संग्रहीत पत्र
शनिवार, 7 सितंबर 2024

प्रिय ब्रंहम टेबरनेकल,

हमारी आंखें कितनी धन्य हैं; क्योंकि वे देखती हैं। हमारे कान कितने धन्य हैं; क्योंकि वे सुनते हैं। भविष्यव्यक्ताओं और धर्मी लोगों ने उन चीजों को देखने और सुनने की इच्छा रखी जो हमने देखी और सुनी हैं, लेकिन उन्होंने नहीं देखा और सुना। हमने परमेश्वर की आवाज को देखा और सुना है।

स्वयं परमेश्वर ने चुना कि अपने भविष्यव्यक्ताओं के द्वारा उसकी बाईबल को लिखे। परमेश्वर ने भी स्वयं चुना कि अपने भविष्यव्यक्ता के जरिये से अपनी दुल्हन को इस अंतिम समय में अपने सारे रहस्यों को प्रकट करे। यह उसके गुण है, उसके व्यक्त किये गये वचन हैं, जो इसे पूरी तरह उसका एक भाग बनाते हैं।

जब हमारा युग आ पहुंचा, तो उसके पास उसका भविष्यव्यक्ता था जो उसी समय पर आया। उन्होंने उसे प्रेरित किया और उसके जरिये से बात की। यह उसका पहले से ठहराया हुआ और प्रदान किया गया मार्ग था। जैसे कि बाईबल, यह परमेश्वर का वचन है, न कि मनुष्य के शब्द।

हमारे पास अवश्य ही एक परम सत्य, एक आखरी; अंतिम वचन होना है। कुछ लोग कहते हैं कि बाईबल ही उनका परम सत्य है, न कि टेप पर जो कहा गया है; मानो वे कुछ और कह रहे हों। यह बहुत ही अद्भुत है कि कैसे परमेश्वर ने अपने वचन के सच्चे प्रकाशन को बहुत से लोगों से छिपा कर रखा है, लेकिन अपनी दुल्हन के लिए इसे प्रकट किया है और इसे बहुत ही स्पष्ट किया है। अन्य लोग बस इसके लिए कुछ नहीं सकते, वे अंधे हैं और उनके पास परमेश्वर के प्रकट वचन का सम्पूर्ण प्रकाशन नहीं है।

परमेश्वर ने अपने वचन को बोला (बाईबल) अपने भविष्यव्यक्ता के जरिये से और हमें बताया, “परमेश्वर, जिसने समय-समय पर और भिन्न-भिन्न तरीकों से बीते समय में पूर्वजों से भविष्यव्यक्ताओ के जरिये से बात की थी”। इस प्रकार, परमेश्वर के भविष्यव्यक्ताओ ने बाईबल लिखी। यह वे लोग नहीं थे, लेकिन परमेश्वर उनके जरिये से बोल रहा था।

उसने कहा कि हमारे दिनों में वह हमें सारी सच्चाई में अगुवाही करने के लिए अपनी सत्य की आत्मा को भेजेगा। वह अपने बारे में नहीं बोलेगा; लेकिन जो कुछ वह सुनेगा, वही बोलेगा: और वह हमें आने वाली बातें बताएगा।

टेपो पर संदेश परमेश्वर की प्रगट हुई सच्चाई है। इसे किसी अनुवाद की आवश्यकता नहीं है। यह परमेश्वर है जो टेप पर बोलते समय अपने वचन का अनुवाद स्वयं कर रहा है।

दूसरे लोग जो बोलते हैं, उसमें कोई निरंतरता नहीं होती, केवल जो परमेश्वर बोलता है। टेप पर जो कहा गया है, वही एकमात्र आवाज़ है जो कभी नहीं बदलेगी। मनुष्य बदलते हैं, विचार बदलते हैं, अनुवाद बदलते हैं; परमेश्वर का वचन कभी नहीं बदलता। ये दुल्हन का परम सत्य है।

भविष्यव्यक्ता हमें एक अंपायर का उदाहरण देता है जो गेंद या बॉल के खेल में परम सत्य होता है। उसका शब्द अंतिम होता है। आप उस पर सवाल नहीं उठा सकते। वह जो कहता है, बस, वही पूर्ण विराम है। अब अंपायर के पास एक नियम की पुस्तक होती है जिसका उसे अवश्य ही पालन करना होता है। यह उसे बताती है कि बॉल किस दायरे में होना है या बॉल को मारने का दायरा कहाँ हैं, आप कब अंदर होते हैं और कब आउट होते हैं; बॉल के खेल के लिए नियम क्या हैं।

वह उस पुस्तक को पढ़ता है और अध्ययन करता है, इसलिए जब वह बोलता है, और अपना निर्णय देता है, तो वो नियम होता है, वो शब्द अंतिम शब्द होता है। आपको उसी पर बने रहना है जो वो कहता है, कोई सवाल नहीं, कोई तर्क-वितर्क नहीं, वह जो भी कहता है, उसे उसी तरह से ही होना है और उसे बदला नहीं जा सकता। महिमा।

