प्रिय टेप के लोगो,
हमें “टेप के लोग” कहलाने पर कितना गर्व महसूस होता है। हर हफ़्ते हमारा ह्रदय उत्साह से भर जाता है, यह जानते हुए कि हम परमेश्वर की आवाज़ सुनने के द्वारा दुनिया भर में एक साथ जुड़ेंगे जो हमसे बात करती है।
हम जानते हैं, बिना किसी संदेह की एक छाया के, हम परमेश्वर के वचन के साथ बने रहने के द्वारा उसकी सिद्ध इच्छा में हैं; उसके शक्तिशाली सातवें दूत संदेशवाहक के जरिये से उसकी आवाज़ को सुनने के द्वारा।
वो संदेशवाहक जो हमारे दिन के लिए उसने चुना है, वो है विलियम मेरियन ब्रंहम। वो संसार के लिए परमेश्वर का दीपक है, जो परमेश्वर के प्रकाश को प्रतिबिंब करता है। वह अपने दूत के द्वारा अपनी चुनी हुई शुद्ध वचन दुल्हन को बाहर बुला रहा है।
उसके वचन के ध्यानपूर्वक अध्ययन के द्वारा, उसने अपने पवित्र आत्मा के द्वारा हमें प्रकट किया है कि विलियम मेरियन ब्रंहम ही वह दूत है जिसे उसने हमारे दिन के लिए अपना प्रकाशन और सेवकाई देने के लिए चुना है। हम उसके दाहिने हाथ में उसके दूत, हमारे तारे को देखते हैं, जैसा कि वह उसे अपनी सामर्थ को प्रदान करता है ताकि उसके वचन को प्रकट करे और उसकी दुल्हन को बाहर बुलाये।
उसने हमें अपना खुद का सम्पूर्ण प्रकाशन दिया है। पवित्र आत्मा ने अपने सातवें दूत सन्देशवाहक के जीवन के जरिये से हमें अपनी खुद की पहचान देता है; वह दूत जिसे उसने हमारे दिन के लिए अपनी आँखें बनने के लिए चुना।
हमारे ह्रदय हमारे भीतर किस तरह से उत्तेजित होते हैं जब वह हमें प्रत्येक संदेश के साथ बताता हैं कि हमें अपने खुद के पास लाने का ये उसका उद्देश्य है; कि हम उसकी वचन दुल्हन हैं।
उसे हमें बार-बार यह बताना पसंद है कि कैसे उसने हमें दुनिया की नींव डालने से पहले उस में चुना था। कैसे हम उसके द्वारा पहले से ही जाने गये है और उसके प्रिय है।
हमें उसे बोलते हुए सुनना और यह बताना कितना पसंद है कि हम उसके लहू के द्वारा छुड़ाए गए हैं और कभी भी दोषी नहीं ठहराये जा सकते। हम कभी भी न्याय में नहीं जा सकते, क्योंकि पाप का हम पर आरोप नहीं लग सकता।
किस तरह से हम उसके साथ बैठेंगे जब वो दाऊद के धरती के उसके सिंहासन को लेता है, और उसके साथ राज्य करेंगे; ठीक वैसे ही जैसे उसने स्वर्ग में किया था, सारी धरती पर सामर्थ और अधिकार के साथ। तब इस जीवन की परीक्षाये और मुसीबतें कुछ भी नहीं लगेगी।
लेकिन उसने हमें यह भी चेतावनी दी है कि हमें अवश्य ही कितना सावधान रहना होगा। कि इन युगों में से होते हुए दो दाखलताएं साथ-साथ बढती हैं। कैसे शत्रु हमेशा बहुत ही नजदीक रहा है; बहुत ही भरमाने वाला। यहाँ तक कि यहूदा को भी परमेश्वर ने चुना था, और उसे सच्चाई की ओर निर्देशित किया गया था। उसने रहस्यों का ज्ञान साझा किया। उसके लिए सामर्थ की सेवकाई को प्रदान किया गया था और उसने बीमारों को चंगा किया और यीशु के नाम में शैतानों को बाहर निकाला। लेकिन वो पूरी तरह से आगे नहीं बढ़ सका।
आप वचन के सिर्फ़ कुछ भाग के साथ नहीं चल सकते, आपको पूरा का पूरा वचन लेना होगा। वहां ऐसे लोग हैं जो प्रतीत होता है लगभग सौ प्रतिशत परमेश्वर की बातों में शामिल हैं, लेकिन वे नहीं है।
उसने कहा कि ये इतना काफी नहीं है कि उसने खुद को पूरी कलीसिया के साथ जोड़ा है, या यहां तक कि इफिसियों चार के पांच प्रकार की सेवकाई के साथ भी। उसने हमें चेतावनी दी कि प्रत्येक युग में कलीसिया रास्ते से भटक जाती है, और ऐसा केवल आम लोगों के साथ ही नहीं लेकिन याजकगण के झुण्ड के साथ भी है-भेड़ों के साथ-साथ चरवाहे भी गलत हैं।
