संग्रहीत पत्र
शनिवार, 11 मार्च 2023

प्रिय धरती की दुल्हन,

मलाकी 4 परमेश्वर का वचन है, और इसने अपनी जाति के अनुसार लेकर आया है, हम, जो उसकी दुल्हन है। यह पवित्र आत्मा है, यीशु मसीह का व्यक्ति, कार्य में, यह हमारे हृदयों में स्थापित हो गया है। हम उसके द्वारा बोले गए प्रत्येक वचन के लिए जिलाये हैं, क्योंकि “मेरी भेड़ें मेरी आवाज़ को सुनती हैं; एक अजनबी के वे पीछे-पीछे नहीं जायेंगे।”

जेफरसनविले में भविष्यवक्ता का अनुसरण करते हुए ये बीते हुए महीने कितने अद्भुत रहे हैं। परमेश्वर अपने सामर्थी दूत के द्वारा बोल रहा है और सारे देश में अपने एक छोटे से भंडारगृह से अपने इकट्ठा किये हुए भोजन से हमें खिला रहा है। यह छिपा हुआ मन्ना है, जो केवल उसकी दुल्हन के लिए है।

प्रत्येक संदेश के साथ जो हम सुनते हैं, हम एक दूसरे के साथ संगति करते है और आनन्द करते हैं; “मैं जानता हूं कि मैंने इन संदेशों को पहले भी बहुत बार सुना है, लेकिन मैंने इस तरह कभी भी नहीं सुना जैसे उन्हें अब सुनता हूं”। यह वास्तव में हमारे भीतर उमड़ते हुए जीवित जल का झरना है। हम मुश्किल से खुद को संभाल पा रहे है। यही सब है जिसके लिए हम बात करना चाहते हैं। हम अपने जीवन में कभी भी निश्चित नहीं रहे थे कि हम कौन हैं और हम कहाँ जा रहे हैं।

अब कोई सोच-विचार नहीं है:
“मैं बस नहीं जानता। मैंने अपने जीवन में बहुत से अकथनीय या बेकार कामो को किया हैं। मैंने बहुत सी बार प्रभु को विफल किया है। ऐसा दिखाई देता है जैसे मैं हमेशा गड़बड़ करता हूं।”

अब कोई आशा नहीं:
“मैं वास्तव में आशा करता हूं कि मैं परमेश्वर की संतान हूं। मैं बनना चाहता हूँ। मैं प्रार्थना करता हूं कि मैं हूं।”

वे दिन पुरे हुए हैं । अब हम जानते हैं । परमेश्वर की महिमा हो!!

हम कैसे जानते हैं? परमेश्वर टेप पर अपनी आवाज के द्वारा हमसे सीधे-सीधे बात कर रहा है, हमें बार-बार बता रहा है, “मैं तुम में हूँ, तुम मुझ में हो। हम एक हैं। जगत की बुनियाद डालने से पहले मैंने तुम्हे चुन लिया। तुम मेरे मांस में के मांस हो, मेरी हड्डी में की हड्डी हो।”

क्या ही सिद्ध सन्देश था जो रविवार को परमेश्वर ने हमें बताया यह बताने के लिए कि हम जिस संसार में रह रहे हैं वह हमारा नहीं है, यह शैतान का अदन है। किस तरह से उसने आरंभ में हव्वा को भरमाया और उसने केवल एक शब्द पर संदेह किया। उसने परमेश्वर के पवित्र पर्दे को हटा दिया, और ज्ञान के पर्दे को डाल दिया, तब उसकी आँखें खुल गईं और वो जान गई कि वह नग्न है।

शैतान ने मूल वचन को बिगाड़ दिया, और अब उसने उसे अन्धा कर दिया है कि वह अब भी नंगी है और वो नहीं जानती। वह शैतान की रानी बन चुकी है और यह धरती उसका अदन का राज्य है।

रविवार, हमारा स्वर्गीय दूल्हा अपनी धरती की दुल्हन को याद दिलाना चाहता है कि हमारा भविष्य का घर कहाँ है और यह कैसा होगा। “प्रिय प्यारी, अब जबकि मैंने तुम्हे इस संसार के बारे में सब कुछ बता दिया है और यह किस तरह से शैतान का अदन है, मैं तुम्हे एक बार फिर से तुम्हारे भविष्य के घर के बारे में बताना चाहता हूं जो मेरे साथ होगा।

