रविवार
01 जनवरी 2023
65-0718M
बिना परमेश्‍वर की इच्छा के परमेश्‍वर की सेवा का यत्न करना

प्रिय प्रतिज्ञा देश की बाध्य दुल्हन,

इस नए वर्ष में क्या बात जगह लेने जा रही है?

वचन के साथ बने रहकर दुल्हन ने अपने आप को तैयार कर लिया है। हमने प्रभु भोज को लिया है, हमने हमारे घराने पर टोकन को लगाया है, और खुद को सच्चे, प्रमाणित वचन के साथ मोहरबंद कर दिया है। हमने समझौता नहीं किया है, लेकिन परमेश्वर की सच्ची आवाज़ के लिए स्वयं को शुद्ध रखा है।

क्या ही महिमामय समय में हम जी रहे हैं। यह ऐसा समय है जिसे सारे भविष्यव्यक्ता देखना चाहते थे; बिल्कुल इसी घडी को। हम प्रकृति कर द्वारा जानते हैं कि कलीसिया छोड़कर जाने के लिए तैयार हो रही है। अंतिम समापन की घडी नजदीक आ रही हैं और हम जल्दी से अनंतता में लुप्त हो रहे हैं। हमें अवश्य ही पंक्ति में रहना है और हमारे दिन के लिए परमेश्वर के प्रदान किए गए मार्ग पर अपनी दृष्टि को लगाये रखना है: उसके वचन पर, उसके भविष्यव्यक्ता पर, जो हमारे दिन का वचन है।

उसने मसीह को यहाँ पर कैसे लाया? भविष्यद्वक्ताओं के वचन के द्वारा। क्या यह सही है? वो अपनी दुल्हन को यहाँ कैसे लाएगा? भविष्यव्यक्ताओं के वचन के द्वारा।

क्या किया जा सकता है? क्या करना होगा? उसने हमें बताया कि हमें क्या करना चाहिए: भविष्यव्यक्ता, बाईबल से परामर्श करें, जहां पर हम इसमें कुछ जोड़ नहीं सकते या निकाल नहीं सकते। यदि हम करते हैं, तो परमेश्वर हमें जीवन की किताब से निकाल देता है।

समय बहुत हो चुका है, उसकी दुल्हन होने के लिए हमें उसकी सिद्ध इच्छा में होना ही है। हम कभी भी परमेश्वर की इच्छा के बिना उसकी सेवा नहीं करना चाहते, चाहे यह कितना भी अच्छा क्यों न दिखाई देता हो। परमेश्वर ने प्रतिज्ञा की थी कि वह आज इसे किस तरह से करने जा रहा है। परमेश्वर ने इसे ठीक यहाँ अपने वचन में कहा है, कि वह इसे कैसे करेगा।

वह अपनी दुल्हन को कैसे ले जाएगा? वचन के द्वारा; ना ही किसी नई गाड़ी के द्वारा, ना ही किसी धर्मज्ञानी के विचार के द्वारा। लेकिन उसके वचन के अनुसार वह उसे पहचान लेगा। इसमें एक चीज भी न डाले और न ही अब इसमें से एक भी चीज निकाले। जैसा ये है इसे वैसा ही रहने दे। समझे?

कुछ लोगों के लिए, यह बहुत अधिक गड़बड़ी में डालने वाला हो सकता है क्योंकि इतने सारे अभिषिक्त भविष्यव्यक्ता कह रहे हैं कि आज के लिए प्रभु की इच्छा क्या है। वे कहते हैं: “कलीसिया में टेप चलाना गलत है, भाई ब्रंहम ने ऐसा कभी नहीं कहा। अभी सेवकाई अधिक महत्वपूर्ण है, और यह आज के लिए परमेश्वर के द्वारा प्रदान किया गया मार्ग है। अपने पास्टर के साथ बने रहो।“

तो, टेप सुनना ठीक बात है, लेकिन कलीसिया में नहीं? हमें टेपों पर हर एक वचन पर विश्वास नहीं करना है, केवल वही जो पवित्र आत्मा हमें बताता है कि क्या वचन है और क्या वचन नहीं है? क्या सेवकाई को सुनने से दुल्हन सिद्ध होगी? यदि मैं अपने पास्टर के साथ बने नहीं रहता तो मैं दुल्हन नहीं बन सकता? यदि मैं केवल टेप को चलाता हूँ, तो मैं परमेश्वर की सिद्ध इच्छा से बाहर हूँ?

हर एक विश्वासी वही करना चाहता है जो सही है और परमेश्वर की सिद्ध इच्छा में होना चाहता है। कोई भी गलत नहीं करना चाहता या उसकी अनुमति वाली इच्छा में नहीं होना चाहता। वहां पर एक उचित और सही तरीका होना है।

हमें किन सेवको की बात सुननी है…उन सभी की? वे जो कहते हैं ये वचन है, तो क्या हम इसे टेपों को सुनने के द्वारा जांचते है जब हम घर जाते है, या क्या हमें इसके लिए उनके शब्दों को मान लेना चाहिए? तो परम सत्य क्या है हमारे पास्टर के शब्द, या टेप पर भाई ब्रंहम ने जो कहा?

