमें से बाहर आओ। तैयार हो जाओ। वहां कुछ तो होने जा रहा है"।

संसार उसकी बड़ी-बड़ी वैज्ञानिक उपलब्धियों पर निर्भर है; संकरित चीजे जिसने पीढ़ियों के लिए मृत्यु को लाया है। चतुर और शिक्षित, बौद्धिक पक्ष की ओर जा रहे हैं: संयुक्त राष्ट्र, नाटो, राष्ट्र संघ। हर एक दिन हम देखते हैं कि न्याय नजदीक और नजदीक आता जा रहा है। भविष्यवक्ता ने जो दूर से देखा और कहा कि ऐसा होने जा रहा है, यह बात जगह ले रही है: रूस, युद्ध, तेल, वेटिकन, यहूदी, परमाणु बम।

अब हम और नहीं सोच रहे है कि क्या होने जा रहा है। हम इसे हर दिन होते हुए देख रहे हैं, और डर संसार में एक वास्तविकता है और हर एक दिन बढ़ता और बढ़ता ही जा रहा है।

लेकिन जैसा उसने हिजकिय्याह के दिनों में किया था, जब परमेश्वर ने अपने भविष्यद्वक्ता के द्वारा बातें की और लोगों को चेतावनी दी, "तैयार हो जाओ, क्योंकि न्याय होने पर है।" परमेश्वर का नबी लोगों को आने वाले समय के लिए तैयार कर रहा था।

नूह ने लोगों को अपने समय के लिए तैयार किया। यह न्याय से पहले दया की पुकार थी। परमेश्वर के पास एक प्रदान किया हुआ या तैयार किया गया मार्ग था, एक भविष्यद्वक्ता जो उनकी अगुवाई करे।

और वह हमेशा ही अपने भविष्यद्वक्ता के द्वारा अपने वचन को भेजता है, जैसा उसने नूह के समय में किया था। उसने नूह के दिनों में भी ऐसा ही किया था। एली-... मूसा के दिनों में, हम देखते हैं कि उसने उसी बात को किया था। उसने उनके लिए अपना भविष्यद्वक्ता भेजा, और उन्होंने अपने आप को अविश्वास से अलग किया। अब, इसी प्रकार के लोग है जो बाहर आते है। यह उसी तरह के है जो इस पर विश्वास करते थे।

हमने अपने आप को सभी अविश्वासों से अलग कर लिया है। परमेश्वर के पास आज उसकी दुल्हन के लिए एक प्रदान किया हुआ मार्ग है। उसने अपने वचन में हमसे प्रतिज्ञा की थी, "न्याय से पहले, मैं तुम्हारे लिए एक नबी भेजूंगा ताकि अपने छोटे नम्र झुंड को इकट्ठा करूं, और मैं उन्हें एक तरफ रखूंगा, और वे शांति से रहेंगे, आने वाले न्याय और बच निकलने की प्रतीक्षा करते हुए।"

हम वो छोटे से झुंड हैं। हम वही हैं जिन्हें पिता प्रेम करता हैं और हम उसके जल्द आने की बड़ी अपेक्षा के साथ प्रतीक्षा कर रहे हैं। संसार हमारे चारों ओर टूट कर बिखर रहा है, लेकिन हम विश्राम और शांति में हैं।

हम जानते हैं कि हम उसकी सिद्ध इच्छा में हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम संसार में कहीं भी हो, परमेश्वर के पास एक प्रदान किया गया मार्ग है जिससे कि हम सभी एक साथ उसके वचन के इर्द-गिर्द, उसकी आवाज के इर्द-गिर्द एकजुट हो सके। यह परमेश्वर का एक प्रदान किया गया मार्ग है।

और इस भविष्यव्यक्ता ने उन्हें परमेश्वर के द्वारा प्रदान किये गए मार्ग की ओर निर्देशित किया। अब, यह परमेश्वर के काम करने का तरीका है। समझे?