भाई ब्रंहम ने यह नहीं कहा कि आपको प्रचार नहीं करना चाहिए, या शिक्षा नहीं देना चाहिए; इसके विपरीत, उसने कहा कि प्रचार करो, और अपने पास्टर को सुनो, लेकिन टेप पर परमेश्वर की आवाज़ आपका परम सत्य होना चाहिए।

एक बांधने का स्थान होना चाहिए; दूसरे शब्दों में, एक अंतिम। हर किसी के पास अवश्य ही वह परम होना है। यह अंतिम शब्द है। परमेश्वर ने इसे पाने के लिए केवल एक ही स्थान को प्रदान किया है, टेप पर परमेश्वर की आवाज़। यह परमेश्वर के वचन का दिव्य अनुवाद है। यह अंतिम वचन है, वो आमीन, यहोवा यों कहता है वाला वचन है।

यीशु ने स्वयं कहा कि हम उन्हें “ईश्वर” कहते हैं, जिन्होंने उसका वचन बोला; और वे ईश्वर थे। उसने कहा कि जब भविष्यव्यक्ताओं को परमेश्वर की आत्मा से अभिषिक्त किया गया, तो वे बिल्कुल ठीक परमेश्वर का वचन लेकर आए। यह परमेश्वर का वचन था जो उनके जरिये से बोल रहा था।

यही कारण है कि हमारे भविष्यव्यक्ता इतने साहसी थे। उन्हें परमेश्वर के अचूक वचन को बोलने के लिए पवित्र आत्मा के द्वारा प्रेरित किया गया था। परमेश्वर ने उसे हमारे युग के लिए चुना था। उसने वह संदेश चुना जो वो बोलेगा, यहाँ तक कि हमारे भविष्यवक्ता का स्वभाव और वहां पर हमारे युग में क्या होगा।

जो वचन उसने बोले, जिस तरह से उसने काम किया, दूसरों को अंधा, लेकिन हमारी आँखें को खुला रखा। उसने उसे उस तरह के कपड़े भी पहनाए जो उसने पहने थे। उसका स्वभाव, उसकी महत्वाकांक्षा, हर एक चीज वैसा ही जैसा उसे होना चाहिए था। उसे सिद्ध रूप से हमारे लिए चुना गया, परमेश्वर की दुल्हन।

इसलिए, जब हम एक साथ आते हैं, तो यह वो आवाज़ होती है जिसे हम सुनने के लिए सबसे पहला स्थान देना चाहते हैं। हमारा विश्वास है कि हम परमेश्वर के उत्तम और चुने हुए संदेशवाहक के द्वारा बोले गए शुद्ध वचन को सुन रहे हैं।

हम जानते हैं कि दूसरे इसे देख या समझ नहीं सकते, लेकिन उसने कहा कि वे केवल अपने सभा के लोगों से ही बात कर रहा था। परमेश्वर ने दूसरों को जो कुछ चरवाहो के लिए दिया था, उसके लिए वह उत्तरदायी नहीं था; वो केवल इस बात के लिए उत्तरदायी था कि वो हमें किस तरह का भोजन खिला रहा हैं।

इसलिए हम कहते हैं कि हम ब्रंहम टेबरनेकल हैं, क्योंकि उसने कहा कि संदेश केवल टैबरनेकल में उसके लोगों के लिए था, वह छोटा झुंड जो टेप लेना और सुनना चाहता था। वो उनसे बात कर रहा था जिनका नेतृत्व करने के लिए परमेश्वर ने उसे दिया था।

उसने कहा, “यदि लोग वहाँ भोजन और अन्य चीजों को संकरित करना चाहते हैं, तो परमेश्वर से प्रकाशन को प्राप्त करें और वही करें जो परमेश्वर आपको करने के लिए कहते हैं। मैं भी वही काम करूँगा। लेकिन टेप पर ये संदेश केवल इस कलीसिया के लिए हैं।“

उसने कितना सरल बना दिया है कि अपनी दुल्हन के लिए परमेश्वर की आवाज़ को देखे और सुने और उसके निर्देशों का पालन करे।

यदि आप उस आवाज़ को सुनने के लिए हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं, तो हम इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय के अनुसार, एक ही समय पर सुनेंगे: 65-0822M – “मसीह अपने स्वयं के वचन में प्रकट हुआ”।

यदि आप हमारे साथ नहीं जुड़ सकते हैं, तो मैं आपको प्रोत्साहित करता हूँ जब भी आप सुन सकते है इस संदेश को सुने।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

संदेश सुनने से पहले पढ़ने के लिए वचन:

निर्गमन 4:10-12
यशायाह 53:1-5
यिर्मयाह 1:4-9
मलाकी 4:5
संत लूका 17:30
संत यूहन्ना 1:1 / 1:14 / 7:1-3 / 14:12 / 15:24 / 16:13
गलतियों1:8
2 तीमुथियुस 3:16-17
इब्रानियों 1:1-3 / 4:12 / 13:8
2 पतरस 1:20-21
प्रकाशितवाक्य 1:1-3 / 10:1-7 / 22:18-19

 

 

