रविवार
05 फ़रवरी 2023
65-0801E
घटनायें भविष्यवाणी के द्वारा सपष्ट हुई

प्रिय समय के लोगों,

पिता, हम आपसे बहुत प्रेम करते हैं। हम जो महसूस करते हैं हम भला उसे किस तरह व्यक्त करना आरंभ कर सकते हैं? आपने हमें चुना, हमें पहले से ठहराया, और एक जीवित मनुष्य बन गए ताकि हमारे लिए अपने जीवन को दे।

आपने अपने भविष्यव्यक्ताओ के द्वारा अपने विचारों को हमारे लिए लिखा, जिससे कि हमारे पास आपका वचन हो सकें। फिर, जैसा कि आपने प्रतिज्ञा की, आप एक बार फिर से आए, अपने वचन को भविष्यवाणी के द्वारा स्पष्ट की गई घटनाओं से मनुष्य के देह में खुद को प्रकट कर रहे थे, ताकि आपके वचन का अनुवाद करे।

अपने खुद के चुनाव के द्वारा, आपने विलियम मेरियन ब्रंहम को इस घडी का मनुष्य होने के लिए चुना। आपने हमारा ध्यान खीचने के लिए उसे चुना। आपने उसके हाथो को हिलाया। आपने दर्शनों में उसकी आँखों को हिलाया। वह कुछ भी नहीं कह सकता था सिवाये उसके जो कुछ आपने उसे दिखाया था।

आपने जो उसके मुँह में डाला था उसके सिवाये वो कुछ भी नहीं बोल सकता था। आपने उसकी जीभ, अंगुलियों और शरीर के हर एक अंग पर पूर्ण नियंत्रण लिया था। वो आपके साथ पूर्ण रूप से प्रभाव में था।

उसके बाद, एक बार फिर अपने चुनाव के द्वारा, आपने हमें इस घडी के लोग होने के लिए चुना। आपका छोटा अल्पसंख्यक झुण्ड जो आपके वचन की प्रेरणा के द्वारा इकट्ठा हुआ है, फिर से यीशु मसीह के जीवन को उत्पन्न कर रहा है। हम आपके वचन हैं जो वचन से जुड़ रहे हैं। हम और कुछ नहीं कर सकते।

पिता, हम आपकी सिद्ध इच्छा में रहना चाहते हैं; हमारे लिए और कुछ मायने नहीं रखता। हमारे विचार, हमारी धारणायें, या कोई अन्य व्यक्ति क्या कहता है हम उसे नहीं चाहते, हम केवल आपकी इच्छा को चाहते हैं।

हम आपके वचन के लिए चले गए ताकि यह देखे कि आपने जो कहा है कि हमें अवश्य ही आपकी दुल्हन होने के लिए करना है। आपने कहा था कि आप एक दिन आपके वचन के द्वारा दुनिया का न्याय करने जा रहे हैं। आपने हमें बताया कि आपका वचन केवल आपके भविष्यव्यक्ताओ के पास आता है, जिन्हें आपके द्वारा पहले से ठहराया गया और पहले से नियुक्त किया गया था।

आपने हमें बताया कि यह कभी भी धर्मज्ञानी या मनुष्यों के झुण्ड के पास नहीं आता है, लेकिन आपके भविष्यव्यक्ता के द्वारा। वो ही केवल आपका वचन का दिव्य अनुवादक हैं। यह उसके विचार, उसकी धारणा, उसका अनुवाद नहीं है, बल्कि आप उसके माध्यम से बोल रहे हैं, अपना खुद का वचन का अनुवाद कर रहे हैं।

हर एक युग में, लोगों ने मनुष्यों को आपके वचन का अपना खुद का अनुवाद करने दिया, और यही उनके अंधा होने का कारण बना देता है। यह उसी काम को करता है जो उसने फरीसियों और सदूकियों के साथ किया था। यही वो कारण है कि लोग आज इसे समझने में विफल रहते हैं। वे लोग वो सुन रहे हैं कि कोई और इसके बारे में क्या कहता है, बजाये वचन को सुनने के जैसा आपके भविष्यव्यक्ता ने उन्हें करने के लिए बताया था।

