संग्रहीत पत्र
शनिवार, 17 सितंबर 2022

भविष्यव्यक्ता के प्रिय मित्रो,

मेरा ह्रदय उत्साह से उमड़ने लगता है जब मैं इस रविवार को हमारे एक साथ एकत्र होने के विषय में सोचता हूं कि परमेश्वर की आवाज को सुनूं जो हमसे बात करती है। मेरे जीवन में पवित्र आत्मा की उपस्थिति में रहने और उसे अपनी दुल्हन से सीधे-सीधे बात करते हुए सुनने के बढ़कर और कोई आनंद नहीं है।

इस संसार में इससे बढ़कर कुछ भी और नहीं है जो मुझे ख़ुशी और शांति देता है, सिवाय उसके वचन के। जब मैं बस ये सुन लेता हूं, “सुप्रभात मित्रों,” मैं तब आराम से बैठ जाता हूं, और उस अंदरूनी दबाव से जल के कुंवे से पीता हूं जब वो मुझसे अनन्त जीवन के वचनों को बोलता है। यह सोचते हुए, परमेश्वर ने उसे मेरे और आपके पास भेजा, और हम परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता और सन्देशवाहक के मित्र हैं।

वह हमसे इतना प्रेम करता है कि उसने अपने भविष्यव्यक्ता को हमारे भविष्य के घर के बारे में बताने के लिए भेजा। वो हम सभी को इसके बारे में बताने के लिए बहुत उत्साहित था, यहां तक कि यूहन्ना को तब जितना बताया गया, उससे भी बढ़कर विस्तार से। उसने हमें प्रकट किया, यह एक चौकोर आकार का नगर नहीं है, लेकिन एक पिरामिड नगर है, जहां पर मेमना सबसे शीर्ष पर होगा और संसार का उजियाला होगा।

उसने हमें बताया कि रास्ते सोने के बने हुए होंगे और वे घर जिनमें हम रहेंगे वे पारदर्शी सोने के होंगे। वो हर एक छोटी-छोटी चीज को बस बिल्कुल ठीक हमारे स्पर्श में प्रकट कर रहा है, बस वही जो हम चाहेंगे। उन्होंने कुछ भी अधुरा नहीं छोड़ा। उस दिव्य शिल्पकार ने इसकी रूप-रेखा को सिर्फ हमारे लिए तैयार किया है, जो उसके प्रिय है।

वहाँ पर जीवन के वृक्ष होंगे, और उन पर बारह प्रकार के फल लगेंगे। रात को नगर के फाटक बन्द नहीं किए जाएंगे, क्योंकि वहां पर रात नहीं होती है, वो हमारा उजियाला होगा।

वहां पर कौन होने जा रहा है?

कौन नूह भविष्यव्यक्ता के साथ नई धरती पर आया?वे जो उसके साथ नाव के अंदर गए। यह सही है? यही है जो उस पर चलते है। देखा? जो नूह के सन्देश के द्वारा उसके साथ अंदर गए, वे वही थे, जो जल के बपतिस्मे के बाद नई धरती पर चले थे।

वो हमारे बारे में बोल रहा है, मेरे मित्रो! हम आज के लिए हमारे जहाज के अंदर हैं; उसका वचन, यह संदेश, हमारे नूह भविष्यव्यक्ता के साथ। और वहां उस ओर उस देश में, वो नगर जहां मेमना उजियाला है, वो हमें बतायेगा। हम उसके लोग हैं, मुकुट में के उसके रत्न। हम पूरब और पश्चिम से आए हैं, उस नगर के लिए जो चौकोर बना हुआ है। वो नगर जिसके लिए अब्राहम देख रहा था।

जैसा कि मैं वचन को अपने आप में प्रमाणित करते हुए देखता हूं, मैं जानता हूँ, संदेह की छाया से परे, मेरे मुकुट के रत्न उस दिन पर दुनिया की हर एक चीज से अधिक चमकदार होंगे।

क्या हम कल्पना भी कर सकते हैं... परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता ने कहा, वो जानता था, संदेह की छाया से परे, कि हम उसके मुकुट के रत्न हैं, और उस दिन दुनिया की हर चीज से अधिक चमकदार होंगे। हाल्लेलुय्या…महिमा…प्रभु के नाम की स्तुति हो।

मित्रों, यदि हम सोचते हैं कि यह अब अद्भुत है, संसार भर से एक साथ बैठकर, इन टेपों में उसके वचन को सुनना और उस पर भोज करना, तो क्या होगा जब हम उसके साथ उस नगर में रहेंगे!