शनिवार, 31 अगस्त 2024

प्रिय भाइयों और बहनों,

मसीह के नजदीक रहो। मैं आपको सुसमाचार के एक सेवक के रूप में अब चेतावनी देता हूं। कोई भी मूर्खतापूर्व बात को नहीं लेना। कुछ भी कल्पना ना करे। ठीक वहीं पर बने रहे जब तक यह अंदर के अंदर का भाग वचन से जुड़ नहीं जाता, कि आप ठीक मसीह में आ जाए, क्योंकि यही एकमात्र चीज़ है जो होने जा रही है…क्योंकि, हम अब तक के सबसे भरमाने वाले युग में रह रहे हैं। “यदि संभव होता तो यह चुने हुए लोगों को भरमा देता,” क्योंकि उनके पास अभिषेक है, वे बाकी लोगों की तरह कुछ भी कर सकते हैं।

पिता, आपने हमें चेतावनी दी कि हम अब तक के सबसे भरमाने वाले युग में रह रहे हैं। संसार में दो आत्माये इतनी नजदीक होंगी कि यदि संभव होता तो यह चुने हुए लोगों को भरमा देती। लेकिन प्रभु की स्तुति हो, हमें भरमाना संभव नहीं होगा, आपकी दुल्हन को; हम आपके वचन के साथ बने रहेंगे।

हम आपकी नई सृष्टी हैं, और हमें भरमाया नहीं जा सकता। हम आपकी आवाज़ के साथ बने रहेंगे। हम हर एक वचन पर जोर देंगे और उस पर टिके रहेंगे, भले चाहे कोई कुछ भी कहे। आपके प्रदान किये गए मार्ग के अलावा कोई दूसरा मार्ग नहीं है; उन टेपो पर यहोवा यों कहता है।

जब आपका भविष्यव्यक्ता यहाँ धरती पर था, तो वह जानता था कि दुल्हन के लिए बोले गए हर एक वचन को सुनना कितना महत्वपूर्ण है, इसलिए उसने आपकी दुल्हन को एक टेलीफोन प्रसारण से जोड़ने या हुक-अप के द्वारा एकजुट किया। उसने हमें आपकी प्रमाणित बोली गई आवाज़ के इर्द-गिर्द एक साथ लाया।

वो जानता था कि आपकी आवाज़ से बढ़कर कोई अभिषेक नहीं है।

वहां इस टेलीफोन की तरंगों के माध्यम से, होने पाए महान पवित्र आत्मा हर एक लोगों की सभा के अंदर चली जाए। होने पाए वही पवित्र प्रकाश जिसकी ओर हम यहाँ कलीसिया में देखते हैं, होने पाए ये हर एक पर उतरे,

आपके आगमन के लिए आपकी दुल्हन को जिस किसी चीज की जरुरत है, वह आपके दूत के द्वारा बोला गया है, संग्रहीत किया गया है और आपकी दुल्हन को प्रकट किया गया है; जो आपका वचन है। आपने हमें बताया कि यदि हमारे पास कोई सवाल है, तो टेप पर जाये। आपने हमें बताया कि विलियम मेरियन ब्रंहम हमारे लिए आपकी आवाज़ था। आपकी दुल्हन के मन में भला यह सवाल कैसे आ सकता है कि आपकी आवाज़ को सबसे महत्वपूर्ण आवाज़ के रूप में रखना कितना महत्वपूर्ण है? प्रभु, आपकी दुल्हन के लिए कोई सवाल नहीं है।

आपके भविष्यवक्ता ने हमें एक सपने के विषय में बताया जिसमें उसने कहा, “मैं एक बार फिर इस सवारी को करूंगा।” हम नहीं जानते कि इसका क्या मतलब है, लेकिन वास्तव में प्रभु, आपकी आवाज़ आज एक बार फिर हवा की तरंगो पर सवारी कर रही है, बोल रही है, और दुनिया भर से आपकी दुल्हन को बुला रही है।

आपको हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित किया जाता है, ब्रंहम टेबरनेकल, रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय के अनुसार, जब हम हवा की तरंगो पर परमेश्वर की आवाज़ को सुनते हैं जो हमारे लिए संदेश लाती है: 65-0815 – “और यह नहीं जानते”

भाई जोसफ ब्रंहम

 

पढ़ने के लिए वचन:

प्रकाशितवाक्य 3:14-19
कुलुस्सियों 1:9-20

 

 

शनिवार, 24 अगस्त 2024

प्रिय उकाबों,

जहां लोथ है, वहां उकाब इकट्ठा हो रहे हैं। ये संध्या का समय है, और हमारी आंखों के सामने भविष्यवाणी पूरी हो रही है। हमारे ह्रदय हमारे भीतर ही भीतर जल रहे हैं जब हम उसे अपनी कलीसियाओ, अपने घरों और जंगलो में अपनी मिट्टी की झोपड़ियों में आमंत्रित करते है। वह हमसे बात करने जा रहा है और अपने वचन को प्रकट करेगा। हम परमेश्वर को और अधिक पाने के लिए भूखे और प्यासे हैं।

