
प्रिय परमेश्वर के विचार,
मैं आशा करता हूं कि आप इस रविवार के लिए तैयार हैं। इस बारे में बात करते है कि किस तरह से हमारे ह्रदय हमारे भीतर ही भीतर जल उठते हैं जब वो रास्ते में हमारे घरों में और कलीसियाओ में हमसे बात करता है तो…ज़रा रुकना!
इस पिछले महीने में उसने हमें बताया कि यह सुनिश्चित करे कि हम सही जहाज पर चढ़ें…और हम चढ़े हैं। उसने हमें बताया कि परमेश्वर का सच्चा बीज भूसी के संग वारिस नहीं होगा…उसके बाद उसने कहा, हम वो बीज हैं। उसके बाद हम ने अपने कानों से सुना, कि परमेश्वर मनुष्य के जरिये से बातें करता है, और हमारे लिए घोषणा करता है, कि आज यह लेख हमारी आंखों के साम्हने पूरा हुआ है।
उसने हमें उसके अगले रविवार को बताया कि हम परमेश्वर के द्वारा प्रदान किये गये आराधना के स्थान में हैं, और क्योंकि हम हैं, हमने उसके वचन के साथ व्यभिचार नहीं किया है। इस प्रकार से, हम उनकी शुद्ध कुँवारी वचन दुल्हन हैं।
इस रविवार, वो हम सभी को एक बार फिर से एकजुट करने जा रहा है और अपने महान दूत भविष्यव्यक्ता के जरिये से बोलेगा और हमें बताएगा, मैं यह मलिकिसिदेक हूं, और मैं मनुष्य के देह में अपने आप को तुम्हारे लिए प्रकट कर रहा हूं, जैसा कि मैंने अभी बताया कि मैं अपने वचन में करूंगा।
महिमा! क्या आप उत्तेजित हैं? क्या आप शब्दों से परे आशीषित हुए हैं? तो ठीक है, और भी बहुत कुछ आना बाकी है। वो इस महान कहानी को पूरा करने जा रहा हैं।
ज़रा इस पर सोचे, हम आदि से ही परमेश्वर के उसी विचारों में थे। यीशु के धरती पर आने से चार हज़ार वर्ष पहले, और आपके धरती पर आने से कई हज़ार वर्ष पहले, यीशु, परमेश्वर के मन में, हमारे पापों के लिए मरा। और उसके बाद, हमारे नाम मेम्ने की जीवन की किताब में डाले गए।
क्या यह आपके मन के अंदर जा रहा है? हमारे नाम परमेश्वर के द्वारा नियुक्त किए गए थे और दुनिया की उसी बुनियाद को डालने से पहले मेम्ने की जीवन की किताब में रखे गए थे। वह हमारी आंखें, हमारा डील-डौल, हम जो भी हैं, सब जानता था। हम आदि में उसकी सोच में थे…परमेश्वर की सोच में! फिर, एकमात्र हम ही परमेश्वर का व्यक्त किया हुआ वचन हैं। जब उसने इसे सोचा उसके बाद, उसने इसे बोला, और यहां पर हम हैं।
इसे समझना कठिन है। परमेश्वर हमें इन सारी बातों को बता रहा हैं। उसने हमसे बहुत ही प्रेम किया और चाहता था कि यह सुनिश्चित कर ले कि हम इसे सीधा खुद उसी से सुनेंगे, इस प्रकार से उसने इसे रिकॉर्ड किया सो रविवार, 4 दिसंबर, 2022 को, वो एक बार फिर अपनी दुल्हन को एक साथ ला सकता है और हमें बता सकता है: “मैंने यह सब तुम्हारे लिए किया है। मैं चाहता था कि तुम इसे सीधा-सीधा मुझसे सुनो। मैं तुमसे प्रेम करता हूं। तुम मेरी दुल्हन हो। मैं तुम्हारे लिए बहुत ही जल्द आ रहा हूँ।”
इसीलिए, हम जानते हैं कि जब हम परमेश्वर की उपस्थिति में चलते हैं, तो हमारे भीतर कोई तो हमें बताता है कि हम कहीं से तो आए हैं, और हम उस सामर्थ के द्वारा वापस जा रहे हैं जो हमें खींच रही है।
परमेश्वर ने पूरी चीज से मुखौटे को हटा दिया है और हम इसे देख सकते हैं। “परमेश्वर, एन मोर्फे हुआ, यानी अग्नि के खंभे में मुखौटा डाले हुए था। परमेश्वर, एन मोर्फे हुआ, एक मनुष्य में जो यीशु कहलाता है। परमेश्वर, एन मोर्फे हुआ, अपनी कलीसिया में। परमेश्वर हमारे ऊपर, परमेश्वर हमारे साथ, परमेश्वर हम में; परमेश्वर अपने स्तर से नीचे आते जा रहा है।”
हमारे पास बिल्कुल भी कोई डर नहीं है। चिंता करने के विषय में कुछ भी नहीं है, यहाँ तक कि मृत्यु भी नहीं। जब हम यहां से छोड़ कर जाते हैं, तो हम मरते भी नहीं हैं। यदि यह धरती पर का डेरा सरीखा घर गिराया भी जाता है, तो हमारे पास पहले से ही एक है जो हमारी प्रतीक्षा कर रहा है, एन मोर्फे।
मैं अब इंतजार भी नहीं कर सकता कि हमारे साथ बात करते हुए उससे सुनूं और वो इन सारी चीजों को प्रकट करेगा इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार। आकर हमारे साथ जुड़े केवल उस एकमात्र स्थान पर जहां आप परमेश्वर की प्रमाणित आवाज़ को जो आपको सीधे होठो से कान में बताती है कि वो कौन है, हम कौन हैं, और हम कहां जा रहे हैं। बटन दबाकर चलाये।
यह मलिकिसिदक कौन है? 65-0221E
भाई जोसेफ ब्रंहम
पढ़ने के लिए वचन:
उत्पत्ति 18वाँ अध्याय
निर्गमन 33:12-23
संत यूहन्ना 1:1
रोमियों 8:1
2 कुरिन्थियों 5:1
1 थिस्सलुनीकियों 4:13-18
पहला तीमुथियुस 3:16 / 6:15
इब्रानियों 7:1-3 /13:8
प्रकाशितवाक्य 10:1-7 / 21:16