इसलिए अपनी इच्छा के दृढ़ विश्वास के द्वारा, उसने हमारे युग में स्वयं को दृश्य पर लाया अपने सातवें दूत की सेवकाई में मुख्य चरवाहे के रूप में ताकि अपने लोगों को सत्य की ओर और उस सत्य की बहुतायत की सामर्थ की ओर वापस ले जाये।
वह अपने संदेशवाहक में है और वो जिसके पास परमेश्वर की परिपूर्णता होगी वो दूत का अनुसरण करेगा जैसे संदेशवाहक उसके वचन के द्वारा प्रभु का अनुसरण करता है।
मैं परमेश्वर की परिपूर्णता को पाना चाहता हूं और उसके संदेशवाहक का अनुसरण करना चाहता हूं। इस प्रकार, हमारे लिए, ब्रंहम टेबरनेकल, संदेशवाहक का अनुसरण करने का एकमात्र जरिया है, जैसे वो उसके वचन के द्वारा प्रभु का अनुसरण करता है,जो है बटन को दबाकर चलाना और परमेश्वर की शुद्ध आवाज़ को सुनना जो हमसे अचूकता के शब्दों को बोलती है।
जो भी हम सुन रहे हैं हमें अनुमान लगाने या जाँचने की आवश्यकता नहीं है, हमें तो बस बटन को दबाकर और चलाना है और हर एक उस वचन पर विश्वास करना है जो हम सुन रहे हैं।
मैंने भाई ब्रंहम को बहुत पहले एक सुबह वॉयस रेडियो पर निम्नलिखित परिच्छेदो को कहते हुए सुना। जब मैंने इसे सुना, तो मेरे ह्रदय में यह बात आई कि यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मैं/हम इस विषय में कहते हुए महसूस करते हैं:
हम बस बटन को दबाते हैं और टेपो को सुनते हैं।
यह मुझे हमारे विश्वास का एक कथन जैसा सुनाई पड़ा।
यही वो कारण है कि मैं इस संदेश पर विश्वास करता हूं, क्योंकि यह परमेश्वर के वचन से आता है। और परमेश्वर के वचन के बाहर जो कुछ भी है, मैं इसे विश्वास नहीं करता। ये ऐसा हो सकता है, लेकिन फिर भी मैं परमेश्वर ने जो कहा है, उसके साथ बने रहूंगा, और तब सुनिश्चित करूंगा कि मैं सही हूं। अब, परमेश्वर जो चाहे कर सकता है। वो परमेश्वर है। लेकिन जब तक मैं उसके वचन के साथ बना रहता हूं, तब तक मैं जानता है कि यह सब सही है। मैं इसे विश्वास करता हूं।
महिमा हो, उसने यह बिल्कुल सही कहा। अन्य सारी सेवकाईयां हो सकती हैं, क्योंकि परमेश्वर कर सकता है जो वो करना चाहता है, जिसके साथ वो चाहता है, वो परमेश्वर है। लेकिन जब तक मैं उसके वचन, उसकी आवाज़, टेप के साथ बने रहता हूं, तब तक मुझे पता है कि यह सब सही है। मैं यह विश्वास करता हूं।
मैं जानता हूं कि बहुत से लोग मेरे पत्र को पढ़ते हैं और जो मैं कहता हूं उसे गलत समझते हैं और जो मैं हमारी कलीसिया के लिए प्रभु की इच्छा होने का विश्वास करता हूं। होने पाए मैं एक बार फिर से नम्रतापूर्वक कह सकता हूं जैसा कि भविष्यवक्ता ने कहा: “ये पत्र केवल मेरी कलीसिया के लिए मायने रखते हैं। वे लोग जो ब्रंहम टेबरनेकल को अपनी कलीसिया कहने की इच्छा रखते हैं। वे लोग जो पहचान को देना चाहते हैं और टेप के लोग कहलवाना चाहते हैं”।
यदि जो मैं कहता हूं और विश्वास करता हूं उससे असहमत हैं, तो मेरे भाइयों और बहनों इसमें 100% कोई बात नही। मेरे पत्रों का अर्थ आपके या आपके कलीसियाओ के विरोध में नहीं हैं। आपकी कलीसिया स्वतंत्र है या स्वयं-अधिकार है और आपको अवश्य ही वही करना है जैसे आपको करने की अगुवाही महसूस होती है, लेकिन वचन के अनुसार, हमारे लिए भी यही है, और हम विश्वास करते हैं कि यही हमारे लिए परमेश्वर के द्वारा प्रदान किया गया मार्ग है।
सभी का हमेशा ही स्वागत है कि हमारे साथ हर रविवार को आकर जुड़े दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार। इस सप्ताह, हमारे युग के लिए परमेश्वर का तारा, विलियम मेरियन ब्रंहम, हमारे लिए सन्देश को लायेंगे, 60-1209 सरदीस कलीसिया युग।
