रविवार
12 मार्च 2023
64-0802
स्वर्गीय दुल्हे और पृथ्वी की दुल्हन का भावी घर

प्रिय धरती की दुल्हन,

मलाकी 4 परमेश्वर का वचन है, और इसने अपनी जाति के अनुसार लेकर आया है, हम, जो उसकी दुल्हन है। यह पवित्र आत्मा है, यीशु मसीह का व्यक्ति, कार्य में, यह हमारे हृदयों में स्थापित हो गया है। हम उसके द्वारा बोले गए प्रत्येक वचन के लिए जिलाये हैं, क्योंकि “मेरी भेड़ें मेरी आवाज़ को सुनती हैं; एक अजनबी के वे पीछे-पीछे नहीं जायेंगे।”

जेफरसनविले में भविष्यवक्ता का अनुसरण करते हुए ये बीते हुए महीने कितने अद्भुत रहे हैं। परमेश्वर अपने सामर्थी दूत के द्वारा बोल रहा है और सारे देश में अपने एक छोटे से भंडारगृह से अपने इकट्ठा किये हुए भोजन से हमें खिला रहा है। यह छिपा हुआ मन्ना है, जो केवल उसकी दुल्हन के लिए है।

प्रत्येक संदेश के साथ जो हम सुनते हैं, हम एक दूसरे के साथ संगति करते है और आनन्द करते हैं; “मैं जानता हूं कि मैंने इन संदेशों को पहले भी बहुत बार सुना है, लेकिन मैंने इस तरह कभी भी नहीं सुना जैसे उन्हें अब सुनता हूं”। यह वास्तव में हमारे भीतर उमड़ते हुए जीवित जल का झरना है। हम मुश्किल से खुद को संभाल पा रहे है। यही सब है जिसके लिए हम बात करना चाहते हैं। हम अपने जीवन में कभी भी निश्चित नहीं रहे थे कि हम कौन हैं और हम कहाँ जा रहे हैं।

अब कोई सोच-विचार नहीं है:
“मैं बस नहीं जानता। मैंने अपने जीवन में बहुत से अकथनीय या बेकार कामो को किया हैं। मैंने बहुत सी बार प्रभु को विफल किया है। ऐसा दिखाई देता है जैसे मैं हमेशा गड़बड़ करता हूं।”

अब कोई आशा नहीं:
“मैं वास्तव में आशा करता हूं कि मैं परमेश्वर की संतान हूं। मैं बनना चाहता हूँ। मैं प्रार्थना करता हूं कि मैं हूं।”

वे दिन पुरे हुए हैं । अब हम जानते हैं । परमेश्वर की महिमा हो!!

हम कैसे जानते हैं? परमेश्वर टेप पर अपनी आवाज के द्वारा हमसे सीधे-सीधे बात कर रहा है, हमें बार-बार बता रहा है, “मैं तुम में हूँ, तुम मुझ में हो। हम एक हैं। जगत की बुनियाद डालने से पहले मैंने तुम्हे चुन लिया। तुम मेरे मांस में के मांस हो, मेरी हड्डी में की हड्डी हो।”

क्या ही सिद्ध सन्देश था जो रविवार को परमेश्वर ने हमें बताया यह बताने के लिए कि हम जिस संसार में रह रहे हैं वह हमारा नहीं है, यह शैतान का अदन है। किस तरह से उसने आरंभ में हव्वा को भरमाया और उसने केवल एक शब्द पर संदेह किया। उसने परमेश्वर के पवित्र पर्दे को हटा दिया, और ज्ञान के पर्दे को डाल दिया, तब उसकी आँखें खुल गईं और वो जान गई कि वह नग्न है।

शैतान ने मूल वचन को बिगाड़ दिया, और अब उसने उसे अन्धा कर दिया है कि वह अब भी नंगी है और वो नहीं जानती। वह शैतान की रानी बन चुकी है और यह धरती उसका अदन का राज्य है।

रविवार, हमारा स्वर्गीय दूल्हा अपनी धरती की दुल्हन को याद दिलाना चाहता है कि हमारा भविष्य का घर कहाँ है और यह कैसा होगा। “प्रिय प्यारी, अब जबकि मैंने तुम्हे इस संसार के बारे में सब कुछ बता दिया है और यह किस तरह से शैतान का अदन है, मैं तुम्हे एक बार फिर से तुम्हारे भविष्य के घर के बारे में बताना चाहता हूं जो मेरे साथ होगा।

