रविवार
04 सितंबर 2022
64-0726M
अपने दिन और उसके संदेश की पहचान

प्रिय कांटे-छांटे गये लोगों,

मैं चाहता हूं कि हर एक जन जान जाए कि हम इतने खुश क्यों हैं !!

हमने प्रभु के वचन को स्वीकार किया है। वो प्रकट वचन जो मलाकी 4 के, परमेश्वर के भविष्यवक्ता के द्वारा बोला गया था। हम यीशु मसीह की दुल्हन हैं। हम ही वो एक हैं जो उसकी प्रमाणित आवाज के प्रति सच्चे रहे हैं। हम ही वो एक हैं जिसे उसने उस बड़े मूल्य के मोती को दिया है, उसके संदेश का सच्चा प्रकाशन और उसका सन्देशवाहक।

परमेश्वर ने उसके भविष्यव्यक्ता के वचन को लिया और एक दुल्हन को काट-छांट कर बाहर निकाला जो हर एक बिंदु और छोटी-छोटी बातों पर विश्वास करती है। उसने हमें काट-छांट करके निकाला है, जैसा कि उसने प्रतिज्ञा की थी कि वो करेगा। हम परमेश्वर की भेड़ हैं, और केवल परमेश्वर की आवाज़ को सुनते हैं! “मेरी भेड़ें मेरी आवाज़ को सुनती हैं,” जब हम बटन दबाकर चलाते हैं।

हम सारे देशो से बने हुए हैं; न्यूयॉर्क से, मैसाचुसेट्स से, बोस्टन, मेन, टेनेसी, जॉर्जिया, अलबामा और सारे दुसरे देशो में से। अफ्रीका से मैक्सिको तक, यूरोप से ऑस्ट्रेलिया तक, हम एक साथ एकत्र हो रहे है, एक संदेश के नीचे, एक आवाज के नीचे, और यह रेपचर के लिए दुल्हन को एकजुट कर रहा है।

हमारा भविष्यवक्ता, परमेश्वर का सन्देशवाहक, मनुष्य का पुत्र अपने आप को देह में प्रकट कर रहा है, चिल्लाते हुए, “शैतान, मेरे रास्ते से हट जा, मेरे पास राजा का संदेश है। मैं राजा का सन्देशवाहक हूँ। मेरे पास आज के दिन का प्रमाणित वचन है। मुझे उसकी दुल्हन को बुलाने और नेतृत्व करने के लिए पहले से ठहराया गया है।”

“मैं लोगों को बाहर निकाल रहा हूं, उन्हें इन चीजों से काटते-छांटते हुए। उन्हें बाहर निकाल रहा हूँ; ताकि उन्हें वचनों में से यह दिखाऊं कि परमेश्वर यहां खड़ा है; आग के स्तंभ की पुष्टि के साथ।”

परमेश्वर पहचानता है कि धरती पर ऐसे लोग हैं जिन्हें उसने जीवन के लिए पहले से ठहराया था। वो पहचानता है कि यह उसकी दुल्हन को बाहर बुलाने के लिए अपने सन्देशवाहक को भेजने का समय है, इसलिए उसने ऐसा किया। हम ही वो एक हैं जिन्होंने इसे पहचान लिया है। हम ही वो एक हैं जिन्हें वो जानता था कि हर एक शब्द पर विश्वास करेंगे।

अब्राहम ने पहचान लिया कि परमेश्वर उससे मनुष्य शरीर में से होकर बात कर रहा था। उसने उसके चिन्ह को पहचान लिया और उसे एल-ओ-आर-डी, एलोहीम कहा, और प्रभु से आशीष को प्राप्त किया। हम ने यह पहचान लिया है, कि जैसा ये उस दिन पर था, ये उसी तरह से होगा जब मनुष्य का पुत्र, एलोहीम, मनुष्य के शरीर में से बोलते हुए प्रगट होगा।

हम उसके और उसके पुत्र का भाग हैं, और हम हमेशा के लिए उसके साथ बने रहेंगे। ये हमारी बुलाहट या हमारे चुनाव के द्वारा नहीं है, लेकिन उसके चुनाव के द्वारा है। हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं था। वही वो एक है जिसने हमें जगत की नींव डालने से पहले चुना है।

कोई फर्क नहीं पड़ता आप कितना भी प्रचार करे, आप जो कुछ भी करे, ये परिपक्व नहीं हो सकता, वो प्रकट नहीं हो सकता, यह प्रमाणित नहीं हो सकता; ये केवल उसी के द्वारा हो सकता है जिसने कहा, “मैं जगत का उजियाला हूँ,” वो वचन। इसलिए आगे एक—एक—एक सामर्थ को आना है, स्वयं पवित्र आत्मा को, परिपक्व करने के लिए, या प्रमाणित करने के लिए, या साबित करने के लिए, या इसे प्रकट करने के लिए कि जो उसने भविष्यवाणी की है वो इस दिन में पूरी होगी। संध्या का उजियाला इसे उत्पन्न करता है। क्या ही समय है!