परमेश्वर का भविष्यव्यक्ता हमारे पास ही पड़ोस में होगा। हम उसके साथ उन पेड़ों में से खाएँगे, और हम उन रास्तो में एक साथ चलेंगे। हम सोने की उन रास्तो पर झरने की ओर जायेंगे, उस झरने में से पीएंगे, परमेश्वर के स्वर्ग में चलेंगे, दूतो के साथ धरती पर यहाँ-वहां घूमते हुए, आनंद-प्रशंसा के गीत गाएंगे।

ओह, वो क्या ही दिन होगा! यह सब महत्व का है। रास्ते ऊबड़-खाबड़ दिखाई पड़ते है, कभी-कभी यह कठिन होते जाते है, लेकिन, ओह, ये बहुत ही छोटे से लगेंगे जब मैं उसे देखूंगा, बहुत ही छोटे। उन्होंने जो बुरे नाम रखे है और बातें कही हैं, वो क्या होंगी जब मैं उसे परमेश्वर के सुंदर, खूबसूरत नगर में देखूंगा?

मित्रों, मैं उस नगर को देखने और रहने के लिए और रुक नहीं कर सकता। मैं अपने प्रभु और उद्धारकर्ता, उसके भविष्यव्यक्ता और आप में से हर एक के साथ वहां रहने की लालसा रखता हूं।

मैं उस सुंदर नगर से बंधा हुआ हूँ
मेरे प्रभु ने उसके अपनों के लिए तैयार किया है;
जहां सारे युगों के सभी छुडाये हुए
सफेद सिंहासन के चारों ओर “महिमा!” गायेंगे।
कभी-कभी मैं स्वर्ग के लिए घर जाने को आतुर हो जाता हूँ,
और इसकी महिमा को मैं वहां पर देखूंगा;
जब मैं अपने उद्धारकर्ता को देखूंगा तो क्या ही आनन्द होगा,
सोने के उस सुंदर नगर में!

मैं संसार को हमारे साथ आकर जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं, भविष्यवक्ता के मित्रो को, जब हम उसके सिंहासन के चारों ओर इकट्ठा होते हैं, परमेश्वर की आवाज को सुनने के लिए जो हमसे बात करती हैं, 12:00 बजे, जेफरसनविले के समय के अनुसार, जैसा कि हम सुनते हैं कि वो हमें इसके बारे में बताता है: स्वर्गीय दुल्हे और पृथ्वी की दुल्हन का भावी घर 64-0802 । मैं आपसे प्रतिज्ञा कर सकता हूं, यह आपके जीवन में एक लाल-अक्षरों का दिन होगा।

भाई जोसेफ ब्रंहम

 

 


 

सन्देश सुनने से पहले पढने के लिए वचन:

संत मत्ती 19:28
संत यूहन्ना 14: 1-3
इफिसियों 1:10
2 पतरस 2:5-6 / तीसरा अध्याय
प्रकाशितवाक्य 2:7 / 6:14 / 21: 1-14
लैव्यव्यवस्था 23:36
यशायाह चौथा अध्याय / 28:10 / 65:17-25
मलाकी 3:6

 


शनिवार, 10 सितंबर 2022

प्रिय आंतरिक दबाव से आये हुए जल को पीने वालो,

हम साटें नहीं गये हैं, हम वचन के मूल उत्पादन का भाग हैं। पवित्र आत्मा ने स्वयं, परिपक्व किया है, सिद्ध किया है, और स्वयं को हमारे सामने प्रकट किया है। हमने इसे इसकी परिपूर्णता में स्वीकार किया है, इसके प्रमाणित करने की सामर्थ में और उसका प्रकाशन कि ये क्या है, और इसका एक भाग बन गए हैं। यह हमारे लिए जीवन से बढ़कर है।