उसने उस मार्ग को चुना जिससे उसका वचन हम तक पहुंचे; उसके भविष्यव्यक्ता के द्वारा, जिसे उसने पहले से ठहराया और पूर्वनिर्धारित किया था। उसने विलियम मेरियन ब्रंहम को इस घडी का व्यक्ति होने के लिए चुना ताकि उसके इस घडी के चुने हुए लोगों को पकड़ सके, जो हम है, उसकी दुल्हन।

कोई दूसरा मनुष्य नहीं है जो उसकी जगह ले सके। हम पसंद करते है कि वह खुद को किस तरह से व्यक्त करता है; ऐसा नहीं है, ढोना, ले जाना, जाकर लाना, यह परमेश्वर हमारे कानों में बोल रहा है। परमेश्वर, मनुष्य के होठों के जरिये से बोल रहा है, बिल्कुल ठीक वही कर रहा है जो उसने कहा था कि वह करेगा। इससे बात ख़त्म हो जाती है!

परमेश्वर ने दर्शन में उसके हाथों और आँखों को हिलाया। वह कुछ नहीं कह सकता था सिवाये उसके जो वह देख रहा था। परमेश्वर को उसकी जुबान पर, उंगली पर पूरा नियंत्रण था, यहाँ तक कि उसके शरीर का हर अंग परमेश्वर के पूर्ण अधिकार में था। वह परमेश्वर का मुख था।

परमेश्वर पहले से जानता था कि इस युग में कलीसिया उलझन में पड़ जाएगी। इसलिए, उसने अपने भविष्यवक्ता को हमारे युग के लिए तैयार रखा, ताकि वो अपनी चुनी हुई दुल्हन को अपने प्रमाणित वचन के द्वारा बाहर बुलाए और उसकी अगुवाही करे।

उसकी महान योजना में, वो यह भी जानता था कि वह अपने भविष्यवक्ता को अपने आगमन से पहले घर ले जाएगा, इसलिए उसने उसकी आवाज़ को रिकॉर्ड करके इसे संग्रहीत कर लिया, जिससे कि उसकी चुनी हुई दुल्हन के पास हमेशा ही उनकी उँगलियों के छोर पर यहोवा यों कहता है वाला वचन रहे। तब उनके पास कभी भी कोई प्रश्न नहीं होगा। किसी अनुवाद की आवश्यकता नहीं, बस शुद्ध कुंवारी वचन जो वे हर समय सुन सकते है।

वह जानता था कि अंतिम दिनों में बहुत सारी आवाज़ें होगी और बहुत सारी गड़बड़ियां होंगी।

पिछले तीन सप्ताहों में उसने हमसे बात की है और उस घड़ी को सामने रखा है जिसमें हम रह रहे हैं। उसने हमें झूठे भविष्यवक्ताओं के बारे में बताया जो उठ खड़े होंगे और चुने हुए लोगों को भरमायेंगे, यदि संभव हो तो।

किस तरह से इस युग के ईश्वर ने लोगों के ह्रदय को अंधा कर दिया है। किस तरह से परमेश्वर ने स्वयं अपनी भविष्यवाणियों के जरिये से कहा है कि ये बातें इस लौदीकिया युग में घटित होंगी। उसने हमें बताया कि वहां कुछ भी अधूरा नहीं छोड़ा गया है।

उसने अपनी खुद की हमारे सामने उन बातों के द्वारा पहचान दी है जो इस दिन में उसके करने की भविष्यवाणी की गयी थी। उसके उन्ही कार्यों ने हमें साबित कर दिया है कि वह कल, आज और युगानुयूग एक सा है। यह परमेश्वर की आवाज़ है, जो उसकी दुल्हन से बात कर रही है और उसमें रह रही है।

क्या आप विश्वास करते हैं कि यह संदेश इब्रानियों 13:8 है? क्या यह जीवित वचन है? क्या यह मनुष्य का पुत्र है जो स्वयं को देह में प्रकट कर रहा है? तब यदि आप विश्वास करते हैं और आज्ञा में रहते हैं तो इस रविवार को भविष्यवाणी पूरी होगी।

दुनिया भर में कुछ तो बात जगह लेने जा रही है जो दुनिया के इतिहास में पहले कभी संभव नहीं हुआ। परमेश्वर मनुष्य के होठों के जरिये से बोलेगा, एक ही समय में पूरी दुनिया में अपनी दुल्हन से बात करेगा। वह हमसे चाहेगा कि हम एक दूसरे पर हाथ रखें और एक दूसरे के लिए प्रार्थना करें जैसे वह हम सभी के लिए प्रार्थना करता है।

आप टेलीफोन के प्रसारण के द्वारा जुड़े हैं, यदि आपने पूरे ह्रदय से विश्वास किया है, जैसे कि सेवक आप पर हाथ रख रहे हैं, और आपके प्रियजन आप पर हाथ रख रहे हैं, यदि आप पूरे ह्रदय से विश्वास करते हैं कि यह समाप्त हुआ है, तो यह समाप्त हुआ है।

हमें जिस किसी चीज की आवश्यकता है, परमेश्वर हमें वह देगा यदि हम केवल विश्वास करें… और हम विश्वास करते हैं। हम उसकी विश्वासयोग्य दुल्हन हैं । यह बात जगह लेगी। जहाँ भी हम इकट्ठे होंगे अग्नि का स्तंभ वहां पर होगा और जिस किसी चीज की आवश्यकता है हममें से प्रत्येक को देगा, यह यहोवा यों कहता है वाला वचन है।

