
प्रिय उत्तेजित दुल्हन,
तैयार हो जाये, इस रविवार आपको प्रकाशन के द्वारा उत्तेजना मिलने वाली है जो अब तक आपके जीवन में पहले मिली थी उससे कहीं अधिक। आप बस वचन में मतवाले हो जायेंगे। यह बहुत ही अच्छा होगा, और स्पष्ट होगा…और यहाँ तक जब उसने इसे बोला था उससे से भी अधिक स्पष्ट होगा। और इसे पाने का केवल एक ही तरीका है, आपको बटन को दबाकर चलाना होगा!
टेप को ले, उन्हें बहुत ही ध्यान से सुनें। क्योंकि, आप इसे टेप पर पायेंगे, क्योंकि वे उन टेप को वापस चला रहे हैं, और वे वास्तव में अच्छे और स्पष्ट होने जा रहे है। तो, यह आपको वहां पर और भी स्पष्ट हो जाएगा।
परमेश्वर के सातवें दूत ने अभी क्या कहा? वो एक जिसे परमेश्वर ने बाईबल के सारे रहस्यों को प्रकट करने के लिए चुना; वो एक जिसे उसने सात मोहरों, गर्जनाओं और अपने सारे वचन का प्रकाशन देने के लिए चुना। वह दूत जिसे उसने अपनी दुल्हन को बाहर बुलाने के लिए चुना। वो एक जिसे उसने अंत के दिनों में अपनी आवाज़ होने के लिए चुना।
आइए हम उस परिच्छेद को एक बार फिर से पढ़ें जिससे कि यह निश्चित हो सके कि हम समझ गए हैं कि उसने हमसे क्या करने के लिए कहा था।
“आपको यह वहां पर मिलेगा”, कहाँ?
“आप इसे स्पष्ट रूप से जान जायेंगे”, कहाँ?
इस बारे में बात करें कि कितना महत्वपूर्ण है बटन को दबाकर चलाना और टेपो को सुनना। महिमा!! यह मेरे शब्द नहीं है, यह परमेश्वर के शब्द है जिसे वो अपनी दुल्हन से कह रहा है, ये वहां मिलेगा…टेपों पर। प्रचारको, मेरे पीछे निन्दा करना छोड़ दो।
भला कोई भी व्यक्ति कैसे यह दावा कर सकता है कि वो इस संदेश पर विश्वास करके यह कह सकता है कि टेप को चलाना दुल्हन के द्वारा किया जाने वाला सबसे बड़ा काम नहीं है? भला एक पास्टर अपनी सेवकाई को भविष्यव्यक्ता से ऊपर कैसे रख सकता है? ना ही सिर्फ इसे हवाला देने के लिए…मैं ठीक अब भी ऐसा कर रहा हूं, लेकिन उस आवाज को उसके झुंड तक पहुंचाने के लिए भी कर रहा हूं ताकि वे इसे “वहां स्पष्ट रूप से समझ सकें”।
दुनिया की सबसे महान सेवकाई टेप की सेवकाई है । इससे बढ़कर कुछ नहीं है कि बटन को दबाकर चलाये। दुल्हन के लिए केवल एक ही आवाज है जिसे परमेश्वर ने यहोवा यों कहता है होने के लिए ठहराई है, वो टेप की आवाज है।
मुझे एक बार फिर से स्पष्ट करने दो। मैं किसी भी सेवक के प्रचार करने के विरोध में नहीं हूं, न ही मैं महसूस करता हूं कि कोई सेवक प्रचार नहीं कर सकता या सिखा नहीं सकता। लेकिन मैं और मेरी सेवकाई के लिए, मुझे दुनिया को यह बताने के लिए बुलाया गया है कि उस देहधारी हुए वचन को सुनें, जिसे रिकॉर्ड किया गया है और इसे चुंबकीय टेप पर संग्रहीत किया गया है। मेरा विश्वास है कि यह परमेश्वर की आवाज़ है, और ये, और केवल यही आपके सभी प्रश्नों का उत्तर है। यह आपको वह हर एक चीज को देगा जो आपकी आवश्यकता है, जिसमें रेपचर का विश्वास भी शामिल है, क्योंकि यह यहोवा यों कहता है, हैं।
दुल्हन को मेरे शब्द की आवश्यकता नहीं है, मैं दूसरे सभी सेवको के जैसे ही सिर्फ वचनों का हवाला दे रहा हूं। आप हवाला देते हैं और कहते हैं कि ये कितना महत्वपूर्ण है कि आपकी सेवकाई और आपकी बुलावट को सुने, प्रभु की स्तुति हो। मैं लोगों को बता रहा हूं कि सबसे महत्वपूर्ण सेवकाई टेप पर परमेश्वर की आवाज है। इससे बढ़कर कुछ भी नहीं है। उनके पास और कुछ भी नहीं होना चाहिए।