आपने कहा, पहले मैं अपने वचन को भेजता हूं, उसके बाद यदि ये लोग मेरे वचन पर विश्वास न करें, तो मैं उनके लिए सेवकाई को भेजता हूं। आपने हर एक युग में यह भी कहा कि सेवकाई पथ से भटक जाती है; उनमें से सारे नहीं, लेकिन उनमें से अधिकतर, और लोगों को अपनी ओर अगुवाही करते हैं। हम आपकी मूल योजना में रहना चाहते हैं।

यह इतना उलझाने वाला है सेवकाई आपस में सहमत नहीं हो सकते। भाई एक्स, भाई वाई के साथ सहमत नहीं हो सकता; भाई वाई, भाई जेड के साथ सहमत नहीं है। वे एक दूसरे से सहमत नहीं हो सकते। ऐसा दिखाई देता है वे केवल एक ही बात पर सहमत होते हैं, हमें कलीसिया में टेपो को नहीं चलाना चाहिए।

यह एक बार फिर से बाबुल है, बहुत ही उलझाने वाला। हम विश्वास करते हैं कि केवल एक ढांचा है और हमें उस ढांचे में फिट होने के लिए खुद को अवश्य ही काटना है, ढांचे को काटने की कोशिश नहीं करना चाहिए कि हमें फिट करे।

ऐसी ही बहुत सारी सेवकाईयां हैं जो अपने खुद के विचारों, अपने खुद की धारणाओं और सिद्धांतों के साथ उठ खड़े हुए हैं। वे सारे शून्य हो चुके हैं। ऐसे बड़े-बड़े नियुक्त किये हुए सेवक उठ खड़े हुए हैं जो कहते हैं कि वे प्रचार कर रहे हैं और समय के संदेश का हवाला दे रहे हैं, और उनकी सेवकाई आज के लिए परमेश्वर का प्रदान किया हुआ मार्ग है, ना कि टेप।

उनके पास उनकी कलीसियाओ में जाने वाले विश्वासी लोग हैं, जो वर्षों से उन्हें सुनते आ रहे हैं। उनके पास बहुत से आने वाले सेवक लोग है, सभाये होती है, बेदारियां होती है, प्रचार होते हैं, जिसे वे कहते हैं कि वे आपका प्रदान किया गया मार्ग है, ना कि टेप। उसके बाद एक दिन वे कहते हैं, सन्देश सत्य नहीं है।

क्या वे नहीं जाँच रहे थे कि वो टेप के साथ क्या कह रहा था? क्या वे केवल उन्हीं बातों को ले रहे थे जो उसने कहा था कि वह वचन है, आज के लिए परमेश्वर का प्रदान किया हुआ मार्ग? यदि उसने टेप चलाया होता, लोगों के लिए आपकी प्रमाणित आवाज है, बजाये इसके कि खुद को सबसे महत्वपूर्ण आवाज के रूप में रखते हुए, उन्हें इस बात का ज्ञात हो जाता कि जो वे सुन रहे थे वो अंत समय के शिक्षण में एक झूठा अभिषिक्त मनुष्य था।

इसका मतलब यह नहीं है कि आपको एक पास्टर की आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि वे सारे झूठे अभिषिक्त पास्टर हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि बहुत से लोग वही प्रचार कर रहे हैं जो भाई ब्रंहम ने कहा था। इसका मतलब ये है कि सबसे महत्वपूर्ण बात जो आपको अवश्य ही सुनना है वह है टेप का संदेश; यही केवल यहोवा यों कहता है वाला वचन है।

यह मार्गदर्शन है। यह परम सत्य है। यह अंतिम वचन है। यही एकमात्र सिद्ध वचन है। जब तक एक पास्टर, आपका आत्मिक अगुवाही करने वाला, अपने लोगों के साथ उस शुद्ध वचन को नहीं सुन रहा है, कुछ तो गलत हो जाएगा।

सेवकाई उनकी कलीसियाओं में आपकी प्रमाणित आवाज क्यों नहीं चलती? वे कैसे कह सकते हैं कि यह गलत है जब कि वे दावा करते हैं कि वे विश्वास करते हैं कि यह वचन है? क्यों वे सभी प्रकार के बहाने बनाते हैं और कहते हैं कि उनकी सेवकाई आज के लिए आपका प्रदान किया गया मार्ग है, न कि टेप पर आपकी प्रमाणित आवाज़?

