रविवार
13 नवंबर 2022
65-0219
आज ही यह लेख पूरा हुआ

प्रिय अब्राहम के शाही आत्मिक बीज,

 

आप कौन सी कलीसिया में जाकर और जान सकते है, बिना किसी संदेह के कि हर एक शब्द जो आप सुन रहे हैं वो यहोवा यों कहता है वाला वचन हैं? कहीं भी नहीं, जब तक कि आप टेपो पर परमेश्वर की आवाज़ को आप से बोलते हुए नहीं सुनते हैं।

हम परमेश्वर के उकाब हैं और एक भी वचन पर समझौता नहीं करेंगे। हम हर एक सभा में केवल ताजा मन्ना को चाहते हैं और यह स्वयं परमेश्वर से सीधे सुनने की तुलना से अधिक ताजा नहीं आता है। जब हम हर एक संदेश को सुनते है, तो हम ऊंची और ऊंची उड़ान को भरते हैं। हम जितना ऊपर जाते हैं, उतना ही हम देख सकते हैं। यदि इस कलीसिया में कोई मन्ना नहीं है, तो परमेश्वर के उकाब थोड़ा ऊपर उठते हैं जब तक कि वे इसे नहीं पा लेते।

किस तरह से हमारे ह्रदय खुशी से उछल पड़ते हैं जब हम परमेश्वर को हमसे बात करते हुए सुनते हैं और हमें बताता हैं कि हम उसके सच्चे, नया जन्म पाए हुए, परमेश्वर की कलीसिया हैं, जो किसी भी चीज़ के सामने परमेश्वर के हर एक वचन पर विश्वास करती है, चाहे वह कुछ भी हो, क्योंकि हम उसकी बिना मिलावट की कुंवारी वचन दुल्हन हैं।

आज लोगों के बीच क्या ही हलचल या बेचैनी है। जैसा ये यीशु के दिनों में था, वे नाम के कहलाने वाले विश्वासी वचन के विषय में याजक की कही गई बातों के अनुवाद को ले रहे थे। वे मनुष्य के द्वारा किये गये वचन के अनुवाद पर विश्वास कर रहे थे। यही वो कारण है कि वे परमेश्वर की सच्चाई को देखने में विफल रहे, क्योंकि वहां परमेश्वर के वचन के बहुत अधिक मनुष्य के किये गये अनुवाद थे। परमेश्वर को उसके वचन के अनुवाद करने के लिए किसी की आवश्यकता नहीं है। वह स्वयं अपना अनुवादक है।

क्या आप विश्वास करते हैं कि यदि आप यीशु के समय में रहते, तो आप उसके बोले गये हर एक वचन पर विश्वास करते, कोई फर्क नहीं पड़ता आपके याजक ने कुछ भी कहा हो? क्या आपने अपने याजक से कहा होता कि यीशु को सुनना सबसे महत्वपूर्ण बात है जिसे आप कर सकते हैं? क्या आपने उससे कहा होता कि यीशु के वचनो को अनुवाद करने की आवश्यकता नहीं है? यदि उनके पास यीशु के उपदेश के टेप होते, तो क्या आपने अपने याजक को कहा होता कि आप चाहते हैं कि वह बटन को दबाकर चलाये ताकि आप बिल्कुल ठीक-ठीक सुन सकें कि यीशु ने क्या कहा और इसे कैसे कहा?

तो ठीक है, वो आपका युग नहीं था; यह आपका युग है, यह आपका समय है। बाईबल ने कहा, वह कल, आज और युगानुयुग एक सा है। आप अभी जो कर रहे हैं और कह रहे हैं, बिल्कुल ठीक ऐसा ही आपने उस समय पर किया होता।

हम विश्वास करते हैं कि वही परमेश्वर का पुत्र या एस-यू-एन है, जिसने पूर्व में आकर और स्वयं को प्रमाणित किया, देह में प्रकट हुए परमेश्वर के नाई, यह वही परमेश्वर का पुत्र या एस-यू-एन है उस पश्चिमी गोलार्ध में, जो हमारे बीच अपनी खुद की पहचान को दे रहा है। हम विश्वास करते हैं कि आज के दिन यह वचन हमारे सामने पूरा हुआ है।

मैं सचमुच विश्वास करता हूँ कि यह प्रसन्न रहने का वर्ष है, जुबली का वर्ष है। यदि आप गुलाम बने रहना चाहते हैं और विश्वास नहीं करते हैं कि यह संदेश यहोवा यों कहता हैं वाला वचन है; यदि यह संदेश आपका परम सत्य नहीं है; यदि आप विश्वास करते हैं कि इस संदेश का अनुवाद करने के लिए एक मनुष्य की आवश्यकता है; यदि आप विश्वास करते हैं कि आपके कलीसिया में टेप चलाना गलत है; फिर आपको ले लिया जायेगा और आपके कान को एक सुतारी से छेदा जायेगा, और फिर आपको अपने बाकी के दिनों में उस गुलाम के स्वामी की सेवा करनी होगी।

लेकिन वास्तविक सच्ची दुल्हन कलीसिया परमेश्वर के सारे वचन को उसकी सम्पूर्णता और उसकी शक्ति में विश्वास करती है। हम चुनी हुई कलीसिया हैं जो उन बातों से बाहर खींचे जा रहे है और एक ओर अलग हो रहे हैं, और परमेश्वर के प्रकटीकरण ने हमारे ध्यान को आकर्षित किया है। हम अब्राहम के शाही आत्मिक बीज हैं।

हम आपके यहाँ होने के आभारी हैं कि आप हमारे साथ इस संगति का आनंद ले रहे है, जिसके लिए हम अपेक्षा में हैं जो परमेश्वर हमें इस सभाओ के दौरान देने जा रहा है।

इसलिए हम आपको रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं, जब हम सुनते है 65-0219 आज ही यह लेख पूरा हुआ। इन सभाओं के दौरान परमेश्वर जो कर रहा है, उसके लिए हम बड़ी अपेक्षा में हैं। पुत्र का संध्या का उजियाला आ चूका है।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

पढने के लिए वचन:

संत यूहन्ना 16वां अध्याय
यशायाह 61:1-2
संत लुका 4:16