रविवार
07 जनवरी 2024
63-1110M
वे प्राण जो अब कैद में है

प्रिय अलग हुए लोगों,

परमेश्वर हमारे समय में आकर और उसने अपने आप को मनुष्य शरीर, विलियम मेरियन ब्रंहम नामक एक व्यक्ति में प्रकट किया, जिससे कि वह अपने वचन को पूरा कर सकें। यह हमारे समय में यीशु मसीह का प्रकाशन है।

उस आवाज को सुनना और हर एक वचन पर विश्वास करना ही आज के लिए परमेश्वर के द्वारा प्रदान किया गया एकमात्र मार्ग है। उसने संसार में अपने पवित्र आत्मा से अभिषिक्त बहुत से मनुष्यों को भेजा, लेकिन उसने अपने वचन को प्रकट करने और अपनी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए केवल एक मनुष्य को भेजा और उसके जरिये से बात की।

वह कभी भी अपनी योजना या काम करने के तरीके को नहीं बदलता। जिस तरह से उसने पहली बार किया था, उसी तरह से वह हर बार करता है। वह स्वयं ही अपने लोगों का अग्नि के स्तंभ के द्वारा नेतृत्व करता है।

कभी भी न भूलना, आप परमेश्वर की चुनी हुई दुल्हन हैं और ऐसा कुछ भी नहीं है जो शैतान कर सकता है या कह सकता है जिससे कि वो आपसे कुछ छीन सके, कुछ भी नहीं! उसने आपको जगत की बुनियाद डालने से पहले ठहराया है। वह आपको तभी से जानता था, और आप उसके साथ थे। वह आपके नाम को जानता था। वह आपके बारे में सब कुछ जानता था। वह आपके उतार-चढ़ाव को जानता था। वह आपकी विफलताओं, आपकी गलतियों को जानता था, और उसने फिर भी आपसे प्रेम किया और उसने आपको चुना क्योंकि आप उसका भाग थे।

आपका प्राण केवल उसके वचन पर ही भोज कर सकता है। उसके वचन के अलावा कोई भी चीज़ आपको संतुष्ट नहीं कर सकती। आप उसके वचन को पढ़ना और उस पर मनन करना पसंद करते है, आप अपने ह्रदय की गहराइयों से प्रार्थना करते हैं। जब आप उसकी आवाज को सीधे आपसे बात करते हुए सुनते हैं, तो यह आपको समय के पर्दे के उस पार उठाती है। क्योंकि आप जानते हैं कि आप उसके साथ स्वर्गीय स्थानों में बैठे हैं, जब वह आपसे सीधे होठों से कानों में बोलती है, उसके वचन को प्रकट करते हुए, आपको याद दिलाता है, तू मेरी दुल्हन हैं।

शैतान आप पर प्रहार और प्रहार और प्रहार कर सकता है। कभी-कभी आप बहुत अधिक निराश होकर और महसूस कर सकते हैं कि आप पूरी तरह असफल हो गए हैं; ऐसा महसूस करते है जैसे आपने उसे इस तरह से विफल कर दिया है जैसा किसी अन्य ने नहीं किया होगा। आप सबसे ख़राब लोगों में से सबसे ख़राब हैं, लेकिन कहीं न कहीं, आपके प्राण की गहराई में, आप उस छोटी सी धीमी आवाज़ को सुनते है जो आपको बताती है: “कोई भी तुम्हें मुझसे अलग नहीं कर सकता, तुम मेरे वचन हो। मैंने तुम्हारा नाम अपने मेम्ने के जीवन की किताब में रखा है, स्वयं मैंने ।”

मैं क्या कह सकता हूँ जिससे कि आप आज उत्तेजित हो जाए?

केवल वचन में बने रहे। हर दिन बटन को दबाकर चलाये और परमेश्वर की यहोवा यों कहता वाली आवाज़ को सुनें, जो बोलती है और आपको बताती हैं; मैं तुम्हें अपने वचन के इर्द-गिर्द एक कर रहा हूं। तुम किसी भी चीज़ पर जय को पा सकते हो, क्योंकि मेरा वचन तुम में रहता है और वास करता है। मैंने तुम्हारे लिए इसे साबित किया है, कि तुम्हारे पास सिद्ध विश्वास है। तुमने टोकन को लगाया है, और इसने तुम्हे व्याकुलता में डाल दिया है। मैं अपने वचन के पीछे खड़ा रहूंगा। मैं वो करूँगा जो मैंने कहा कि मैं करूँगा।

उसके वचन कितने अद्भुत हैं कि वो टेपों पर हमसे बात करता हैं। हम जानते हैं कि यह कोई मनुष्य नहीं है, ना कोई शारीरिक व्यक्ति जो हमारे बीच है। यह तो अनंत परमेश्वर है जो हमसे बोल रहा है, उसकी दुल्हन से।

आपको दुल्हन से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया जाता है इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफ़रसनविले समयानुसार, जब हम उस छोटी सी धीमी आवाज़ को सुनने के लिए इकठ्ठा होते हैं: 63-1110M वे प्राण जो अब कैद में हैं

भाई जोसफ ब्रंहम

 

सभा से पहले पढ़े जाने वाले वचन:

उत्पत्ति 15:16
संत मत्ती 23:27-34
संत यूहन्ना 4:23-24 / 6:49 / 14:12
1 पतरस 3:18-22
2 पतरस 2:4-5
यहूदा 1:5-6