रविवार
13 अगस्त 2023
63-0321
चौथी मोहर

प्रिय छोटे उकाबों,

परमेश्वर की आवाज़ हमें उन ऊंचाइयों तक ले जा रही है जहां हम पहले कभी नहीं गए थे, और उसके वचन को प्रकट कर रही है। हमने उसके शक्तिशाली पंखों में अपनी छोटी-छोटी चोंचें गड़ा दी हैं जब वो हमें आकाश में ऊपर ले जाता है। हम बादलों वाले सारे आकाश से भी बहुत ऊपर उड़ रहे हैं। हम दूर तक उस अनंतता में देख सकते हैं। यह सारा का सारा हमारे लिए नया प्रकाशन है। वो जितना ऊपर की ओर हमें ले जाता है, यह उतना ही स्पष्ट होता जाता है। हम चिल्ला उठते हैं: मैं इसे देख रहा हूँ…मैं इसे देख रहा हूँ।

अब उसने उसके शक्तिशाली पंखो को ऊपर उठाया हैं, उन्हें ज़ोर से हिलाया है और हमें बताया है, “उड़ो मेरे छोटे बच्चो, उड़ो।” हम पहले तो बहुत ही डरे हुए थे। शत्रु हमारे मन में बहुत सारे संदेह को भर रहा था। मैं नहीं कर सकता, मैं बस नहीं कर सकता हूं। तब हमने उसे चिल्लाते और हमारे लिए गर्जन करते हुए सुना, “तुम कर सकते हो, तुम मेरे छोटे उकाब हो, बस अपने पंख फड़फड़ाना आरंभ करो!!”

तब, अचानक से हमारे छोटे-छोटे पंख स्वाभाविक रूप से फड़फड़ाने लगते हैं। जितना अधिक हम उसके वचन को सुनते हैं हमें यकीन होता जाता हैं कि हम कौन हैं, और क्या करना है, हमारे पंख उतने ही मजबूत होते जाते हैं। फड़, फड़, फड़…बटन को दबाकर चलाये, बटन को दबाकर चलाये, बटन को दबाकर चलाये…तब अचानक से, हम उड़ने लगते हैं। हम उकाब हैं।

जब जरा सा भी डर हमारे मनों के अंदर आने की कोशिश करता है, तो बस हम यहाँ-वहां देखते हैं और उसकी आवाज़ को सुनना आरंभ करते हैं। वहाँ है वो, ठीक हमारे बगल में उड़ रहा है यदि हम गिरने लगें तो हमें पकड़ लेगा। हमें एहसास होता है कि हमें डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, पापा उकाब हमारे साथ हैं। उसकी नजर हमारी हर एक प्रतिक्रिया पर बनी हुई है। वह हमारे साथ कुछ भी होने नहीं देगा।

इस तरह की आज़ादी और भरोसा जैसा हमने पहले कभी भी महसूस नहीं किया। वह हमें बताता रहता है, तुम मेरे छोटे उकाब हो। तुम मेरी आज्ञा पालन कर रहे हो और बिल्कुल उसी तरह से कर रहे हैं जैसा मैंने तुम्हें करने के लिए बताया था मेरी आवाज़ के साथ बने रहने के द्वारा जो मैंने तुम्हारे लिए छोडी है।

वह जानता है कि जब वह हमें टेप पर कुछ भी बताता है, तो हम जाकर उसे करेंगे, क्योंकि हम जानते हैं कि यह उसका वचन है। वो ठीक इसके पीछे खड़ा होगा। यहाँ तक यदि यह बाईबल में लिखा भी नहीं हो, जो कुछ भी हो वो इसके पीछे खड़ा रहेगा।

हम जानते हैं, यदि यह उससे बाहर है, तो वो इसे अपने भविष्यव्यक्ता के लिए प्रकट करेगा। हम यह समझते है कि परमेश्वर के सारे रहस्य उसके भविष्यव्यक्ता को ही बताए गए हैं, और केवल उसी को ही, इसलिए हमें जो कुछ भी जानने की आवश्यकता है, वो टेप पर है।

प्रकाशन की सामर्थ के बारे में बात करें जो उत्तेजना को लाता है। हम इसे हमारी ऊंची आवाज में चिल्लाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि दुनिया जान जाये कि मैं एक टेप का उकाब हूं!

परमेश्वर के विचार तब सृष्टि बनते हैं जब वे एक वचन के द्वारा बोले गये थे। यही है जब वो इसे आप के लिए—के लिए एक विचार के रूप में सामने रखता है, उसके विचार, और यह आपके सामने प्रकट हुए है। उसके बाद, ये तब तक विचार बने रहते है जब तक आप इसे बोलते नहीं है।

यह हमारे लिए प्रकट हुआ है। महिमा। अब हम इसे बोलना चाहते हैं। हम यीशु मसीह की दुल्हन हैं। वह मुझे जानता था, उसने मुझे जगत की बुनियाद डालने से पहले ही ठहराया था। मैं उसका देहधारी हुआ जीवित वचन हूं। उसने मुझसे कहा कि मांगो और तुम्हें मिल जाएगा। खटखटाओ, इसे खोला जायेगा। हमें जिस किसी चीज की आवश्यकता होती है, हम इसे बोलते हैं।

यह उकाब का युग है और हम उसके छोटे उकाब हैं। हम हमारे जीवन में कभी भी इतने अधिक खुश या इतने अधिक संतुष्ट नहीं रहे है। कोई डर नहीं है। कोई चिंता नहीं है।

मैं आपको आमंत्रित करता हूं कि आकर हमारे साथ नई ऊंचाइयों पर उड़ान भरे इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, जब परमेश्वर का शक्तिशाली उकाब चिल्लाता है और प्रकट करता है चौथी मोहर 63-0321

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

उपदेश को सुनने की तैयारी में पढ़े जाने वाले वचन चौथी मोहर 63-0321
संत मत्ती 4
संत लुका 24:49
संत यूहन्ना 6:63
प्रेरितों के काम 2:38
प्रकाशितवाक्य 2:18-23, 6:7-8, 10:1-7, 12:13, 13:1-14, 16:12-16, 19:15-17
उत्पत्ति 1:1
भजन संहिता 16:8-11
2 शमूएल 6:14
यिर्मयाह 32
योएल 2:28
आमोस 3:7
मलाकी 4