पवित्र आत्मा ने स्वयं एक नम्र, अयोग्य पात्र के जरिये से बात की और कहा, “यह मेरा राजदंड है, मेरा वचन है, इसे ले लो और आगे बढ़ो, और संदेश को लाओ।“ उसने अपने वचन को लिया और हमें काट कर निकाला, ताकि हमें अपनी दुल्हन बनाये।

याजक लोग इससे परेशान हुए है यह देखकर कि लोग कलीसियाओ को छोड़कर जा रहे है और टेप को चला रहे है। उन्होंने कहा, “यदि तुम में से कोई भी उन सभाओ में शामिल होता है, तो तुम्हे बहिष्कृत कर दिया जाएगा, हम तुम्हे हमारी संगठना से बाहर कर देंगे”।

उनका वापस उत्तर आता है: आप हमें छोड़ भी सकते हो, हम हर हालत में जायेंगे! हम प्रभु यीशु के साथ यात्रा पर हैं, जो हमारी प्रहार की हुई चट्टान है, दूत का भोजन खाते हुए, वो जमा किया हुआ मन्ना जो ऊपर से आया है, और चट्टान में से पी रहे हैं। हम जो पी रहे हैं उसके बारे में हमें कभी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, यह शुद्ध वचन के अलावा और कुछ नहीं है।

हमारे पास हमेशा ही एक बेदारी रही है जो निरंतर चल रही है। हमारा झरना हमेशा ही और अधिक से अधिक, और अधिक से अधिक उमड़ता रहता है। इसका कोई अंत नहीं है। हर बार जब भी हम टेप के बटन को दबाते हैं तो हमें पानी का एक अच्छा, ठंडा पीने का जल मिलता है। हम उस पर निर्भर हैं और उसी पर जी रहे हैं। आपको बस इतना ही करना है कि वहां जाकर और पीएं।

हम रोज उस वेग से बहने वाले के द्वारा जीते हैं! हमें कभी भी खींचना, खोदना, पंप करना या कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं होती है; बस उसके प्रदान किए गए जरिये के भागीदार बनते है, स्वतंत्र रूप से। आप जो भी चाहे अपने सारे मनुष्य के बनाए सिद्धांतो को ले सकते हैं, आपके सारे पुराने रुके हुए कुओ में ले सकते है; लेकिन हमारे लिए, हम उसके शुद्ध झरने के पास आए हैं। यह हमारा आनंद है। यह हमारा उजियाला और शक्ति है।

वो मेरा जल है। वह मेरा जीवन है। वह मेरा चंगाई देने वाला है। वह मेरा उद्धारकर्ता है। वह मेरा राजा हैं। मुझे जो कुछ भी चाहिए वो सब मैं उसमें पाता है। तो भला मैं किसी और चीज़ के पास क्यों जाना चाहूंगा?

हमारे लिए, हमें कहीं और नहीं जाना है, लेकिन सीधे परमेश्वर के प्रदान किये हुए झरने के पास जाना है। इसकी चिंता कभी नहीं करते हुए, हम क्या पीयेंगे। ना ही कभी भी एक पुराने छानने के कपडे ले टुकड़े को उस पर रखते हुए जो उन पदार्थो को बाहर निकाल सकता है, लेकिन गंदा रस छोड़ देता है। हमें तो बस सारा आवश्यक खनिजों और पोषक तत्वों के साथ शुद्ध आंतरिक दबाव से निकलने वाला जल मिलता हैं।

उसने हमें आश्वासन दिया है: मेरे छोटे बच्चों, अब और चिंता न करो, तुम्हारे पास पवित्र आत्मा का सच्चा प्रमाण है। तुमने मुझे साबित कर दिया है कि तुम हर एक शब्द पर विश्वास करते हो। तुमने इसे ग्रहण किया है, तुम मेरे हो। हम एक हैं। पति और पत्नी।