मैं तुम्हे अधिक विस्तार से बताना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि तुमने मुझे बहुत सी बार इसके बारे में बताते हुए सुना है, लेकिन अब रुकना, इस बार यह ऐसा होने जा रहा है जैसे तुमने मुझे इससे पहले कभी भी नहीं सुना होगा।

मैं बहुत ही विस्तार के अंदर जाना चाहता हूं। मैं तुम्हे प्रकट करना चाहता हूं कि तुम मेरे वचन और मेरे भविष्यवक्ता के साथ बने रहकर मेरी सिद्ध इच्छा में रहे हो। मैं तुम्हे एक नमूना देने जा रहा हूं जो आज तुम कर रहे हो एक सिद्ध नये नगर के नमूने के जैसे जिसमें तुम रहने जा रहे हो।

हम वास्तव में किसी चीज के अंदर जा रहे हैं। मैं तुम्हारे लिए कुछ तो बात को बताने जा रहा हूँ; मैं जानता हूं तुम इसे पकड़ लोगे। तुम मेरे साथ उस नगर में रहोगे। मेरा भविष्यद्वक्ता तुम्हारे पड़ोस में रहेगा। वह तुम्हारा पड़ोसी होगा। तुम सोने की उन सड़कों पर चलोगे और मेरे झरने से पियोगे। तुम परमेश्वर के स्वर्ग में चल रहे होंगे, दूतों के साथ जो मंडरा रहे होंगे और स्तुती के गीत गाते हुए।

तुम मेरे भविष्यद्वक्ता के मुकुट के रत्न होगे। उस दिन पर तुम दुनिया में की हर एक चीज़ से चमकदार रहोगे। मैं रविवार को तुम्हे बहुत कुछ प्रकट करना चाहता हूं। हम साथ में क्या ही शानदार दिन को बिताएंगे।”

उसके पास आने वाले कुछ हफ्तों में हमारे लिए बहुत कुछ है, यदि वह उससे पहले आकर और हमें नहीं लेकर जाता है। सप्ताह दर सप्ताह, वो हमें बता रहे हैं कि हम कौन हैं, हम कहां जा रहे हैं, ये वहां पर क्या होने जा रहा है। वह हमें अब तक के सबसे महिमामय ईस्टर सप्ताह की ओर लेकर जाएगा, जो उसकी स्तुति और आराधना के अलावा और कुछ भी नहीं है।

क्या ही उत्तेजित होने का समय है। हम हमारी आंखों के सामने भविष्यवाणी को पूरा होते देख रहे हैं। हम वचन को हम में प्रकटीकरण में आते हुए देख रहे है। उसका आगमन किसी भी समय पर हो सकता है। हम हाथों में फूलों के गुच्छे को लेकर द्वार पर खड़े हुए हैं। हम घोड़ों के सरपट दौड़ने और पहियों के नीचे से रेत के खिसकने की आवाज को सुन सकते हैं।

बहुत ही जल्द पुरानी घोड़े की बग्गी रुक जाएगी। हम इस पुराने शरीर के द्वार से बाहर छलांग लगायेंगे और उसकी बाँहों में उड़ जायेंगे। वह हमारी ओर देखेगा और कहेगा, “अब यह सब खत्म हो गया है, प्रिय, मैं अब तुम्हें तुम्हारे भविष्य के घर ले जाऊंगा।”

आपको आमंत्रित किया जाता है संसार के अब तक के देखे गये सबसे महान दिनों का भाग बनने के लिए। संसार भर से उकाब एकत्रित होंगे ताकि परमेश्वर की आवाज़ को सुने वो अपनी दुल्हन से बोलेगा और उसके बारे में सब कुछ बतायेगा: स्वर्गीय दुल्हे और पृथ्वी की दुल्हन का भावी घर 64-0802 दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

याद दिला दे: एक घंटा समय के हुए बदलाव को न भूलें।

 

संदेश सुनने से पहले पढ़े जाने के लिए वचन:

संत मत्ती 19:28
संत यूहन्ना 14: 1-3
इफिसियों 1:10
2 पतरस 2:5-6 / तीसरा अध्याय
प्रकाशितवाक्य 2:7 / 6:14 / 21:1-14
लैव्यव्यवस्था 23:36
यशायाह 4था अध्याय / 28:10 / 65:17-25
मलाकी 3:6

 


शनिवार, 4 मार्च 2023

मेरे प्रिय बच्चों,

तुम मेरे गुण हो, तुम्हारा स्वर्गीय पिता। तुम आरंभ से ही मुझमें थे। ये अभी तुम्हे याद नहीं होगा, लेकिन तुम मेरे साथ वहां पर थे। मैं बहुत लंबे समय से रुका रहा तुम्हे जानने के लिए क्योंकि मैं तुमसे संपर्क करना चाहता था, तुमसे बात करना, तुमसे प्रेम करना और तुमसे हाथ मिलाना चाहता था।

मेरे बच्चो के रूप में, तुम मेरा एक भाग हो, देहधारी हुए हो, ठीक वैसे ही जैसे मैं देहधारी हुआ था, जिससे कि धरती पर परमेश्वर के परिवार के रूप में हम एक दूसरे के साथ संगति कर सके। यही मेरा उद्देश्य था और जो मैं आरंभ से चाहता था।

मैंने तुम्हारे लिए अदन की वाटिका बनायी ताकि हम संगति कर सकें, लेकिन मेरा शत्रु छल-कपट से अंदर घुस आया, और इस संसार के ऊपर अधिकार कर लिया तुम्हारे लिए मेरी योजना का गलत अनुवाद करने के द्वारा।

यह एक विश्वासघात का समय है जिसमें तुम रह रहे हो, लेकिन यह सारे युगों का सबसे महिमामय समय भी है, क्योंकि अब तुम फिर से महान सहशताब्दी का आवरण कर रहे हो; तुम फिर से अदन का आवरण कर रहे हो।

मेरी आत्मा कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे तुम में सिखाया गया हो। यह कुछ तो ऐसा है जिसे मैंने अपने सामर्थी हाथ के द्वारा तुम लोगों के लिए अपने पूर्वज्ञान के द्वारा पहले से ठहराया है। अब मेरी दुल्हन को खींचने के लिए मेरी आखिरी पुकार जा रही है; “उनके बीच में से निकल आओ, तुम अलग हो जाओ”।

आज वे लोगों के ह्रदय में मेरे वचन को स्थापित करने की कोशिश नहीं करते, वे अपने आप को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। कलीसियायें लोगों के ह्रदय में कलीसिया के सिद्धांत को स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं। हर एक मनुष्य कह रहा है, “यह मैंने किया। मैं, मुझे, मेरा, मेरा संप्रदाय, मैं, ऐसा।” वे स्वयं को स्थापित कर रहे हैं न कि मेरे उस वचन को जो मेरे भविष्यव्यक्ता के द्वारा कहा गया है।

तुम्हे वह सब कुछ समझने की आवश्यकता नहीं है जो मैं कहता हूँ, तुम्हे बस उस पर विश्वास करना है क्योंकि मैंने ऐसा कहा है, और यह हमेशा के लिए स्थापित हो जाता है।

मेरा पवित्र आत्मा तुम में कार्य कर रहा है। यह तुम में एक जीवन है, ना ही कोई भावना; ना ही किसी प्रकार का शारीरिक प्रमाण, लेकिन यह एक व्यक्ति है, मैं, यीशु मसीह, जो परमेश्वर का वचन है, जो तुम्हारे हृदय में स्थापित है, और यह इस युग के प्रत्येक वचन को जिलाता है। यह मेरा पवित्र आत्मा है जो वचन के अनुसार तुम में कार्य कर रहा है।

मेरी पहली दुल्हन शैतान के तर्क-वितर्क को सुनकर विफल हो गई, लेकिन मैंने तुम्हें अपने आप से छुड़ाया है, जो कि वचन देहधारी हुआ था। तुम मुझे विफल नहीं करोगे। तुम मेरी कुंवारी वचन दुल्हन हो जो शैतान के तर्क-वितर्क को नहीं सुनोगे। तुम मेरे वचन के साथ बने रहोगे।