होने पाए वही पवित्र प्रकाश जिसे हम यहाँ कलीसिया में देखते हैं, होने पाए वो सब पर और प्रत्येक पर पड़े, और होने पाए वे इस समय चंगे हो जाये। हम मसीह की उपस्थिति में शत्रु को, शैतान को फटकार लगाते हैं; हम शत्रु से कहते हैं, कि वह हारा हुआ है—प्रभु यीशु की दुसरो की पीड़ाओ को सहने के द्वारा, मृत्यु और तीसरे दिन विजयी पुनरुत्थान के द्वारा; और उसका प्रमाणित प्रमाण कि वह आज रात यहाँ है, जीवित, उन्नीस सौ वर्षों के बाद हमारे बीच में है। जीवित परमेश्वर की आत्मा हर एक ह्रदय को विश्वास और सामर्थ से भर दे, और यीशु मसीह के पुनरुत्थान से चंगाई के सद्गुण दे, उसकी उपस्थिति में जिसकी पहचान अब कलीसिया में मंडराते इस महान प्रकाश के द्वारा हुई है। यीशु मसीह के नाम में, परमेश्वर की महिमा के लिए इसे प्रदान करें।

आप उसकी दुल्हन हैं। कोई भी आपसे इसे नहीं छीन सकता, कोई भी नहीं। शैतान हारा हुआ है। आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपके पास बस उसका एक चम्मच भर है, बस इतना ही आपको आवश्यकता है, यह वास्तविक है । यह वही है। आप उसके हैं। उसका वचन विफल नहीं हो सकता।

इसे विश्वास करें, इसे स्वीकार करें, इसे थाम कर रखें, यह विफल नहीं हो सकता। आपके पास सामर्थ नहीं है लेकिन आपके पास उसका अधिकार दिया गया है। कहे, “मैं इसे लेता हूँ प्रभु, यह मेरा है, आपने इसे मुझे दिया और मैं इसे शैतान को छीनने नहीं दूंगा।“

हमारे पास क्या ही समय होगा। कोई और स्थान नहीं है जहाँ मैं रहना चाहूँगा। पवित्र आत्मा हमारे चारों ओर होगा। हमें और अधिक प्रकाशन को दिया गया है। टूटे हुए हृदयों को जोड़ा गया है। हर एक जन चंगा हुआ है। हम भला यह कैसे न कहें, “क्या हमारे हृदय हमारे भीतर नहीं जले, और क्या यह अब भी नहीं जल रहे है, यह जानकर कि हम अब पुनरुत्थित यीशु मसीह की उपस्थिति में हैं, जिसकी महिमा और स्तुति सदा-सर्वदा होती रहे।”

भाई जोसफ ब्रंहम।

 

हम दुनिया को हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं:

समय: दोपहर 12:00 बजे जेफरसनविले समयनुसार
संदेश:65-0801E घटनायें भविष्यवाणी के द्वारा सपष्ट हुई

 

संदेश सुनने से पहले पढ़ने के लिए वचन:

उत्पत्ति: 22:17-18
भजन सहिंता: 16:10 / अध्याय 22 / 35:11 / 41:9
जकर्याह 11:12 / 13:7
यशायाह: 9:6 / 40: 3-5 / 50:6 / 53:7-12
मलाकी: 3:1 / 4th अध्याय
संत यूहन्ना 15:26
संत लूका: 17:30 / 24:12-35
रोमियों: 8:5-13
इब्रानियों: 1:1 / 13:8
प्रकाशितवाक्य: 1:1-3 / अध्याय 10

 

 

शनिवार, 17 अगस्त 2024

प्रिय सिद्धजनों,

जो आवाज़ हम टेप पर सुनते हैं, ये वही आवाज़ है जिसने अदन की वाटिका में, सिनाई पर्वत पर और रूपांतरण के पर्वत पर उसके वचन को बोला था। यह आज यीशु मसीह के पूर्ण और अंतिम प्रकाशन के साथ बोल रही है। यह उसकी दुल्हन को बुला रही है, उसे रैपचर के लिए तैयार कर रही है। दुल्हन इसे सुन रही है, इसे स्वीकार कर रही है, इसे जी रही है, और इसे विश्वास करने के द्वारा खुद को तैयार कर रही है।

कोई भी मनुष्य इसे हमसे नहीं ले सकता। हमारे जीवनो के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। उसकी आत्मा हमारे भीतर जल रही है और चमक रही है। उसने हमें अपना जीवन, अपनी आत्मा को दिया है, और वो अपने जीवन को हमारे अंदर प्रकट कर रहा हैं। हम परमेश्वर में छिपे हुए हैं और उसके वचन से पोषित हो रहे हैं। शैतान हमें छू नहीं सकता। हमें हिलाया नहीं जा सकता। हमें कोई भी बदल नहीं सकता। प्रकाशन के द्वारा, हम उसकी वचन दुल्हन बन गए हैं।