मैं कुछ ही क्षण में तुम्हारे लिए आ रहा हूँ, आँखों के पलक झपकते ही। मैं तुम्हारे लिए एक नया घर तैयार कर रहा हूँ। तुम मेरे अंतिम समापन कार्य को पसंद करोगे। मैं जानता हूँ कि यह अब तुम्हारे लिए बहुत कठिन है, और तुम्हारे पास बहुत परिक्षाये और क्लेश हैं और तुम्हारे बोझ भारी हैं। लेकिन मत भूलो, तुम्हें इसके विषय में कुछ भी चिंता नहीं करना है, मैंने तुम्हें अपना वचन दिया है। तुम मेरे वचन हो। मैं तुम्हारे लिए पहले ही सब कुछ कर चूका हूं। वचन को बोलो और संदेह न करो। तुम्हारे पास तुम्हारा विश्वास है, साथ ही मेरे नबी ने तुम्हें उसके विश्वास को दिया है।

मैं चाहूंगा कि आप हमारे साथ जुड़ें रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय अनुसार, सन्देश 64-0726E टूटे हुए हौद सुनने के लिए, और इस आंतरिक दबाव से आये झरने में से पीएं जब यह शुद्ध वचन के बुलबुलो को निकालता है जिसे छानने की आवश्यकता नहीं होती है।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

सन्देश को सुनने से पहले पढ़े जाने वाले वचन:

भजन संहिता 36:9
यिर्मयाह 2:12-13
संत यूहन्ना 3:16
प्रकाशितवाक्य 13 वां अध्याय

 


शनिवार, 3 सितंबर 2022

प्रिय कांटे-छांटे गये लोगों,

मैं चाहता हूं कि हर एक जन जान जाए कि हम इतने खुश क्यों हैं !!

हमने प्रभु के वचन को स्वीकार किया है। वो प्रकट वचन जो मलाकी 4 के, परमेश्वर के भविष्यवक्ता के द्वारा बोला गया था। हम यीशु मसीह की दुल्हन हैं। हम ही वो एक हैं जो उसकी प्रमाणित आवाज के प्रति सच्चे रहे हैं। हम ही वो एक हैं जिसे उसने उस बड़े मूल्य के मोती को दिया है, उसके संदेश का सच्चा प्रकाशन और उसका सन्देशवाहक।

परमेश्वर ने उसके भविष्यव्यक्ता के वचन को लिया और एक दुल्हन को काट-छांट कर बाहर निकाला जो हर एक बिंदु और छोटी-छोटी बातों पर विश्वास करती है। उसने हमें काट-छांट करके निकाला है, जैसा कि उसने प्रतिज्ञा की थी कि वो करेगा। हम परमेश्वर की भेड़ हैं, और केवल परमेश्वर की आवाज़ को सुनते हैं! “मेरी भेड़ें मेरी आवाज़ को सुनती हैं,” जब हम बटन दबाकर चलाते हैं।

हम सारे देशो से बने हुए हैं; न्यूयॉर्क से, मैसाचुसेट्स से, बोस्टन, मेन, टेनेसी, जॉर्जिया, अलबामा और सारे दुसरे देशो में से। अफ्रीका से मैक्सिको तक, यूरोप से ऑस्ट्रेलिया तक, हम एक साथ एकत्र हो रहे है, एक संदेश के नीचे, एक आवाज के नीचे, और यह रेपचर के लिए दुल्हन को एकजुट कर रहा है।

हमारा भविष्यवक्ता, परमेश्वर का सन्देशवाहक, मनुष्य का पुत्र अपने आप को देह में प्रकट कर रहा है, चिल्लाते हुए, “शैतान, मेरे रास्ते से हट जा, मेरे पास राजा का संदेश है। मैं राजा का सन्देशवाहक हूँ। मेरे पास आज के दिन का प्रमाणित वचन है। मुझे उसकी दुल्हन को बुलाने और नेतृत्व करने के लिए पहले से ठहराया गया है।”

“मैं लोगों को बाहर निकाल रहा हूं, उन्हें इन चीजों से काटते-छांटते हुए। उन्हें बाहर निकाल रहा हूँ; ताकि उन्हें वचनों में से यह दिखाऊं कि परमेश्वर यहां खड़ा है; आग के स्तंभ की पुष्टि के साथ।”

परमेश्वर पहचानता है कि धरती पर ऐसे लोग हैं जिन्हें उसने जीवन के लिए पहले से ठहराया था। वो पहचानता है कि यह उसकी दुल्हन को बाहर बुलाने के लिए अपने सन्देशवाहक को भेजने का समय है, इसलिए उसने ऐसा किया। हम ही वो एक हैं जिन्होंने इसे पहचान लिया है। हम ही वो एक हैं जिन्हें वो जानता था कि हर एक शब्द पर विश्वास करेंगे।

