रविवार
23 जुलाई 2023
63-0318
पहली मोहर

प्रिय…मैं तुम्हें दुल्हन बुलाने जा रहा हूँ,

परमेश्वर, वो महान सृष्टिकर्ता, अल्फा और ओमेगा, घाटी की लिली, शारोन का गुलाब, प्रकाशमान और सुबह का तारा, पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा, अग्नि का स्तंभ, स्वयं परमेश्वर, उसने धरती पर आकर और मनुष्य के होठों के जरिये से हमसे बात की, महिमा!, इसे चुंबकीय टेप पर रखा, जिससे कि आप उसे सुन सकें जो आपको बुला रही है…“तुम” जो उसकी दुल्हन हो

इसे कल्पना करे मेरे मित्रों। हमारा प्रभु यीशु मसीह, जो आपकी आँखों की ओर देखकर और आपसे कह रहा हैं: “तुम मेरी दुल्हन हो। मैं तुमसे प्रेम करता हूं। मैंने तुम्हारी बहुत प्रतीक्षा की है। मेरे लिए, तुम सिद्ध हो। तुम मेरे मांस में का मांस हो, मेरी हड्डी में की हड्डी हो। मैंने धरती या तारों को बनाने से पहले तुम्हें चुना था। मैं तुमसे बहुत प्रेम करता हूं। हम अनंतता को एक साथ बिताएंगे। अब, मैं तुम्हारे लिए आ रहा हूँ।”

केवल यही हममें से हर एक जन को रेपचर के विश्वास को प्रदान करेगा। शैतान भला आप पर क्या उछाल सकता है, बता सकता है, आप पर किस बात को रख सकता है जो आपको हानि पहुंचा सकती है? कुछ भी नहीं, आप मसीह की दुल्हन हो! आप उसके वचन हैं जो देहधारी हुआ हैं, आप श्रीमती यीशु मसीह हैं।

भला कोई भी, किसी भी भाषा में, इसे कैसे लिख सकता है और व्यक्त कर सकता है जो हमारे लिए मायने रखता है? आप बस नहीं कर सकते।

संसार में ऐसी कोई जगह नहीं है जहाँ आपको इन वचनों को सुनने का सम्मान और सौभाग्य मिल सके जब तक कि आपके पास सही प्रकाशन और बटन को दबाकर चलाना ना हो।

वो महानतम घटना जिसके लिए संसार समय के आरंभ से लेकर प्रतीक्षा कर रहा था, जो ठीक अभी जगह ले रही है, और हम इसका भाग हैं। वो इस दिन के लिए, इस घड़ी के लिए, इन लोगों के लिए रुका हुआ था; आप, उसको पूरा करने और उसकी महान योजना को साकार करने के लिए है।

सात मोहरों के रहस्य का प्रकाशन, गर्जनाओ का प्रकट होना, हमारी सिद्धता, उसका पूरी तरह से लौटाया गया आदम, उसका आगमन, ये सारी चीजें प्रकट हो रही हैं और अब आप में पूरी हो रही है, जो उसकी दुल्हन हो!

ना ही मूसा के दिन में। ना ही नूह के दिन में। ना ही यीशु के दिन में, यहाँ तक यूहन्ना या पौलुस के दिन में भी नहीं; यह अब, ठीक अभी, आपके साथ हो रहा है।

हम नहीं चाहते कि इससे चूक जाये। हम उसके आगमन के लिए तैयार रहना चाहते हैं। ऐसा करने के लिए, हमें हमारे उत्तर के लिए वचन पर जाने की आज्ञा दी गई है। ना ही मेरी विचारधारा, या ना ही किसी व्यक्ति की विचारधारा या विचार, लेकिन परमेश्वर का प्रमाणित वचन क्या कहता है।