भाई जोसफ ब्रंहम
जुडी हुई सेवाएं
प्रिय उज्जवलित दुल्हन,
प्रभु हमें किस तरह से प्रकट कर रहा हैं कि सभी युगों में हमेशा ही एक बहुत छोटा झुण्ड रहा है जो उसके वचन के साथ बना रहा है। वे शत्रु के भरमाये जाने के जाल में नहीं फंसे, लेकिन उनके समय के लिए वचन के प्रति सच्चे और विश्वासयोग्य बने रहे।
लेकिन ऐसा समय कभी भी नहीं हुआ, या ना ही लोगों का कोई ऐसा झुण्ड था, जिसके विषय में प्रभु को हमसे ज़्यादा गर्व किया हो, या जिस पर उसने ज़्यादा भरोसा किया हो। हम उसकी चुनी हुई महिला दुल्हन हैं जो ना ही होगी, और इससे भी ज़्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि भरमाई नहीं जा सकतीं; क्योंकि हम चरवाहे की आवाज़ को सुनते हैं और उसके पीछे-पीछे चलते हैं।
वे हमें दिखा रहा हैं कि सारे युगों में से होते हुए लोगों के दो झुण्ड रहे हैं, दोनों ही परमेश्वर से अपने प्रकाशन और परमेश्वर के साथ अपने संबंध का दावा करते है। लेकिन उसने हमें बताया, प्रभु उन्हें जानता हैं जो उसके हैं। वो हमारे विचारों पर नजर रखता हैं। वो जानता हैं कि हमारे ह्रदय में क्या है। वो भविष्यव्यक्ता के साथ और उसके वचन के साथ बने रहने के द्वारा हमारे कामों को देखता हैं, जो हमारे भीतर क्या है, इसका एक निश्चित प्रगटीकरण है । हमारे इरादे, हमारे उद्देश्य उसे ज्ञात हैं क्योंकि वो हमारी हर प्रतिक्रिया को देखता हैं।
वह हमें बताता है कि उसने प्रत्येक युग में जो प्रतिज्ञाये की हैं, वे हमारी हैं। वह हमें देखता है कौन अंत तक उसके कामों को ईमानदारी से करता रहता है। उसने हमें राष्ट्रों पर अधिकार दिया है। वह हमें बताता है कि हम मजबूत, सक्षम, न झुकने वाला शासक हैं जो किसी भी स्थिति का बहुत ही ताकत से सामना कर सकते हैं । आवश्यकता पड़ने पर सबसे हताश दुश्मन को भी तोड़ दिया जाएगा। उसके सामर्थ के द्वारा शासन का हमारा प्रदर्शन उसी पुत्र के समान होगा। महिमा!!
हमने हमारे जीवन में परमेश्वर की गहराई का अनुभव किया है। यह हमारे भीतर वास करने वाले परमेश्वर की आत्मा का व्यक्तिगत अनुभव है। हमारे मन उसके वचन के जरिये से परमेश्वर की बुद्धि और ज्ञान के द्वारा उज्जवलित होते हैं।
जहाँ भी दूल्हा होता है, हम वहाँ जाते हैं। हम कभी भी उसके द्वारा छोड़े नहीं जायेंगे। हम कभी भी उसका साथ नहीं छोड़ेंगे। हम उसके साथ सिंहासन को साझा करेंगे। हमें उसकी महिमा और सम्मान का ताज पहनाया जाएगा।
उसने हम पर प्रकट किया है कि प्रत्येक युग में शत्रु कितना भरमाता रहा है और उसके मूल वचन के साथ बने रहना कितना महत्वपूर्ण है। एक भी वचन को बदला नहीं जा सकता। प्रत्येक युग ने मूल वचन में अपना अनुवाद करते हुए उसमें कुछ जोड़ा और कुछ घटाया है; और ऐसा करने के द्वारा वे हमेशा के लिए नाश हो गए।
थूआतीरा कलीसिया युग में, उस भरमाने वाली आत्मा ने रोम के पोप के जरिये से बात की और उसके वचन को बदल दिया। उसने उसे “परमेश्वर और एक मनुष्य के बीच एक मध्यस्थ करने वाला” बनाया (ना ही बहुत से मनुष्य)। इसलिए अब मध्यस्थता और मनुष्यों के बीच मध्यस्थता के काम को करता है। इस प्रकार से, परमेश्वर की पूरी योजना बदल गयी; ना ही एक शब्द को बदलने के द्वारा, लेकिन एक अक्षर को बदलने के द्वारा। शैतान ने “ई” को “ए” में बदल दिया था।
प्रत्येक वचन का न्याय टेप पर बोले गए उसके मूल वचन से होगा। इसलिए, उसकी दुल्हन को अवश्य ही टेप के साथ बने रहना चाहिए। जबकि शत्रु लोगों को एक अलग योजना, एक अलग विचार, एक अलग अक्षर को देने के द्वारा निराश करने की कोशिश करता है, दुल्हन मूल वचन के साथ बनी रहेगी।
