
प्रिय परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता के झुंड,
आइये हम प्रार्थना करें।
स्वर्गीय पिता, हम कितने आभारी हैं अनंत काल के इस ओर सारे दुनिया भर से एक साथ एकत्रित होने के लिए। आपके संग एक मन और एक सहमति में होना; आपकी आवाज़ को सुनने के लिए जो हमसे बात करती है। हम एक बार फिर से आपसे आने वाली शक्ति के नवीनीकरण की आशा कर रहे हैं, ताकि हमें आगे की यात्रा के लिए हिम्मत और शक्ति दे सके।
हम उस मन्ना को पाने के लिए एकत्र हो रहे हैं जो हमारे लिए प्रदान किया गया था। वो आत्मिक मन्ना जिसे आपने हमें यात्रा के लिए शक्ति देने के लिए संग्रहीत किया था। केवल यही एकमात्र ऐसी चीज़ है जो हमें आने वाले दिनों में से होकर बनाये रख सकती है।
आपने हमें बताया, इससे पहले कि आप अपनी कलीसिया को व्यवस्थित कर सकें, आपको हमें एक साथ, एक स्थान पर और एक सहमति पर लाना है। उसके बाद आप नेतृत्व करने के लिए अपनी पवित्र आत्मा को हमारे पास भेजेंगे; ना ही कोई विश्वव्यापी परिषद को, ना ही किसी पुरुषो के झुण्ड को, लेकिन आपकी पवित्र आत्मा को जो हमसे सीधे-सीधे हमारे कानों में बोलती है।
आपने अपने दूत के जरिये से बात की और हमें बताया:
“मैं चाहता हूं कि आप अपने पास्टर के साथ बने रहें और यहां सिखाई जाने वाली उस शिक्षा के साथ बने रहें। इस वचन के साथ बने रहे, आप इसे मत छोड़ना! आप ठीक वचन के साथ बने रहें, कोई फर्क नहीं पड़ता कुछ भी आये या जाये, उस वचन के साथ बने रहें!”
पिता, हम आपके वचन की आज्ञा में रहे हैं और अपने पास्टर के साथ बने रहे हैं। यह आज के लिए परमेश्वर की आवाज़ है जो केवल आपके शुद्ध वचन को बोलती है जिसे हमारे दिन के लिए प्रमाणित किया गया और प्रकट किया गया है।
आपने हमें बताया, जैसा कि सदोम के दिनों में हुआ था, वैसा ही यह मनुष्य के पुत्र के आने पर होगा; कि हमारे पास अगुवाही करने के लिए दो चीज़ें होंगी, और बाकी के संसार के पास दो चीज़ें होंगी। उनकी दो चीजें दो प्रचारक थे।
लेकिन आपकी आत्मिक कलीसिया के लिए, आपका पहले से ठहराया जाना, चुनी हुई महिला दुल्हन, हमारी दो चीजें आप होंगे, जो मनुष्य देह के शरीर में प्रकट होगा, जो हमें अग्नि के स्तंभ के द्वारा अगुवाही करेगा।
हवाओं को जोर से आवाज़े करने दो। तूफ़ानों को हिलाने दो। हम हमेशा के लिए सुरक्षित हैं। हम ठीक वहां आपके वचन पर विश्राम कर रहे हैं। समय नजदीक है। आत्मिक निर्गमन आ पहुंचा है। हम प्रतिदिन आपके साथ चल रहे हैं और बात कर रहे हैं, आपकी आवाज़ को सुनते हुए। हम आपके साथ निरंतर संगति में हैं।
हम आपके हाथ, आपकी आंखें, आपकी जुबान बनना चाहते हैं। आप दाखलता है, हम आपकी डालियाँ हैं। पिता, हमें ऊर्जा शक्ति प्रदान करे ताकि आपके फल को उत्पन्न कर सके। हमारी एकमात्र इच्छा है कि एक ऐसा जीवन पाये जो आपके सुसमाचार के योग्य हो।
स्वयं को हमारे जरिये से प्रतिबिंबित करे, पिता, ताकि आपके काम को जारी रख सके और आपके प्रतिज्ञा किये हुए वचन को पूरा करें। हमारी इच्छा है कि आज के लिए आपके सन्देशवाहक बने, ताकि सारी धार्मिकता को पूरा करे।
हम यह सुनना चाहते हैं कि आप हमसे यह कहें:
मेरी प्रार्थना है, उन लोगों से जो रेडियो पर हैं या…टेप के देश पर हैं, और वे जो उपस्थित हैं। होने पाए सारे अनुग्रह के स्वर्ग का परमेश्वर, हम सभी पर अपनी धन्य पवित्र आत्मा को चमकाएं, जिससे कि हम, इस रात से आगे, एक ऐसा जीवन जी सकें जिससे परमेश्वर कहें, “मैं बहुत ही प्रसन्न हूं। उस अनंत आनंद में प्रवेश करें जो जगत की बुनियाद के समय से लेकर ही तुम्हारे लिए तैयार किया गया है।” स्वर्ग का परमेश्वर आप सभी लोगों पर अपनी आशीष को भेजे।
महिमा…वो हम ही हैं पिता, टेप के देश में आपकी दुल्हन। वास्तव में, आप हम पर अपनी आशीष को भेज रहे हैं और अपने वचन को हम पर प्रकट कर रहे हैं, प्रत्येक संदेश के साथ जो हम सुनते है हमें बता रहे हैं, आप बहुत ही प्रसन्न हैं, हम आपकी दुल्हन हैं।
यदि आप हमारे पास्टर से सुनना चाहेंगे, जो संसार के लिए परमेश्वर का पास्टर है, जिसे उसने अपनी दुल्हन को बाहर बुलाने और उसका नेतृत्व करने के लिए भेजा है, तो रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार हमारे साथ आकर जुड़े, उसे अनन्त जीवन के वचन को बोलते हुए सुनने के लिए, जब वो हमारे लिए परमेश्वर के संदेश को लाते है: क्या आपका जीवन सुसमाचार के योग्य है? 63-0630E।
भाई जोसफ ब्रंहम
विशेष घोषणा: यदि प्रभु की इच्छा हुई, तो हम अगले रविवार की रात, 15 अक्टूबर को घर पर प्रभु भोज/पैर धोने की सभा का आयोजन करेंगे।