रविवार
19 मार्च 2023
65-0429E
एक दुल्हन का चुना जाना

प्रिय लाखों में एक,

मैं बहुत लंबे समय से तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं। तुम मेरी प्यारी ह्रदय प्रिय हो, और मैं तुमसे बहुत ही प्रेम करता हूँ। जैसा कि मैंने तुमसे प्रतिज्ञा की थी, मैं तुम्हारे लिए एक नया घर बना रहा हूँ जहाँ हम अनंतता तक एक साथ रहेंगे। मैंने हर एक चीज को ठीक वैसा ही बनाया है जैसा तुम उन्हें पसंद करते हो।

अब मैं तुम्हारी ओर देख सकता हूं, और देखता हूं, तुम मेरा ही प्रतिबिम्ब हो। तुम्हारे पास मेरा चरित्र हो, मेरा मांस, मेरी हड्डियाँ, मेरी वही आत्मा है, तुम मेरा वही सब कुछ हो, बिलकुल ठीक वही। तुम मेरे साथ एक बन गये हो।

तुम्हें शैतान के अदन से बाहर बुलाने के लिए धरती पर मैंने अपने सामर्थी दूत को भेजा है। मैंने उसे इसलिए भेजा है जिससे कि वह मेरे विचारों, मेरे गुणों को व्यक्त कर सके, और तुम्हें आने वाली बातों के बारे में बता सके। मैंने उन्हें व्यक्त करने के लिए उसके मुंह का और उसकी आवाज का उपयोग किया है। उसके यह कहने के बाद मैंने उन्हें पूरा किया है, क्योंकि आकाश और धरती टल जाएंगे, लेकिन मेरा वचन जो तुम्हारे लिये है कभी भी विफल ना होगा।

मैं जानता हूं कि जब तुमने मुझे मेरे दूत की आवाज़ का उपयोग करते हुए सुना, तो तुम अपने ह्रदय की गहराई में जान गये होंगे कि यह वो नहीं था, वो मैं था जो तुमसे बात कर रहा था। यह मैं था तुम्हें एक प्रेम पत्र भेज रहा था, तुम्हे बता रहा था, मैंने तुम्हें अपनी ह्रदय प्रिय दुल्हन होने के लिए चुना है।

मेरी दृष्टि में तुम्हारे जैसा कोई भी नहीं है। कोई भी तुम्हारे स्थान को नहीं ले सकता है। तुम मेरे प्रति सच्चे और विश्वासयोग्य बने रहे हो। जब मैं तुम्हारी ओर देखता हूं, तो मेरा ह्रदय आनंद से खिल उठता है।

जब मैंने तुम्हे बताया था, बहुत ही सावधान रहना ह्रदय प्रिय, तुम जो सुनती हो, वहां मेरे वचनों का उपयोग करने वाले बहुत से अभिषिक्त होंगे, लेकिन वे झूठे हैं। तुमने प्रकाशन के द्वारा मेरी चेतावनी को समझा और मेरी आवाज के प्रति सच्चे और विश्वासयोग्य बने रहे।

मुझे बहुत गर्व हुआ था जब तुमने इस बारे में जोर लगाते हुए प्रार्थना की कि तुम किस कलीसिया के साथ संगति करो। मैंने तुम्हे सही चुनाव करने के लिए बताया था, और तुम्हे इसका उदाहरण दिया था कि सही-सही कलीसिया क्या है। तुम्हे याद है जब मैंने कहा था कि वे सभी आत्माओं को लिए हुए होते हैं, और तुम्हे सही कलीसिया को चुनना है।

मैंने तुम्हे यहाँ तक यह भी बताया था इस बारे में बहुत सावधान रहना कि तुम्हारा पास्टर कौन है। तो तुम बस कल्पना कर सकते हो कि मेरा ह्रदय आनंद से उछल पड़ा जब मैंने देखा कि तुम मेरे भेजे गये पास्टर के साथ बने रहे जो तुम्हे मेरे पास लेकर आता है। तुम जानते थे कि यह मेरा पवित्र आत्मा है जो मेरे भविष्यव्यक्ता में वास करता है जो तुम्हे मेरी ओर अगुवाही करता है।

