रविवार
24 अप्रैल 2022
63-0721
वो चिंता करता है। क्या आप चिंता करते है?

प्रिय निर्गमन दुल्हन,

जैसे इब्रानी बच्चे प्रात: मन्ना को लेने के लिए एकत्र होते थे जो रात में उनके लिए प्रयोजन किया गया था, ताकि आने वाले दिन के लिए उन्हें बनाये रखे, हम आत्मिक मन्ना के लिए भी एकत्र होते हैं जो हमारी यात्रा के लिए हमें बनाए रखने के लिए दिया गया है।

दुल्हन परमेश्वर के साथ इस तरह की समानता में एक साथ एकजुट होती है, जब तक दुल्हन के अंदर दूल्हे का प्रकटीकरण प्रकट नहीं हो जाता है। हम कहे गए हर एक वचन को थामे हुए हैं और उसके साथ एक हुए हैं।

राष्ट्रों के अधर्म भर गये है। वह गंदा हो चुका है। अब यह हमारे प्रतिज्ञा देश की ओर निर्गमन का समय है, हमारे घर जाने का समय है। दुल्हन ने अपने आप को तैयार कर लिया है।

जैसा कि उसने अपने पहले निर्गमन में किया, अपने दूसरे निर्गमन में किया, और अब उसके तीसरे निर्गमन में, परमेश्वर ने हमारे लिए चुना और हमारे लिए आग के स्तंभ के अलौकिक चिन्ह के साथ एक भविष्यवक्ता को भेजा, जिससे कि लोगों से गलती न हो, और वे इसे जान सकें कि वह कौन था जिसे उसने अपनी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए चुना है।

जो उसके भविष्यवक्ता ने कहा, वो यहोवा यों कहता है वाला वचन था। यह परमेश्वर था, जो आग के खम्भे में उतर रहा था, उसके वचन को सिद्ध रूप से प्रमाणित कर रहा था और प्रकट कर रहा था। उस आग के स्तंभ ने उसके भविष्यवक्ता को अभिषेक किया और एक स्वर्गीय गवाह के रूप में वहां बना रहा यह साबित करने के लिए कि यह वही है जिसे प्रतिज्ञा देश में अपनी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था।

हम विश्वास करते हैं कि इसी आवाज के नीचे हर एक कलीसियाओ को एक साथ संगती करना चाहिए, न कि कुछ अलग। हमें क्या बात अलग करती है? यह हमारे खाल का रंग नहीं है जो अलग करता है। यह ना ही उस तरह का भोजन है जो हम खाते हैं। यह वो मनुष्य है जो सुसमाचार की शिक्षा के हताश हुए रास्ते से हट गया है, हर एक व्यक्ति।

वहां एक ही मार्ग है निश्चित रूप से दिखाने के लिए कि सही और गलत क्या है। ऐसा करने का हमेशा ही एकमात्र तरीका यह है कि आप वचन का कोई अनुवाद न करें, लेकिन इसे पढ़ें और इसे सुनें, और हर एक शब्द पर विश्वास करें।

लेकिन उसने कहा कि वे ऐसा नहीं करते है क्योंकि उनके अंदर जलन है, आत्मिक अँधापन है। वे देखना नहीं चाहते। वे इसे नहीं सुनना चाहेंगे।

स्वर्ग का परमेश्वर उठेगा, और मेरी आवाज, उस ओर परमेश्वर के महान समय के चुंबकीय टेप पर होगी, और यह अंतिम दिन में इस पीढ़ी को दोषी ठहरायेगी। कारण—कारण, यह चुंबकीय टेप पर है, उस वक्त यह अनन्त टेप पर होगी।

यह स्वयं परमेश्वर है, यीशु मसीह के लहू के द्वारा, मनुष्य शरीर में प्रकट हुआ, ताकि एक जीवन को पवित्र करे, जिसके जरिये से वह स्वयं को प्रतिबिंबित कर सके, और आज वे उसी वचन को क्रूस पर चढ़ाते हैं जिसे प्रकट किया गया था।

और होने पाए वे जो टेप के जरिये से सुन रहे हैं , होने पाए वे ध्यान से सुने। और होने पाए कि हम उसे पकड़ सकें जो पवित्र आत्मा हम पर प्रकट करने का प्रयास कर रहा है।