उन्हें वचन का प्रचार करना है, आमीन। उन्हें लोगों के सामने वचन को रखना है, आमीन। लेकिन उन्हें परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता के स्थान को नहीं लेना है। वे लोग परमेश्वर की प्रमाणित आवाज़ से अधिक महत्वपूर्ण नहीं हैं। वे केवल वही कह सकते हैं जो टेप में है। यही दुल्हन का परम सत्य है।

आपकी पांच अनिवार्यताएं हैं। इसे उसी तरह से होना है। उसका समय, उसका ऋतू, जब उसने कहा कि ऐसा होगा; और वो मनुष्य जिसे उसने चुना है; और यह अवश्य ही भविष्यद्वक्ता के पास आना है; और उस भविष्यव्यक्ता को अवश्य ही प्रमाणित भविष्यव्यक्ता होना है।

मैं सेवकाई को दोषी ठहराने की कोशिश नहीं कर रहा हूं या यह कहूं कि उनका कोई स्थान नहीं है, परमेश्वर ऐसा करने से रोकता है। मैं तो बस इतना कह रहा हूं, लोगों के लिए टेप पर परमेश्वर की आवाज़ को चलाना सबसे महत्वपूर्ण बात है जिसे सेवकाई को अवश्य ही करना चाहिए। मैं जो कुछ भी कहता हूं, या एक सेवक कहता है, या यहां तक कि एक आम सदस्य भी कहता है, ये वैसा ही वचन दर वचन होना अवश्य है जो परमेश्वर के भविष्यवक्ता ने कहा।

मैं इस बात को नापसंद करता हूं कि आप मुझसे नाराज हैं और आप सोचते है कि मैं आपके पास्टर के विरूद्ध हूं, ऐसा मेरे ह्रदय में नहीं है। मैं तो बस यही चाहता हूं कि दुल्हन केवल उस चीज के साथ इकठ्ठा होकर एक हो जाए, जिसके साथ हम एक हो सकते हैं, वो है यह संदेश।

इस तरह के अलगाव, गड़बड़ी, लोगों के बीच मतभेदों के समय में, मेरा विश्वास है ये संदेश जो हम रविवार को सुनने जा रहे हैं ये हमारे दिन के लिए सबसे महत्वपूर्ण संदेशों में से एक है।

आइए हम अपने हृदयों को खोलें और देखें कि परमेश्वर कलीसिया से, टेपों पर लोगों के साथ क्या कह रहा है, और वे लोग जो सारे राष्ट्र भर से जुड़े हुए है।

इससे पहले कि हम प्रतिज्ञा के देश में प्रवेश कर सकें, वहां कुछ तो है जिसे हमें करना अवश्य है। परमेश्वर की आवाज चाहती है कि हम वास्तव में ध्यान से सुनें और जो वो कह रहा है उसे समझने में चुक न करे।

उसने बिल्कुल ठीक वैसे ही कहा जब मूसा इस्राएल से बात कर रहा था, उसके बाद जब वह परमेश्वर और आग के खंभे के द्वारा प्रमाणित हुआ था, और जानता था कि वह परमेश्वर का सेवक साबित हुआ था ताकि उन्हें वहां से बाहर निकाले । लेकिन इससे पहले वे उनके देश में जाये, उसने उनसे कहा: “मैं आकाश और धरती को तुम्हारे सामने गवाह रखकर कहता हूं, जो कुछ मैंने कहा है उसमें एक बात भी न जोड़ना, और न उस में से एक शब्द भी निकालना।”

इसलिए मैं कहता हूँ, यीशु मसीह के नाम में: आप एक बात को न जोड़ना, न निकालना, इसमें अपने विचार को ना डालना, आप बस वही कहो जो उन टेपों पर कहा गया है,, आप बिल्कुल ठीक वही करो जो प्रभु परमेश्वर ने करने की आज्ञा दी है; इसमें मत जोडो!

यह हमारा प्रभु परमेश्वर है जो हमें आज्ञा दे रहा है कि हम केवल वही कह सकते हैं जो टेप पर कहा गया है। हम इसमें जोड़ नहीं सकते है, निकाल नहीं सकते है, अपने मतो को नहीं रख सकते, अपने विचारो को या इसमें अपना अनुवाद नहीं डाल सकते। केवल वही कहें जो टेप पर कहा गया है।

यदि आप परमेश्वर के प्रमाणित भविष्यव्यक्ता के द्वारा बोले गए इन वचन के सत्य होने का दावा करते हैं, तो फिर भला कैसे बटन को दबाकर चलाना सबसे महत्वपूर्ण बात नहीं हो सकती है जिसे दुल्हन कर सकती है?

जब वह आया तो उसने उसे कैसे पहचाना? उस मनुष्य के द्वारा जिस पर एलिय्याह की आत्मा है, जो जंगल में से बाहर आया। वह अपनी दुल्हन की पहचान कैसे करेगा? उसने मलाकी 4 में इसी बात की प्रतिज्ञा की, इससे पहले कि वह धरती को नष्ट कर दे, जैसा सदोम के दिनों में था।

प्रिय प्रतिज्ञा देश की दुल्हन, आपके पास सच्चा प्रकाशन है। आप परमेश्वर की सिद्ध इच्छा में हैं। आपने पहचान लिया है कि आप कौन हैं। चालू करने के बटन को दबाकर आप परमेश्वर की योजना में होते हैं। आप वचन हैं। आप दूल्हे का भाग हैं। महिमा!!!

नया वर्ष आरंभ करने का क्या ही तरीका है। दुल्हन एक साथ एकजुट हुई है, परमेश्वर की आज्ञा का पालन करने के द्वारा, बटन को दबाकर चलाते हुए। .

आकर अपने आप को हमारे साथ रेपचर के लिए तैयार करे रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, जब हम सुनते हैं: 65-0718M “बिना परमेश्वर की इच्छा के परमेश्वर की सेवा का यत्न करना।“

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

सन्देश सुनने से पहले पढ़ने के लिए वचन:

व्यवस्थाविवरण 4:1-4 / 4:25-26
1 इतिहास 13
1 इतिहास 15:15
भजन संहिता 22
संत मरकुस 7:7
योएल 2:28
आमोस 3:7
मलाकी 3
संत मत्ती 11:1-15
1 कुरिन्थियों 13:1