रविवार
10 सितंबर 2023
63-0324E
सातवी मोहर

प्रिय टेप दुल्हन,

क्या ही दिन में हम जी रहे हैं! क्या ही महान समय है! वे रहस्य, वे भेद, वो सब हर एक दिन हमारे लिए प्रकट हो रहे है। हम न केवल यह देखते हैं कि हम क्या पार कर चूके हैं, हम उस घड़ी को भी जानते हैं जिसमें हम जी रहे हैं और वास्तव में आगे क्या रखा हुआ है।

हमें वाक्य दर वाक्य बताया जा रहा है कि क्या बात जगह लेने जा रही है। वह हमें स्पष्ट रूप से बता रहा है कि हम कौन हैं, वहां पर कौन होंगे, और यहां तक कि हम क्या करेंगे। 144,000 यहूदी, महासंकट से शुद्ध की गयी कलीसिया, दाख की बारी में मजदूरी करने वाले वे जो नगर के अंदर उनके आदर और महिमा को लेकर आयेंगे।

लेकिन उसके बाद वह हमें बताता है कि यह तुम नहीं…ओह, नहीं, तुम मेरी दुल्हन हो, तुम उस नगर में मेरे साथ हो। तुम वहाँ दाख की बारी में मजदूरी करने वाले नहीं होगे, तुम मेरी ह्रदय प्रिय हो। तुम मेरे साथ मेरी रानी हो, मैं तुम्हारा राजा। तुम उस पांचवें हिस्से का सौवां हिस्सा हो जिसे मैंने जगत की बुनियाद से पहले चुना था। मैंने इस स्थान को केवल तुम्हारे लिए बनाया है…और बिल्कुल उसी तरह से जैसे तुम्हें यह पसंद है।

बस ये सोचने के लिए, हम उसकी मेज के चारों ओर इकट्ठा हो रहे हैं जब वो सप्ताह-दर-सप्ताह, दिन-प्रति-दिन, घंटे-दर-घंटे, उसके सारे अद्भुत वचनों को हमारे लिए प्रकट करता है। वह हमें बार-बार और बार-बार बताता है कि हम कौन हैं; वो हमसे कितना प्रेम करता है; क्या था, क्या है और क्या बात जगह लेने जा रही है।

इसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं कि ये हमारे लिए कितना महत्व रखता है, या जब हम उसे इन बातों को हमसे बोलते हुए सुनते हैं तो हमें कैसा महसूस होता है। जब हम बटन को दबाकर चलाते हैं और उस आवाज़ को सुनते हैं, तो इस दुनिया को छोड़कर और तुरंत ही हम उसके साथ स्वर्गीय स्थानों में बैठे हुए होते हैं। हमारे प्राण को आश्वासन मिला है। हम महसूस करते हैं कि पवित्र आत्मा हमारे संपूर्ण अस्तित्व को अपनी आत्मा से भर देता है। यह एक ऐसा आनंद है जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता। परमेश्वर हमसे बात कर रहा हैं। हर एक वचन जो उन टेपों पर बोला गया है, उसने हमारे लिए बोला है। वह बिल्कुल ठीक-ठीक जानता है कि हमें क्या सुनने की आवश्यकता होगी और कब सुनने की आवश्यकता होगी…और बहुत सी बार हमें इसे बार-बार सुनने की आवश्यकता होती है…और हर समय यह हमारे प्राण को झकझोर देता है।

हम उसे सुनते हुए कभी नहीं थकते जो हमें दर्शनों के बारे में बताता है, स्वप्नों के बारे में, यहोवा यों कहता हैं, पर्दे के उस पार, हमें सफेद वस्त्रों में देखना, तीसरे खींचाव, गिलहरियों को बनाने, परमेश्वर की तलवार जो उनके हाथ में बिल्कुल फिट बैठती है, संग्रहीत किये गये भोजन, मेज़ के शीर्ष पर बैठने, गर्जनाओ, सर्वसामर्थी दूतो का आकर और उसे उठाकर ले जाना, वो विशेष सातवां दूत जो उसके लिए बहुत ही मायने रखता है, सात पर्वत की चोटियों का एक चिरस्थायी चिन्ह जो ब्रंहम नाम के शब्द को बनाता है, केवल वही कहे जो उन टेपों पर है, मेरे पास अचूक वचन हैं, कि उसे बहुत ऊंची बुलावट के लिए बुलाया गया है, मैं आपको अपने प्रकाशन को बताऊंगा, मैं आपके लिए परमेश्वर की आवाज हूं, टेप की शिक्षा के साथ बने रहें, मैं तुम्हें दुल्हन कहने जा रहा हूं, नहीं है, जाना, लाना…हम इस सभी को पसंद करते है।

