रविवार
01 मई 2022
63-0724
उसे बिना पहले चेतावनी दिये परमेश्‍वर मनुष्य को न्याय में नही बुलाता

प्रिय छोटी संतुलन आधार, मुख्य आधार, या आप जो भी हैं:

हम सभी मसीह की देह हैं, हमारे अपने स्थान पर, एक तालमेल में, हम सबसे अच्छा काम करने का प्रयास कर रहे हैं जो हम उसके लिए कर सकते है। हमारे लिए उसका वचन, उसके संदेश के सिवाय और कुछ भी महत्व नहीं रखता।

हमें बस परमेश्वर के भविष्यवक्ता से यह कहते हुए सुनना पसंद है: “आप विशेष लोगो के बारे में कुछ खास हैं। आप मेरे जीवन में बस खास लोग हो। कुछ और भी है मुझे आपसे मिलना और बस आपसे बात करना अच्छा लगता है।“

“मैं अपनी छोटी सी नम्र सेवकाई में यहाँ वहां देखता हूँ; यीशु मसीह कल, आज और युगानुयुग एक सा है, और मैं देखता हूं कि यह क्या कर रहा है; दुल्हन झुण्ड को एक साथ बुला रहा है और एकजुट कर रहा है। यह चक्र में से चक्र को बाहर कर रहा है।"

हम जानते हैं कि यह एक मनुष्य नहीं है, यह तो परमेश्वर का वचन है जो उसकी दुल्हन को एक साथ ला रहा है। जिन चीजों को हम होते हुए देखते हैं, वे परमेश्वर से कम कुछ और नहीं हैं। अब कुछ और नहीं हो सकता है कि ऐसा हो, ऐसा लगता है कि यह हो सकता है, यह तो परमेश्वर है!!

हम उस स्थान पर पहुंच गए हैं कि यह हमारे लिए महान बहुमूल्य कीमत का मोती है। हम हर एक उस बात से दूर हो गए हैं जो कोई और हमें इसके विपरीत बताता है। हम यह नहीं देखते कि मनुष्य ने क्या हासिल कर लिया है या क्या कहता है, हम यह देखते हैं कि परमेश्वर ने क्या कहा है और उसने जो प्रतिज्ञा की है वह हमारे दिनों में करेगा, और हम उसे ये करते हुए देखते हैं।

वही हमारा परम सत्य है। हम जो कुछ भी हैं, जो कुछ भी हम थे, वह सब कुछ जो हम होने की आशा करते हैं, इस संदेश पर रखा गया है। यह हमारे लिए जीवन से बढ़कर है।

जैसा संसार के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ, हम देखते हैं कि परमेश्वर चेतावनी को देता है, न्याय के लिए तैयार करता है। परमाणु बम ऊपर मंडरा रहे हैं, हर एक चीज तैयार है।

इस बार, यह केवल लोगों के एक छोटे से झुण्ड के लिए नहीं है, जैसा कि नूह के दिनों में था, या अब्राहम के दिनों में था; यह परमेश्वर है जो संसार के लोगों को चेतावनी दे रहा है, अपने नबी के जरिये से बोल रहा है, यह आपकी आखिरी चेतावनी है। .

वह हमें बता रहा है, "इससे पहले कि मैं इस चीज को घटित करूं, मैं अंतिम पुकार को दे रहा हूं, जैसे मैंने सदोम के लिए किया था, इसमें से बाहर आओ। तैयार हो जाओ। वहां कुछ तो होने जा रहा है"।

संसार उसकी बड़ी-बड़ी वैज्ञानिक उपलब्धियों पर निर्भर है; संकरित चीजे जिसने पीढ़ियों के लिए मृत्यु को लाया है। चतुर और शिक्षित, बौद्धिक पक्ष की ओर जा रहे हैं: संयुक्त राष्ट्र, नाटो, राष्ट्र संघ। हर एक दिन हम देखते हैं कि न्याय नजदीक और नजदीक आता जा रहा है। भविष्यवक्ता ने जो दूर से देखा और कहा कि ऐसा होने जा रहा है, यह बात जगह ले रही है: रूस, युद्ध, तेल, वेटिकन, यहूदी, परमाणु बम।