सह-शताब्दी के पूरा होने के बाद, तब वहां फिर से एक स्थापित अदन होगा; मेरे महान राज्य को वापस ले लिया जाएगा। मैं गतसमनी के बगीचे में शैतान से इसके लिए लड़ चूका है, और अपने अदन को वापस जीत लिया। अब मैं स्वर्ग में तुम्हारा नया अदन तैयार करने गया हूँ। मैं जल्द ही तुम्हारे लिए फिर से वापस लौटूंगा, इसलिए तुम्हारा हृदय व्याकुल न हो।

वहां फिर कोई समुद्र न रहेगा, क्योंकि पहला आकाश और पहली धरती टल जाएंगे। मैं इसे आग के बपतिस्मे से नया बनाऊँगा जो हर एक जीवाणु, हर एक बीमारी, हर एक रोग और हर एक गंदी चीज़ को ख़त्म कर डालेगा जो कभी धरती पर थी।

वो फट जाएगी, और वहां एक नई धरती आ जाएगी। यह पहला आकाश और पहली धरती टल जायेंगे। वहां स्वर्ग में से मेरे पास से उतरता हुआ एक नया यरूशलेम होगा। वहाँ मैं तुम्हारे साथ रहूँगा, मेरे सच्चे गुणों, मेरे बेटे और बेटियों। हम पवित्रता में संगति करेंगे, वहां किसी भी पाप के प्रति तुम्हारी आंखें अंधी हो जाती हैं।

मैं फिर से तुम्हारे पास आया हूं जैसा कि मैंने तुमसे प्रतिज्ञा की थी कि मैं आऊंगा। मैंने अपने वचन को तुम्हारे लिए पूरा किया है। मैंने अपने वचन को चुम्बकीय टेप पर रिकॉर्ड करके रखा है जिससे कि कोई गलतफहमी न हो, कोई प्रश्न न हो, केवल मेरा शुद्ध वचन तुम्हारे लिए है; क्योंकि ये यहोवा यों कहता है।

अपने विवेक को शुद्ध रखो। अपने ह्रदय पर परदा रखो। संसार की चीजों से अपनी आंखों पर पर्दा रखो कि तुम्हे कुछ तो बड़ा बनना है।

कभी भी मत भूलो, मैं पश्चिम की ओर मुड़ूंगा और फिर से सवारी करूंगा, इन दिनों में से किसी एक दिन। तब तक के लिए, मेरा नाम अपने साथ लो; यह तुम्हे आनंद और आराम देगा, इसे लो, तुम जहाँ कहीं भी जाते हो, बटन को दबाकर चलाने के द्वारा।

एक वचन पर भी समझौता नहीं करना। टेप पर मेरे वचन को किसी अनुवाद की आवश्यकता नहीं है। तुम मेरा भाग हो, मेरे गुण हो। यह संसार शैतान का अदन है, लेकिन मैंने तुम्हारा एक नया अदन बनाया है जहां हम एक साथ अनंतता को बिताएंगे। तब तक के लिए, मेरे वचन के इर्द-गिर्द एकत्र हो जाओ। एक दूसरे से प्रेम करो।

आकर उनके साथ एकजुट हो जाए इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार ब्रंहम टेबरनेकल पर, और मुझे मेरे चुने हुए भविष्यव्यक्ता में से होते हुए बोलते हुए सुनो और मेरे वचन को प्रकट करते हुए जब तुम सुनते हो; शैतान का अदन 65-0829.

उसकी ओर से,
भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

सन्देश सनने से पहले पढ़े जाने वाले वचन:

2 तीमुथियुस 3:1-9
प्रकाशितवाक्य 3:14
2 थिस्सलुनीकियों 2:1-4
यशायाह 14:12-14
मत्ती 24:24

 


जुडी हुई सेवाएं
शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

भाई ब्रंहम के प्रिय सभा के लोगो,

मैं संसार भर से आमंत्रित करना चाहता हूं कि इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार इन्टरनेट के जरिये से हमारे साथ जुड़े, जब हम उकाब हर दो सौ वर्ग मील की दूरी पर भविष्यवक्ता की कलीसियाओ में से एक है, जो एक साथ इकट्ठा होते हैं। हम परमेश्वर को उसके दूत सातवें सन्देशवाहक के द्वारा बोलते हुए सुनेंगे और हमें बतायेगा:

यह संदेश, और अन्य सारे संदेश जिन पर मैं बोलता हूँ, मेरे सभा के लोगो के लिए निर्देशित हैं। यह आपके सभा के लोगो के लिए नहीं है जब तक कि वे इसे ग्रहण नहीं करना चाहते। लेकिन यह यहां के लोगों के लिए निर्देशित है।

वह हमसे बात कर रहा है, महिमा, उसके सभा के लोग। आप लोगो के लिए नहीं जो कहते हैं, “भाई ब्रंहम भविष्यव्यक्ता हैं, लेकिन वे मेरे पास्टर नहीं हैं। हमारा पास्टर कहता हैं कि कलीसिया में टेप चलाना आज के वचन के अनुसार नहीं है।” “हमारा पास्टर हमसे कहता हैं कि हमें उनको ही सुनना है। वचन के अनुसार, वो अब पवित्र आत्मा के द्वारा हमारी अगुवाही कर रहे है।”

भविष्यवक्ता ने आपके लिए और आपके पास्टर के लिए सम्बोधित किया।

कोई भी सेवकगण के लिए जो किसी भी स्थान पर, किसी भी समय, यह आपकी शिक्षाओं का अनादर करने के लिए निर्देशित नहीं है, यह यहाँ तक आपकी भेड़ों के लिए भी निर्देशित नहीं है।

हम आप भाइयों और बहनों से वाद-विवाद नहीं करना चाहते हैं। हम समझते हैं, यह आपके लिए नहीं है, लेकिन यह हम लोगों के लिए निर्देशित है, जो विश्वास करते हैं कि पवित्र आत्मा ने अपने सातवें दूत सन्देशवाहक को हमारा पास्टर के होने के लिए नियुक्त किया है, और हमारी अगुवाही करने के लिए, उसकी कलीसिया के लिए। हमारा विश्वास है कि टेप चलाना ही एकमात्र सही तरीका है। आप सही हैं और जो भविष्यव्यक्ता ने आपको करने के लिए कहा है वह कर रहे हैं:

और मैं हमेशा उन्हें यही बताता हूँ, यदि वे किसी कलीसिया के सदस्य हैं तो, “अपने पास्टर से मिलें।“

आपको वही करना चाहिए जैसा आपका पास्टर कहता हैं।

फिर भविष्यवक्ता आपके पास्टर को एक बार फिर से बताता है यह पक्का करने के लिए कि वो समझ रहा है।

अब, पास्टर, मैं चाहता हूं कि आप यह जान लें कि, यह केवल मेरी सभा के लोगो के लिए है, मैं इन बातों को कहता हूं। और मुझे ऐसा करने का अधिकार है, क्योंकि पवित्र आत्मा ने मुझे इन भेड़ों की देख-रेख करने के लिए नियुक्त किया है।

उसे भेड़ों की देख-रेख करने को भेजा गया है, जो उसकी भेड़ है; जिन्हें परमेश्वर ने अपनी देख-रेख में रखा है। पवित्र आत्मा हमारा पास्टर है जब वह हमसे बात करता है और उसकी प्रमाणित आवाज़ के द्वारा हर दिन हमारी अगुवाही करता है।

यही है जिसे करने के लिए प्रभु हमारी अगुवाही कर रहा है। हम आपके या आपके पास्टर के विरोध में नहीं हैं, या आप कैसा महसूस करते हैं प्रभु के नेतृत्व में करने के लिए। प्रत्येक व्यक्ति को वैसा ही करना चाहिए जैसा उन्हें प्रभु से करने के लिए अगुवाही महसूस होती है, वचन के अनुसार।

हमारे पास एक छलनी है, यह संदेश। हर एक बात हम जो भी सुनते हैं वह उस छलनी से होकर जाना अवश्य है। वो आवाज़ जिसे हम टेप पर सुनते हैं, वही एकमात्र ऐसी आवाज है जिस पर हमें 100% भरोसा है कि यह यहोवा यों कहता है।