मैं इन बातों को लोगों के लिए नहीं कह रहा हूं कि वे किसी सेवक या सेवकाई के प्रति गलत आत्मा को रखे या गलत रवैये को रखे, परमेश्वर न करें। मैं उनसे प्रेम करता हूं। वे मेरे भाई हैं। परमेश्वर ने उनके जीवन पर एक पुकार को रखा है। मैं परमेश्वर के अभिषिक्त लोगों के विरुद्ध बोलने की हिम्मत करता हूं, लेकिन मुझे बोलने और यह कहने के लिए मजबूर किया जाता है कि बहुत से लोगों ने उनकी सेवकाई पर बहुत अधिक जोर दिया है और टेप पर परमेश्वर की आवाज को स्थान नहीं दिया है जब कि ये सबसे महत्वपूर्ण आवाज है जिसे दुल्हन सुन सकती है।
मैंने बस इतना ही कहा है, “भाई ब्रंहम को वापस अपने पुलपीट पर स्थान को दे,” और बहुत से सेवको ने अपने लोगों को यह बताने का बीड़ा उठाया है कि कैसे भाई ब्रंहम ने टेप पर इस बात को कभी नहीं कहा, और उन्हें वचन को लेकर और लोगों को देने के लिए बुलाया गया है; अपनी कलीसिया में टेप को न चलाने के बहाने को बनाते है।
वे कहते हैं कि यह गलत है यदि कोई पास्टर अपनी कलीसिया में टेप को चलाता है, लोगों की आलोचना करते है, ये कहते हुए, यदि वे सिर्फ उनकी कलीसियाओं में टेप को सुनते हैं, सेवकाई को नहीं, तो वे दुल्हन नहीं हैं।
मैंने ऐसे बहुत से बहाने सुने हैं जो वे लोगों को बताते है और उपयोग करते हैं। वे बस अपने लोगों को इस बात को नहीं बताना चाहेंगे कि, “टेप सबसे महत्वपूर्ण चीज़ हैं जिन्हें आपको अवश्य ही सुनना चाहिए”। यदि उन्होंने ऐसा किया, तो लोग पूछेंगे…“तो यदि यह सबसे महत्वपूर्ण है तो हम अपनी कलीसिया में टेप को क्यों नहीं चलाते है?”
यही है जिसे हम रविवार को सुनने जा रहे हैं:
परमेश्वर ने स्वयं को एक मनुष्य में प्रकट किया और बताया कि उसके पीछे कौन है; और सारा ने जो किया, तम्बू के अंदर हँसते हुए। और मलाकी के ये सारे वचन, इत्यादि, अंतिम दिनों में भविष्यवाणी करता हैं। इब्रानियों 4 ने कहा, जब “वो वचन” वापस आता है। मलाकी 4 ने कहा कि यह एक मनुष्य के द्वारा वापस लौटेगा।
वो वचन एक मनुष्य के द्वारा वापस लौटाया गया है और हमारे पास उसकी टेप पर रिकॉर्ड की गई आवाज़ है और हम इसे प्रत्येक रविवार को सुनेंगे।
मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एक बार फिर से, इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, हम देहधारी हुए वचन और जो चुंबकीय टेप पर रिकॉर्ड किया गया है उसे सुनेंगे यह हमें प्रकाशन देता है:तीसरी मोहर 63-0320 पर।
हमारे पास क्या ही समय होगा, दुल्हन। क्या ही आनंद हमारे हृदयों में भर जाएगा। क्या ही शांति हमारे प्राणों को प्रदान की जाएगी, जैसा कि हम सुनते हैं कि परमेश्वर ने स्वयं शैतान से जो कहा: “उन्हें अकेला छोड़ दो। यदि तुमने उनमें से किसी एक को भी पकड़ा, मेरा छोटा झुंड जो उसके शुद्ध वचन के तेल और दाखरस से भरा हुआ है, उन्हें ‘मरियम तेरी जय हो’, या अपने कुछ मत-सिद्धांतो को कहने के लिए मजबूर नहीं करना। उनसे अपने हाथ को दूर रखो। वे जानते हैं कि वे कहाँ जा रहे हैं, क्योंकि वे मेरे तेल से अभिषिक्त हैं और उनके पास आनंद का दाखरस है, क्योंकि वे मेरे प्रतिज्ञा के वचन को जानते हैं। ‘मैं उन्हें फिर से खड़ा करने जा रहा हूं।’ उनको हानि ना पहुंचना! जाकर उन्हें बिगाड़ने की कोशिश मत करना…बस उनसे दूर रहो।”
हमें कुछ भी डर नहीं है। हमारे पास वचन है। हम वो वचन हैं। हम किसी भी बात के लिए नहीं रुकते है। हम परमेश्वर के बेटे और बेटियां हैं। शैतान, दूर हो जा, हर एक चीज हमारी है। परमेश्वर ने ऐसा कहा है। ऐसा लिखा है!
भाई जोसफ ब्रंहम
संदेश को सुनने से पहले पढ़े जाने वाले वचन:
संत मत्ती 25:3-4
संत यूहन्ना 1:1, 1:14, 14:12, 17:17
प्रेरितो के काम 2रा अध्याय
पहला तीमुथियुस 3:16
इब्रानियों 4:12, 13:8
पहला यूहन्ना 5:7
लैव्यव्यवस्था 8:12
यिर्मयाह 32वां अध्याय
योएल 2:28
जकर्याह 4:12