मुझे वह दिन याद है जब तुम बहुत ही खुश थे, और बहुत ही उत्तेजित थे, जब मैंने अपने दूत को एक ऊँचे स्थान पर बुलाया था जिससे कि मैं उसे तुम्हारा पूर्वावलोकन दिखा सकूँ। हम वहां खड़े होकर तुम्हारे ओर देख रहे थे जब तुम हमारे सामने आगे बढ़ते हुए मसीही योद्धा की धुन पर कदमताल कर रहे थे।

मुझे वह दिन याद है जब तुम बहुत ही खुश थे, और बहुत ही उत्तेजित थे, जब मैंने अपने दूत को एक ऊँचे स्थान पर बुलाया था जिससे कि मैं उसे तुम्हारा पूर्वावलोकन दिखा सकूँ। हम वहां खड़े होकर तुम्हारे ओर देख रहे थे जब तुम हमारे सामने आगे बढ़ते हुए मसीही योद्धा की धुन पर कदमताल कर रहे थे।

हर एक आँख हम पर थी। जब कुछ लड़कियां, जो पंक्ति के पीछे थी, यहाँ-वहां दूसरे स्थानो पर देखने लगीं, तो वह चिल्ला उठा, “ऐसा मत करो! कदम को बाहर मत निकालो!”

जब मैंने तुम्हे बताया कि मैं तुम्हारे लिए भोजन को इकठ्ठा कर रहा हूं जिस पर तुम भोज कर सको, तो तुम ठीक-ठीक जानते थे कि मैं किस बारे में बात कर रहा था। तुम मेरी शुद्ध वचन कुंवारी दुल्हन बनना चाहते थे। मैंने तुम्हें कभी किसी और के साथ दिखावटी प्रेम प्रदर्शन करते हुए नहीं पकड़ा। यह हमेशा ही मैं था, मेरा वचन था। इसने मुझे बहुत आनंदित कर दिया।

मैंने तुम्हें चुना है, तुम्हे, मेरी दुल्हन होने के लिए चुना है। मैं तुमसे बहुत प्रेम करता हूँ, वैसे ही जैसे तुम मुझसे प्रेम करते हो। निराश मत होना, उत्साहित हो जाओ, खुश रहो, आनन्दित रहो, वह दिन शीघ्र ही निकट आ रहा है जब मैं तुम्हारे लिए आऊंगा। हमारे पास क्या ही शानदार समय होगा।

तुम बाकी के लोगो के लिए, पश्चाताप करो, धरती उगल रही है। एक दिन लॉस एंजिल्स समुद्र के तल में पड़ा होगा, जैसा कि मैंने तुम्हे बताया था कि ये ऐसा होगा। इसके ठीक नीचे मेरा क्रोध उगल रहा है। मैं उस रेत को ज्यादा समय तक नहीं रोके रखूंगा। तुम समुद्र में एक मील की गहराई तक खिसकने लगोगे, वापस साल्टन समुद्र में जा गिरोगे। यह पोम्पेई के अंतिम दिन से भी और बुरा होगा।

मैं शीघ्र ही इस धरती को आग से शुद्ध करने जा रहा हूँ। मैं उस पर की और उसके नीचे की हर एक चीज को ख़त्म कर डालूँगा। तुम देख रहे हो कि दुनिया भर में क्या बात जगह ले रही है, बिल्कुल जैसा कि मैंने तुम्हे बताया था। तुम मेरी दुल्हन को मेरे वचन के इर्द-गिर्द एकजुट होते हुए देखते हो, जैसा कि मैंने तुम्हे बताया था।

अब समय आ गया है। अब वो ऋतू है। अपने आप को तैयार करें!

उसके प्रकोप का समय धरती के ऊपर है। दौड़ो जबकि दौड़ने का समय है, और मसीह के अंदर आ जाओ।

 


 

आपको हमारे साथ आकर जुड़ने के लिए आमंत्रित किया जाता है, दुल्हन का एक भाग, जैसा कि हम अपने आप को उसके आगमन के लिए तैयार करते हैं, परमेश्वर की आवाज को सुनने के द्वारा जो हमसे बात करती हैं और हमारे लिए संदेश को लाती हैं: एक दुल्हन का चुना जाना 65-0429E इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

संदेश को सुनने से पहले पढने के लिए वचन:

उत्पत्ति 24:12-14
यशायाह 53:2
प्रकाशितवाक्य 21:9