रविवार
03 सितंबर 2023
63-0324M
मोहरो पर प्रश्‍न और उत्तर

प्रिय भाई ब्रंहम,

मैं पूरे ह्रदय से विश्वास करता हूं कि आप परमेश्वर के सातवें दूत सन्देशवाहक हैं जिसे उसकी दुल्हन को बुलाने के लिए भेजा गया है। आप दुनिया के लिए यहोवा यों कहता है के साथ परमेश्वर की आवाज़ हैं। मेरा विश्वास है कि आप ही वो एक हैं जिसे उसने बाईबल के सारे रहस्यों को प्रकट करने के लिए चुना है। मैं टेप पर आपके द्वारा कहे गए प्रत्येक वचन पर विश्वास करता हूं।

मेरे ह्रदय में एक प्रश्न है जो मैं आपसे पूछना चाहता हूं। ऐसे बहुत सारे लोग हैं, बहुत सारी आवाज़ें हैं, जो बहुत सी भिन्न-भिन्न बातों को कहती हैं जैसे कि मसीह की दुल्हन होने के लिए हमें क्या करना चाहिए। मैं उसकी सिद्ध इच्छा में रहना चाहता हूं। मैं सिद्ध विश्वास को चाहता हूँ। मैं किसी के भी विरोध में नहीं हूं, लेकिन मैं वो सुनना चाहता हूं जो आप कहते हैं।

कौन सी चीज़ दुल्हन को एक साथ लाएगी और हमें रेपचर के विश्वास को देगी जिसकी हमें आवश्यकता है?

मैं यह विश्वास करता हूं कि, उन सात गर्जनाओं के जरिये से, अंतिम दिनों में दुल्हन को रेपचर के विश्वास के लिए एक साथ लाने के लिए प्रकट किया जाएगा।

भाई ब्रंहम, क्या सात गर्जनाये जो सात रहस्यों के तुल्य हैं, पहले ही प्रकट हो चुके हैं? क्या वे सात मोहरों में प्रकट हुए थे, लेकिन अभी तक हमें गर्जनाओं के रूप में ज्ञात नहीं हुए है?

नहीं, वे सात मोहरों में प्रकट हुए थे; यही है जिसके विषय में गर्जनायें थी। उन्हें प्रकट होना था…सात गर्जनाएं जिन्होंने उनकी आवाजों को दिया था और कोई भी यह नहीं बता सका कि यह क्या था…यूहन्ना जानता था कि यह क्या था, लेकिन उसे इसे लिखने से मना किया गया था। उसने कहा, “लेकिन सातवें दूत के आवाज़ के दिनों में, सात गर्जनाओं के सात रहस्य प्रकट हो जायेंगे।” और सातवां दूत सातवें कलीसिया युग का सन्देशवाहक है।

परमेश्वर की महिमा हो। यहाँ मेरा उत्तर है। सात गर्जनाओं का रहस्य प्रकट हो चूका है। यह टेप पर परमेश्वर की आवाज़ है और ये अब दुल्हन को एक साथ एकजुट कर रही है और हमें रेपचर का विश्वास दे रही है, जिसकी हमें आवश्यकता है।

मेरे प्रश्न का उत्तर देने के लिए धन्यवाद, भाई ब्रंहम। मैं जानता था कि मेरे ह्रदय में जो प्रश्न था उसका उत्तर टेप पर होगा।

मुझे बस इतना ही जानना है। मैं हर दिन बटन को दबाकर चलाना जारी रखूंगा और, और भी अधिक रेपचर के विश्वास को प्राप्त करूंगा।

आकर हमारे साथ रेपचर के विश्वास को प्राप्त करे इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले के समयनुसार, जैसा कि हम सुनते हैं: मोहरों पर प्रश्न और उत्तर 63-0324M

भाई जोसफ ब्रंहम