क्या आप यह विश्वास करते हैं कि उन लोगों पर अभिषेक का मतलब यह है कि यह पवित्र आत्मा का अभिषेक है?” जी हाँ, श्रीमान, एक व्यक्ति पर परमेश्वर का सच्चा पवित्र आत्मा होता है, और फिर भी वे झूठे हैं।

हमारी अनंत मंजिल इस बात पर निर्भर करती है जो उसने टेप पर कहा, न कि कोई व्यक्ति और या मनुष्यों का झुण्ड क्या कहता है। इसी प्रकार, हम किसी और को नहीं सुन सकते हैं और न ही सुनेंगे। कोई भी भला कैसे जोखिम को उठा सकता है?

आकर अपने आप को हमारे साथ एकत्र हो, यहां तक और भी अधिक एकत्र होना है जैसे-जैसे आप उस दिन को निकट आते हुए देखते है।

लोग ठीक अपने घरों में बैठ सकते हैं या उनके…उनके स्थानों में, उनकी कलीसियाओ में, और अन्य जगहों पर इकट्ठा हो सकते हैं, और सभा को सुन सकते हैं।

कि, मेरे मित्रों, परमेश्वर के भविष्यद्वक्ता के अनुसार, न कि बाइबल जो कहती है उस पर किसी मनुष्य का अनुवाद, अपने आप को वचन के इर्द-गिर्द एक साथ इकट्ठा करते हुए यहाँ तक और अधिक जैसे-जैसे आप उस दिन को निकट आते हुए देखते है।

बिना परमेश्वर के सन्दूक क्या अच्छा है? यह तो सिर्फ एक लकड़ी का बक्सा होता है, पत्थर के दो तख़्ते हैं।

आकर हमारे साथ एकत्र हो जब हम परमेश्वर के द्वारा प्रदान किए गए छलनी को सुनते हैं जब वह हमारे लिए संदेश को लाता है: एक विचारशील मनुष्य की छलनी 65-0822E.

भाई जोसफ ब्रंहम

 

जांचें कि आप किस बात के लिए लड़ रहे हैं। जांचें कि आप यहां पर किस लिए हैं। जांचें कि आप किस लिए कलीसिया जाते हैं। आपको क्या बात लगाती है… कलीसिया जाना अच्छी बात है, लेकिन बस ऐसे ही केवल कलीसिया नहीं जाना है; यह आपको नहीं बचाएगा

 

 


शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

मेरे छोटे झुंड,

मैं शुभकामनाये देता हूं आपको और आप जो इस टेलीफ़ोन सिस्टम पर है, जो बहुत ही, बहुत ही अच्छा है। मैं प्रभु का बहुत आभारी हूं कि आप ठीक अपने घरों में बैठ सकते है, अपने स्थानों में, अपनी कलीसियाओ में इकट्ठा हो सकते हैं और सभा को सुन सकते हैं। जहाँ-जहाँ मेरी आवाज़ आ रही है, होने पाए वो छोटा-सा झुण्ड आशीषित हो।

आज मैं आपको प्रोत्साहित करने के लिए अपने ह्रदय से एक छोटे से प्रेम पत्र को लिखना चाहता हूं। आप ही वे एक हैं जिन्हें परमेश्वर ने जगत की नींव डालने से पहले अपनी दुल्हन होने के लिए चुना था; आप इन टेपों को सुन रहे हैं। मैंने आपको बहुत बार बताया है, ये टेप केवल आपके लिए ही हैं, आप मेरी सभा के लोग हैं। उसके लिए मैं ज़िम्मेदार नहीं हूँ जो परमेश्वर ने अन्य सेवकों को चरवाहे का काम करने के लिए दिया है; मैं केवल इस बात के लिए उत्तरदायी हूं कि मैं आपको किस प्रकार का भोजन खिलाता हूं। ये टेप आपके लिए हैं, केवल मेरे आराधनालय के लिए, जिसे परमेश्वर ने मुझे पास्टर के काम को करने के लिए दिया है। यह छिपा हुआ मन्ना है, दूसरे इसे नहीं ले सकते।

