प्रिय लिखित वचन,
हर एक सप्ताह अधिक महान और अधिक महान होता रहा है। रविवार को, हमें यह देखने का और निर्णय लेने का अवसर मिला, हमने क्या देखा? क्या हमने एक सेवक को देखा, नहीं! क्या हमने हमारे पास्टर को देखा, नहीं! जब हमने मनुष्य के शरीर के परदे के उस ओर देखा तो हमने देखा कि यीशु मसीह अपने आप को जाहिर कर रहा है और स्वयं को प्रकट बना रहा है।
जैसा कि हम उन टेपों को सुनते आ रहे हैं जैसे-जैसे वे आते जाते है, यह अधिक साफ और साफ होता जा रहा है, यदि आपके पास सुनने के लिए कान हैं और देखने के लिए आंखें हैं। अब हम परमेश्वर को प्रकट रूप से देखते हैं। पर्दा फट चूका है, और हम परमेश्वर को हमारे सामने साफ़-साफ़ खड़ा हुआ देखते है, अग्नि का स्तंभ अपने आप को स्पष्ट रूप से प्रकट करते हुए देखते है।
इसने कुछ लोगों को अंधा किया है, लेकिन हमारे लिए ये सत्य को प्रकट कर चूका है। परमेश्वर ने हमारे सामने अपने सन्देशवाहक को महिमावंत किया है, जैसा उसने मूसा को किया था।
आप उस परदे के पीछे अब और नहीं रहे, छोटे बच्चो, परमेश्वर आपके सामने पूरी तरह दृश्य में आ चूका हैं।
यह क्या है? दैविकता मनुष्य देह में पर्दा हुई है। परमेश्वर, एक मनुष्य के रूप में, अपने आप को उनकी दृष्टि से छिपा रहा है। वे केवल एक मनुष्य को देख सकते हैं और कह सकते हैं कि परमेश्वर का भविष्यव्यक्ता गलतियों को करता हैं, उन्होंने खुद भी ऐसा कहा, वे लोगों को यह सिखाने की कोशिश करते है कि टेप पर गलतियां हैं। लेकिन हमारे लिए, जो उसकी पहले से ठहराई गयी दुल्हन है, हम परमेश्वर को देखते और सुनते हैं और कुछ भी गलती नहीं है।
एक ने एक मनुष्य को देखा, दूसरे ने परमेश्वर को देखा। समझे? और यह एक मनुष्य में पर्दा हुआ परमेश्वर था, दोनों को सही बना रहा था, लेकिन आपका विश्वास उस चीज पर होता है जिसे आप नहीं देखते हैं।
हमारे लिए, हम विश्वास करेंगे और परमेश्वर के प्रमाणित भविष्यद्वक्ता की गलतियों को समझ के लेंगे, यदि कोई गलती है तो, इससे पहले कि हम लें और उनके यहोवा यों कहता है पर विश्वास करें।
मूसा को दूसरी बार चट्टान पर प्रहार नहीं करना था। उसी आत्मा ने उस दिन पर कहा होगा, “देखो, मूसा ग़लतियों को करता है।“ लेकिन कुछ भी हो पानी आया, और यदि आपने मूसा की कहलाने वाली गलती से नहीं पिया, तो आप मर गए। तो आज भी ऐसा ही है। दोष लगाने के लिए बहुत कुछ है।
मूसा के पास वचन था। अब याद रखे, वचन के प्रकट होने के बाद, मूसा फिर से मूसा था। समझे? लेकिन जब देने के लिए उस के अंदर वो वचन था, तो वो परमेश्वर था; तो ठीक है, अब वो मूसा नहीं था।
भाई ब्रंहम के पास वचन था। वचन के प्रकट होने के बाद, भाई ब्रंहम फिर से भाई ब्रंहम थे, लेकिन जब वो वचन टेप पर लोगों को देने के लिए उसके अंदर था, तो वो परमेश्वर था; वो भाई ब्रंहम नहीं थे। इससे हम सीखते हैं कि टेप में जो कुछ भी है ये परमेश्वर के वचन हैं, और परमेश्वर के वचनों में कोई गलतियां नहीं है।
हम न केवल इस पर विश्वास करते हैं, लेकिन इसे जीते भी हैं। जब बाकी के सारे लोग उससे दूर चले जाते हैं, हम उसके साथ बने रहते हैं! हम इसे विश्वास करते हैं! इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई और क्या करता है या क्या कहता है, हम उस पर विश्वास करते हैं और उसके बाद हम उस पर कार्य करते हैं। यदि आप नहीं करते हैं, तब आप इस पर विश्वास नहीं करते हैं।
तो मैं कहता हूं, यीशु मसीह के नाम में: आप एक चीज को भी ना जोडे, ना निकाले, अपने विचार इसमें ना डाले, आप बस वही कहे जो उन टेपों पर कहा गया है, आप बस बिल्कुल वही करे जो प्रभु परमेश्वर ने करने की आज्ञा दी है; इसमें न जोड़ें!