अब हम और नहीं सोच रहे है कि क्या होने जा रहा है। हम इसे हर दिन होते हुए देख रहे हैं, और डर संसार में एक वास्तविकता है और हर एक दिन बढ़ता और बढ़ता ही जा रहा है।

लेकिन जैसा उसने हिजकिय्याह के दिनों में किया था, जब परमेश्वर ने अपने भविष्यद्वक्ता के द्वारा बातें की और लोगों को चेतावनी दी, "तैयार हो जाओ, क्योंकि न्याय होने पर है।" परमेश्वर का नबी लोगों को आने वाले समय के लिए तैयार कर रहा था।

नूह ने लोगों को अपने समय के लिए तैयार किया। यह न्याय से पहले दया की पुकार थी। परमेश्वर के पास एक प्रदान किया हुआ या तैयार किया गया मार्ग था, एक भविष्यद्वक्ता जो उनकी अगुवाई करे।

और वह हमेशा ही अपने भविष्यद्वक्ता के द्वारा अपने वचन को भेजता है, जैसा उसने नूह के समय में किया था। उसने नूह के दिनों में भी ऐसा ही किया था। एली-... मूसा के दिनों में, हम देखते हैं कि उसने उसी बात को किया था। उसने उनके लिए अपना भविष्यद्वक्ता भेजा, और उन्होंने अपने आप को अविश्वास से अलग किया। अब, इसी प्रकार के लोग है जो बाहर आते है। यह उसी तरह के है जो इस पर विश्वास करते थे।

हमने अपने आप को सभी अविश्वासों से अलग कर लिया है। परमेश्वर के पास आज उसकी दुल्हन के लिए एक प्रदान किया हुआ मार्ग है। उसने अपने वचन में हमसे प्रतिज्ञा की थी, "न्याय से पहले, मैं तुम्हारे लिए एक नबी भेजूंगा ताकि अपने छोटे नम्र झुंड को इकट्ठा करूं, और मैं उन्हें एक तरफ रखूंगा, और वे शांति से रहेंगे, आने वाले न्याय और बच निकलने की प्रतीक्षा करते हुए।"

हम वो छोटे से झुंड हैं। हम वही हैं जिन्हें पिता प्रेम करता हैं और हम उसके जल्द आने की बड़ी अपेक्षा के साथ प्रतीक्षा कर रहे हैं। संसार हमारे चारों ओर टूट कर बिखर रहा है, लेकिन हम विश्राम और शांति में हैं।

हम जानते हैं कि हम उसकी सिद्ध इच्छा में हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम संसार में कहीं भी हो, परमेश्वर के पास एक प्रदान किया गया मार्ग है जिससे कि हम सभी एक साथ उसके वचन के इर्द-गिर्द, उसकी आवाज के इर्द-गिर्द एकजुट हो सके। यह परमेश्वर का एक प्रदान किया गया मार्ग है।

और इस भविष्यव्यक्ता ने उन्हें परमेश्वर के द्वारा प्रदान किये गए मार्ग की ओर निर्देशित किया। अब, यह परमेश्वर के काम करने का तरीका है। समझे?

आकर हमारे साथ आने वाले न्याय से बचकर निकले और सुनें: 63-0724 परमेश्वर मनुष्य को पहले उसे चेतावनी दिए बिना, न्याय के लिए नहीं बुलाता, , इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय के अनुसार। यह परमेश्वर की आवाज़ है जो हमसे बोल रही है और बता रही है: यह आज के लिए मेरा प्रदान किया गया मार्ग है।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

सभा से पहले पढ़े जाने वाले वचन।

यशायाह 38:1-5
आमोस अध्याय 1