अब, यदि कुछ लोग भोजन को संकरित करना चाहते है और खाद्य सामग्री को वहां रखना चाहते हैं, तो उन्हें परमेश्वर से प्रकाशन मिलने दो और वही करें जो परमेश्वर उन्हें करने के लिए कहता है, जो कुछ भी वे चाहते हैं उन्हें खिलाएं। मैं उसी काम को करूंगा। लेकिन ये सन्देश केवल आपके लिए हैं।

मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूँ कि ठीक वचन के साथ बना रहूँ, आप लोगो के लिए जिन्हें परमेश्वर ने मेरे हाथ में दिया है, क्योंकि भेड़ों को, भेड़ों का ही भोजन चाहिए। “मेरी भेड़ मेरी आवाज़ को सुनती हैं।” और यही है जिसके द्वारा हम जीते हैं, हर एक वचन जो निकलता है। ना ही अब केवल एक वचन को और तब, लेकिन हर एक वचन जो परमेश्वर के मुख से निकलता है। यही है जिसके द्वारा आप संत लोग जीते हो।

हर किसी के पास कुछ न कुछ ऐसा होना है जिस पर वे टिके रहें। कोई तो स्थान से बंधा होना चाहिए, दूसरे शब्दों में, एक बुनियादी। और हर किसी के पास एक बुनियादी या परम सत्य होना चाहिए। मेरे लिए, और उन लोगो के लिए मैं आशा करता हूं कि मैं मसीह की ओर ले जा रहा हूं, और मसीह के द्वारा, बाईबल हमारा आधार है।

अब, हम समझते हैं कि परमेश्वर ने हमारे लिए अपने भविष्यद्वक्ताओं को भेजा। इसी तरह से उसे अपने भविष्यव्यक्ता के होठों के जरिये से लोगों तक अपना वचन पहुँचाना है। अब इन अंतिम दिनों में, उसने अपने आप को फिर से सम्पूर्णता में प्रकट करने की प्रतिज्ञा की है, उसकी देह में, आत्मा में। यह परमेश्वर स्वयं अक्षर रूप में, भविष्यद्वक्ता के रूप में, देह में प्रकट हुआ है।

मुझे अपनी कलम के साथ किसी भी समय लेखक की उपस्थिति में लगातार अवश्य ही तैयार रहना है जो कुछ भी वह कहता है उसे लिख डालूं। मैंने अपने मन को उसके विचारों पर स्थिर किया है; ना ही मनुष्य क्या सोचता है, युग क्या सोचता है, कलीसिया क्या सोचती है, राज्य क्या सोचता है। केवल परमेश्वर के विचार! मैं केवल परमेश्वर के विचारों को वचन में व्यक्त करता हूँ।

जब परमेश्वर अपने विचारों को मुझ पर प्रगट करता है, तो मैं इसे आपको वचन में टेप पर व्यक्त करता हूँ, “यहोवा यों कहता है।” यह ऐसा नहीं है, “ऐसा मैं कहता हूं।” यह तो, “यहोवा यों कहता है!” मैं केवल इसका अनुवाद कर सकता हूं जब लेखक मुझे आपके लिए अनुवाद करने की अनुमति देगा; क्योंकि यह परमेश्वर का अचूक वचन है।

बहुत से अन्य लोग हैं जो मेरी नक़ल करने का प्रयास करते हैं, जैसे याजक, इत्यादि। और वे क्या कहते हैं? केवल बिगाड़ को करते है, बस इतना ही। वे ऐसा नहीं कर पाते है। परमेश्वर ने मुझे भेजा है, उसके भविष्यव्यक्ता को, उसकी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए भेजा; ना ही कोई दूसरे मनुष्य को, या ना ही मनुष्यों के झुण्ड को।

जो शब्द मैं कहता हूँ, और जिस तरह से मैं कार्य करता हूँ, अन्य लोगो को अंधा कर देगा, लेकिन दूसरे लोगो की आँखें खोल देगा। उसने मुझे उसी तरह के वस्त्र पहनाये जो मुझे पहनना है, मेरा स्वभाव, मेरी महत्वाकांक्षा, हर एक चीज ठीक उसी तरह से मुझे बनना होगा। उसने पूरी तरह से मुझे आपके लिए चुना है। दूसरे लोग खड़े होकर देखेंगे और कहेंगे, “खैर, मैं नहीं कर सकता। वहाँ पर…मैं—मैं नहीं देख सकता।” वे अंधे हैं।