‘चालू’ करने के बटन को दबाएं और हर एक शब्द पर विश्वास करें जैसा कि परमेश्वर ने हमें करने की आज्ञा दी है। यह परमेश्वर है जो अपनी दुल्हन से सीधे-सीधे बात कर रहा है।
परमेश्वर फिर से पर्दा हुआ और मूसा को प्रमाणित किया, पर्दे के द्वारा, उसी अग्नि के साथ अपने आप को पर्दा किये हुए, वही अग्नि का स्तंभ नीचे उतर आया। तब से—तब से...उनमें से, जिससे कि वे केवल परमेश्वर का वचन को सुन सकें। आपने इसे समझा? केवल वचन, उन्होंने उसकी आवाज को सुना। क्योंकि मूसा उनके लिए जीवित वचन था।
परमेश्वर अपनी योजना को नहीं बदलता है और न ही वो बदल सकता है। वो यीशु मसीह है जो कल, आज और युगानुगुग एक सा है। इस प्रकार, हमारे लिए, उसका प्रमाणित भविष्यव्यक्ता, विलियम मेरियन ब्रंहम हमारे लिए परमेश्वर की आवाज़ है, और हमारे दिन के लिए जीवित वचन हैं।
अब यह हमारे लिए केवल एक लिखित वचन नहीं है, यह एक वास्तविकता है। हम उसमें हैं। अब हम आनंद मना रहे हैं। अब हम उसकी ओर देखते हैं। अब हम उसे देखते है, उस वचन को, अपने आप को प्रकट करते हुए। यह वहाँ पर छिपा हुआ है, क्योंकि (क्यों?) यह मनुष्य की देह में पर्दा किये हुए है। समझे?
चाहे जो भी हो, वे इसे नहीं देखते हैं। क्यों? इसे उनके लिए नहीं भेजा गया था।
क्योंकि आप इसे देखते हैं, क्या आप उसे सुनने के लिए तैयार हैं कि वह आपको एक बार फिर बताए कि आप कौन हैं? जब वो महिमा की छोर से नीचे देखता है और आपको देखता है, तो वह किसे देखता है?
- मैं प्रकट हुये वचन को देखता हूं। उसने जो कहा वह इन अंतिम दिनों में करेगा, मैं इसे बढ़ते हुए देख रहा हूं। मैं बच्चों को उस वचन के पकने से आती हुई तेजोमय रोटी को खाते हुए देखता हूँ, जो इसे विश्वास करते है। आमीन!