जब शैतान हमें नीचे गिराने की कोशिश करता है, तो हम उसे याद दिलाते हैं कि परमेश्वर हमें किस तरह से देखता है। जब वह हमारी ओर देखता है, तो उसे केवल शुद्ध सोना ही दिखाई देता है। हमारी धार्मिकता उसकी धार्मिकता है। हमारे गुण उसके अपने महिमामय गुण हैं। हमारी पहचान उसमें पाई जाती है। वह जो है, हम अब उसे प्रतिबिंबित करते हैं। उसके पास जो है, हम अब उसे प्रकट करते हैं।

वह शैतान को इस बात को बताना कितना पसंद करता है, “मैं उसमें कोई गलती नहीं देखता; वो सिद्ध है। मेरे लिए, वो मेरी दुल्हन है, भीतर और बाहर से महिमामय है। आदि से अंत तक, वो मेरा काम है, और मेरे सभी काम सिद्ध हैं। सचमुच, उसमें मेरा अनंत ज्ञान और उद्देश्य सारांशित और प्रकट हुआ है”।

“मैंने अपनी प्रिय दुल्हन को योग्य पाया है। जैसे सोना नर्म होता है, उसने मेरे लिए दुख को सहन किया है। उसने समझौता नहीं किया, झुकी नहीं, या टूटी नहीं, बल्कि सुंदरता की वस्तु के रूप में आकार लिया है। इस जीवन के उसके परखे जाने और परीक्षाओं ने उसे मेरी ह्रदय प्रिय दुल्हन बना दिया है”।

क्या यह प्रभु की तरह नहीं है? वह जानता है कि हमें किस तरह से प्रोत्साहित करना है। वह हमें बताता है, “कभी भी निराश न होंना, लेकिन प्रोत्साहित होना”। वह उसके प्रति हमारे प्रेम के परिश्रम को देखता है। वह देखता है कि हमें किस बात में से होकर जाना होगा। वह देखता है कि हमें प्रतिदिन किन लडाइयों से होकर गुज़रना है। जैसा कि वो हर एक के माध्यम से हमसे प्रेम करता है।

उसकी दृष्टि में हम सिद्ध हैं। उसने समय के आरंभ से ही हमारी प्रतीक्षा की है। वह हमारे साथ तब तक कुछ नहीं होने देगा जब तक कि ये हमारे भलाई के लिए न हो। वह जानता है कि हम शैतान के द्वारा हमारे सामने रखी गई हर एक रूकावट पर जय को पा लेंगे। वह उसे यह साबित करना पसंद करता है कि हम उसकी दुल्हन हैं। हम हट नहीं सकते। हम ही वो एक हैं जिनका वो आरंभ से इंतज़ार कर रहा है। कोई भी हमें उससे और उसके वचन से अलग नहीं कर सकता।

उसने हमारे लिए अपना सामर्थी दूत सन्देशवाहक भेजा ताकि वह हमसे सीधा-सीधा बात कर सके। उसने इसे रिकॉर्ड किया जिससे कि कोई सवाल न उठे कि उसने क्या कहा। उसने इसे संग्रहीत किया जिससे कि उसकी दुल्हन के पास कुछ तो खाने हो जब तक वह उसके लिए नही आ जाता।

इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि दूसरे हमें गलत समझते हैं और हमें यह कहने के लिए सतावट को देते हैं कि हम “टेप वाले लोग” हैं, हम आनंद करते हैं, क्योंकि यही है वो जो उसने हमें करने के लिए प्रकट किया है। दूसरों को अवश्य ही वैसा ही करना चाहिए जैसा उन्हें करने की अगुवाई महसूस होती है, लेकिन हमारे लिए, हमें एक आवाज़ के नीचे एकजुट होना ही है, जो टेप पर परमेश्वर की प्रमाणित आवाज़ है।

हम कुछ और गहराई को नाप नहीं सकते। हम कुछ और नहीं समझ सकते। हम और कुछ नहीं कर सकते। हम और कुछ स्वीकार नहीं कर सकते। हम अन्य विश्वासियों के विरोध में नहीं हैं जो प्रभु की अगुवाई को महसूस करते हैं कि इसे करे, लेकिन यही है वो जो परमेश्वर ने हमें करने के लिए अगुवाई की है, और हमें यहीं बने रहना चाहिए।

हम संतुष्ट हैं। हम परमेश्वर की आवाज़ से पोषित हो रहे हैं। हम हर एक वचन को सुनते हैं, उसके लिए हम “आमीन” कह सकते हैं। यह परमेश्वर का हमारे लिए प्रदान किया गया मार्ग है। हम कुछ और नहीं कर सकते।

मैं बस सभी को हमारे साथ एकजुट होने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं। हम बस उसी सभाओ को कर रहे हैं जो भाई ब्रंहम ने की थी जब वो यहाँ धरती पर थे। हालाँकि वे यहाँ शरीर में नहीं हैं, मुख्य बात यह है कि परमेश्वर ने टेप पर अपनी दुल्हन से क्या कहा।