यह मेरा दर्शन है। टेपों पर परमेश्वर की आवाज़ परमेश्वर की सिद्ध इच्छा है, समयावधी। टेप को चलाना परमेश्वर की सिद्ध इच्छा है, समयावधी। आप प्रचारकों, शिक्षकों, प्रेरितों, भविष्यव्यक्ताओं, पास्टरो को सुन सकते हैं, लेकिन जो टेप है सबसे महत्वपूर्ण आवाज़ हैं, और होना ही चाहिए, जिसे आप सुन सकते हैं, समयावधी। टेप पर जो आवाज़ है वो एकमात्र ऐसी आवाज़ है जिसे परमेश्वर ने स्वयं कहा, तुम उसकी सुनो, समयावधी।

मेरे भाइयों और बहनों, मैं किसी के भी विरोध में नहीं हूं, मैं सिर्फ उस आवाज के पक्ष में हूं। हमें अवश्य ही उन सभी से प्रेम करना है, और मैं करता हूं, जो यह दावा करते हैं कि वे इस संदेश को प्रेम करते हैं और उस पर विश्वास करते हैं। भले ही आपको ऐसा लगता है कि मैं लोगों को गलत बता रहा हूं कि बटन को दबाकर चलाये, मैं आपसे प्रेम करता हूं और मैं विश्वास करता हूं कि आप मुझसे प्रेम करते हैं। हम सभी उसकी सिद्ध इच्छा में होना चाहते हैं। कृपया वही करते रहें जो करने के लिए परमेश्वर ने आपको बुलाया है; प्रचार करें, शिक्षा को दे, पास्टर बनें, बस अपने झुंड को ये बताएं कि सबसे महत्वपूर्ण आवाज कौन सी है जिसे वे सुन सकते हैं।

टेप पर केवल वो आवाज हर बार उसी बात को कहती है। यह कभी भी नहीं बदलता। केवल दुल्हन ही टेप पर प्रत्येक वचन के लिए आमीन कह सकती है, लेकिन दुल्हन किसी भी अन्य मनुष्य के हर शब्द के लिए आमीन नहीं कह सकती है, समयावधी।

यदि आप इसे विश्वास नहीं करते हैं, तो आप दुल्हन नहीं हैं। यदि आप ऐसा विश्वास करते हैं, तो आपको अपने झुंड को यह बताने में कोई परेशानी नहीं होगी कि टेप सुनना सबसे महत्वपूर्ण आवाज़ है जिसे वे सुन सकते हैं।

इन कथनों को देने के द्वारा मैंने बहुत से भिन्न सेवको को कहते सुना है कि मैं लोगों से कह रहा हूं कि वे उनके पास्टरो को न सुनें और अपनी कलीसिया को छोड़ दें, यह सच नहीं है। मैं ऐसा कभी भी नहीं कहूंगा और न ही ऐसा विश्वास करता हूं।

यह सच है कि बहुत से लोग ऐसी बातें कह रहे हैं जो मैंने कभी भी नहीं कही है, न ही कभी विश्वास किया है। मुझे उनके लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन केवल उसी बात के लिए जो मैंने कहा है और जो मैं विश्वास करता हूं। मैंने साफ़-साफ़ खुलकर बात की है और पत्र के रूप में वही रखा है जो मैं विश्वास करता हूं। वे/आप उस पर अपने मन से बातों को डालते हैं जो मैं कहता हूं/अर्थ लगाते है।

सारी दुल्हन उसी बात को कहेगी। कोई भी दो मनुष्य एक ही बात को नहीं कहते है। एक आवाज। एक भविष्यव्यक्ता। एक दुल्हन।

मैं विश्वास नहीं करता हूं कि आपको ठीक उसी समय पर संदेश को सुनना है, जैसा कि दुनिया भर में बहुत से विश्वासी करते हैं, उसकी दुल्हन होने के लिए, लेकिन मेरा विश्वास है कि आपको रविवार की सुबह सातवें दूत सन्देशवाहक की आवाज सुननी चाहिए…उस आवाज को पहले रखें।

आपको हमारे साथ सुनने के लिए आमंत्रित किया जाता है: सातवीं मोहर 63-0324E , रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, दुनिया भर से दुल्हन का एक भाग बिल्कुल उसी समय पर उस आवाज़ को सुनेगा।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

संदेश सुनने से पहले पढ़े जाने वाले वाले:

व्यवस्थाविवरण 29:16-19
1 राजा 12:25-30
यहेजकेल 48:1-7, 23-29
मत्ती 24:31-32
प्रकाशितवाक्य 7
प्रकाशितवाक्य 8:1
प्रकाशितवाक्य 10:1-7
प्रकाशितवाक्य 14