प्रत्येक युग में यीशु उस युग के संदेशवाहक के साथ खुद की पहचान को देता है। वे उससे अपने युग के लिए वचन पर प्रकाशन को पाते हैं। यह वचन का प्रकाशन परमेश्वर के चुने हुए लोगों को संसार से बाहर निकालता है और यीशु मसीह के साथ पूर्ण एकता में लाता है।
उसने बहुत से लोगों को कलीसिया के लिए आशीष बनने के लिए बुलाया है और नियुक्त किया है, लेकिन उसके पास केवल एक ही संदेशवाहक होता है जिसे उसने अपनी पवित्र आत्मा के द्वारा अपनी कलीसिया का नेतृत्व करने के लिए बुलाया है। वहां यहोवा यों कहता है के साथ एक ही आवाज़ है। एक ही आवाज़ है जिसके द्वारा उसने कहा कि वह हमारा न्याय करेगा। एक ही आवाज़ है जिस पर उसकी दुल्हन अपने अनंत मंजिल को रख रही है। वो आवाज़ टेप पर परमेश्वर की आवाज़ है।
दुल्हन, हमारे लिए परमेश्वर की जो इच्छा है वो है सिद्धता, और उसकी दृष्टि में, हम सिद्ध हैं। और वह सिद्धता धीरज है, परमेश्वर पर प्रतीक्षा करना... और परमेश्वर की प्रतीक्षा करना । वह हमें बताता है कि यह हमारे चरित्र के विकास की प्रक्रिया है। हमारे पास हो सकता है कई परिक्षाये, परखना और क्लेश हो, लेकिन उसके वचन के प्रति आपका विश्वासयोग्य होना हमारे अंदर धीरज के काम को करता है जिससे कि हम सिद्ध और संपूर्ण हो सकें, जिसमें कुछ भी कमी न रहे।
हम कभी नहीं भूलेंगे कि विश्वास सुनने जे द्वारा आता है, वचन के सुनने से आता है, और वचन भविष्यद्वक्ता के पास आता है।
आकर और अपने जीवन के सबसे बड़े आनंद का अनुभव करें जब आप हमारे साथ स्वर्गीय स्थानों पर बैठते हैं, जब हम परमेश्वर की आवाज़ को सुनते हैं जो हमारे लिए वचन को लाती है: थूआतीरा कलीसिया युग 60-1208, दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय पर।
भाई जोसफ ब्रंहम
जुडी हुई सेवाएं
प्रिय पवित्र कुंवारी दुल्हन,
क्या आप सात कलीसिया युगों का आनंद ले रहे हैं? परमेश्वर अपनी दुल्हन के लिए ऐसी बेदारी को दे रहा है जैसा पहले कभी नहीं किया हो। वह हमें और अधिक प्रकाशन, अधिक विश्वास और अधिक आश्वासन दे रहा है कि हम कौन हैं, और वचन के साथ बने रहकर जो हम कर रहे हैं, यह आज के लिए उसका प्रदान किया हुआ मार्ग है।
अब वह हमें बताता है: “रविवार की सभा से लेकर, अपनी आत्मिक सोच को पहन लो। पवित्र आत्मा को इस बात को आपके ह्रदय के अंदर डालने दो और जो कुछ मैं करने जा रहा हूँ उसमें आत्मिक अनुप्रयोग और अर्थ को समझे। यह मलाकी 4 के मेरे भविष्यव्यक्ता के द्वारा बोला गया मेरी आत्मा का जिलाया गया वचन है”।
आइए हम उसके कुछ वचनों को पढ़ें और समझें और उन पर अपनी आत्मिक सोच को लागू करें।
परमेश्वर ने अपनी आत्मा से भरे हुए अगुवाही करने वालो को अपनी आत्मा से भरे हुए झुण्ड के लिए रखा है; उसका दूत; और उस पर एक नाम की मोहर लगाई, लेकिन उसे इसे प्रकट नहीं करना है। उसे इसे अवश्य ही अपने तक ही सीमित रखना है, समझें। “कोई भी मनुष्य इसे नहीं जानता, सिवाय उसके खुद के।”
सो परमेश्वर ने अपनी दुल्हन को उसके एक आत्मा से भरे हुए नेतृत्व करने वाले को आत्मा से भरे झुण्ड के लिए दिया। नेतृत्व करने वाला, ना ही आत्मा से भरे झुण्ड के लिए बहुत से नेतृत्व करने वाले।
जल्द ही दुनिया में आने वाला, महान प्रकाश का दूत जो हमारे पास आएगा, जो हमें अगुवाही करके बाहर निकालेगा, , एक महान पवित्र आत्मा, सामर्थ में आएगा, और हमें प्रभु यीशु मसीह के ओर अगुवाही करेगा।
