
मेरे प्रिय बच्चों,
तुम मेरे गुण हो, तुम्हारा स्वर्गीय पिता। तुम आरंभ से ही मुझमें थे। ये अभी तुम्हे याद नहीं होगा, लेकिन तुम मेरे साथ वहां पर थे। मैं बहुत लंबे समय से रुका रहा तुम्हे जानने के लिए क्योंकि मैं तुमसे संपर्क करना चाहता था, तुमसे बात करना, तुमसे प्रेम करना और तुमसे हाथ मिलाना चाहता था।
मेरे बच्चो के रूप में, तुम मेरा एक भाग हो, देहधारी हुए हो, ठीक वैसे ही जैसे मैं देहधारी हुआ था, जिससे कि धरती पर परमेश्वर के परिवार के रूप में हम एक दूसरे के साथ संगति कर सके। यही मेरा उद्देश्य था और जो मैं आरंभ से चाहता था।
मैंने तुम्हारे लिए अदन की वाटिका बनायी ताकि हम संगति कर सकें, लेकिन मेरा शत्रु छल-कपट से अंदर घुस आया, और इस संसार के ऊपर अधिकार कर लिया तुम्हारे लिए मेरी योजना का गलत अनुवाद करने के द्वारा।
यह एक विश्वासघात का समय है जिसमें तुम रह रहे हो, लेकिन यह सारे युगों का सबसे महिमामय समय भी है, क्योंकि अब तुम फिर से महान सहशताब्दी का आवरण कर रहे हो; तुम फिर से अदन का आवरण कर रहे हो।
मेरी आत्मा कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे तुम में सिखाया गया हो। यह कुछ तो ऐसा है जिसे मैंने अपने सामर्थी हाथ के द्वारा तुम लोगों के लिए अपने पूर्वज्ञान के द्वारा पहले से ठहराया है। अब मेरी दुल्हन को खींचने के लिए मेरी आखिरी पुकार जा रही है; “उनके बीच में से निकल आओ, तुम अलग हो जाओ”।
आज वे लोगों के ह्रदय में मेरे वचन को स्थापित करने की कोशिश नहीं करते, वे अपने आप को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। कलीसियायें लोगों के ह्रदय में कलीसिया के सिद्धांत को स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं। हर एक मनुष्य कह रहा है, “यह मैंने किया। मैं, मुझे, मेरा, मेरा संप्रदाय, मैं, ऐसा।” वे स्वयं को स्थापित कर रहे हैं न कि मेरे उस वचन को जो मेरे भविष्यव्यक्ता के द्वारा कहा गया है।
तुम्हे वह सब कुछ समझने की आवश्यकता नहीं है जो मैं कहता हूँ, तुम्हे बस उस पर विश्वास करना है क्योंकि मैंने ऐसा कहा है, और यह हमेशा के लिए स्थापित हो जाता है।
मेरा पवित्र आत्मा तुम में कार्य कर रहा है। यह तुम में एक जीवन है, ना ही कोई भावना; ना ही किसी प्रकार का शारीरिक प्रमाण, लेकिन यह एक व्यक्ति है, मैं, यीशु मसीह, जो परमेश्वर का वचन है, जो तुम्हारे हृदय में स्थापित है, और यह इस युग के प्रत्येक वचन को जिलाता है। यह मेरा पवित्र आत्मा है जो वचन के अनुसार तुम में कार्य कर रहा है।
मेरी पहली दुल्हन शैतान के तर्क-वितर्क को सुनकर विफल हो गई, लेकिन मैंने तुम्हें अपने आप से छुड़ाया है, जो कि वचन देहधारी हुआ था। तुम मुझे विफल नहीं करोगे। तुम मेरी कुंवारी वचन दुल्हन हो जो शैतान के तर्क-वितर्क को नहीं सुनोगे। तुम मेरे वचन के साथ बने रहोगे।
सह-शताब्दी के पूरा होने के बाद, तब वहां फिर से एक स्थापित अदन होगा; मेरे महान राज्य को वापस ले लिया जाएगा। मैं गतसमनी के बगीचे में शैतान से इसके लिए लड़ चूका है, और अपने अदन को वापस जीत लिया। अब मैं स्वर्ग में तुम्हारा नया अदन तैयार करने गया हूँ। मैं जल्द ही तुम्हारे लिए फिर से वापस लौटूंगा, इसलिए तुम्हारा हृदय व्याकुल न हो।
वहां फिर कोई समुद्र न रहेगा, क्योंकि पहला आकाश और पहली धरती टल जाएंगे। मैं इसे आग के बपतिस्मे से नया बनाऊँगा जो हर एक जीवाणु, हर एक बीमारी, हर एक रोग और हर एक गंदी चीज़ को ख़त्म कर डालेगा जो कभी धरती पर थी।
वो फट जाएगी, और वहां एक नई धरती आ जाएगी। यह पहला आकाश और पहली धरती टल जायेंगे। वहां स्वर्ग में से मेरे पास से उतरता हुआ एक नया यरूशलेम होगा। वहाँ मैं तुम्हारे साथ रहूँगा, मेरे सच्चे गुणों, मेरे बेटे और बेटियों। हम पवित्रता में संगति करेंगे, वहां किसी भी पाप के प्रति तुम्हारी आंखें अंधी हो जाती हैं।
मैं फिर से तुम्हारे पास आया हूं जैसा कि मैंने तुमसे प्रतिज्ञा की थी कि मैं आऊंगा। मैंने अपने वचन को तुम्हारे लिए पूरा किया है। मैंने अपने वचन को चुम्बकीय टेप पर रिकॉर्ड करके रखा है जिससे कि कोई गलतफहमी न हो, कोई प्रश्न न हो, केवल मेरा शुद्ध वचन तुम्हारे लिए है; क्योंकि ये यहोवा यों कहता है।
अपने विवेक को शुद्ध रखो। अपने ह्रदय पर परदा रखो। संसार की चीजों से अपनी आंखों पर पर्दा रखो कि तुम्हे कुछ तो बड़ा बनना है।
कभी भी मत भूलो, मैं पश्चिम की ओर मुड़ूंगा और फिर से सवारी करूंगा, इन दिनों में से किसी एक दिन। तब तक के लिए, मेरा नाम अपने साथ लो; यह तुम्हे आनंद और आराम देगा, इसे लो, तुम जहाँ कहीं भी जाते हो, बटन को दबाकर चलाने के द्वारा।
एक वचन पर भी समझौता नहीं करना। टेप पर मेरे वचन को किसी अनुवाद की आवश्यकता नहीं है। तुम मेरा भाग हो, मेरे गुण हो। यह संसार शैतान का अदन है, लेकिन मैंने तुम्हारा एक नया अदन बनाया है जहां हम एक साथ अनंतता को बिताएंगे। तब तक के लिए, मेरे वचन के इर्द-गिर्द एकत्र हो जाओ। एक दूसरे से प्रेम करो।
आकर उनके साथ एकजुट हो जाए इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार ब्रंहम टेबरनेकल पर, और मुझे मेरे चुने हुए भविष्यव्यक्ता में से होते हुए बोलते हुए सुनो और मेरे वचन को प्रकट करते हुए जब तुम सुनते हो; शैतान का अदन 65-0829.
उसकी ओर से,
भाई जोसफ ब्रंहम
सन्देश सनने से पहले पढ़े जाने वाले वचन:
2 तीमुथियुस 3:1-9प्रकाशितवाक्य 3:14
2 थिस्सलुनीकियों 2:1-4
यशायाह 14:12-14
मत्ती 24:24