आकर हमारे साथ आने वाले न्याय से बचकर निकले और सुनें: 63-0724 परमेश्वर मनुष्य को पहले उसे चेतावनी दिए बिना, न्याय के लिए नहीं बुलाता, , इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय के अनुसार। यह परमेश्वर की आवाज़ है जो हमसे बोल रही है और बता रही है: यह आज के लिए मेरा प्रदान किया गया मार्ग है।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

सभा से पहले पढ़े जाने वाले वचन।

यशायाह 38:1-5
आमोस अध्याय 1

 


शनिवार, 23 अप्रैल 2022

प्रिय निर्गमन दुल्हन,

जैसे इब्रानी बच्चे प्रात: मन्ना को लेने के लिए एकत्र होते थे जो रात में उनके लिए प्रयोजन किया गया था, ताकि आने वाले दिन के लिए उन्हें बनाये रखे, हम आत्मिक मन्ना के लिए भी एकत्र होते हैं जो हमारी यात्रा के लिए हमें बनाए रखने के लिए दिया गया है।

दुल्हन परमेश्वर के साथ इस तरह की समानता में एक साथ एकजुट होती है, जब तक दुल्हन के अंदर दूल्हे का प्रकटीकरण प्रकट नहीं हो जाता है। हम कहे गए हर एक वचन को थामे हुए हैं और उसके साथ एक हुए हैं।

राष्ट्रों के अधर्म भर गये है। वह गंदा हो चुका है। अब यह हमारे प्रतिज्ञा देश की ओर निर्गमन का समय है, हमारे घर जाने का समय है। दुल्हन ने अपने आप को तैयार कर लिया है।

जैसा कि उसने अपने पहले निर्गमन में किया, अपने दूसरे निर्गमन में किया, और अब उसके तीसरे निर्गमन में, परमेश्वर ने हमारे लिए चुना और हमारे लिए आग के स्तंभ के अलौकिक चिन्ह के साथ एक भविष्यवक्ता को भेजा, जिससे कि लोगों से गलती न हो, और वे इसे जान सकें कि वह कौन था जिसे उसने अपनी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए चुना है।

जो उसके भविष्यवक्ता ने कहा, वो यहोवा यों कहता है वाला वचन था। यह परमेश्वर था, जो आग के खम्भे में उतर रहा था, उसके वचन को सिद्ध रूप से प्रमाणित कर रहा था और प्रकट कर रहा था। उस आग के स्तंभ ने उसके भविष्यवक्ता को अभिषेक किया और एक स्वर्गीय गवाह के रूप में वहां बना रहा यह साबित करने के लिए कि यह वही है जिसे प्रतिज्ञा देश में अपनी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था।

हम विश्वास करते हैं कि इसी आवाज के नीचे हर एक कलीसियाओ को एक साथ संगती करना चाहिए, न कि कुछ अलग। हमें क्या बात अलग करती है? यह हमारे खाल का रंग नहीं है जो अलग करता है। यह ना ही उस तरह का भोजन है जो हम खाते हैं। यह वो मनुष्य है जो सुसमाचार की शिक्षा के हताश हुए रास्ते से हट गया है, हर एक व्यक्ति।

वहां एक ही मार्ग है निश्चित रूप से दिखाने के लिए कि सही और गलत क्या है। ऐसा करने का हमेशा ही एकमात्र तरीका यह है कि आप वचन का कोई अनुवाद न करें, लेकिन इसे पढ़ें और इसे सुनें, और हर एक शब्द पर विश्वास करें।

लेकिन उसने कहा कि वे ऐसा नहीं करते है क्योंकि उनके अंदर जलन है, आत्मिक अँधापन है। वे देखना नहीं चाहते। वे इसे नहीं सुनना चाहेंगे।

स्वर्ग का परमेश्वर उठेगा, और मेरी आवाज, उस ओर परमेश्वर के महान समय के चुंबकीय टेप पर होगी, और यह अंतिम दिन में इस पीढ़ी को दोषी ठहरायेगी। कारण—कारण, यह चुंबकीय टेप पर है, उस वक्त यह अनन्त टेप पर होगी।

यह स्वयं परमेश्वर है, यीशु मसीह के लहू के द्वारा, मनुष्य शरीर में प्रकट हुआ, ताकि एक जीवन को पवित्र करे, जिसके जरिये से वह स्वयं को प्रतिबिंबित कर सके, और आज वे उसी वचन को क्रूस पर चढ़ाते हैं जिसे प्रकट किया गया था।