उन्होंने दुनिया को टेलीफोन हुक-अप या प्रसारण का भाग बनने के लिए आमंत्रित किया, लेकिन केवल यदि वे ऐसा चाहते है। उन्होंने उन्हें जहाँ भी संभव हो इकट्ठा होने के लिए कहा ताकि वे एक ही समय में परमेश्वर की आवाज़ को सुन सकें। यही है जो परमेश्वर के भविष्यवक्ता ने उस समय किया था, इसलिए मैं अब वही करने की कोशिश कर रहा हूं जो उन्होंने अपने उदाहरण के रूप में किया था।

इस प्रकार, आपको रविवार को दोपहर 12:00 बजे जेफरसनविले समय पर हुक-अप या प्रसारण में हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित किया जाता है, जब हम परमेश्वर के सन्देशवाहक को हमारे लिए संदेश लाते हुए सुनते हैं: इस बुरे युग का ईश्वर 65-0801M

भाई जोसफ ब्रंहम

 

संदेश सुनने से पहले पढ़ने के लिए वचन:

संत मत्ती 24वाँ अध्याय / 27:15-23
संत लूका 17:30
संत यूहन्ना 1:1 / 14:12
प्रेरितों के काम 10:47-48
1 कुरिन्थियों 4:1-5 / 14वाँ अध्याय
2 कुरिन्थियों 4:1-6
गलातियों 1:1-4
इफिसियों 2:1-2 / 4:30
2 थिस्सलुनीकियों 2:2-4 / 2:11
इब्रानियों 7वाँ अध्याय
1 यूहन्ना अध्याय 1 / 3:10 / 4:4-5
प्रकाशितवाक्य 3:14 / 13:4 / अध्याय 6-8 और 11-12 / 18:1-5
नीतिवचन 3:5
यशायाह 14:12-14

 

 

शनिवार, 10 अगस्त 2024

प्रिय एक इकाई,

हम बहुत अपेक्षा और उम्मीदों के नीचे हैं। हम इसे महसूस कर सकते हैं, कुछ तो बात जगह लेने वाली है। हम आपकी आवाज़ सुनने के लिए एक साथ एकजुट होना चाहते हैं; कि आप वो पा सके कुछ भी और हर एक चीज जो आप कहते हैं। हम इसे चाहते हैं। हम इसका भाग बनना चाहते हैं। हम हर एक वचन पर विश्वास करते हैं।

क्या हो रहा है? परमेश्वर इतिहास बना रहा हैं। परमेश्वर भविष्यवाणी को पूरा कर रहे हैं। यह हमेशा आकर्षण का कारण बनता है। यह सभी आलोचकों, संदेश के गिद्धों को एक साथ लाता है हमने पिछले रविवार इसके विषय में सुना, लेकिन यह उसके उकाबो को भी एक साथ लाता है। क्योंकि जहाँ लोथ है, वहाँ उकाब इकट्ठे होंगे।

यह भविष्यव्यक्ता की भविष्यवाणी का उत्तर है, देखो मैं तुम्हारे पास एलिय्याह भविष्यव्यक्ता को भेजूंगा। परमेश्वर अपने भविष्यव्यक्ता को प्रमाणित कर रहा हैं। यह परमेश्वर की भविष्यवाणी को पूरा कर रहा है। परमेश्वर इतिहास को बना रहा हैं, अपने वचन को पूरा कर रहा हैं। यह तीसरा खिंचाव पूरा हो रहा है।

मैं जानता हूँ कि ऐसा दिखाई देता है कि मैं जो करता हूँ कि मैं सभी कलीसिया की अगुवाही करने वालो से असहमत हूँ, और उनके द्वारा किए जाने वाले हर काम को दोषी ठहराता हूँ, लेकिन मेरा विश्वास है कि हम विशेष लोगों का एक झुण्ड हैं, जिन्हें बटन को दबाकर चलाने लिए और उस संदेश, उस आवाज़ को सुनना है और उसका पालन करने के लिए पहले से ठहराया गया है।

हम भीड़ को अनदेखा करते हैं। हम अविश्वासियों की आलोचना को अनदेखा करते हैं। हमारे पास उनके साथ कोई तर्क-वितर्क नहीं है। हमें एक काम को करना है, वह है विश्वास करे और इसके हर एक अंश को ले जितना हो सके; मरियम की तरह इसे अंदर ले ले जो यीशु के चरणों में बैठी थी।

हमें किसी और चीज़ में कोई रूचि नहीं है। हमें किसी और चीज़ की आवश्यकता नहीं है। हम विश्वास करते हैं कि हमें जो कुछ भी सुनने की आवश्यकता है, ये उन टेपो पर है। परमेश्वर के वचन को किसी अनुवाद की आवश्यकता नहीं है।

प्रतिज्ञा पूरी हो गयी है। श्रीमानों ये कौन सा समय है, और यह आकर्षण क्या है? परमेश्वर अपने वचन को पूरा कर रहा है! वह कल, आज और युगानुयुग एक सा है।

