रविवार
17 जुलाई 2022
63-1229M
यहाँ एक मनुष्य है जो उजियाले को चमका सकता है

यीशु मसीह के प्रिय प्रतिबिंब,

उस छोटे लड़के के समान जिसने दर्पण में देखा और समझ नहीं पाया कि वह खुद को ही देख रहा है, हम अब परमेश्वर के दर्पण में देख रहे है, जो उसका वचन हैं, और इसे समझ पा रहे हैं, पिता, यह तो मैं हूं, मैं आपके वचन का प्रतिबिंब हूं। मैं आपका प्रकट हुआ वचन हूं। मैं एक विश्वासी हूं, मैं आपकी दुल्हन हूं!

हम जो भी संदेश को सुनते हैं, वह हमारे विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाता है। उसने हमें बताया कि अवश्य ही हमें तीन श्रेणियों में से एक श्रेणी में फिट होना है, या अनुरुप होना है: विश्वासी, ढोंगी विश्वासी या अविश्वासी। जैसे ही हमने उसके दर्पण में देखा, हम चिल्ला उठे, “मैं बिना किसी संदेह के देख रहा हूं, हम विश्वासी हैं। क्योंकि केवल एक विश्वासी ही होता है जो हर एक बिंदु, छोटी-छोटी बात पर विश्वास करेगा; पिता, यह तो मैं हूं।“

ऐसी कोई भी चीज नहीं है जो हमें संतुष्ट कर सकती है और हमें जीवन को दे सकती है, सिवाय टेप पर परमेश्वर के कहे गए वचन के। यही एकमात्र जरिया है जिससे जीवन आ सकता है, उसके कहे गए वचन के द्वारा, हमारे दिन के लिए जो परमेश्वर की आवाज है।

तैयार हो जाये, इस रविवार, जुलाई 17, 2022 को और भी बहुत कुछ आने वाला है। यहाँ एक मनुष्य है जो उजियाले को चमकाने जा रहा है, और जब वो ऐसा करेगा, तो हम सभी के आमीन, हाल्लेलुय्या करने से, चीखने और चिल्लाने से, प्रभु के नाम की स्तुति करने, परमेश्वर की महिमा करने से हमारे गले बैठने जा रहे है, क्योंकि परमेश्वर स्वयं सीधे हमसे बात करने जा रहा है और अपने वचन को और अधिक प्रकट करेगा।

जैसे कि वही सूरज, जो आज चमक रहा है, ये जुलाई के महीने में कटनी के लिए दाने को पकायेगा। समझे मेरा क्या मतलब है? लेकिन आज का प्रकाश जुलाई में वहाँ कोई अच्छा काम नहीं करेगा। यह तेज होता है। गेहूं अधिक विकसित होता है; इसे लेने के लिए तैयार होता है। आमीन। निश्चय ही ये होता है।

फसल पक चुकी है! हम इसे लेने के लिए अधिक विकसित है और अधिक तैयार हैं। यीशु के पास बिछी हुई एक मेज है, जहाँ परमेश्वर के संतों को इस दिन का पका हुआ भोजन खिलाया जाता है। सुसमाचार का उजियाला इसे प्रमाणित कर रहा है कि आज यहां वो हमारे साथ है। संत लोग उस आत्मिक भोजन को खा रहे हैं जो संग्रहित किया गया है, रेपचर के लिए तैयार हो रहे है।

जब पवित्र आत्मा हमारे पास्टर, उसके प्रमाणित भविष्यवक्ता के जरिये से बोलता है, उस बटन को दबाकर और प्रकाशन के उजियाले को चमकाए, तब वह हमें बताएगा कि वह हमारे दिनों में कौन है। वह चिल्ला उठेगा और हमें चेतावनी देगा, मुझे आशा है कि आप सो नहीं रहे हैं।

नूह उसके दिनों में उजियाला था। मूसा उसके समय का उजियाला था, अब मैंने तुम्हारे दिनों में एक सामर्थी भविष्यद्वक्ता को भेजा है और मैं उसके जरिये अपने प्रतिज्ञा किये हुए वचन को प्रकट कर रहा हूं। वह परमेश्वर का वचन है जो तुम्हारे दिनों में प्रकट बना। वो आज का उजियाला है।

पिछली बार जब मैं यहाँ धरती पर देह में था, तो मैंने जौ की मूल पाँच रोटियाँ लीं और रोटियों को तोड़ना आरंभ किया। उस मूल से, मैंने रोटीयां बनाई और इससे पांच हजार लोगो को खिलाया।

फिर मेरे पास एक मछली थी, और उस मछली से मैंने एक और मछली बनाई और एक और मछली बनाई, और पांच हजार लोगो को खिलाया।

लेकिन तुम्हारे दिनों में मेरे पास कुछ भी नहीं था। मैंने तब बोला और कहा, “बोलो ये वहाँ पर होगा,” और ये वहाँ पर था, बिना किसी चीज़ के। मेरे पास कोई गिलहरी नहीं थी; वहाँ पर कुछ भी नहीं था। मैंने तब कहा, “वहां होने दो,”और वहाँ गिलहरी थी। मेरा वचन अचूक है, और इसे पूरा होना ही है।

जैसे इस्राएल की संतान, जब वे उनकी यात्रा पर थे, तब वे हर दिन नया मन्ना खा रहे थे। वे अग्नि के स्तंभ के उजियाले में चल रहे थे। वो अग्नि का स्तंभ यीशु मसीह था।

आज फिर से एक बार वो हमारे साथ है, वही अग्नि का स्तंभ, उन्ही कामो को करते हुए जो उसने तब किये जब वो अपने वचन को पूरा करते हुए धरती पर था।

हम आपको रविवार को दोपहर 12:00, जेफरसनविले के समयनुसार हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं, जब हमारा पास्टर, पवित्र आत्मा, वो अग्नि का स्तंभ, उसके प्रकाशन के उजियाले को चमकाता है, जब हम सुनते हैं: 63-1229M “यहाँ एक मनुष्य है जो उजियाले को चमका सकता हैं”।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

सभा के पहले पढे जाने वाले वचन:

उत्पत्ति 1:3, अध्याय 2
भजन सहिंता 22
योएल 2:28
यशायाह 7:14, 9:6, 28:10, 42:1-7
संत मत्ती 4:12-17, अध्याय 24 और 28
संत मरकुस अध्याय 16
प्रकाशितवाक्य अध्याय 3