और होने पाए वे जो टेप के जरिये से सुन रहे हैं , होने पाए वे ध्यान से सुने। और होने पाए कि हम उसे पकड़ सकें जो पवित्र आत्मा हम पर प्रकट करने का प्रयास कर रहा है।

जो पवित्र आत्मा हम पर प्रकट करने का प्रयास कर रहा है, उसे हमने पकड़ लिया है, और हम सब प्रतिज्ञा के देश में जा रहे हैं। हम में से हर एक जन! चाहे आप एक गृहिणी हों, या आप एक छोटी सी कान करने वाली है, या चाहे आप एक बूढ़ी महिला है, या एक जवान पुरुष, या एक बुजुर्ग पुरुष है, या आप जो भी है, हम किसी भी तरह से जा रहे हैं। हम में से कोई भी नहीं छुटेगा। हम सब जा रहे हैं!!!

ये परमेश्वर के लिए असंभव है वो अपने वचन को हमारे लिए ना रख छोड़ेगा यदि हमने अपने शब्दों को परमेश्वर के लिए बनाये रखा है। यदि आप वास्तव में इस पर विश्वास करते हैं, तो वहां ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको इस पर संदेह करने को लगा सके। समय, अवधि, और कुछ भी आपको इसमें संदेह करने को नहीं लगा सकता।

वह हमारी इतनी अधिक चिंता करता है कि अपने चुने हुए लोगों को निर्देशित करने के लिए एक भविष्यवक्ता भेजा हमारे बच निकलने के मार्ग को प्रदान करने के द्वारा। उसने न केवल हमें बाहर निकालने की चिंता की, उसने हमारी यात्रा के दौरान हमें जो कुछ भी चाहिए, वह सब कुछ प्रदान किया है। उसने हमारे लिए हर एक शत्रु पर विजय को पाया है। जब हम बीमार होते हैं तो वह हमें चंगा करता है। उसने हमें प्रतिदिन खिलाने के लिए छिपे हुये मन्ना को भंडार में रखा था; उसने मृत्यु पर विजय को भी प्राप्त किया है, आपको केवल ईमानदार बने रहना है और उस पर विश्वास करना है।

हम अनन्त जीवन के लिए पहले से ठहराये गए हैं। हम इसे सुनते हैं और हम इसका आनंद लेते हैं। यह आपका सहायक है। यह वह बात है जिसके लिए हम जीवन भर लालसा रखते आये हैं। यह वह मोती है जिसके लिए हमने सब कुछ छोड़ दिया है। हम इसे चाहते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि यह हमारे प्रति परमेश्वर की प्रेमपूर्ण चिंता है।

क्या आपको किसी भी चीज की आवश्यकता है, आत्मिक रुप से, शारीरिक रूप से, या बस एक नज़दीक से चलना, या पवित्र आत्मा से भरा जाना या फिर से भरे जाने की? परमेश्वर के वचन के इर्दगिर्द हमारे साथ एक हो जाए और आज के लिए मार्ग को प्रदान करेंगा और वो पाए जिसकी आपको आवश्यकता है यदि आप चिंता करते हैं। उसने इसे भेजने की प्रतिज्ञा की थी और उसने इसे पूरा किया! उसने अपने वचन में इसकी प्रतिज्ञा की है, और यह यहाँ है! वह चिंता करता है, अब आपके बारे में क्या?

आपके ह्रदय में कुछ तो ऐसा होगा जो आपसे कहेगा, “मेरी परेशानियां खत्म हो गई है। मैं चंगा हो जाऊंगा। मैं भरने जा रहा हूँ। मैं उसके नजदीक होने जा रहा हूं। मैं उसकी दुल्हन हूँ।”

आकर हमारे साथ जुड़े, रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले के समय अनुसार जैसा कि हम सुनते हैं: वह चिंता करता हैं। क्या आप चिंता करते है? 63-0721.

यह एक बहुत बड़ा प्रेम का भोज होगा जब आप सुनते हैं कि वह आपको बताता है कि वह आपकी चिंता करता है, धूप या छाँव में से होते हुए, वह आपकी चिंता करता है।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

सभा से पहले पढ़े जाने वाले वाले वचन:

संत यूहन्ना 5:24 / 15:26
1 पतरस 5:1-7
इब्रानियों 4:1-4