आकर्षण क्या है? परमेश्वर, एक बार फिर, उसके वचन को पूरा कर रहा है, कलीसियाओ में अपने लोगों को एकसाथ इकठ्ठा कर रहा है, पेट्रोल पंपों में, घरों में, जो पूरे राष्ट्र से छोटे माइक्रोफोनों के इर्द-गिर्द इकट्ठा हुए हैं, सारे पश्चिमी तट से लेकर, एरिज़ोना के पहाड़ों के अंदर, टेक्सास के मैदानों में, पूर्वी तट तक; सारे देश भर में और दुनिया भर में।

हमारा समय में कई घंटों का अंतर हैं, लेकिन प्रभु, हम एक इकाई के रूप में एक साथ हैं, विश्वासी, मसीहा के आने का इंतज़ार कर रहे हैं। मैं आपके भविष्यवक्ता का अनुसरण करने की कोशिश कर रहा हूँ और बस वही कर रहा हूँ जो आपके दुल्हन को एकजुट करने के लिए किया था जब वह यहाँ था। उसने जो किया वो मेरा उदाहरण है।

हमारे पास यहाँ ब्रंहम टेबरनेकल में हर एक को बैठाने के लिए स्थान नहीं है, इसलिए हमें बस उन्हें टेलीफोन के माध्यम से वचन भेजना है, जैसा कि उसने तब किया था। हम यहाँ, जेफरसनविले में, अपने स्थानीय कलीसियाओ में एकत्र होते है, प्रभु के आगमन के लिए रुके हुए हैं।

आपने अभी हमें बताया है कि इन अंतिम दिनों में बहुत से लोग होंगे जो आपकी सिद्ध इच्छा के बिना आपकी सेवा करने की कोशिश करेंगे। ऐसे बहुत से लोग होंगे जो सच्चे पवित्र आत्मा से अभिषिक्त होंगे, लेकिन झूठे शिक्षक होंगे। प्रभु, केवल एक ही तरीके से हम जानते है कि निश्चय होना है कि हम वचन के साथ बने रहे, टेप की शिक्षा के साथ बने रहे, आपकी प्रमाणित आवाज़ के साथ रहे।

हम विश्वास करते हैं कि हम आपके पहले से ठहराए गये बीज हैं जो इसका अनुसरण करने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते; यह हमारे लिए जीवन से भी अधिक मायने रखता है। हमारे जीवन को ले लो, लेकिन आप उसे मत लेना।

इस रविवार को क्या बात जगह लेने जा रही है? परमेश्वर अपने वचन को पूरा करेगा। पूरे राष्ट्र में, एक टेलीफोन के माध्यम से, सैकड़ों लोग सारे राष्ट्र भर में एक दूसरे पर उनके हाथ को रखेंगे, एक तट से दूसरे तट तक, उत्तर से दक्षिण तक, पूर्व से पश्चिम तक।

यहाँ तक दुनिया भर में बाहर के देशों से भी, हम सभी एक दूसरे पर हमारे हाथों को रखेंगे। आपने हमें बताया, “हमें प्रार्थना कार्ड की आवश्यकता नहीं है, हमें पंक्ति में से होकर आने की आवश्यकता नहीं है, हमें केवल विश्वास की आवश्यकता है।”

हम हमारे हाथ उठाकर और कहेंगे, “मैं एक विश्वास हूँ।” क्या बात जगह लेने जा रहा है?

शैतान, तू हारा हुआ है। तू एक झूठा है। और, परमेश्वर के सेवक और सेवकों के रूप में, हम यीशु मसीह के नाम में आज्ञा देते हैं कि तुम परमेश्वर के वचन की आज्ञा में रहना और लोगों से बाहर निकल जा, क्योंकि ऐसा लिखा है, “मेरे नाम से वे शैतानों को निकालेंगे।”

प्रिय परमेश्वर। आप स्वर्ग के परमेश्वर हो जिसने हरा दिया, उस दिन माउंट कलवरी पर आकर्षण के साथ, सभी बीमारियों और रोगों और शैतान के सभी कार्यों को विफल कर दिया। आप परमेश्वर हो। और लोग आपके कोडे खाने से चंगे हो गए हैं। वे आजाद हैं। यीशु मसीह के नाम में। आमीन।

परमेश्वर अपने वचन को पूरा करेगा!

मैं आपको आमंत्रित करना चाहता हूँ कि आप हमारे साथ आकर, उसकी दुल्हन का एक भाग, जब हम संदेश सुनते हैं: 65-0725E पहाड़ पर आकर्षण क्या है? हम रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय पर एकत्रित होंगे।

हो सकता है कुछ लोगों को लगे कि हम एक साथ एकत्र होकर, एक ही समय में एक ही संदेश को सुनने के द्वारा एक संप्रदाय हैं, लेकिन मेरा विश्वास है कि यदि भाई ब्रंहम यहाँ होते, तो वे बिलकुल ठीक वही करते जो हम कर रहे हैं, दुनिया भर से दुल्हन को एक साथ इकट्ठा करके, एक ही समय में उसे सुनने के लिए।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

वचन:

संत मत्ती 21:1-4
जकर्याह 9:9 / 14:4-9
यशायाह 29:6
प्रकाशितवाक्य 16:9
मलाकी 3:1 / 4था अध्याय
संत मत्ती 14:12 / 15:1-8
संत लूका 17:22-30