- तब हम उसका भाग बन जाते हैं, जब आप वो परदा हैं जो उसे पर्दा करते है। आप उसका भाग हैं, जब तक मसीह आप में है, जैसे मसीह परमेश्वर का था। क्योंकि परमेश्वर उसमें था, उसे परमेश्वर बनाया। और जैसे मसीह आप में है, वो महिमा की आशा, आप मसीह के भाग बन जाते हो।
- “आप,” इसने कहा, “आप वो लिखित पत्री हैं,” या, “आप वो वचन हैं, जो लिखा गया, प्रकट बना है,” इसमें कुछ भी नहीं जोड़ा जा सकता है। आप ऐसा नहीं कह सकते हैं, “मैं एक लिखित पत्री हूं,” और किसी और प्रकार की बात को जी रहे हो, लेकिन इसे पहले से लिखा गया है, क्योंकि कुछ भी जोड़ा या निकाला नहीं जा सकता है।
प्रभु यीशु मसीह के नाम की स्तुति हो। वो हमें देखता है। हम उसे देखते हैं। हम उसके वचन हैं जो आज प्रकट बने हैं।
आकर हमारे साथ रविवार को दोपहर 12:00 बजे जुड़े, जेफरसनविले समयनुसार, जब परमेश्वर हमारे सम्मुख खड़ा होता हैं; अग्नि का स्तंभ मनुष्य की देह में पर्दा किये हुए, और हमें उस वचन को बताता है जिसे हमें इस दिन में जीना है। यह तेजोमय महिमा है जो हमें पका रही है। विश्वासी के लिए भेंट की रोटी।
परमेश्वर का बेपर्दा होना 64-0614M
भाई जोसफ ब्रंहम
संदेश को सुनने से पहले पढ़ने के लिए वचन:
मत्ती 24:24
संत लुका 17: 28-29
संत यूहन्ना 14:14
1 कुरिन्थियों 12:13
2 कुरिन्थियों 3:6 - 2 कुरिन्थियों 4:3
फिलिप्पियों 2:1-8
1 तीमुथियुस 3:16
इब्रानियों 13:8
प्रकाशितवाक्य 10:7 और 19:13
निर्गमन अध्याय 19 और 20
योएल 2:28
मलाकी 4:5
जुडी हुई सेवाएं
प्रिय प्रकट उजियालो,
आओ हम सब एक साथ एकत्र होकर और संदेश को सुनें 63-1229E यीशु की ओर देखो इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार।
भाई जोसेफ ब्रंहम
उपदेश को सुनने की तैयारी में पढ़ने के लिए वचन:
गिनती 21:5-19
यशायाह 45:22
जकर्याह 12:10
संत यूहन्ना 14:12
जुडी हुई सेवाएं
यीशु मसीह के प्रिय प्रतिबिंब,
उस छोटे लड़के के समान जिसने दर्पण में देखा और समझ नहीं पाया कि वह खुद को ही देख रहा है, हम अब परमेश्वर के दर्पण में देख रहे है, जो उसका वचन हैं, और इसे समझ पा रहे हैं, पिता, यह तो मैं हूं, मैं आपके वचन का प्रतिबिंब हूं। मैं आपका प्रकट हुआ वचन हूं। मैं एक विश्वासी हूं, मैं आपकी दुल्हन हूं!
हम जो भी संदेश को सुनते हैं, वह हमारे विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाता है। उसने हमें बताया कि अवश्य ही हमें तीन श्रेणियों में से एक श्रेणी में फिट होना है, या अनुरुप होना है: विश्वासी, ढोंगी विश्वासी या अविश्वासी। जैसे ही हमने उसके दर्पण में देखा, हम चिल्ला उठे, “मैं बिना किसी संदेह के देख रहा हूं, हम विश्वासी हैं। क्योंकि केवल एक विश्वासी ही होता है जो हर एक बिंदु, छोटी-छोटी बात पर विश्वास करेगा; पिता, यह तो मैं हूं।“
ऐसी कोई भी चीज नहीं है जो हमें संतुष्ट कर सकती है और हमें जीवन को दे सकती है, सिवाय टेप पर परमेश्वर के कहे गए वचन के। यही एकमात्र जरिया है जिससे जीवन आ सकता है, उसके कहे गए वचन के द्वारा, हमारे दिन के लिए जो परमेश्वर की आवाज है।
तैयार हो जाये, इस रविवार, जुलाई 17, 2022 को और भी बहुत कुछ आने वाला है। यहाँ एक मनुष्य है जो उजियाले को चमकाने जा रहा है, और जब वो ऐसा करेगा, तो हम सभी के आमीन, हाल्लेलुय्या करने से, चीखने और चिल्लाने से, प्रभु के नाम की स्तुति करने, परमेश्वर की महिमा करने से हमारे गले बैठने जा रहे है, क्योंकि परमेश्वर स्वयं सीधे हमसे बात करने जा रहा है और अपने वचन को और अधिक प्रकट करेगा।
