रविवार
24 अगस्त 2025
65-1212
प्रभु भोज

प्रिय प्रमाणित वचन की एकमात्र दुल्हन,

आज के लिए उसके प्रमाणित वचन के सच्चे प्रकाशन के लिए हम पवित्र आत्मा के कितने आभारी हैं। बहुत से लोग यह मानते हैं कि भाई ब्रंहम परमेश्वर के भविष्यवक्ता हैं जो स्वयं के प्रतिज्ञा किये गये वचनों को पूरा करते हैं, लेकिन वचन का सच्चा प्रकाशन और परमेश्वर की योजना उससे छिपे हुए थे।

हर एक प्रेम पत्र संदेश के साथ जो दुल्हन सुनती है, परमेश्वर हमें पुष्टि करता हैं कि हम आज के लिए उसके द्वारा प्रदान किए गए मार्ग को सुनने के द्वारा उसकी सिद्ध इच्छा में हैं, टेपों पर जो परमेश्वर की आवाज़ है।

और हमें अवश्य ही उसका अनुसरण करना है, यही अनन्त जीवन पाने का एकमात्र जरिया है। तो जो परमेश्वर का नेतृत्व है: पवित्र आत्मा के द्वारा इस समय के प्रमाणित वचन का अनुसरण करना है।

अनन्त जीवन का एकमात्र मार्ग है: पवित्र आत्मा आपको प्रमाणित वचन का अनुसरण करने के लिए मार्गदर्शन करता है । आज के लिए प्रमाणित वचन किसके पास है? परमेश्वर ने अपने वचन का अनुवाद करने के लिए किसे चुना? परमेश्वर ने आज के लिए उसकी आवाज़ किसे कहा? स्वयं परमेश्वर ने आज अपनी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए प्रमाणित अगुवा किसे कहा? सेवकाई को?

जैसा कि मैंने कहा, वो छोटा उकाब जब उसने दूल्हे की आवाज़ को सुना, तो वह उसके पास गया, जो अंतिम दिन के लिए परमेश्वर का अभिषिक्त, प्रमाणित वचन था

नूह अपने समय का प्रमाणित वचन था।

मूसा अपने दिन का प्रमाणित वचन था।

यूहन्ना प्रमाणित वचन था।

वे इसे जैसा भी चाहें घुमा सकते है या अनुवाद को डाल सकते हैं, लेकिन:

विलियम मेरियन ब्रंहम आज के लिए परमेश्वर का प्रमाणित वचन है!!

तो परमेश्वर का जो नेतृत्व करना है: ये पवित्र आत्मा के द्वारा इस समय के प्रमाणित वचन का अनुसरण करना है।

और क्या आपकी कलीसिया में परमेश्वर की प्रमाणित आवाज़ को चलाना सबसे महत्वपूर्ण काम नहीं है जो दुल्हन कर सकती है? क्या एक भिन्न आवाज़ को सुनना ज़्यादा महत्वपूर्ण है?

क्या यह मनुष्यों का एक झुण्ड और उनकी सेवकाई है जो एकजुट होकर दुल्हन का नेतृत्व करेगी? क्या सेवकाई जो कहती है, उसके द्वारा दुल्हन एकजुट होगी? वे सभी कुछ अलग ही कहते हैं, तो हमें किसका अनुसरण करना चाहिए?

क्या इस संदेश के उनके अनुवाद के आधार पर हमारा न्याय होगा? क्या उनके पास उनकी सेवकाई को प्रमाणित करने वाला अग्नि का स्तंभ है? क्या यह उनका वचन का अनुवाद है जो कि आपका परम सत्य है?

भविष्यवक्ता ने कहा था कि दुल्हन एकजुट होगी। अपने आप से पूछिए, इस भविष्यवाणी को कौन सी बात पूरी करेगी जिससे कि प्रभु आकर अपनी दुल्हन को रैपचर में लेकर जाये?

और फिर, जब परमेश्वर के लोग वापस एक साथ इकट्ठा होने लगते है, वहां एकता होती है, शक्ति होती है। समझे? और जब भी परमेश्वर के लोग पूरी तरह से एक साथ इकट्ठा होते है, मैं विश्वास करता हूं कि पुनरुत्थान तब जगह लेगा। वहां एक रैपचर का समय आएगा जब पवित्र आत्मा इसे इकट्ठा करना आरंभ करेगा। वे—ये अवश्य ही, अल्प संख्या में होंगे,लेकिन वहां एक बड़ा एकत्र होना होगा

क्या वहां किसी मनुष्य की सेवकाई के इर्द-गिर्द बड़ा एकत्र होना होगा, परमेश्वर के प्रमाणित भविष्यवक्ता के अलावा? क्या यह सेवकों का एक झुण्ड होगा क्योंकि कुछ पांच प्रकार की सेवकाई के लोग कहते हैं कि आपको अपनी कलीसिया में कभी भी परमेश्वर की आवाज़ नहीं चलाना चाहिए, यह गलत है। क्या वे तब दुल्हन का नेतृत्व करेंगे?