वे यह कहते हुए लोगों को क्यों डराते हैं क्योंकि हम आपकी आवाज सुनने के लिए “बटन दबाकर कर चलाने” के लिए कहते हैं, हम एक मनुष्य की आराधना कर रहे हैं और आप उस मनुष्य के जरिये से नहीं बोल रहे हैं?

हम केवल पिता आपकी आराधना करते हैं। हम इसे बार-बार और बार-बार आपके वचन से जाँचते हैं। आप हमें अपने भविष्यवक्ता के जरिये से प्रत्येक संदेश के साथ बताते हैं जिसे हम टेप पर सुनते हैं: यह आज के लिए आपका एकमात्र प्रदान किया गया मार्ग है

आपकी दुल्हन और कहाँ जा सकती है सीधे आपके वचन सुनने के अलावा? हम आपके कुवांरी वचन दुल्हन हैं। हमें अवश्य ही आपके अग्नि के स्तंभ के साथ बने रहना है। यही एकमात्र स्थान है जहाँ हम संतुष्ट हो सकते हैं और हम प्रत्येक वचन के लिए आमीन कह सकते हैं जो हम सुनते है।

पिता, हम आपको आपकी कलीसिया के बाहर देखते है जो अंदर जाने की कोशिश कर रहे हैं, और इससे हमारा ह्रदय टूट जाता है। द्वार की कुंडी अंदर की ओर है और हमने आपके अंदर आने के लिए द्वार को खोल दिया है। हम और कुछ भी नहीं जानते। हमें और कुछ नहीं चाहिए। हम कुछ भी और नहीं ले सकते। हम आपके वचन से गर्भधारण हुए हैं।

आपके वचन के प्रकाशन के लिए आपका धन्यवाद हो पिता। हम किसी के भी विरोध में नहीं हैं, हम केवल आपके वचन के लिए हैं जो भविष्यवाणी के द्वारा स्पष्ट किया गया है। हम एक दिन न्याय के लिए आपके सामने खड़े होंगे। अपने पूरे हृदय से हम कहना चाहते हैं, “पिता, हम आपके वचन पर बने हुए हैं।”

अपने पास्टर, अपने आत्मिक नेतृत्व करने वाले को प्रोत्साहित करें कि इस रविवार को बटन दबाकर चलाये और परमेश्वर की आवाज को सुनें। टेप पर जो परमेश्वर का वचन कहता है उसके द्वारा एक दिन आपका न्याय किया जाएगा। आप किसी और चीज के साथ भला कैसे जोखिम उठा सकते हैं?

आपको इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार हमारे साथ आने के लिए आमंत्रित करते है, और सुनें: घटना भविष्यवाणी के द्वारा सपष्ट हुई 65-0801e जैसा कि परमेश्वर अपने चुने हुए व्यक्ति के होठों में से होकर बोलता है। वो एक जिसे उसने उसकी शिक्षा दी, उसका दान दिया। उसने उसे उसका स्वभाव, उसकी शैली, और जो कुछ भी है, अपने आप को वो किस तरह से व्यक्त कर रहा था, और जो कुछ भी वो करता है, उसने उसे दिया। उसने विलियम मेरियन ब्रंहम को इस घडी का मनुष्य बनाया ताकि इस घडी के लोगों को पकड़ सके, और हम इस समय के लोग हैं।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

सन्देश को सुनने से पहले पढने के लिए वचन:

उत्पत्ति: 22:17-18
भजन संहिता: 16:10 / अध्याय 22 / 35:11 / 41:9
जकर्याह 11:12 / 13:7
यशायाह: 9:6 / 40: 3-5 / 50:6 / 53:7-12
मलाकी: 3:1 / चौथा अध्याय
संत यूहन्ना 15:26
संत लुका 17:30 / 24:12-35
रोमियों: 8:5-13
इब्रानियों: 1:1 / 13:8
प्रकाशितवाक्य: 1:1-3 / अध्याय 10