जैसे कि वही सूरज, जो आज चमक रहा है, ये जुलाई के महीने में कटनी के लिए दाने को पकायेगा। समझे मेरा क्या मतलब है? लेकिन आज का प्रकाश जुलाई में वहाँ कोई अच्छा काम नहीं करेगा। यह तेज होता है। गेहूं अधिक विकसित होता है; इसे लेने के लिए तैयार होता है। आमीन। निश्चय ही ये होता है।
फसल पक चुकी है! हम इसे लेने के लिए अधिक विकसित है और अधिक तैयार हैं। यीशु के पास बिछी हुई एक मेज है, जहाँ परमेश्वर के संतों को इस दिन का पका हुआ भोजन खिलाया जाता है। सुसमाचार का उजियाला इसे प्रमाणित कर रहा है कि आज यहां वो हमारे साथ है। संत लोग उस आत्मिक भोजन को खा रहे हैं जो संग्रहित किया गया है, रेपचर के लिए तैयार हो रहे है।
जब पवित्र आत्मा हमारे पास्टर, उसके प्रमाणित भविष्यवक्ता के जरिये से बोलता है, उस बटन को दबाकर और प्रकाशन के उजियाले को चमकाए, तब वह हमें बताएगा कि वह हमारे दिनों में कौन है। वह चिल्ला उठेगा और हमें चेतावनी देगा, मुझे आशा है कि आप सो नहीं रहे हैं।
नूह उसके दिनों में उजियाला था। मूसा उसके समय का उजियाला था, अब मैंने तुम्हारे दिनों में एक सामर्थी भविष्यद्वक्ता को भेजा है और मैं उसके जरिये अपने प्रतिज्ञा किये हुए वचन को प्रकट कर रहा हूं। वह परमेश्वर का वचन है जो तुम्हारे दिनों में प्रकट बना। वो आज का उजियाला है।
पिछली बार जब मैं यहाँ धरती पर देह में था, तो मैंने जौ की मूल पाँच रोटियाँ लीं और रोटियों को तोड़ना आरंभ किया। उस मूल से, मैंने रोटीयां बनाई और इससे पांच हजार लोगो को खिलाया।
फिर मेरे पास एक मछली थी, और उस मछली से मैंने एक और मछली बनाई और एक और मछली बनाई, और पांच हजार लोगो को खिलाया।
लेकिन तुम्हारे दिनों में मेरे पास कुछ भी नहीं था। मैंने तब बोला और कहा, “बोलो ये वहाँ पर होगा,” और ये वहाँ पर था, बिना किसी चीज़ के। मेरे पास कोई गिलहरी नहीं थी; वहाँ पर कुछ भी नहीं था। मैंने तब कहा, “वहां होने दो,”और वहाँ गिलहरी थी। मेरा वचन अचूक है, और इसे पूरा होना ही है।
जैसे इस्राएल की संतान, जब वे उनकी यात्रा पर थे, तब वे हर दिन नया मन्ना खा रहे थे। वे अग्नि के स्तंभ के उजियाले में चल रहे थे। वो अग्नि का स्तंभ यीशु मसीह था।
आज फिर से एक बार वो हमारे साथ है, वही अग्नि का स्तंभ, उन्ही कामो को करते हुए जो उसने तब किये जब वो अपने वचन को पूरा करते हुए धरती पर था।
हम आपको रविवार को दोपहर 12:00, जेफरसनविले के समयनुसार हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं, जब हमारा पास्टर, पवित्र आत्मा, वो अग्नि का स्तंभ, उसके प्रकाशन के उजियाले को चमकाता है, जब हम सुनते हैं: 63-1229M “यहाँ एक मनुष्य है जो उजियाले को चमका सकता हैं”।
भाई जोसफ ब्रंहम
सभा के पहले पढे जाने वाले वचन:
उत्पत्ति 1:3, अध्याय 2
भजन सहिंता 22
योएल 2:28
यशायाह 7:14, 9:6, 28:10, 42:1-7
संत मत्ती 4:12-17, अध्याय 24 और 28
संत मरकुस अध्याय 16
प्रकाशितवाक्य अध्याय 3
प्रिय विश्वासियों,