हम जानते हैं कि दुल्हन को हर एक वचन पर अवश्य ही “आमीन” कहना है और एक साथ एकजुट होकर एक होना है। इसलिए हमें अवश्य ही परमेश्वर के वचन की ओर देखना है यह देखने के लिए कि दुल्हन को एक साथ क्या बात एकजुट करती है।

और उसके बाद सात रहस्यमयी गर्जनाये आगे आ रही हैं जो बिल्कुल भी लिखी नहीं गई हैं। यह सही है। और मैं इसे विश्वास करता हूं, उन सात गर्जनाओं के जरिये से, जो अंतिम दिनों में रेपचर के विश्वास के लिए दुल्हन को एक साथ लाने के लिए प्रकट किया जाएगा।

ठीक वहां यह वचन में है। रेपचर के विश्वास के लिए दुल्हन को एक साथ लाने के लिए हमारे दिन में सात गर्जनाओ को प्रकट किया जायेगा।

उसके बाद अगला प्रश्न जो हमें जानने की आवश्यकता है वह है: गर्जनाये क्या हैं?

जब, वो “गर्जन हुई।” याद रखें, गर्जन की एक तेज गड़गड़ाहट की आवाज़ ही परमेश्वर की आवाज़ है। बाईबल यही कहती है, देखो, “गर्जन की गड़गड़ाहट।” उन्होंने सोचा कि यह गर्जन है, लेकिन यह परमेश्वर था। वो इसे समझ गया, क्योंकि यह उस पर प्रकट हुआ था। समझे? यह एक गर्जन थी।

तो गर्जनायें परमेश्वर की आवाज हैं जो दुल्हन को एक साथ लायेंगी और उन्हें (हमें) रेपचर का विश्वास देगी। यही हमारा उत्तर है।

दुल्हन के लिए परमेश्वर की आवाज़ कौन है? विलियम मेरियन ब्रंहम

अब, परमेश्वर के अनुग्रह से, मैं तो केवल आपका भाई हूं, लेकिन जब परमेश्वर का दूत नीचे आता है, तब यह आपके लिए परमेश्वर की आवाज बन जाती है…मैं अपने आप से कुछ नहीं बोल सकता, लेकिन वो मुझे जो दिखाता है, मैं वही बोलता हूं। आप इस पर विश्वास करें और देखें कि क्या घटित होता है।

इसे विश्वास करें और देखें कि क्या घटित होता है और इस रविवार को क्या बात जगह लेती है, जब हम एक साथ इकट्ठा होते हैं, रेपचर के विश्वास को पाते हैं, उसे अपनी दुल्हन के लिए गर्जन करते सुनते हैं।

बात करते है कि “अब स्वर्गीय स्थानों में बैठे है”? ये क्या होगा! यदि हम इस तरह महसूस कर सकते हैं, यहाँ धरती पर बैठ हुए, रेपचर आने से पहले, इस स्थिति में जिसमें हम अभी हैं; और हम आनंद ले सकते हैं, और चारों ओर दीवारों के पास खड़े होकर, और बारिश में खड़े होकर, केवल इसे सुनने के लिए; उस वक्त ये क्या होगा जब हम उसे वहां बैठा हुआ देखेंगे! ओह, परमेश्वर! ओह, यह एक महिमामय समय होगा।

इस महिमामय समय को मत चूकना। आपको हमारे साथ इकट्ठा होने के लिए आमंत्रित किया जाता है जब हम सुनते हैं: पहली मोहर 63-0318, दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

सन्देश की तैयारी में पढ़े जाने वाले वचन:

संत मत्ती 10:1 / 11:1-14 / 24:6 / 28:19
संत यूहन्ना 12:23-28
प्रेरितों के काम 2:38
2 थिस्सलुनीकियों 2:3-12
इब्रानियों 4:12
प्रकाशितवाक्य 6:1-2 / 10:1-7 / 12:7-9 / 13:16 / 19:11-16
मलाकी का 3रा और 4था अध्याय
दानिय्येल 8:23-25 / 11:21 / 9:25-27