अब्राहम ने पहचान लिया कि परमेश्वर उससे मनुष्य शरीर में से होकर बात कर रहा था। उसने उसके चिन्ह को पहचान लिया और उसे एल-ओ-आर-डी, एलोहीम कहा, और प्रभु से आशीष को प्राप्त किया। हम ने यह पहचान लिया है, कि जैसा ये उस दिन पर था, ये उसी तरह से होगा जब मनुष्य का पुत्र, एलोहीम, मनुष्य के शरीर में से बोलते हुए प्रगट होगा।

हम उसके और उसके पुत्र का भाग हैं, और हम हमेशा के लिए उसके साथ बने रहेंगे। ये हमारी बुलाहट या हमारे चुनाव के द्वारा नहीं है, लेकिन उसके चुनाव के द्वारा है। हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं था। वही वो एक है जिसने हमें जगत की नींव डालने से पहले चुना है।

कोई फर्क नहीं पड़ता आप कितना भी प्रचार करे, आप जो कुछ भी करे, ये परिपक्व नहीं हो सकता, वो प्रकट नहीं हो सकता, यह प्रमाणित नहीं हो सकता; ये केवल उसी के द्वारा हो सकता है जिसने कहा, “मैं जगत का उजियाला हूँ,” वो वचन। इसलिए आगे एक—एक—एक सामर्थ को आना है, स्वयं पवित्र आत्मा को, परिपक्व करने के लिए, या प्रमाणित करने के लिए, या साबित करने के लिए, या इसे प्रकट करने के लिए कि जो उसने भविष्यवाणी की है वो इस दिन में पूरी होगी। संध्या का उजियाला इसे उत्पन्न करता है। क्या ही समय है!

उसने हमें एक दर्शन में देखा जब हम उसके सामने से होकर गुजरे। हम उसी अवस्था में थे जिस अवस्था में आदि में दुल्हन थी, अल्फा और ओमेगा। वो देख रहा था कुछ के कदम बाहर हट रहे थे, और वो उसे वापस खींचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हम ही वो एक थे जो चिल्ला रहे थे, “हम इस पर विश्राम कर रहे हैं।“

ध्यान दें, “जैसे यन्नेस और यम्ब्रेस ने भी मूसा का विरोध किया था,” वह ठीक उनके साथ आएगा, उनमें से कुछ। नहीं, अब, वह यहाँ मेथोडिस्ट, बैपटिस्ट के बारे में बात नहीं कर रहा है; वे तो तस्वीर से बाहर हैं। समझे? “लेकिन जैसे यन्नेस और यम्ब्रेस मूसा और हारून के विरोधी थे, वैसे ही वे भी करेंगे; सच्चाई के विषय में भ्रष्ट दिमाग का मनुष्य,” बाईबल के बजाय कलीसिया के मत-सिद्धांत और शिक्षाओं में दूषित हो गया है।

हमें अवश्य ही हमारे दिन के सच्चे, प्रमाणित वचन के साथ बने रहने के लिए कितना सावधान रहना चाहिए। हमें अवश्य ही हमेशा याद रखना चाहिए और पहचानना चाहिए कि वचन किसके पास आता है। कौन वचन का एकमात्र दिव्य अनुवादक है? हमारे दिन के लिए वचन कौन है?

परमेश्वर का आत्मा, जो परमेश्वर का वचन है, “मेरा वचन आत्मा और जीवन है,” जो दुल्हन को उसके स्थान पर रख देगा। क्योंकि, वो वचन में अपने स्थान को पहचान लेगी, तब वह मसीह में होती है, उसे अपने स्थान पर रखेगा।

आपको आमंत्रित किया जाता है कि आकर आप हमारे दिन के लिए परमेश्वर की एकमात्र आवाज़ को सुनें, और वचन में अपने स्थान को पहचानें और आपके स्थान पर रख देगा जब हम एलोहिम को उसके भविष्यवक्ता के द्वारा बोलते हुए सुनते हैं और जो हमारे लिए संदेश को लाता हैं: अपने दिन और इसके संदेश को पहचानना 64-0726M, , दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय अनुसार।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