जिन्हें वो प्रकट करेगा, वह इसे प्रकट करेगा। वह इस तरह की रूपरेखा में बना है कि वह अपने आप को वचन में छिपा सकता है, जो वहां के सबसे होशियार धर्मज्ञानी है उनके लिए। वह बस अपने आप को छिपा सकता है, ठीक वहां वचन में स्थापित कर सकता है, और वे पूरा दिन देखते रह सकते हैं और उसे कभी भी नहीं देख पाते है; जीवन भर देखे, और इसे कभी भी नहीं देख पाते है। वह बस अपने आप को छिपा सकता है, वहां स्थापित करते हुए।

अब जो मायने रखता है वह यह है कि जो लोग अपने ह्रदय में संदेश को स्थापित करते हैं, उन्हें अवश्य ही परिपक्व होने के लिए पुत्र की उपस्थिति में रहना है। बटन दबाकर चलायें और फिर पुत्र को आप में से सारी हरियाली को पकाने दें, जो आपको परिपक्व मसीही बनाता है।

जब वह पहली बार आया, तो वह एक मनुष्य था। जब वह दूसरी बार आया; दुगने भाग के साथ, वह एक मनुष्य था। जब वह यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले के रूप में आया, तो वह एक मनुष्य था। उसने इस दिन आने की और रहने की और अपने आप को एक बार फिर से एक मनुष्य में प्रकट करने की प्रतिज्ञा की है; मनुष्य का पुत्र मनुष्य के देह में रहते हुए।

अब हम आँख के युग में हैं, भविष्यवाणी, मलाकी 4 की। वहां इसके आने के लिए और कुछ भी नहीं बचा है सिवाये इसके कि वह स्वयं इसमें कदम को रखे, क्योंकि वहां पर यही वो आखिरी चीज है।

मेरे छोटे मेमनों सुनो, आप लोग जिन्हें परमेश्वर ने मुझे पास्टर के काम के लिए दिया है। बहुत देर हो चुकी है। वह जल्द ही आपके लिए आ रहा है, उसकी दुल्हन के लिए। उन टेपो के साथ बने रहे, इसे किसी अनुवाद की आवश्यकता नहीं है।

मैं आप छोटे उकाबो को मेरे साथ एकजुट होने के लिए आमंत्रित करता हूं, केवल इसी चीज के साथ जो उसकी दुल्हन को इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार एक साथ लाएगा। आप यहोवा यों कहता है को सुनेंगे जब परमेश्वर मेरे जरिये से बोलता है और प्रकट करता है: मसीह अपने वचन में प्रकट हुआ 65-0822M

याद रखें, टेप की सेवकाई के साथ बने रहें। हर दिन बटन दबाकर चलाये।

भाई ब्रंहम

 

 


 

संदेश सुनने से पहले पढ़ने के लिए वचन:

निर्गमन 4:10-12
यशायाह 53:1-5
यिर्मयाह 1:4-9
मलाकी 4:5
संत लुका 17:30
संत यूहन्ना 1:1 / 1:14 / 7:1-3 / 14:12 / 15:24 / 16:13
गलातियों 1:8
2 तीमुथियुस 3:16-17
इब्रानियों 1:1-3 / 4:12 / 13:8
2 पतरस 1:20-21
प्रकाशितवाक्य 1:1-3 / 10:1-7 / 22:18-19

 


शनिवार, 11 फ़रवरी 2023

प्रिय प्रतीक्षारत दुल्हन,

और मैं यह जानता हूं, मेरे इस धरती पर से चले जाने के बाद, वे टेप्स और वे किताबें जीवित रहेंगी, और आप में से बहुत से जवान बच्चे आने वाले दिनों में पाएंगे, कि यह बिल्कुल सच है, क्योंकि मैं इसे प्रभु के नाम में बोलता हूं।

हमारे साथ आकर एकत्र हो जाओ उकाबो, रविवार दोपहर 12:00 बजे जेफरसनविले समयनुसार, जब हम सुनते हैं 65-0815 - और यह नहीं जानते।.

भाई जोसेफ ब्रंहम