
मेरी प्रिय स्वर्ग की रानी,
इस रविवार को मैंने तुम्हारे लिए बहुत कुछ रखा है। सबसे पहले, तुम गर्जन की गड़गड़ाहट को सुनोगे। यह मेरी आवाज़ होगी, परमेश्वर की आवाज़ जो तुमसे बात कर रही होगी, मेरी दुल्हन। मैं अपने वचन को तुम्हारे लिए प्रकट करूँगा जैसा पहले कभी नहीं किया। तुम मुझे देखोगे, लहूलुहान मेमना जो दुनिया की नींव डालने से लेकर घात किया गया था, किताब को लेकर और खोलता है, मोहरों को तोड़कर, और इसे धरती पर भेजता है, मेरे सातवें दूत, विलियम मेरियन ब्रंहम के पास, ताकि तुम पर उन रहस्यों को प्रकट कर सके जो दुनिया की नींव डालने से लेकर छिपे हुए हैं!
जब मैं तुमसे बात करूँगा तो दुनिया भर से चिल्लाना, जयजयकार करना और हाल्लेलुय्याह होगा। सिंह गरजेगा; वो अभिषिक्त, सामर्थ, महिमा, प्रगटीकरण को शब्दों से परे होगा। तुम, मेरी रानी, स्वर्गीय स्थानों में एक साथ बैठोगी जब मैं तुमसे बात करूंगा और तुम्हें रैपचर का विश्वास प्रदान करूंगा।
याद रखना, तुम्हारे पास अवश्य ही वो विश्वास होना चाहिए जो कभी संतों को सौंपा गया था। मैंने तुम्हे बताया, है कि तुम्हें अवश्य ही मेरे दूत की बात को सुनना है जिसे मैंने तुम्हारे लिए भेजा है।
उसे “बच्चों के विश्वास पिता की ओर वापस फेरना है।“ मूल बाईबल का विश्वास सातवें दूत के द्वारा लौटाया जाना है।
मेरा वचन तुम्हें बताता है, सातवें दूत की आवाज़ के दिनों में, उसकी आवाज़, सुसमाचार की तुरही को फूंकती है; उसे परमेश्वर के सारे रहस्यों को पूरा करना है। टेप पर मैंने जो कुछ कहा है, उसमें कुछ भी जोड़ा नहीं जा सकता और कुछ भी घटाया नहीं जा सकता; बस वही कहो जो मैंने अपने दूत संदेशवाहक के जरिये से कहा। इसीलिए मैंने इसे रिकॉर्ड किया था, जिससे कि तुम केवल चालू करने के बटन को दबाकर और सुन सको कि बिल्कुल ठीक मैंने क्या कहा है और कैसे कहा है। यह तुम्हें रैपचर का विश्वास प्रदान करेगा।
मेरी प्रिय रानी, मेरी दृष्टि में, तुम मेरे सामने सिद्ध रूप से, पूरी तरह से, पाप रहित हो। चिंता मत करो, तुम महासंकट में से होकर नहीं जाओगे; क्योंकि तुमने मेरे लहू को, मेरे वचन को, मेरे दूत को, मेरी आवाज़ को स्वीकार किया है, इसलिए तुम मेरे सामने कुल मिलाकर पाप रहित हो।
मैंने तुम्हारे लिए बहुत सी चीज़ें संग्रहित की हैं। तुम हर दिन अपनी आँखों के सामने मेरे वचन को खुलते हुए देखते हो। मैं तुम्हें यह बताने के लिए आकाश में चिन्ह को दे रहा हूँ कि कुछ तो बात जगह लेने पर है। मैं आ रहा हूँ, तैयार हो जाओ। मेरे वचन को, मेरी आवाज़ को अपने जीवन में सबसे पहला स्थान दो।
हर एक चीज को एक तरफ रख दो, मेरे वचन से ज़्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। मैं जानता हूं कि शत्रु तुम्हें गिराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन मैंने तुमसे प्रतिज्ञा की है कि मैं तुम्हें ऊपर उठाऊंगा। मैं तुम्हारे साथ हूँ, यहाँ तक कि तुम्हारे अंदर हूं। जब मैं अपना वचन तुम्हें बताता हूँ, तुम और मैं एक बन जाते हैं।
तुम अपने ह्रदय में जानते हो, कि तुम मेरी रानी दुल्हन हो। तुम जानते हो कि मैंने तुम्हें पहले से ठहराया है। तुम जानते हो कि मैं तुमसे प्रेम करता हूँ। तुम जानते हो कि मैं हर दिन हर सेकंड तुम्हारे साथ हूँ। तुम जानते हो कि मैं तुम्हें कभी नहीं छोडूँगा।
हमारे पास क्या ही जबरदस्त समय होगा क्योंकि मैं हर रविवार, हर दिन तुम्हारे लिए कुछ और भी प्रकट करूँगा, जब तुम मुझे मेरे दूत के माध्यम से तुमसे बोलते हुए सुनोगे। दूसरे लोग शायद वह न समझ पाये या न देख पाये जो तुम देखते हो, लेकिन यह तुम्हारे हदय में लंगर किया हुआ है कि यह मेरा प्रदान किया हुआ मार्ग है।
मैंने तुम्हारे लिए क्या ही शरण को प्रदान किया है। आप बस दिन हो या रात, किसी भी समय बटन को दबाकर चला सकते हैं, ताकि तुम मुझे तुमसे बात करते हुए सुन सको। मैं तुम्हारे प्राण के लिए ढाढ़स को लाऊंगा जब मैं अपने वचन को प्रकट करूंगा और तुम्हें बताऊंगा कि तुम कौन हो। प्रत्येक संदेश तुम्हारे लिए है, और केवल तुम्हारे लिए। जब कभी तुम चाहो हम एक साथ संगति कर सकते है और आराधना कर सकते हैं।
रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, दुल्हन का एक भाग दुनिया भर से इन महान रहस्यों को प्रकट होते हुए सुनने के लिए इकट्ठा होगा। मैं आपको आमंत्रित करता हूँ कि आप हमारे साथ आकर जुड़ें, जब हम सुनेंगे, 63-0318 – “पहली मोहर"।
भाई जोसफ़
संदेश सुनने की तैयारी में पढ़ने के लिए वचन:
संत मत्ती 10:1 / 11:1-14 / 24:6 / 28:19
संत यूहन्ना 12:23-28
प्रेरितों के काम 2:38
2 थिस्सलुनीकियों 2:3-12
इब्रानियों 4:12
प्रकाशितवाक्य 6:1-2 / 10:1-7 / 12:7-9 / 13:16 / 19:11-16
मलाकी 3रा और 4था अध्याय
दानिय्येल 8:23-25 / 11:21 / 9:25-27