जरा इसके बारे में सोचे, परमेश्वर, जिसने सब कुछ बनाया और इसे क्रम में रखा, नीचे उतर आया और हमें छुड़ाने के लिए हमारे बीच देहधारी बना। और तब वो अपनी भव्य उपस्थिति से हमें इतना सम्मान देगा, कि वह अंत के दिनों में इस पाप से भरी धरती , पर खड़ा होगा, और अपने वचन को इस तरह से होने के लिए साबित करेगा, क्योंकि वह उस वचन के लिए प्रतिज्ञाबद्ध है।
पवित्र आत्मा ने उस वचन को हमारे लिए जिलाया है। यह जीवंत बन गया है। विश्वास के द्वारा हम इसे देखते हैं। हम जानते हैं कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वचन ऐसा कहता है, और आत्मा उस वचन को हमारे लिए जिलाता है। अब हम देह में प्रकट हुए परमेश्वर के वचन के द्वारा एक हुए हैं, बिल्कुल जैसा भविष्यवक्ता ने कहा था कि ऐसा होगा।
विश्वासी इस पर विश्वास करता है, विश्वास करता है (क्या?) वचन का। ना ही मत-सिद्धात का; वचन का! ना ही संप्रदाय का; वचन का! ना ही कोई और क्या कहता है; लेकिन वचन क्या कहता है! अब, याद रखना, वो विश्वासी है। विश्वासी सवाल नहीं करता है। विश्वासी ऐसा नहीं कहता, “भला ये कैसे हो सकता है? यदि मैं इसे समझा सकूं!” यही अविश्वासी है। ऊ-हुंह। ये विश्वासी है, कि, चाहे ये कुछ भी हो, “यदि यह वचन है, तो ये वचन है! यही सच है।“ यही विश्वासी है।
आपको हर एक छोटी-छोटी बातों पर, और हर एक बिंदु पर और वहां पर कही गई हर एक बात पर विश्वास करना होगा। इसे सच होना है। यदि आप कहते हैं, “मैं उसे विश्वास नहीं करता। ये कुछ परमेश्वर हैं, कुछ मनुष्य हैं, इसमें से कुछ बस शिकार की कहानियां हैं।“ तो ठीक है, तो आप एक अविश्वासी है। विश्वासी संदेह नहीं करते। विश्वासी इसे विश्वास करते है, भले ही चाहे यह कैसा भी दिखाई पड़ता हो या इसके बारे में किसी और को जो कुछ भी कहने दो, यह कितना असंभव दिखाई देता हो, हम इसे विश्वास करते हैं!
हर एक व्यक्ति जो यहाँ पर उपस्थित है, हर एक व्यक्ति जो इस टेप को सुनता है; और भले ही चाहे मुझे इस संसार को किसी दिन छोड़ना होगा, फिर भी ये टेप जीवित रहेंगे। यह सही बात है। समझे? और आप इन श्रेणीयों में से एक में हैं। आपको उनमें से एक में होना है।
हम अंत के दिनों में रह रहे हैं और आपको अवश्य ही अपने जीवन को देखना है और देखना है कि आप किस श्रेणी के लोगों में हैं। क्या आप कहते हैं, “मैं विश्वास करता हूं कि परमेश्वर ने एक भविष्यव्यक्ता को भेजा जिसे आग के स्तंभ के द्वारा प्रमाणित किया गया था?” उसने हमें हर एक वचन पर विश्वास करने के लिए बताया। ठीक वही कहना है जो टेप में है और एक शब्द को भी नहीं बदलना है। हमारा इस बात से न्याय किया जाएगा कि उसने क्या कहा, ना ही इस बात से कि किसी और ने क्या कहा, या कोई और क्या कहता है उसका मतलब ये था, लेकिन टेप क्या कहता है।
या, क्या आप कोरह और दातान के साथ जायेंगे, और वे जो कहते हैं, “वो एकमात्र पवित्र मनुष्य नहीं है। इन कामों को करने के लिए अन्य लोगों को बुलाया गया है जो काम उसने किये। आप परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता पर बहुत अधिक जोर डालते हैं। पवित्र आत्मा अब हमारी अगुवाई कर रहा है। यह एक अलग युग है”।
आप इनमें से किसी एक श्रेणीयों में हैं। आपकी वर्तमान स्थिति में, मन की वर्तमान स्थिति, कि, आप जो यहाँ इस सामने उपस्थित श्रोतागणों में हैं, और आप जो इस टेप के अदृश्य श्रोतागणों में होंगे, इस टेप को सुनने के बाद आपकी वर्तमान मन की स्थिति, आपको साबित करती है आप कौन सी श्रेणी के अंदर हैं। यह आपको बताता है कि आप वास्तव में कहां पर हैं, क्या आप वचन में के विश्वासी हैं और इसके साथ बने रहेंगे या क्या आप निकलकर बाहर चले जाते है, या उस टेप को बंद कर देते है।
