
प्रिय टेप परिवार,
मेरा मतलब आपसे है, मेरा परिवार, और बाहर संसार भर में वो परिवार जहां हम…जहां पर हमारे टेप जाते हैं।
वो हम हैं, भविष्यव्यक्ता का टेप परिवार; उसके बच्चे जो सारे संसार भर में बिखरे हुए हैं, जिन्हें उसने मसीह के लिए उत्पन्न किया है। वो एक जिन्हें पिता ने इन अंतिम दिनों में स्वयं का प्रकाशन दिया है।
मैं इनमें से किसी एक दिन उन सभी को एक साथ लाना चाहता हूं, देखो, पिता ऐसा करेगा, और फिर हमारे—हमारे पास एक घर होगा जहां हमें फिर यहाँ-वहां घूमना नहीं पड़ेगा।
मैं उन सभी को एक साथ लाना चाहता हूँ। यह ठीक अभी हो रहा है। यह संदेश, उसका वचन, ये टेप बिल्कुल यही कर रहे हैं: दुल्हन को एक साथ ला रहे है, हमें संसार भर से एक इकाई के रूप में एकजुट कर रहे है। उसकी आवाज के सिवाये कुछ भी नहीं है; टेप पर परमेश्वर की आवाज, जो उसकी दुल्हन को एक साथ ला सकती है।
और आप, जब आप आत्मा से भर जाते हैं, तो यहां सबसे अच्छे चिन्हों में से एक है जिसे मैं जानता हूं: आप मसीह के साथ बहुत प्रेम करते हैं और उसके द्वारा कहे गए हर एक वचन को सत्य होने का विश्वास करते हैं। देखा? यही इस बात का प्रमाण है कि आपके पास पवित्र आत्मा है। और आपका जीवन आनंद से भरा होता है, और—और ओह, प्रभु, हर एक चीज पहले की तुलना में भिन्न होती है (देखा?)। यही पवित्र आत्मा है।
हमारे ह्रदय, मन और प्राण, ये आनंद, प्रेम और प्रकाशन से इतने भर गये हैं कि हम खुद को संभाल नहीं पाते हैं। हम जो भी संदेश सुनते हैं वह और अधिक प्रकाशन को लाता है। हम देखते हैं कि हम कौन हैं और उसकी सिद्ध इच्छा में बने रहने के लिए क्या कर रहे हैं। वहां ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिसे परमेश्वर ने हमारे हृदयों में जो कुछ भी रखा है उससे हटा सके। बटन को दबाकर चलाना आज के लिए परमेश्वर के द्वारा प्रदान किया गया मार्ग है। ना ही कोई अनुमान लगाना, न ही कोई आशा करना, कोई पवित्र आत्मा से पूछना, “मैंने अभी जो सुना क्या वह वचन सत्य है?” “क्या मुझे इसे वचन से जांचने की आवश्यकता है?”
हमें आवश्यकता नहीं है। हम टेपों पर जो सुनते हैं वो वचन है। वह वचन जो हम टेपों पर सुनते हैं, वो ही एकमात्र वचन है जिसे स्वयं पवित्र आत्मा, अग्नि के स्तंभ के द्वारा प्रमाणित किया गया है, जो कि दुल्हन के लिए यहोवा यों कहता हैं होगा।
यदि कोई हमसे कहता है, “टेप पर बहुत कुछ कहा गया है, यह तो केवल भाई ब्रंहम बात कर रहे थे, ना ही अभिषिक्त वचन। यह तो बस मनुष्य ही था। पवित्र आत्मा ने हमें अगुवाई की है कि वचन क्या है और जो बस भाई ब्रंहम बता रहे थे।“
ना ही हमें। हम बस उस पर विश्वास करते हैं जो भविष्यवक्ता ने हमें कभी न भूलने के लिए बताया था।
मैं चाहता हूं कि आप उस वचन को कभी न भूलें। मूसा ने जो कहा, परमेश्वर ने उसका सम्मान किया, क्योंकि परमेश्वर का वचन मूसा में था।
भविष्यवक्ता ने जो कहा हम उसे कभी नहीं भूलेंगे, और हम इसे विश्वास करते हैं; क्योंकि वह हमारे हृदयों पर लोहे की कलम से खोदा या तराशा गया है। टेप पर उसने जो कहा, परमेश्वर ने इसका सम्मान किया, और हम इसे विश्वास करते हैं।
हमारे साथ बैठकर और परमेश्वर की आवाज को सुनने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। वह इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय पर अपनी दुल्हन से बात करेगा और प्रश्नों के उत्तर देगा: 64-0830E प्रश्न और उत्तर #4। मैं आपको हमारे साथ एक होने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं। यह एक ऐसा निर्णय है जिसका आपको कभी पछतावा नहीं होगा।
भाई जोसफ ब्रंहम