संदेश सुनने से पहले पढ़े जाने वाले वचन:

होशे: अध्याय 6
यहेजकेल: अध्याय 37
मलाकी: 3:1 / 4:5-6
2 तीमुथियुस: 3:1-9
प्रकाशितवाक्य: अध्याय 11

परमेश्वर, मुझ में एक बेदारी की सृष्टि करे। मुझे एक बेदारी होने दो। हम में से हर एक जन बेदारी होने दो, मुझ में बेदारी हो। प्रभु, मुझे भूखा बनाये, मुझे प्यासा बनाये। मुझ में सृष्टि करे, प्रभु, जिस चीज की मुझ में आवश्यकता है। इस घड़ी से आगे, मैं आपका बन जाऊं; और अधिक समर्पित सेवक बनूं, एक बेहतर सेवक, आपसे और अधिक आशीष पाया हुआ; और अधिक सक्षम, और अधिक नम्र, और अधिक दयालु, काम करने के लिए और अधिक इच्छुक; उन चीजों की ओर अधिक देखते हुए जो सकारात्मक हैं, और उन चीजों को भूलते हुए जो बीत चूकी हैं, और नकारात्मक हैं। मैं मसीह के उस ऊँची बुलाहट के निशान की ओर आगे बढूं। आमीन।

आदरणीय विलियम मेरियन ब्रंहम

 


शनिवार, 27 अगस्त 2022

प्रिय उकाबो, आओ हम सब एक साथ इकठ्ठे होकर और संदेश को सुनें64-0719E छावनी के उस ओर जा रहे हैं इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


जुडी हुई सेवाएं
शनिवार, 20 अगस्त 2022

प्रिय बटन दबाकर चलाने वाली दुल्हन,

हर रविवार को हम संसार के इतिहास में सबसे महान सीधे प्रसारण की सेवकाई को सुन रहे है और इकट्ठा हो रहे हैं। हम सबसे महिमामय समय को बिता रहे हैं जब हम परमेश्वर की आवाज़ को सुनने के लिए एक साथ मिलते हैं! ये यीशु है, परमेश्वर का पुत्र, वचन के द्वारा अपने आप को प्रकट कर रहा है, वचन को स्थापित कर रहा है, जिसे आज के लिए पहले से ठहराया गया है, जैसा ये उसके दिनों में था, और अन्य सारे दिनों में, जीवित। और उस पर विश्वास करना, यही पवित्र आत्मा का प्रमाण है।

पवित्र आत्मा के होने का सच्चा प्रमाण केवल हर रविवार को कलीसिया जाना नहीं है; वो यह है कि आप विश्वास करते हैं कि “मैं वो हूँ,” आपके दिन का वचन। आज के दिन का वचन क्या है? परमेश्वर का भविष्यवक्ता आज का वचन है और उसे लोगों को वचन में वापस लाना है, जिससे कि दुल्हन अपने पति को जान जाए, अपने सहवासी को, जो प्रकट हुआ वचन है।

उसका खुद का जीवन, उसके खुद के कार्य, इस दिन के वचन को प्रकट करते हैं और उसको प्रमाणित करते हैं।

यह फिर से कलीसिया में पवित्र आत्मा है; मसीह, स्वयं, जो मनुष्य की देह में, संध्या के समय प्रकट हुआ, बिल्कुल वैसे ही जैसा कि उसने प्रतिज्ञा की थी कि वो प्रकट होगा। मैं जानता हूं कि इस तरह की बात उन्हें जरा सी घुटन देती है, लेकिन आपको अवश्य ही लकीरों के बीच में पढ़ना चाहिए और देखना चाहिए, जिससे तस्वीर सामने आ जाती है।

हम अब्राहम के शाही वंश हैं, दुल्हन। वो आखरी चिन्ह जिसे अब्राहम ने प्रतिज्ञा किए गए पुत्र के आने से पहले कभी देखा था वो क्या था? परमेश्वर, एक मनुष्य के रूप में, जो लोगों के विचारों को परख सकता है। एक मनुष्य, ना की एक दर्जन मनुष्य, एक मनुष्य।

