रविवार
08 जनवरी 2023
65-0718E
सही समय पर आत्मिक भोजन

प्रिय पूर्वेक्षक,

वहां एक आंतरिक दबाव से ऊपर आने वाले जल का कुआँ है जो हमारे भीतर ऐसे उमड़ रहा है जैसे कि पहले कभी भी नहीं हुआ था। हमने इस संदेश को अपने पूरे जीवन भर सुना है, और हमेशा हर एक शब्द पर विश्वास किया है, लेकिन अब यह हम में प्रकट हुआ है ऐसा इससे पहले कभी भी नहीं हुआ।

अब यही वो समय है, अब वो ऋतु है जब हम परमेश्वर की उन गुप्त बातों पर भोज कर रहे हैं जो बातें संसार से छिपी हुई हैं। जिस बात पर लोग हंसते हैं, उसी बात के लिए हम प्रार्थना करते हैं। जिस चीज को लोग “पागल” कहते हैं, उसे हम “महान!” कहते हैं। परमेश्वर ने हम पर प्रकट किया है कि उसकी दुल्हन होने का केवल एक ही तरीका है, बटन को दबाकर चलाये।

लेकिन परमेश्वर का धन्यवाद हो, हमें छिपा हुआ भोजन, आत्मिक भोजन मिला है, कि हम इन अंतिम दिनों में यीशु मसीह के प्रकटीकरण की भलाई और दया पर जी रहे हैं, जो अपने लोगों के बीच स्वयं को प्रमाणित कर रहा हैं।

हर एक संदेश के साथ जो दुल्हन सुनती है, वह हमारे लिए पुष्टि करता है कि यह उसकी सिद्ध इच्छा है। यह वह नहीं है जो हम सोचते हैं जिसे वह कह रहा है, और न ही यह वह है जो हम सोचते हैं इसका अर्थ ऐसा है, यह बिल्कुल वही है जो वह कह रहा है और दुसरे इसे देख नहीं सकते; वे अंधे हैं। परमेश्वर ने इसे छुपाया है। वे ठीक इसकी ओर देखते हैं, लेकिन इसे नहीं देख पाते है। हमारे लिए, ये सब हम देखते हैं।

जैसा कि हम हर हफ्ते इकट्ठा होते हैं, हम यह सुनने के लिए और प्रतीक्षा नहीं कर सकते कि वह हमें क्या बताने और प्रकट करने जा रहा है। इस रविवार, वह हमें कुछ छिपी हुए छोटी-छोटी बहुमूल्य डलीयों को नहीं देने जा रहा है, वह हमें किसी मुख्य चीज को भरपूरी से देने जा रहा है और इसे पक्का करने के लिए बार-बार विस्फोट करेगा ताकि हम इसे पकड लें।

भविष्यद्वक्ता परमेश्वर की उपस्थिति में बहुत लंबे समय तक रहते थे, वे भविष्यव्यक्ता जो पुराने नियम में थे, या किसी भी समय पर, वे तब तक्क परमेश्वर की उपस्थिति में रहते हैं जब तक कि वे वचन नहीं बन जाते थे, उनका संदेश अपने आप में वचन था। और, याद रखना, उसने कहा, “यहोवा यों कहता है।”


हम देखते है कि जब कोई मनुष्य आता है, जो परमेश्वर की ओर से भेजा हुआ है, परमेश्वर की ओर से ठहराया हुआ, सच्चे यहोवा यों के साथ, तो सन्देश और सन्देशवाहक एक होते हैं और एक ही है।


फिर जब कोई मनुष्य यहोवा यों कहता है के साथ आता है तो वो और सन्देश एक ही होता है।


स्वर्ग इसकी घोषणा करता है, बाईबल इसकी घोषणा करती है, संदेश इसकी घोषणा करता है, सब एक ही समान।


भविष्यद्वक्ता, वचन, संदेश; संदेशवाहक, संदेश और संदेश, एक से थे।


कोई भी मनुष्य और उसका संदेश एक है।

सोने की खदान की बात करें।

यदि आपके पास कोई भी प्रकाशन है, तो मैं सोचता हूँ कि वह इसे बिल्कुल स्पष्ट करता है; संदेश और संदेशवाहक एक ही हैं। आप जो सुन रहे हैं कि उसने क्या कहा…एक ही है!! तब आप संदेशवाहक को संदेश से अलग नहीं कर सकते, सेवको।

आपको संदेशवाहक को अपने कलीसिया में उसके द्वारा लाए गए संदेश के साथ स्थान पर रखना होगा या तो आप सारे संदेश को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। आप दुल्हन नहीं है।

ओह! फिर से, यह संदेश और संदेशवाहक को एक जैसा बना देता है। आत्मिक भोजन तैयार है, और अब इसका ऋतु है।

हमारे लिए, जो परमेश्वर के उस समय पर विश्वास करते हैं जिसमें हम रह रहे हैं, वो संदेशवाहक जिसे उसने भेजा, हर के वचन जो उसने बोला; ये बातें छिपा हुआ भोजन हैं।

हम इस संदेश को कितना पसंद करते हैं, और बस जब आप सोचते हैं, “और इससे अधिक क्या हो सकता है?” वह चोटी के पत्थर को इस पर रखता है हमें बताते हुए कि अब हम कौन हैं।

क्या आप जीवित कलीसिया में जीवित परमेश्वर के अधिकार को नहीं देखते हैं, वो दुल्हन ? बीमार चंगे होते हैं, मरे हुए जिलाए जाते हैं, लंगड़े चलते हैं, अंधे देखते हैं, सुसमाचार अपनी सामर्थ में आगे बढ़ता है, क्योंकि संदेश और सन्देशवाहक एक ही हैं। वचन कलीसिया में है, व्यक्ति में है।

वह वचन हम में है। हम संदेश हैं। हमारे पास अधिकार है। यह संदेश और हम एक हैं!! बार-बार और बार-बार और बार-बार उमड़ने के विषय में बात करे।

दुल्हन पति का भाग है, कलीसिया मसीह के समान ही है। “जो काम मैं करता हूँ वो तुम भी करोगे।“

हम पति का भाग हैं !!

हम मसीह के समान ही हैं !!

आप सोचते है कि यह अब बहुत अच्छा सुनाई पड़ता है, और इन परिच्छेदों को पढ़कर आपके ह्रदय को आशीष मिलती है, बस तब तक प्रतीक्षा करें जब तक कि आप परमेश्वर की आवाज को सीधे-सीधे आपसे बात करते ना सुन ले, इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, जब हम सुनते हैं:65-0718E सही समय पर आत्मिक भोजन

हम आपको हमारे साथ आने के लिए आमंत्रित करते हैं। यदि आप नहीं आ सकते हैं, तो कभी भी, कोई भी संदेश, कहीं भी बटन को दबाकर चलाये, और परमेश्वर के सन्देशवाहक को आपके लिए संदेश को लाते हुए सुनें।

भाई जोसफ ब्रंहम।

 

तो ऐसा आज है कि उस जीवन की रोटी को जिसे बच्चे खाते हैं, परमेश्वर के संदेश का पालन करते हैं, जिससे कि उन्हें अकाल के समय के दौरान जीवित रखे।

 

 


 

सन्देश से पहले पढ़ने जाने वाले वचन:

1 राजा 17:1-7
आमोस 3:7
योएल 2:28
मलाकी 4:4
लुका 17:30
संत यूहन्ना 14:12