मैं तुम्हे अधिक विस्तार से बताना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि तुमने मुझे बहुत सी बार इसके बारे में बताते हुए सुना है, लेकिन अब रुकना, इस बार यह ऐसा होने जा रहा है जैसे तुमने मुझे इससे पहले कभी भी नहीं सुना होगा।

मैं बहुत ही विस्तार के अंदर जाना चाहता हूं। मैं तुम्हे प्रकट करना चाहता हूं कि तुम मेरे वचन और मेरे भविष्यवक्ता के साथ बने रहकर मेरी सिद्ध इच्छा में रहे हो। मैं तुम्हे एक नमूना देने जा रहा हूं जो आज तुम कर रहे हो एक सिद्ध नये नगर के नमूने के जैसे जिसमें तुम रहने जा रहे हो।

हम वास्तव में किसी चीज के अंदर जा रहे हैं। मैं तुम्हारे लिए कुछ तो बात को बताने जा रहा हूँ; मैं जानता हूं तुम इसे पकड़ लोगे। तुम मेरे साथ उस नगर में रहोगे। मेरा भविष्यद्वक्ता तुम्हारे पड़ोस में रहेगा। वह तुम्हारा पड़ोसी होगा। तुम सोने की उन सड़कों पर चलोगे और मेरे झरने से पियोगे। तुम परमेश्वर के स्वर्ग में चल रहे होंगे, दूतों के साथ जो मंडरा रहे होंगे और स्तुती के गीत गाते हुए।

तुम मेरे भविष्यद्वक्ता के मुकुट के रत्न होगे। उस दिन पर तुम दुनिया में की हर एक चीज़ से चमकदार रहोगे। मैं रविवार को तुम्हे बहुत कुछ प्रकट करना चाहता हूं। हम साथ में क्या ही शानदार दिन को बिताएंगे।”

उसके पास आने वाले कुछ हफ्तों में हमारे लिए बहुत कुछ है, यदि वह उससे पहले आकर और हमें नहीं लेकर जाता है। सप्ताह दर सप्ताह, वो हमें बता रहे हैं कि हम कौन हैं, हम कहां जा रहे हैं, ये वहां पर क्या होने जा रहा है। वह हमें अब तक के सबसे महिमामय ईस्टर सप्ताह की ओर लेकर जाएगा, जो उसकी स्तुति और आराधना के अलावा और कुछ भी नहीं है।

क्या ही उत्तेजित होने का समय है। हम हमारी आंखों के सामने भविष्यवाणी को पूरा होते देख रहे हैं। हम वचन को हम में प्रकटीकरण में आते हुए देख रहे है। उसका आगमन किसी भी समय पर हो सकता है। हम हाथों में फूलों के गुच्छे को लेकर द्वार पर खड़े हुए हैं। हम घोड़ों के सरपट दौड़ने और पहियों के नीचे से रेत के खिसकने की आवाज को सुन सकते हैं।

बहुत ही जल्द पुरानी घोड़े की बग्गी रुक जाएगी। हम इस पुराने शरीर के द्वार से बाहर छलांग लगायेंगे और उसकी बाँहों में उड़ जायेंगे। वह हमारी ओर देखेगा और कहेगा, “अब यह सब खत्म हो गया है, प्रिय, मैं अब तुम्हें तुम्हारे भविष्य के घर ले जाऊंगा।”

आपको आमंत्रित किया जाता है संसार के अब तक के देखे गये सबसे महान दिनों का भाग बनने के लिए। संसार भर से उकाब एकत्रित होंगे ताकि परमेश्वर की आवाज़ को सुने वो अपनी दुल्हन से बोलेगा और उसके बारे में सब कुछ बतायेगा: स्वर्गीय दुल्हे और पृथ्वी की दुल्हन का भावी घर 64-0802 दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 


 

याद दिला दे: एक घंटा समय के हुए बदलाव को न भूलें।

 

संदेश सुनने से पहले पढ़े जाने के लिए वचन:

संत मत्ती 19:28
संत यूहन्ना 14: 1-3
इफिसियों 1:10
2 पतरस 2:5-6 / तीसरा अध्याय
प्रकाशितवाक्य 2:7 / 6:14 / 21:1-14
लैव्यव्यवस्था 23:36
यशायाह 4था अध्याय / 28:10 / 65:17-25
मलाकी 3:6