जो पवित्र आत्मा हम पर प्रकट करने का प्रयास कर रहा है, उसे हमने पकड़ लिया है, और हम सब प्रतिज्ञा के देश में जा रहे हैं। हम में से हर एक जन! चाहे आप एक गृहिणी हों, या आप एक छोटी सी कान करने वाली है, या चाहे आप एक बूढ़ी महिला है, या एक जवान पुरुष, या एक बुजुर्ग पुरुष है, या आप जो भी है, हम किसी भी तरह से जा रहे हैं। हम में से कोई भी नहीं छुटेगा। हम सब जा रहे हैं!!!

ये परमेश्वर के लिए असंभव है वो अपने वचन को हमारे लिए ना रख छोड़ेगा यदि हमने अपने शब्दों को परमेश्वर के लिए बनाये रखा है। यदि आप वास्तव में इस पर विश्वास करते हैं, तो वहां ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको इस पर संदेह करने को लगा सके। समय, अवधि, और कुछ भी आपको इसमें संदेह करने को नहीं लगा सकता।

वह हमारी इतनी अधिक चिंता करता है कि अपने चुने हुए लोगों को निर्देशित करने के लिए एक भविष्यवक्ता भेजा हमारे बच निकलने के मार्ग को प्रदान करने के द्वारा। उसने न केवल हमें बाहर निकालने की चिंता की, उसने हमारी यात्रा के दौरान हमें जो कुछ भी चाहिए, वह सब कुछ प्रदान किया है। उसने हमारे लिए हर एक शत्रु पर विजय को पाया है। जब हम बीमार होते हैं तो वह हमें चंगा करता है। उसने हमें प्रतिदिन खिलाने के लिए छिपे हुये मन्ना को भंडार में रखा था; उसने मृत्यु पर विजय को भी प्राप्त किया है, आपको केवल ईमानदार बने रहना है और उस पर विश्वास करना है।

हम अनन्त जीवन के लिए पहले से ठहराये गए हैं। हम इसे सुनते हैं और हम इसका आनंद लेते हैं। यह आपका सहायक है। यह वह बात है जिसके लिए हम जीवन भर लालसा रखते आये हैं। यह वह मोती है जिसके लिए हमने सब कुछ छोड़ दिया है। हम इसे चाहते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि यह हमारे प्रति परमेश्वर की प्रेमपूर्ण चिंता है।

क्या आपको किसी भी चीज की आवश्यकता है, आत्मिक रुप से, शारीरिक रूप से, या बस एक नज़दीक से चलना, या पवित्र आत्मा से भरा जाना या फिर से भरे जाने की? परमेश्वर के वचन के इर्दगिर्द हमारे साथ एक हो जाए और आज के लिए मार्ग को प्रदान करेंगा और वो पाए जिसकी आपको आवश्यकता है यदि आप चिंता करते हैं। उसने इसे भेजने की प्रतिज्ञा की थी और उसने इसे पूरा किया! उसने अपने वचन में इसकी प्रतिज्ञा की है, और यह यहाँ है! वह चिंता करता है, अब आपके बारे में क्या?

आपके ह्रदय में कुछ तो ऐसा होगा जो आपसे कहेगा, “मेरी परेशानियां खत्म हो गई है। मैं चंगा हो जाऊंगा। मैं भरने जा रहा हूँ। मैं उसके नजदीक होने जा रहा हूं। मैं उसकी दुल्हन हूँ।”

आकर हमारे साथ जुड़े, रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले के समय अनुसार जैसा कि हम सुनते हैं: वह चिंता करता हैं। क्या आप चिंता करते है? 63-0721.

यह एक बहुत बड़ा प्रेम का भोज होगा जब आप सुनते हैं कि वह आपको बताता है कि वह आपकी चिंता करता है, धूप या छाँव में से होते हुए, वह आपकी चिंता करता है।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

सभा से पहले पढ़े जाने वाले वाले वचन:

संत यूहन्ना 5:24 / 15:26
1 पतरस 5:1-7
इब्रानियों 4:1-4