कृपया मेरी सहायता करें! मुझे किस सेवक का अनुसरण करना चाहिए, जबकि मैं उस बड़े एकत्र होने में एकजुट होना चाहता हूं।

कुछ लोग कहते हैं कि सात गर्जनाओं के पांच प्रकार के सेवक दुल्हन को सिद्ध करेंगे। कुछ पांच प्रकार के सेवक कहते हैं कि एक-मनुष्य की सेवकाई के दिन समाप्त हो गए हैं। कुछ पांच प्रकार के सेवक कहते हैं कि हमें अवश्य ही पेंटीकोस्ट की ओर वापस जाना होगा। कुछ कहते हैं कि संदेश परम सत्य नहीं है। कुछ कहते हैं कि यदि आप टेप चलाते हैं तो आप एक दिव्य विश्वासी हैं। वे सारे कुछ तो अलग ही कहते हैं, और सभी के अलग-अलग अनुवाद है, अलग-अलग विचार हैं, लेकिन हर कोई यही कहता है कि वे पवित्र आत्मा के नेतृत्व में हैं।

किस पांच प्रकार के सेवक का अनुसरण करना चाहिए? जब तक मैं “अपने” पांच प्रकार का अनुसरण करता रहूंगा, मैं दुल्हन रहूंगा? वहां पांच प्रकार के सेवकाई के बहुत सारे अलग-अलग “झुण्ड” हैं। ये 20 सेवक एक साथ मिलकर और अपनी सभाओ को करते हैं, लेकिन उन 20 अन्य सेवकों के साथ पूरी तरह असहमत हैं जिनकी अलग सभाये हो रही हैं... मुझे किन सभाओ में जाना चाहिए जिससे कि मैं सिद्ध बनूं और एकजुट हो सकूं... उनमें से कुछ... उनमें से सभी?

और लोग विश्वास करते हैं कि यह गड़बड़ी दुल्हन को एकजुट करेगी और सिद्ध बनाएगी? वे सभी कहते हैं कि वे ही परमेश्वर के द्वारा बुलाए गए सच्चे पांच प्रकार के सेवक हैं। लेकिन वे आपको पवित्र आत्मा के द्वारा सच्चे नेतृत्व की ओर अगुवाही नहीं कर रहे हैं, वे आपको स्वयं की ओर और अपनी सेवकाई की ओर अगुवाही कर रहे हैं।

मेरे लिए, आपको यह जानने के लिए यहाँ तक किसी प्रकाशन की भी आवश्यकता नहीं है जो पूरी दुल्हन को कभी भी एकजुट या नेतृत्व नहीं कर सकते है। केवल वचन ही दुल्हन को एकजुट करेगा, टेप पर स्वयं परमेश्वर की आवाज़ के द्वारा।

भाइयो और बहनो, आपके लिए अच्छा होगा जाग जाए यदि आप किसी ऐसे पास्टर का अनुसरण कर रहे हैं जो केवल प्रचार कर रहा है और वचन का हवाला दे रहा है, जो बहुत अच्छी बात है और बिल्कुल ठीक यही है जो उसे करना चाहिए, लेकिन वो आपको नहीं बता रहा है, और सबसे महत्वपूर्ण बात, जो करना है, अपनी कलीसिया में टेप पर परमेश्वर की आवाज़ को चलाना।

भाई ब्रंहम ने हमें बताया:

अब, हमारे पास केवल तीन भौतिक दिव्य आदेश बचे हैं: उनमें से एक है—है प्रभु भोज, पैर धोना, पानी का बपतिस्मा। बस यही तीन चीज़ें हैं। यही तीन की सिद्धता है, देखो।

मैं हमारे लिए चाहता हूँ कि यदि प्रभु की इच्छा हो, तो इस रविवार को हम प्रभु भोज और पैर धोने की सभा को करें। जैसा कि हमने पहले किया है, मैं आपको अपने स्थानीय समय क्षेत्र के अनुसार शाम 5:00 बजे शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ। हालाँकि भाई ब्रंहम ने कहा था कि प्रेरित जब कभी भी इकट्ठा होते थे, प्रभु भोज लेते थे, लेकिन वे इसे शाम के समय करना पसंद करते थे, और इसे प्रभु भोज कहकर उल्लेख करते थे।

संदेश और प्रभु भोज की सभा वॉयस रेडियो पर होगी, और उन लोगों के लिए एक डाउनलोड करने के लिए फ़ाइल की लिंक भी होगी जो रविवार शाम को वॉयस रेडियो तक से नहीं जुड़ पायेंगे।

भाई जोसफ ब्रंहम