
मेरे छोटे झुंड,
मैं शुभकामनाये देता हूं आपको और आप जो इस टेलीफ़ोन सिस्टम पर है, जो बहुत ही, बहुत ही अच्छा है। मैं प्रभु का बहुत आभारी हूं कि आप ठीक अपने घरों में बैठ सकते है, अपने स्थानों में, अपनी कलीसियाओ में इकट्ठा हो सकते हैं और सभा को सुन सकते हैं। जहाँ-जहाँ मेरी आवाज़ आ रही है, होने पाए वो छोटा-सा झुण्ड आशीषित हो।
आज मैं आपको प्रोत्साहित करने के लिए अपने ह्रदय से एक छोटे से प्रेम पत्र को लिखना चाहता हूं। आप ही वे एक हैं जिन्हें परमेश्वर ने जगत की नींव डालने से पहले अपनी दुल्हन होने के लिए चुना था; आप इन टेपों को सुन रहे हैं। मैंने आपको बहुत बार बताया है, ये टेप केवल आपके लिए ही हैं, आप मेरी सभा के लोग हैं। उसके लिए मैं ज़िम्मेदार नहीं हूँ जो परमेश्वर ने अन्य सेवकों को चरवाहे का काम करने के लिए दिया है; मैं केवल इस बात के लिए उत्तरदायी हूं कि मैं आपको किस प्रकार का भोजन खिलाता हूं। ये टेप आपके लिए हैं, केवल मेरे आराधनालय के लिए, जिसे परमेश्वर ने मुझे पास्टर के काम को करने के लिए दिया है। यह छिपा हुआ मन्ना है, दूसरे इसे नहीं ले सकते।
अब, यदि कुछ लोग भोजन को संकरित करना चाहते है और खाद्य सामग्री को वहां रखना चाहते हैं, तो उन्हें परमेश्वर से प्रकाशन मिलने दो और वही करें जो परमेश्वर उन्हें करने के लिए कहता है, जो कुछ भी वे चाहते हैं उन्हें खिलाएं। मैं उसी काम को करूंगा। लेकिन ये सन्देश केवल आपके लिए हैं।
मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूँ कि ठीक वचन के साथ बना रहूँ, आप लोगो के लिए जिन्हें परमेश्वर ने मेरे हाथ में दिया है, क्योंकि भेड़ों को, भेड़ों का ही भोजन चाहिए। “मेरी भेड़ मेरी आवाज़ को सुनती हैं।” और यही है जिसके द्वारा हम जीते हैं, हर एक वचन जो निकलता है। ना ही अब केवल एक वचन को और तब, लेकिन हर एक वचन जो परमेश्वर के मुख से निकलता है। यही है जिसके द्वारा आप संत लोग जीते हो।
हर किसी के पास कुछ न कुछ ऐसा होना है जिस पर वे टिके रहें। कोई तो स्थान से बंधा होना चाहिए, दूसरे शब्दों में, एक बुनियादी। और हर किसी के पास एक बुनियादी या परम सत्य होना चाहिए। मेरे लिए, और उन लोगो के लिए मैं आशा करता हूं कि मैं मसीह की ओर ले जा रहा हूं, और मसीह के द्वारा, बाईबल हमारा आधार है।
अब, हम समझते हैं कि परमेश्वर ने हमारे लिए अपने भविष्यद्वक्ताओं को भेजा। इसी तरह से उसे अपने भविष्यव्यक्ता के होठों के जरिये से लोगों तक अपना वचन पहुँचाना है। अब इन अंतिम दिनों में, उसने अपने आप को फिर से सम्पूर्णता में प्रकट करने की प्रतिज्ञा की है, उसकी देह में, आत्मा में। यह परमेश्वर स्वयं अक्षर रूप में, भविष्यद्वक्ता के रूप में, देह में प्रकट हुआ है।
मुझे अपनी कलम के साथ किसी भी समय लेखक की उपस्थिति में लगातार अवश्य ही तैयार रहना है जो कुछ भी वह कहता है उसे लिख डालूं। मैंने अपने मन को उसके विचारों पर स्थिर किया है; ना ही मनुष्य क्या सोचता है, युग क्या सोचता है, कलीसिया क्या सोचती है, राज्य क्या सोचता है। केवल परमेश्वर के विचार! मैं केवल परमेश्वर के विचारों को वचन में व्यक्त करता हूँ।
जब परमेश्वर अपने विचारों को मुझ पर प्रगट करता है, तो मैं इसे आपको वचन में टेप पर व्यक्त करता हूँ, “यहोवा यों कहता है।” यह ऐसा नहीं है, “ऐसा मैं कहता हूं।” यह तो, “यहोवा यों कहता है!” मैं केवल इसका अनुवाद कर सकता हूं जब लेखक मुझे आपके लिए अनुवाद करने की अनुमति देगा; क्योंकि यह परमेश्वर का अचूक वचन है।
