
मेरी प्यारी ह्रदय प्रिय,
जब मैं तुम सभी को मेरी आवाज के इर्द-गिर्द इकट्ठा होते हुए, मेरा वचन सुनते हुए देखता हूं, जब मैं अपने दूत के जरिये से तुमसे बात करता हूं तो मेरा ह्रदय बस आनंद से उमड़ने लगता है।
यह जानकर मुझे बहुत खुशी होती है कि तुम्हारे पास उस व्यक्ति का प्रकाशन है जिसे मैंने तुम्हारे लिए अपनी आवाज होने के लिए चुना था। यह विश्वास करना कि उसके द्वारा बोला गया हर एक वचन उसका वचन नहीं था, लेकिन मेरा तुम्हारे लिए बोला गया वचन था।
यह मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था, मैंने इसे रिकॉर्ड किया और तुम्हारे लिए संग्रहीत किया, जिससे कि तुम इसे बार-बार और बार-बार सुन सको। मैं कभी नहीं चाहता था कि तुम यह भूलो कि मैंने जो कहा था वह मेरे हृदय से कहा था। मैं जानता था कि यही एकमात्र तरीका होगा जिससे मैं तुम्हें उस सिद्ध विश्वास को दे सकता हूं जिसकी तुम्हें आवश्यकता है, ताकि हम एक साथ हो सकें।
मैंने हमेशा अपनी दुल्हन से बात करने और अपने वचन को प्रकट करने के लिए एक मनुष्य का उपयोग किया है। बिल्कुल जैसा कि मैंने मूसा का उपयोग किया था। उसने जो कुछ माँगा, उसे वो मिला, क्योंकि उसने केवल मेरे शब्दों को बोला। मैंने उससे यहां तक बताया, मैं तुम्हें परमेश्वर बनाऊंगा। तुम एक परमेश्वर होंगे, और हारून तुम्हारा भविष्यद्वक्ता होगा। मैं तुम्हारी आवाज को लूंगा, और तुम्हारे साथ सृष्टी करूंगा। मैं बोलूंगा, और लोग इसका इंकार नहीं कर सकते। जो कुछ भी तुम कहोगे, वही होगा।
अब जबकि तुमने मेरे वचन में सिद्ध विश्वास को प्राप्त कर लिया है, तो तुम न केवल यह पहचानते हो कि मैंने किसे अपनी आवाज होने के लिए तुम्हारे पास भेजा है, लेकिन अब तुम पहचानते हो कि मेरा वचन तुम में रहता है और वास करता है, और उसने तुम्हे सिद्ध विश्वास को दिया है।
तुम जानते हो तुम कौन हो। तुम मुझ में बने रहो, और मेरा वचन तुम में बना रहे। जो चाहो मांगो; यह तुम्हें दिया जाएगा। मेरे नाम से तुम शैतानों को निकालोगे; ना ही मैं करूंगा, पर तुम करोगे। यदि तुम इस पहाड़ से कहो; ना ही यदि मैं कहूं, यदि तुम इस पहाड़ से कहो।
तुम्हारे शत्रु का अब तुम पर कोई अधिकार नहीं है। तुम और मेरा वचन एक हैं। यदि तुम्हारे बच्चे या प्रियजन वहां पर नहीं हैं जहां उन्हें होना चाहिए, तो उन के लिए दावा करो। यदि यह तुम पर काम को करता है, तो मेरे सिद्ध वचन में अपना सिद्ध विश्वास लागू करो जो तुम में बना रहता है, और तुम जो मांगेंगे वह तुम्हारे पास हो सकता है।
ओह, मैं बहुत समय तक रुका रहा कि तुम पहचान लो कि तुम कौन हो। यह देखने के लिए कि मेरा वचन सुनते हुए तुम स्वयं को तैयार कर रहे हो। मैं बहुत ही उत्साहित हूं कि आख़िरकार वह समय आ पहुंचा है।
वो सिद्ध वचन जो मैंने तुम्हारे लिए बोला और संग्रहीत किया है, जो आज प्रत्येक विश्वासी के लिए मेरा टोकन है। यह पवित्र आत्मा है; ना ही कोई लहू, कोई रसायन, लेकिन यह मेरा पवित्र आत्मा, मेरा वचन है, जो तुम में जीवित रहता है और वास करता है।
उस टोकन को प्रदर्शित करने का समय निकट है। तुम्हे दिन और रात टोकन को अपने साथ रखना होगा; ना ही केवल रविवार को, तुम्हे अवश्य ही हर समय बटन को दबाकर चलाना होगा।
वो केवल उस—उस टोकन को ही पहचानता है। यही इस घडी का संदेश है! यही इस दिन का संदेश है! यही इस समय का संदेश है! यीशु मसीह के नाम में, इसे ग्रहण करें!
वहाँ पर बहुत सारे संदेश हैं, लेकिन मेरी आवाज़ ही इस घड़ी का संदेश है। तुम्हे अवश्य ही प्रत्येक वचन को ग्रहण करना है और उस पर विश्वास करना है। इसे अवश्य ही संध्या के समय पर लगाया जाना है।
तुम संसार भर में, जो टेपों पर सुन रहे हो, घड़ी का चिन्ह यहाँ पर है। वहां एक टोकन है जिसे लगाना होगा, और कोई अन्य समय नहीं आ सकता था…क्या तुम इसे समझ रहे हो?
मेरी दुल्हन के साथ आकर और मेरे टोकन को अपने जीवन में लगाये, इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, जब हम दुल्हन के लिए मेरे संदेश को सुनते है: टोकन 63-0901M।
भाई जोसफ ब्रंहम
संदेश सुनने से पहले पढ़े जाने वाले वचन:
उत्पत्ति 4:10
निर्गमन 12वां अध्याय
यहोशू 12वां अध्याय
अधिनियम 16:31/19:1-7
रोमियों 8:1
1 कुरिन्थियों 12:13
इफिसियों 2:12 / 4:30
इब्रानियों 6:4 / 9:11-14 / 10:26-29 / 11:37 / 12:24 / 13:8, 10-20
संत यूहन्ना 14:12