रविवार
06 नवंबर 2022
65-0218
बीज भूसे के संग वारिस नही

प्रिय कुंवारी वचन दुल्हन,

हम यहां है। हम पहुंच चुके हैं। समय निकट है। भूसी बीज से अलग हो चुकी है। हम पुत्र की उपस्थिति में पड़े हुए हैं, पक रहे है। हम उस उपस्थिति में तब तक पड़े रहेंगे जब तक कि हमारा छोटा सा झुण्ड मसीह के लिए बहुत अधिक परिपक्व नहीं हो जाता, जब तक कि हम उसकी मेज पर की रोटी नहीं बन जाते। परमेश्वर का धन्यवाद हो!

इस संदेश ने मलाकी 4 को प्रमाणित किया है, लूका 17:30 को प्रमाणित किया है, इब्रानियों 13:8 को प्रमाणित किया है, संत यूहन्ना 14:12 को प्रमाणित किया है, प्रकाशितवाक्य के 10वें अध्याय को प्रमाणित किया है, सात मोहरों के खोले जाने को, परमेश्वर के रहस्यों को, सर्प वंश, विवाह और तलाक और ये सारे अन्य रहस्य जो इन सारे वर्षों से खंभों के नीचे छिपे हुए थे।

हम वचन की कुंवारियाँ हैं। हम किसी भी और चीज को नहीं छू सकते हैं और न ही छूएंगे। हर एक संदेश से जो हम सुनते हैं, यह ताजा और नया होता है; नया मन्ना जो अभी-अभी स्वर्ग से गिरा है।

लेकिन उसने हमें चेतावनी दी कि अंत समय में दो आत्माएं होंगी जो इतनी नजदीक होंगी, यह बिल्कुल चुने हुए लोगों को भरमा देगी, यदि यह संभव हुआ तो। इस प्रकार, हमें अवश्य ही उस आत्मा के लिए चौकस रहना होगा क्योंकि यह स्वयं दुल्हन जैसी दिखाई देगी।

ध्यान देंना, देखना कि यह कितना नजदीक सा दिखाई पड़ता है। मत्ती ने कहा, संत मत्ती 24:24 ने कहा, कि, “अंत के दिनों में दो आत्माएं,” कलीसिया के लोगों की कलीसिया की आत्मा, और दुल्हन के लोगो की दुल्हन की आत्मा, “वे इतने एक साथ इतने नजदीक होंगे इतना तक हो सके तो चुने हुओ को भी भरमा दे, यदि यह संभव होता था।“ यह इतना नजदीक है।

उसने कहा कि कलीसिया के लोगों की आत्मा और दुल्हन के लोगो की आत्मा एक दूसरे के बहुत ही नजदीक होंगे । इसका मतलब यह होगा कि कलीसिया के लोगों की आत्मा को यह कहना होगा कि वे इस घडी के संदेश पर विश्वास करते हैं यह इतना नजदीक होगा।

वे मेथोडिस्ट, बैपटिस्ट, प्रेस्बिटेरियन या यहाँ तक पेंटेकोस्टल भी नहीं होगे; वे तो वचन से बहुत ही दूर हैं और यहाँ तक कि सन्देश को अस्वीकार भी करते हैं। उनमें से किसी के पास वो आत्मा नहीं जो दुल्हन के नजदीक हो।

शैतान ने बहुत भरमाने की कोशिश की है, और बहुत सफल रहा है। यहाँ तक कि आरंभ से ही, उसने बस आसानी से कहा, “निश्चिय ही,” इस प्रकार से हव्वा को उसके तर्क का उपयोग करने के लिए कहा और कहा कि उसे केवल वचन को ही नहीं, लेकिन उसकी बात को भी सुनना चाहिए। उसे केवल एक ही चीज करने की आज्ञा दी गई थी: वचन के साथ बने रहो।

तथ्य:

यदि आपके पास कोई प्रश्न है, तो वहां उसका उत्तर होना है। यही है जो भविष्यव्यक्ता ने हमें बताया। उत्तर को अवश्य ही वचन से आना है। वचन केवल एक भविष्यव्यक्ता के पास आता है। भविष्यव्यक्ता ही वचन का एकमात्र अनुवादक है। यदि कोई पुरुष या महिला आपको उत्तर देता है, तो यह वही होना चाहिए जो भविष्यद्वक्ता पहले ही कह चुका है। यह उनका अनुवाद, विचार या समझ नहीं हो सकता है। उन्हें परमेश्वर के प्रमाणित भविष्यवक्ता के द्वारा बोले गए वचन के साथ इसका समर्थन करना होगा। यह भविष्यवक्ता के वचन के अतिरिक्त नहीं होता है, यह मात्र वही होता है जो भविष्यद्वक्ता ने कहा।

वहां पर अब विचारों की दो शिक्षा हैं।

1: आपको अवश्य ही टेप के हर एक शब्द पर विश्वास करना चाहिए क्योंकि यह सबसे महत्वपूर्ण संदेश है जिसे आपको अवश्य ही सुनना चाहिए।

2: आपको टेप के हर एक शब्द पर विश्वास करने की आवश्यकता नहीं है, और अब सेवकाई के पास सबसे महत्वपूर्ण संदेश हैं जिन्हें आपको अवश्य सुनना चाहिए।