उसने हमें एक दर्शन में देखा जब हम उसके सामने से होकर गुजरे। हम उसी अवस्था में थे जिस अवस्था में आदि में दुल्हन थी, अल्फा और ओमेगा। वो देख रहा था कुछ के कदम बाहर हट रहे थे, और वो उसे वापस खींचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हम ही वो एक थे जो चिल्ला रहे थे, “हम इस पर विश्राम कर रहे हैं।“

ध्यान दें, “जैसे यन्नेस और यम्ब्रेस ने भी मूसा का विरोध किया था,” वह ठीक उनके साथ आएगा, उनमें से कुछ। नहीं, अब, वह यहाँ मेथोडिस्ट, बैपटिस्ट के बारे में बात नहीं कर रहा है; वे तो तस्वीर से बाहर हैं। समझे? “लेकिन जैसे यन्नेस और यम्ब्रेस मूसा और हारून के विरोधी थे, वैसे ही वे भी करेंगे; सच्चाई के विषय में भ्रष्ट दिमाग का मनुष्य,” बाईबल के बजाय कलीसिया के मत-सिद्धांत और शिक्षाओं में दूषित हो गया है।

हमें अवश्य ही हमारे दिन के सच्चे, प्रमाणित वचन के साथ बने रहने के लिए कितना सावधान रहना चाहिए। हमें अवश्य ही हमेशा याद रखना चाहिए और पहचानना चाहिए कि वचन किसके पास आता है। कौन वचन का एकमात्र दिव्य अनुवादक है? हमारे दिन के लिए वचन कौन है?

परमेश्वर का आत्मा, जो परमेश्वर का वचन है, “मेरा वचन आत्मा और जीवन है,” जो दुल्हन को उसके स्थान पर रख देगा। क्योंकि, वो वचन में अपने स्थान को पहचान लेगी, तब वह मसीह में होती है, उसे अपने स्थान पर रखेगा।

आपको आमंत्रित किया जाता है कि आकर आप हमारे दिन के लिए परमेश्वर की एकमात्र आवाज़ को सुनें, और वचन में अपने स्थान को पहचानें और आपके स्थान पर रख देगा जब हम एलोहिम को उसके भविष्यवक्ता के द्वारा बोलते हुए सुनते हैं और जो हमारे लिए संदेश को लाता हैं: अपने दिन और इसके संदेश को पहचानना 64-0726M, , दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय अनुसार।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

संदेश सुनने से पहले पढ़े जाने वाले वचन:

होशे: अध्याय 6
यहेजकेल: अध्याय 37
मलाकी: 3:1 / 4:5-6
2 तीमुथियुस: 3:1-9
प्रकाशितवाक्य: अध्याय 11

परमेश्वर, मुझ में एक बेदारी की सृष्टि करे। मुझे एक बेदारी होने दो। हम में से हर एक जन बेदारी होने दो, मुझ में बेदारी हो। प्रभु, मुझे भूखा बनाये, मुझे प्यासा बनाये। मुझ में सृष्टि करे, प्रभु, जिस चीज की मुझ में आवश्यकता है। इस घड़ी से आगे, मैं आपका बन जाऊं; और अधिक समर्पित सेवक बनूं, एक बेहतर सेवक, आपसे और अधिक आशीष पाया हुआ; और अधिक सक्षम, और अधिक नम्र, और अधिक दयालु, काम करने के लिए और अधिक इच्छुक; उन चीजों की ओर अधिक देखते हुए जो सकारात्मक हैं, और उन चीजों को भूलते हुए जो बीत चूकी हैं, और नकारात्मक हैं। मैं मसीह के उस ऊँची बुलाहट के निशान की ओर आगे बढूं। आमीन।

आदरणीय विलियम मेरियन ब्रंहम