मैं जानता हूं इस बात से बहुत से लोग भिन्न है, लेकिन मैं जानता हूं कि ये ऐसा ही है। मैं यह जानता हूं। इसलिए नहीं कि मैं कह रहा हूँ, आप इसे कह रहे है; क्योंकि, मुझे यह खुद से नहीं मिला। मेरे-मेरे विचार मेरे अपने नहीं है। ये जो भी है जिसने मुझे कहा, यदि यह गलत है, तो यह गलत है। लेकिन मैं इसे अपने आप से नहीं कह रहा हूं, मैं किसी और के कहने से बता रहा हूं। ये कोई और परमेश्वर ही है जिसने हमसे बात की और इन सब कामो को किया है जिसे उसने किये है, और प्रकट हुआ, देखो, तो मैं जानता हूं कि यह सही है

हम परमेश्वर के उन्हीं विचार को सुन रहे हैं; ना ही एक मनुष्य के विचार, लेकिन परमेश्वर के विचार। हमारा भविष्यव्यक्ता उस वचन को प्रकट करने वाला है जो लिखा गया है।

हम समझते हैं कि आपके घरों में या आपकी कलीसिया में टेपो को चलाना हर किसी के लिए नहीं है, लेकिन हमारे लिए है, यही एकमात्र तरीका है। हम परमेश्वर की आवाज़ को सीधे हमसे बोलते हुए सुनना पसंद करते हैं। हमें किसी के अनुवाद की या इसे समझाने की आवश्यकता नहीं है; यह परमेश्वर है जो हम से सीधे-सीधे बात कर रहा है।

इस रविवार को हम परमेश्वर को बोलते हुए सुनेंगे और जो हमें बतायेगा कि कैसे उसने अपने भविष्यव्यक्ता को उस ओर हमारे पूर्व दर्शन को दिखाया। किस तरह से वो दुल्हन उसकी ओर देख रही थी, उससे बातें कर रही थी, और हम एकत्र होकर उसके साथ खड़े थे। हम सिद्ध रूप से प्रभु के सामने चल रहे थे।

तब परमेश्वर अपने भविष्यद्वक्ता के जरिये से बोलता है और एक बार फिर भविष्यवाणी करता है और कहता है:

वहां संसार भर में, राष्ट्रों में कुछ लोग हो सकते हैं, कि यह टेप यहाँ तक उनके घरों या उनके कलीसिया में मिल जाएगा। हम प्रार्थना करेंगे, प्रभु, कि जब सभा चल रही हो, वहां पर—पर…या टेप चलाया जा रहा हो, या हम जिस किसी भी स्थिति में हों, या—या हालत में हो, होने पाए स्वर्ग का महान परमेश्वर आज सुबह हमारे हृदय की इस सच्चाई का सम्मान करें, और जरुरतमंदो को चंगा करे, उन्हें वो दे जिसकी उनको आवश्यकता है।

यदि आप टेप सुन रहे हैं, और विश्वास करते हैं कि यह हमारे दिन के लिए परमेश्वर की आवाज़ है, तब जिस किसी चीज की आपको आवश्यकता हो, परमेश्वर अपने संदेशवाहक के जरिये से बोल रहा होगा और कहेगा, “उन्हें वो दो जिस बात की हमें आवश्यकता है।“

मेरे मित्र यह केवल बटन दबाकर चलाने से ही हो सकता है।

यदि आप परमेश्वर को बोलते हुए सुनना चाहते है और उसके अपने ही वचन को अनुवाद करते हुए हुए सुनना चाहते हैं, जो मनुष्य के देह के जरिये से स्वयं को प्रकट करता हैं, और जो कुछ भी आपकी आवश्यकता है उसे प्राप्त करना चाहते हैं, तो आकर हमारे साथ जुड़े रविवार की दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय के अनुसार, जब हम परमेश्वर को हमसे बोलते हुए सुनते हैं जब हम सुनते हैं: तुरहियों का पर्व 64-0719M। .

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

संदेश सुनने से पहले पढने के लिए वचन:

लैव्यव्यवस्था 16
लैव्यव्यवस्था 23:23-27
यशायाह 18:1-3
यशायाह 27:12-13
प्रकाशितवाक्य 10:1-7
प्रकाशितवाक्य 9:13-14
प्रकाशितवाक्य 17:8