दूसरे विचार में बहुत सारी, बहुत सारी भिन्नताएं हैं: पवित्र आत्मा मेरी अगुवाही करेगा या मेरे पास्टर को कि हमें ये बताये कि क्या वचन है और क्या नहीं है। भाई ब्रंहम ने जो टेप पर कहा, हमें उससे कहीं अधिक की आवश्यकता है। आपके पास अवश्य ही वचन को समझाने या खोल कर बताने के लिए सेवकाई होना चाहिए। बिना सेवाकाई के आप दुल्हन नहीं हो सकते।

बहुत सारी और विरुद्धताये हैं, लेकिन उन सभी को सूचीबद्ध करना असंभव है। लेकिन वहां पहली वाली शिक्षा में कोई भिन्नता या विरुद्धता नहीं है। यह साधारण है, हर एक शब्द पर विश्वास करें।

इस अंतिम समय के संदेश में विश्वासियों की नाई, आपको अवश्य ही स्वयं से इन प्रश्नो को पूछना चाहिए:

1: क्या आप विश्वास करते हैं कि भविष्यव्यक्ता ने टेप पर जो कहा वह आपका परम सत्य है, या क्या आप विश्वास करते हैं कि आपके या आपके पास्टर में से होते हुए ये पवित्र आत्मा है?

2: क्या आप विश्वास करते हैं कि पांच प्रकार की सेवकाई के पास सबसे महत्वपूर्ण संदेश है जिसे दुल्हन को सुनने की आवश्यकता है, या यह टेपो पर जो संदेश है?

यदि आपका पास्टर, प्रचारक, शिक्षक, सुसमाचारक या भविष्यव्यक्ता आपको यह नहीं बता रहा है कि टेप को सुनना सबसे महत्वपूर्ण संदेश है जिसे आपको अवश्य ही सुनना चाहिए, तो वो झूठा है, और वो आत्मा जिसके लिए भविष्यव्यक्ता ने हमें चेतावनी दी थी कि वो आएगा।

यदि वह कहता है कि वे संदेश सबसे महत्वपूर्ण हैं जिन्हें आप सुन सकते हैं, लेकिन फिर भी वो अपनी कलीसिया में टेप को चलाने से मना करता है, तो वहां कुछ तो गलत है। यदि वह वास्तव में विश्वास करता है कि टेप सुनना सबसे महत्वपूर्ण चीज है जो आप कर सकते हैं, तो वो पहले टेपो को चलाएगा, उसके बाद यदि वो अगुवाई को महसूस करता है तो प्रचार करें।

साधारण सा उदाहरण:

यदि मैं आपको बताता हूं, शुद्ध पानी को पीना जो मात्र सबसे महत्वपूर्ण चीज है जो आप अपने स्वास्थ्य के लिए कर सकते हैं, और वहां केवल एक प्रमाणित और साबित हुआ शुद्ध पीने का पानी है…लेकिन जब आप मेरे घर में भोज के लिए आओ, तो मैं आपको वो प्रमाणित पीने का पानी नहीं दूंगा। मैं आप से कहता हूं, “आप अपने घर से पीने के पानी को पी सकते हो, लेकिन मेरे घर में, आपको अवश्य ही वही पीना है जो मैं आपको देता हूं।

यदि वह पानी सबसे अच्छी चीज है जो मैं आपको आपके स्वास्थ्य के लिए दे सकता हूं, जो आपको जीवन को देगा, तो जब आप मेरे घर में प्रवेश करेंगे तो सबसे पहली चीज जो मैं आपको देने जा रहा हूं, वह है शुद्ध पीने का पानी।

क्या मैं गलत हूं कि ये कहता हूं, “अपनी कलीसियाओ में टेपो को चलाये, यह सबसे अच्छी बात है जो आप अपने लोगों के लिए कर सकते हैं। यह यहोवा यों कहता है वाला वचन है।“

या, क्या वे यह कहकर गलत हैं, “कलीसियाओ में टेपो को चलाना गलत है, भाई ब्रंहम ने कभी नहीं कहा कि अपनी कलीसियाओ में टेपो को चलाये। हम लोगो को बताते है अपने घरो में, आपकी कारों में, हर समय टेपो को चलाये, लेकिन कलीसिया में उन्हें अवश्य ही मुझे सुनना है।“

कौन सी आत्मा आपकी अगुवाई कर रही है? क्या आप कहते हैं, “टेप पर जो कहा गया है वह मेरा परम सत्य है और सबसे महत्वपूर्ण चीज है जिसे मैं सुन सकता हूं”? या, क्या आप कहते हैं, “टेप सुनना काफी नहीं हैं। यह मेरा परम सत्य नहीं है और इसे सुनना सबसे महत्वपूर्ण बात नहीं है, जो सेवकाई है”?

अब, यह बीज का समय है, या दुल्हन का समय है। भूसी मर चुकी हैं। भूसी सूख गयी हैं। कुंवारी वचन का समय है, जिसे छुआ नहीं गया। यह एक कुंवारी है, याद रखें, एक कुंवारी वचन का समय है।

आइए नए मन्ना को सुनते हैं जो इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार स्वर्ग से अभी गिरा है, जब हम सुनते हैं: 65-0218 बीज भूसे के संग वारिस नहीं। .

भाई जोसफ ब्रंहम