प्रभु के नाम की स्तुति हो, हम सच्चे विश्वासी हैं, ना ही कोई तो एक जो किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा समझाये बुझाये गये है; ना ही किसी और चीज के द्वारा, लेकिन पवित्र आत्मा ने हम पर स्वयं वचन को प्रगट किया है। हम देखते हैं कि वचन को स्पष्ट, प्रमाणित और प्रकट बनाया गया है।
हमें परीक्षाओं के साथ, धूल भरी सड़कों, सतावट की तेज धूप के साथ परखने के लिए रखा जाता है, लेकिन हमारे ह्रदय की ईमानदारी उस वचन की वस्तु को धड़काती है। अब हम सांचे में जाने के लिए तैयार हैं। हम परमेश्वर की संतान हैं, जो उसके वचन पर सही तरह से बने हुए हैं। हम जीवित उदाहरण हैं, और परमेश्वर का वचन हममें से होते हुए जीवित है। परिक्षाये हमें हिलाने के लिए आती हैं, ताकि हमें बहुत नीचे तक ले जाये, यह देखने के लिए कि हम कहाँ खड़े होंगे। लेकिन हमें हिलाया नहीं जा सकता, हम हर एक वचन पर खड़े हैं।
सुनना जब वो आपको बताता है कि आप कौन है।
बस याद रखें कि आप का हर एक भाग यहां पर था, जब परमेश्वर ने संसार को बोलकर अस्तित्व में ले आया। उसने आपके शरीर को ठीक तभी यहाँ पर रख दिया। और परमेश्वर के अलावा कोई भी चीज इसे नहीं ले सकती है।
इसे आपसे कोई भी नहीं छीन सकता है। आपके स्थान को कोई भी नहीं ले सकता इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने भी छोटे क्यों न हों। आप कहते हैं, “मैं तो बस एक गृहिणी हूं।“ आपके स्थान को कोई नहीं ले सकता! परमेश्वर ने अपनी महान अर्थव्यवस्था में, मसीह की देह को इतना व्यवस्था में रखा है, इतना तक कि कोई भी आपके स्थान को नहीं ले सकता है।
महिमा…हाल्लेलुय्या…परमेश्वर के भंडार में रखे गये भोजन को सुनना जो और भी बढ़ता और बढ़ता जा रहा है। जितना अधिक हम परमेश्वर को उसके चुने हुए सन्देशवाहक के जरिये से बोलते हुए सुनते हैं कि हम कौन हैं, हमारा विश्वास उतना ही बढ़ता जाता है। इसे जानने का सच्चा आनंद कि:
- हम “सच्चे विश्वासी” हैं
- हम “उनमें से एक” हैं
- हम “वो दुल्हन” हैं
मैं आपको मेरे साथ बटन दबाकर चलाने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं, ब्रंहम टेबरनेकल, और संसार भर से दुल्हन का एक भाग, दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, जब हम पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण से सुनने के लिए इकट्ठा होंगे: तीन प्रकार के विश्वासी 63-1124E । . यही है जो पवित्र आत्मा हमें करने के लिए अगुवाही कर रहा है। हमारे लिए, यही परमेश्वर की योजना है।
- बटन दबाकर चलाये: परमेश्वर जो भी टेप को आपके ह्रदय में डालता है।
- बटन दबाकर चलाये: जो भी समय को आप सुनने के लिए चुनते है।
- बटन दबाकर चलाये: ये मेरा संदेश आपके लिए है।
भाई जोसफ ब्रंहम
सभा के पहले पढ़ा जाने वाला वचन
संत यूहन्ना 6: 60-71
जुडी हुई सेवाएं
प्रिय उकाबो, आओ हम सब एक साथ एकत्र होकर और संदेश को सुने 63-1124M-मैं यीशु के साथ क्या करूं जो मसीह कहलाता है? इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार।
भाई जोसफ ब्रंहम