प्रकाश का एक महान दूत । इस अंतिम युग के लिए प्रकाश का महान दूत कौन है? विलियम मेरियन ब्रंहम। वो पवित्र आत्मा के बारे में बात नहीं कर रहा है। वह पहले ही आ चुका है और वह कहता है कि वह आएगा।
वह हमें बाहर की ओर अगुवाही करेगा। हम सचमुच में जानते हैं और इसे विश्वास करते हैं कि यह पवित्र आत्मा है जो हमारा नेतृत्व कर रहा है, लेकिन वह स्पष्ट रूप से उसके दूत को और पवित्र आत्मा को एक साथ रखता है और कहता है कि वह (उसका पवित्र आत्मा) हमें अपने महान प्रकाश दूत (के द्वारा) नेतृत्व करेगा।
वह निरंतर यह कहते हुए उन्हें एक साथ जोड़ता रहता है:
वो शायद यह नहीं जानता होगा,
वो यह नहीं कह रहा है कि पवित्र आत्मा नहीं जान पाएगा कि ये कौन है, लेकिन उसका धरती पर का दूत संदेशवाहक है जिसे उसने चुना है कि हमें बाहर की ओर अगुवाही करे ।
लेकिन वह इन दिनों में से किसी दिन यहाँ रहेगा। वह करेगा… परमेश्वर उसे ज्ञात करवायेगा। उसे अपने आप को ज्ञात करवाने की आवश्यकता नहीं होगी, परमेश्वर उसे ज्ञात करवाएगा। परमेश्वर उसके खुद के लोगों को साबित करेगा।
फिर से, वो यह नहीं कह रहा है कि पवित्र आत्मा इन दिनों में से किसी दिन, यहाँ होगा, लेकिन उसकी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए उसका महान प्रकाश दूत होगा। उसे खुद को ज्ञात करवाने की आवश्यकता नहीं होगी, परमेश्वर स्वयं अपने महान अगुवाही करने वाले को प्रकाशन के द्वारा अपनी दुल्हन को ज्ञात करवायेगा।
क्या आप आत्मिक अनुप्रयोग या अर्थ को समझ रहे हैं? क्या आप देखते हैं कि प्रकाश का दूत कौन है जिसे परमेश्वर ने अपनी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए चुना है? क्या यहाँ पर कहा गया है कि दौड़ की छड़ी को अन्य अगुवाही करने वालो को सौंप दिया गया है?
आप कभी भी अपने पास्टर से अधिक जानदार नहीं हो सकते। आप बस इसे याद रखें, देखो।
जबकि दूसरे लोग हमें नहीं समझ सकते हैं और हमारा उपहास करते हैं, हम प्रकाशन के लिए कितने खुश है और वास्तव में आभारी हैं यह कहने के लिए कि विलियम मेरियन ब्रंहम हमारे पास्टर हैं।
अब जबकि इनमें से प्रत्येक संदेश “दूत”की ओर निर्देशित करता है, — (मनुष्य संदेशवाहक) इसलिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी के साथ-साथ एक अद्भुत विशेषाधिकार भी उसके हिस्से में है।
संदेश ने उसके दूत की ओर निर्देशित किया था, फिर उसका दूत इसे दुल्हन को देता है; न केवल सेवकाई, लेकिन उसकी सभी दुल्हन को और यह सभी लोगों के सुनने के लिए टेप पर है। इसमें कुछ जोड़ा या निकाला नहीं जा सकता है, और इसे किसी अनुवाद की आवश्यकता नहीं है।
वह जल्द ही आ रहा है, और जब वह आता है तो सबसे पहले वह आपके पास आएगा, , और आपका न्याय आपके द्वारा प्रचारित सुसमाचार के अनुसार किया जाएगा, और हम आपके लोग होंगे।” मैंने कहा, “क्या आपका मतलब है कि मैं इन सबके लिए जिम्मेदार रहूंगा?” उसने कहा, “हर एक जन। तुम एक अगुवे के रूप में जन्मे थे।”
जब न्याय का बड़ा दिन आता है, तो वह सबसे पहले अपने प्रकाश के दूत के पास आएगा और उसके द्वारा प्रचारित सुसमाचार के अनुसार उसका न्याय करेगा। हम उसके लोग हैं। वह हम में से प्रत्येक के लिए जिम्मेदार है क्योंकि वह परमेश्वर का चुना हुआ अगुवा था।
इस पर अपने आत्मिक अनुप्रयोग को रखें या लागु करे। हमारा न्याय परमेश्वर के दूत ने जो कहा उसके अनुसार होगा। तो, आप अपने अनंत जीवन के लिए किसी के द्वारा कही गई बातों के आधार पर जोखिम उठाना चाहते हैं, जबकि आप इसे सीधे परमेश्वर से सुन सकते हैं?