बहुत से अन्य लोग हैं जो मेरी नक़ल करने का प्रयास करते हैं, जैसे याजक, इत्यादि। और वे क्या कहते हैं? केवल बिगाड़ को करते है, बस इतना ही। वे ऐसा नहीं कर पाते है। परमेश्वर ने मुझे भेजा है, उसके भविष्यव्यक्ता को, उसकी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए भेजा; ना ही कोई दूसरे मनुष्य को, या ना ही मनुष्यों के झुण्ड को।
जो शब्द मैं कहता हूँ, और जिस तरह से मैं कार्य करता हूँ, अन्य लोगो को अंधा कर देगा, लेकिन दूसरे लोगो की आँखें खोल देगा। उसने मुझे उसी तरह के वस्त्र पहनाये जो मुझे पहनना है, मेरा स्वभाव, मेरी महत्वाकांक्षा, हर एक चीज ठीक उसी तरह से मुझे बनना होगा। उसने पूरी तरह से मुझे आपके लिए चुना है। दूसरे लोग खड़े होकर देखेंगे और कहेंगे, “खैर, मैं नहीं कर सकता। वहाँ पर…मैं—मैं नहीं देख सकता।” वे अंधे हैं।
जिन्हें वो प्रकट करेगा, वह इसे प्रकट करेगा। वह इस तरह की रूपरेखा में बना है कि वह अपने आप को वचन में छिपा सकता है, जो वहां के सबसे होशियार धर्मज्ञानी है उनके लिए। वह बस अपने आप को छिपा सकता है, ठीक वहां वचन में स्थापित कर सकता है, और वे पूरा दिन देखते रह सकते हैं और उसे कभी भी नहीं देख पाते है; जीवन भर देखे, और इसे कभी भी नहीं देख पाते है। वह बस अपने आप को छिपा सकता है, वहां स्थापित करते हुए।
अब जो मायने रखता है वह यह है कि जो लोग अपने ह्रदय में संदेश को स्थापित करते हैं, उन्हें अवश्य ही परिपक्व होने के लिए पुत्र की उपस्थिति में रहना है। बटन दबाकर चलायें और फिर पुत्र को आप में से सारी हरियाली को पकाने दें, जो आपको परिपक्व मसीही बनाता है।
जब वह पहली बार आया, तो वह एक मनुष्य था। जब वह दूसरी बार आया; दुगने भाग के साथ, वह एक मनुष्य था। जब वह यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले के रूप में आया, तो वह एक मनुष्य था। उसने इस दिन आने की और रहने की और अपने आप को एक बार फिर से एक मनुष्य में प्रकट करने की प्रतिज्ञा की है; मनुष्य का पुत्र मनुष्य के देह में रहते हुए।
अब हम आँख के युग में हैं, भविष्यवाणी, मलाकी 4 की। वहां इसके आने के लिए और कुछ भी नहीं बचा है सिवाये इसके कि वह स्वयं इसमें कदम को रखे, क्योंकि वहां पर यही वो आखिरी चीज है।
मेरे छोटे मेमनों सुनो, आप लोग जिन्हें परमेश्वर ने मुझे पास्टर के काम के लिए दिया है। बहुत देर हो चुकी है। वह जल्द ही आपके लिए आ रहा है, उसकी दुल्हन के लिए। उन टेपो के साथ बने रहे, इसे किसी अनुवाद की आवश्यकता नहीं है।
मैं आप छोटे उकाबो को मेरे साथ एकजुट होने के लिए आमंत्रित करता हूं, केवल इसी चीज के साथ जो उसकी दुल्हन को इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार एक साथ लाएगा। आप यहोवा यों कहता है को सुनेंगे जब परमेश्वर मेरे जरिये से बोलता है और प्रकट करता है: मसीह अपने वचन में प्रकट हुआ 65-0822M।
याद रखें, टेप की सेवकाई के साथ बने रहें। हर दिन बटन दबाकर चलाये।
भाई ब्रंहम
संदेश सुनने से पहले पढ़ने के लिए वचन:
निर्गमन 4:10-12
यशायाह 53:1-5
यिर्मयाह 1:4-9
मलाकी 4:5
संत लुका 17:30
संत यूहन्ना 1:1 / 1:14 / 7:1-3 / 14:12 / 15:24 / 16:13
गलातियों 1:8
2 तीमुथियुस 3:16-17
इब्रानियों 1:1-3 / 4:12 / 13:8
2 पतरस 1:20-21
प्रकाशितवाक्य 1:1-3 / 10:1-7 / 22:18-19