रविवार
18 सितंबर 2022
64-0802
स्वर्गीय दुल्हे और पृथ्वी की दुल्हन का भावी घर

भविष्यव्यक्ता के प्रिय मित्रो,

मेरा ह्रदय उत्साह से उमड़ने लगता है जब मैं इस रविवार को हमारे एक साथ एकत्र होने के विषय में सोचता हूं कि परमेश्वर की आवाज को सुनूं जो हमसे बात करती है। मेरे जीवन में पवित्र आत्मा की उपस्थिति में रहने और उसे अपनी दुल्हन से सीधे-सीधे बात करते हुए सुनने के बढ़कर और कोई आनंद नहीं है।

इस संसार में इससे बढ़कर कुछ भी और नहीं है जो मुझे ख़ुशी और शांति देता है, सिवाय उसके वचन के। जब मैं बस ये सुन लेता हूं, “सुप्रभात मित्रों,” मैं तब आराम से बैठ जाता हूं, और उस अंदरूनी दबाव से जल के कुंवे से पीता हूं जब वो मुझसे अनन्त जीवन के वचनों को बोलता है। यह सोचते हुए, परमेश्वर ने उसे मेरे और आपके पास भेजा, और हम परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता और सन्देशवाहक के मित्र हैं।

वह हमसे इतना प्रेम करता है कि उसने अपने भविष्यव्यक्ता को हमारे भविष्य के घर के बारे में बताने के लिए भेजा। वो हम सभी को इसके बारे में बताने के लिए बहुत उत्साहित था, यहां तक कि यूहन्ना को तब जितना बताया गया, उससे भी बढ़कर विस्तार से। उसने हमें प्रकट किया, यह एक चौकोर आकार का नगर नहीं है, लेकिन एक पिरामिड नगर है, जहां पर मेमना सबसे शीर्ष पर होगा और संसार का उजियाला होगा।

उसने हमें बताया कि रास्ते सोने के बने हुए होंगे और वे घर जिनमें हम रहेंगे वे पारदर्शी सोने के होंगे। वो हर एक छोटी-छोटी चीज को बस बिल्कुल ठीक हमारे स्पर्श में प्रकट कर रहा है, बस वही जो हम चाहेंगे। उन्होंने कुछ भी अधुरा नहीं छोड़ा। उस दिव्य शिल्पकार ने इसकी रूप-रेखा को सिर्फ हमारे लिए तैयार किया है, जो उसके प्रिय है।

वहाँ पर जीवन के वृक्ष होंगे, और उन पर बारह प्रकार के फल लगेंगे। रात को नगर के फाटक बन्द नहीं किए जाएंगे, क्योंकि वहां पर रात नहीं होती है, वो हमारा उजियाला होगा।

वहां पर कौन होने जा रहा है?

कौन नूह भविष्यव्यक्ता के साथ नई धरती पर आया?वे जो उसके साथ नाव के अंदर गए। यह सही है? यही है जो उस पर चलते है। देखा? जो नूह के सन्देश के द्वारा उसके साथ अंदर गए, वे वही थे, जो जल के बपतिस्मे के बाद नई धरती पर चले थे।

वो हमारे बारे में बोल रहा है, मेरे मित्रो! हम आज के लिए हमारे जहाज के अंदर हैं; उसका वचन, यह संदेश, हमारे नूह भविष्यव्यक्ता के साथ। और वहां उस ओर उस देश में, वो नगर जहां मेमना उजियाला है, वो हमें बतायेगा। हम उसके लोग हैं, मुकुट में के उसके रत्न। हम पूरब और पश्चिम से आए हैं, उस नगर के लिए जो चौकोर बना हुआ है। वो नगर जिसके लिए अब्राहम देख रहा था।

जैसा कि मैं वचन को अपने आप में प्रमाणित करते हुए देखता हूं, मैं जानता हूँ, संदेह की छाया से परे, मेरे मुकुट के रत्न उस दिन पर दुनिया की हर एक चीज से अधिक चमकदार होंगे।