कोई भी भला कैसे विश्वास कर सकता है कि जो टेप पर है, उससे अधिक महत्वपूर्ण कोई सेवकाई है। यदि आप ऐसा विश्वास करते हैं, या तर्क के द्वारा आपको ऐसा करने के लिए तैयार किया गया है, तो बेहतर होगा कि आप मूल वचन पर वापस आ जाए; क्योंकि आपका न्याय टेप पर के शब्दों के अनुसार होगा। वचन के साथ बने रहें जैसा कि इसे बोला गया था।
लेकिन यह भविष्यवक्ता आएगा, और जैसा कि पहले आगमन के अग्रदूत ने पुकारा था, “देखो परमेश्वर का मेम्ना, जो जगत के पाप को उठा ले जाता है,” वैसे ही वह निस्संदेह पुकारेगा “देखो परमेश्वर का मेम्ना, महिमा में आ रहा है।” वह ऐसा करेगा, , क्योंकि यहाँ तक जैसे यूहन्ना चुने हुए लोगों के लिए सच्चाई का संदेशवाहक था, वैसे ही यह चुने हुए लोगों और वचन से जन्मी दुल्हन के लिए अंतिम संदेशवाहक है।
कौन हमें प्रभु यीशु से परिचय कराएगा? उसके प्रकाश का महान दूत, विलियम मेरियन ब्रंहम।
हमारे साथ पवित्र कुंवारी दुल्हन बनकर आइए, जब हम उसके महान दूत सन्देशवाहक को सुनेंगे जो और अधिक प्रकाशन को लाएगा, रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय पर, जब हम संदेश सुनेंगे 60-1207 - " पिरगमुन कलीसिया युग".
भाई जोसफ ब्रंहम
जुडी हुई सेवाएं
प्रिय आत्मा से भरी दुल्हन,
वहां लोगों का केवल एक ही झुण्ड है; एक बहुत ही विशेष लोगों का झुण्ड, जो इस अंतिम युग में आत्मा क्या कह रहा है, उसे सुनने में सक्षम है। यह एक विशेष झुण्ड है जिसने इस युग के लिए प्रकाशन को पाया है। वो झुण्ड परमेश्वर का है। जो झुण्ड सुन नहीं सकता, वो परमेश्वर का नहीं है।
वह झुण्ड जो सुन सकता, और सुन रहा है आत्मा क्या कह रहा है, वो सच्चे प्रकाशन को प्राप्त करता है। हम ही वो एक हैं जिनके पास परमेश्वर का आत्मा है। हम ही वो एक हैं जो परमेश्वर से जन्मे हैं और पवित्र आत्मा का बपतिस्मा पाया हैं। हम उसकी आत्मा से भरी हुई दुल्हन हैं जो कि हमारे युग के प्रकाशन को पाया है।
हमारे लिए बटन को दबाकर चलाने का क्या मतलब है? प्रकाशन! यह आज के लिए परमेश्वर के द्वारा प्रदान किये गए मार्ग को सुनना, ग्रहण करना और उसके साथ बने रहना है। परमेश्वर की वही आवाज़ जो अपनी दुल्हन से होंठ से कान तक सीधे-सीधे बोल रही है। यह पवित्र आत्मा है जो हमारे ह्रदय और प्राण से बात कर रहा है।
हम जानते हैं कि परमेश्वर बोलने के लिए मनुष्य का उपयोग करता है जो उसकी आत्मा से अभिषिक्त है, लेकिन ऐसा कोई स्थान नहीं है जो कियहोवा यों कहता है को सुने सिवाय बटन को दबाकर चलाने के और उसके सातवें दूत, विलियम मेरियन ब्रंहम की आवाज़ को सुनना। यही एकमात्र आवाज़ है जिसे पवित्र आत्मा ने स्वयं प्रमाणित किया है। वो हमारे लिए और दुनिया के लिए परमेश्वर की आवाज़, परमेश्वर का भविष्यव्यक्ता, परमेश्वर का पास्टर है।
जब वो बोलता है, तो हम हर एक वचन के लिए आमीन कहते हैं; क्योंकि यह स्वयं परमेश्वर है जो हमसे बात कर रहा है। उसका वचन एकमात्र ऐसा वचन है जिसके अनुवाद की कोई आवश्यकता नहीं है। यह परमेश्वर ही है जो अपनी दुल्हन से बात करने के लिए अपनी आवाज़ का उपयोग कर रहा है।
यह परमेश्वर स्वयं हमें बता रहा है, “मेरे छोटे बच्चों, तुमने मुझे नहीं चुना है, लेकिन मैंने तुम्हें चुना है। इससे पहले कि तारागण का एक कण भी था; इससे पहले कि तुम्हारे लिए मैं तुम्हारे परमेश्वर के रूप में जाना जाता, मैं तुम्हें जानता था। तुम मेरे मन में थे, मेरे अनंत विचारों में विद्यमान थे। तुम मेरे अक्षर दर अक्षर बोले गए वचन बीज दुल्हन हो।
हालाँकि तुम मेरे अनंत विचारों में थे, मैंने तुम्हें तब तक व्यक्त नहीं किया जब तक कि मेरा निर्दिष्ट और निर्धारित ऋतु नहीं आ गया। क्योंकि मैं जानता था कि तुम मेरे विशेष झुण्ड होंगे जो मेरे वचन के साथ बने रहोगे। बाकी सब चूक गए, लेकिन मैं जानता था कि तुम नहीं चुकोगे।
मैं जानता हूँ कि तुम सताए गये हो और तुम्हारा मज़ाक उड़ाया गया है क्योंकि तुम मेरे भविष्यव्यक्ता के साथ बने रहे हो, लेकिन तुम मेरी सच्ची दाखलता हो जो मेरे वचन से नहीं हटे हो, लेकिन मेरे भविष्यव्यक्ता के प्रति सच्चे और विश्वासयोग्य बने रहे जो मेरे वचनो को बोलता है।
ऐसे कई और भी लोग हैं जिन्हें ईमानदारी से सिखाया गया है, लेकिन वे हमेशा ही इस बात को नहीं सीखते है कि केवल वही बोलना कितना ज़रूरी है जो मैंने अपने सन्देशवाहक के ज़रिए से बोला है।”
एक आवाज़ को सुनने के लिए हमें अवश्य ही कितना सावधान रहना चाहिए, क्योंकि आत्मा की सिर्फ़ एक ही आवाज़ है जो परमेश्वर की आवाज़ है।
ओह, ये कितना महत्वपूर्ण है कि परमेश्वर की आवाज़ को उसके सन्देशवाहको के ज़रिए से सुनना और फिर वे सन्देशवाहक वही कहते है जो उन्हें कलीसियाओं से कहने के लिए दिया गया है।
“मेरा वचन हमेशा ही मेरे भविष्यव्यक्ता के पास आया है, लेकिन इस दिन में, मैंने अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड किया है सो वहां कोई गलती नहीं होगी जो मैंने दुल्हन से कहा है। सिर्फ़ एक सीधी रेखा है, सिर्फ़ एक प्रभुत्व है, और वह वचन है जो मैंने अपने दूत के ज़रिए से बोला है। हर युग के जैसे ही, मेरा भविष्यव्यक्ता आज के लिए वचन है।”
वे टेप, उसकी आवाज़, हमारे लिए एक प्रेम पत्र है। जबकि शत्रु निरंतर हमारी परीक्षाओ, क्लेशों और कठिनाइयों के जरिये से हम पर प्रहार करता रहता है, उसने अपने शक्तिशाली दूत को भेजा है हमें यह बताने के लिए कि यह हमारे लिए परमेश्वर के चुनिंदा प्रेम के अलावा और कुछ नहीं है, जो हमें साबित करता है कि उसने हमें चुना है क्योंकि हम नहीं हटेंगे।
उसका महान उद्देश्य यह है कि जब हम कुछ समय तक कष्टों में से होकर जाते है, तो वह हमें सिद्ध बनाएगा, हमें स्थिर करेगा और हमें शक्ति प्रदान करेगा। उसने हमें बताया कि हमारे प्रभु यीशु भी अपने कष्टों में से होकर जाने से सिद्ध हुआ। उसने हमारे लिए क्या ही आशीष को छोड़ा है। क्योंकि हमारे कष्टों में से होकर जाने के द्वारा, वह हमें सिद्धता में भी लाएगा।
वह हमारी परीक्षाओ और क्लेशों के माध्यम से हमारा चरित्र निर्माण कर रहा है। क्योंकि हमारा चरित्र बिना कष्टों के नहीं बनता है। इस प्रकार से, हमारा कष्टों में होकर जाना हमारे लिए एक विजय है, न कि एक दान।
हम उसके प्रति अपने प्रेम को कैसे साबित कर सकते हैं?
• वह जो कहता है उस पर विश्वास करने के द्वारा।
• उसके वचन के साथ बने रहकर।
• हमारी परीक्षाओ और क्लेशों के जरिये से खुद को आनंद के साथ संचालित करते हुए, जिसे वह अपनी महान बुद्धिमत्ता में घटित होने की अनुमति देता है।
किस प्रकार उसके वचन को सुनने के द्वारा हमारी आत्मा को ऊपर उठाता है। उसकी आवाज़ हमारे प्राण को ढाढ़स देती है। जब हम बटन को दबाकर चलाते हैं और उसे बोलते हुए सुनते हैं, तो हमारे सारे बोझ हल्के हो जाते हैं। हम यहाँ तक कल्पना भी नहीं कर सकते कि हमारे सारे क्लेशों में से होते हुए हमारे लिए क्या खजाने रखे गए हैं।
ओह, यीशु मसीह की दुल्हन, मैं आप में से प्रत्येक के साथ उनमें से एक होने के लिए कितना खुश हूँ। यह जानकर मेरा हृदय क्या ही आनंद से भर जाता है कि उसने हमें अपने वचन का प्रकाशन दिया है। जब वह हमें बताता है कि यह इतना नजदीक होगा कि यह संभव हो तो चुने हुओ को भी भरमा सकता है, उसने हमें सच्चा प्रकाशन दिया है।
आइए, इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविल समयनुसार हमारे साथ आत्मा में प्रवेश करें, जब हम सिद्ध वचन को सुनते हैं: 60-1206 — स्मुरना कलीसिया युग ।
भाई जोसफ ब्रंहम
जुडी हुई सेवाएं