क्या हम कल्पना भी कर सकते हैं... परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता ने कहा, वो जानता था, संदेह की छाया से परे, कि हम उसके मुकुट के रत्न हैं, और उस दिन दुनिया की हर चीज से अधिक चमकदार होंगे। हाल्लेलुय्या…महिमा…प्रभु के नाम की स्तुति हो।

मित्रों, यदि हम सोचते हैं कि यह अब अद्भुत है, संसार भर से एक साथ बैठकर, इन टेपों में उसके वचन को सुनना और उस पर भोज करना, तो क्या होगा जब हम उसके साथ उस नगर में रहेंगे!

परमेश्वर का भविष्यव्यक्ता हमारे पास ही पड़ोस में होगा। हम उसके साथ उन पेड़ों में से खाएँगे, और हम उन रास्तो में एक साथ चलेंगे। हम सोने की उन रास्तो पर झरने की ओर जायेंगे, उस झरने में से पीएंगे, परमेश्वर के स्वर्ग में चलेंगे, दूतो के साथ धरती पर यहाँ-वहां घूमते हुए, आनंद-प्रशंसा के गीत गाएंगे।

ओह, वो क्या ही दिन होगा! यह सब महत्व का है। रास्ते ऊबड़-खाबड़ दिखाई पड़ते है, कभी-कभी यह कठिन होते जाते है, लेकिन, ओह, ये बहुत ही छोटे से लगेंगे जब मैं उसे देखूंगा, बहुत ही छोटे। उन्होंने जो बुरे नाम रखे है और बातें कही हैं, वो क्या होंगी जब मैं उसे परमेश्वर के सुंदर, खूबसूरत नगर में देखूंगा?

मित्रों, मैं उस नगर को देखने और रहने के लिए और रुक नहीं कर सकता। मैं अपने प्रभु और उद्धारकर्ता, उसके भविष्यव्यक्ता और आप में से हर एक के साथ वहां रहने की लालसा रखता हूं।

मैं उस सुंदर नगर से बंधा हुआ हूँ
मेरे प्रभु ने उसके अपनों के लिए तैयार किया है;
जहां सारे युगों के सभी छुडाये हुए
सफेद सिंहासन के चारों ओर “महिमा!” गायेंगे।
कभी-कभी मैं स्वर्ग के लिए घर जाने को आतुर हो जाता हूँ,
और इसकी महिमा को मैं वहां पर देखूंगा;
जब मैं अपने उद्धारकर्ता को देखूंगा तो क्या ही आनन्द होगा,
सोने के उस सुंदर नगर में!

मैं संसार को हमारे साथ आकर जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं, भविष्यवक्ता के मित्रो को, जब हम उसके सिंहासन के चारों ओर इकट्ठा होते हैं, परमेश्वर की आवाज को सुनने के लिए जो हमसे बात करती हैं, 12:00 बजे, जेफरसनविले के समय के अनुसार, जैसा कि हम सुनते हैं कि वो हमें इसके बारे में बताता है: स्वर्गीय दुल्हे और पृथ्वी की दुल्हन का भावी घर 64-0802 । मैं आपसे प्रतिज्ञा कर सकता हूं, यह आपके जीवन में एक लाल-अक्षरों का दिन होगा।

भाई जोसेफ ब्रंहम

 

 


 

सन्देश सुनने से पहले पढने के लिए वचन:

संत मत्ती 19:28
संत यूहन्ना 14: 1-3
इफिसियों 1:10
2 पतरस 2:5-6 / तीसरा अध्याय
प्रकाशितवाक्य 2:7 / 6:14 / 21: 1-14
लैव्यव्यवस्था 23:36
यशायाह चौथा अध्याय / 28:10 / 65:17-25
मलाकी 3:6