प्रिय सच्ची दुल्हन,
हम क्या ही अद्भुत समय बिता रहे हैं, जब उसका जीवन हममें से होकर बह रहा है और भीतर धड़क रहा है और हमें जीवन को दे रहा है। उसके बिना, कोई जीवन नहीं होगा। उसका वचन वही हमारी सांस है।
अंधकार के इस घोर दिन में, हम उसके अंतिम युग के झुण्ड हैं जो उठ खड़े हुए हैं; अंतिम दिन की उसकी सच्ची दुल्हन जो केवल आत्मा को सुनेगी, जो हमारे दिन के लिए परमेश्वर की आवाज़ है।
हमें यह सुनना कितना अच्छा लगता है कि वह हमें बताता हैं, “मेरे लिए, तुम शुद्ध पीटे हुए सोने के समान हो। तुम्हारी धार्मिकता मेरी धार्मिकता है। तुम्हारे गुण मेरे महिमामय गुण हैं। तुम मेरी प्रिय सच्ची दुल्हन हो।”
जैसे-जैसे हमारी लड़ाई हर हफ़्ते कठिन होती हुई प्रतीत होती है, हम बस बटन को दबाकर चलाते हैं ताकि उसे सुन सकें हमसे बहुत ही मधुरता से बात कर रही है और हमें बता रही है, “चिंता मत करो, तुम मेरे सुसमाचार के योग्य हो। तुम सुंदरता और आनंद की चीज़ हो। मुझे यह देखना पसंद है कि तुम इस जीवन की अपनी परीक्षाओं और परखे जाने से शत्रु पर विजय प्राप्त करते हो।”
मैं तुम्हारे प्रेम के परिश्रम को देखता हूँ; मेरी सेवा करना तुम्हारे जीवन की ऊँची पुकार है। मैं दुनिया की नींव डालने से पहले ही जानता था कि तुम मेरे सामर्थी दूत को पहचान लोगे जिसे मैं अपनी आवाज़ बनने के लिए तुम्हारे पास भेजूँगा; जब क्रूर भेड़िये बराबर के प्रकाशन का दावा करने की कोशिश करेंगे तब तुम भरमाये नहीं जाओगे। तुम मेरे वचन से एक क्षण के लिए भी नहीं, एक रत्ती भर भी नहीं भटकोगे। तुम मेरे वचन, मेरी आवाज़ के साथ बने रहोगे।
जब मैं अपना वचन तुम्हारे लिए प्रकट करूँगा तो तुम देखोगे कि कैसे सच्ची दाखलता और झूठी दाखलता जो अदन के बगीचे में आरंभ हुई, सारे युगों में से होते हुए एक साथ बढ़ेगी।
जो आरंभिक कलीसिया में आरंभ हुआ वह हर युग में से होते हुए जारी रहता है। किस तरह से पहले कलीसिया युग में शैतान की झूठी दाखलता धीरे-धीरे घुसना आरंभ करती है और अपनी निकोलाइटन आत्मा के द्वारा आम लोगों पर जय को प्राप्त करती है। लेकिन मैं बहुत पसंद करता हूँ कि केवल तुम, मेरी चुनी हुई दुल्हन, भरमाई नहीं जाओगी।
इस सप्ताह, मैं सर्प के बीज के महान रहस्य को प्रकट करने के द्वारा तुममें अपने वचन को बिल्कुल स्पष्ट करूँगा। मैं तुम्हें अदन के बगीचे में जो कुछ हुआ था, उसके हर विवरण के बारे में बताऊंगा; शैतान किस तरह मनुष्य जाति के अंदर मिश्रित हो गया।
यह एक उत्तेजित करने वाला विचार होगा जब आप पहचानेंगे कि मैं, अदन के बगीचे में जीवन का वृक्ष, जिसके पास आदम के गिरने के कारण अब तक पहुंचा नही जा सका था, अब तुम्हें दिया गया है, मेरे जयवंत लोगों।
यह तुम्हारा इनाम होगा। मैं तुम्हें परमेश्वर के स्वर्ग का सौभाग्य दूंगा; मेरे साथ एक निरंतर संगति। तुम मुझसे कभी अलग नहीं होगे। जहाँ भी मैं जाऊँगा, तुम, मेरी दुल्हन वहाँ जाओगी। जो मेरा है, मैं तुम्हारे साथ बाँटूँगा, मेई प्रिय।
जब हम इन शब्दों को पढ़ते हैं तो हमारा ह्रदय किस तरह तेजी से धड़कता हैं। हम जानते हैं कि उसके प्रतिज्ञाओ की पूर्ति जल्द ही निकट आ रही है, और अब हम इसका और इंतज़ार नहीं कर सकते। होने पाए हम उसके वचन को मानने में जल्दी करें और इस तरह उसकी महिमा को साझा करने के लिए हमारी योग्यता को साबित करें।
मैं आपको सात कलीसिया युगों के हमारे महान अध्ययन को जारी रखने के लिए हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूँ, जहाँ परमेश्वर अपने प्रदान किए गए मार्ग के द्वारा, उसके सातवें दूत सन्देशवाहक के जरिये से हमें अपना वचन प्रकट कर रहा है।
भाई जोसफ ब्रंहम
रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार।
60-1205 इफिसियन कलीसिया युग