रविवार
13 अप्रैल 2025
63-0322
पांचवी मोहर

प्रिय विश्राम करने वालो,

हम यहाँ हैं। हम पहुँच चुके हैं। वचन के प्रमाणित होने ने इसे साबित कर दिया है कि इस संदेश का हमारा प्रकाशन परमेश्वर की ओर से आता है। टेप पर परमेश्वर की आवाज़ के साथ बने रहने के द्वारा हम उसकी सिद्ध इच्छा में हैं।

चालू करने के बटन को दबाना कितना महत्वपूर्ण है? टेप पर हम जो वचनों को सुन रहे हैं, वे इतने महत्वपूर्ण, इतने पवित्र हैं कि परमेश्वर स्वयं इसके लिए किसी दूत पर भी भरोसा नहीं कर सकता…यहाँ तक कि अपने स्वर्गदूतों में से किसी पर भी नहीं। इसे उसके भविष्यव्यक्ता के द्वारा प्रकट किया जाना था और उसकी दुल्हन के पास लाया जाना था, क्योंकि परमेश्वर का वचन केवल उसके भविष्यव्यक्ता के पास ही आता है।

परमेश्वर ने मोहरों को तोड़ दिया, इसे अपने धरती के सातवें दूत सन्देशवाहक को सौंप दिया, और उसके लिए प्रकाशितवाक्य की सारी किताब प्रकट की। फिर, परमेश्वर ने अपने धरती के दूत के जरिये से बोला और अपनी दुल्हन को सब कुछ प्रकट किया।

हर एक छोटी-छोटी बात हमारे लिए बोली गयी और प्रकट की गई है। परमेश्वर को हमारी इतनी परवाह है कि उसने न केवल हमें बताया कि समय की शुरुआत से ही धरती पर किस बात ने जगह ली है, लेकिन उसने अपने दूत के जरिये से बात की और हमें बताया कि स्वर्ग जैसी जगह पर ठीक अभी क्या हो रहा है।

वो नहीं चाहता था कि हम चिंता करें, या इस बारे में अनिश्चित रहें कि जब हम इस धरती पर के भवन को छोड़ेंगे तो हमारे लिए भविष्य में क्या होगा। इसलिए, परमेश्वर ने स्वयं अपने शक्तिशाली सातवें दूत को समय के पर्दे से परे उस ओर ले गया, ताकि वह इसे देख सके, महसूस कर सके, यहाँ तक कि वहाँ उनसे बात भी कर सके। यह कोई दर्शन नहीं था, वह वहाँ पर था

परमेश्वर उसे वहाँ ले गया जिससे कि वह वापस आकर हमें बता सके: “मैं वहाँ था, मैंने इसे देखा। यह ठीक अभी हो रहा है…हमारी माताये, हमारे पिता, भाई, बहन, बेटे, बेटियाँ, पत्नियाँ, पति, दादा-दादी, मूसा, एलिय्याह, सारे संत जो चले गए हैं, वे वहाँ सफेद वस्त्र पहने हुए हैं, विश्राम कर रहे हैं और हमारी प्रतीक्षा कर रहे हैं”।

हम अब और नहीं रोयेंगे, क्योंकि यह पूरी तरह आनंद होगा। हम अब और दुखी नहीं होंगे, क्योंकि यह पूरी तरह खुशियाँ होंगी। हम कभी भी नहीं मरेंगे, क्योंकि यह सब जीवन है। हम बूढ़े नहीं हो सकते, क्योंकि हम सब हमेशा के लिए जवान रहेंगे।

यह सिद्धता है…साथ ही सिद्धता…साथ ही सिद्धता, और हम वहाँ पर जा रहे हैं!! और मूसा की तरह, हम एक खुर भी नहीं छोड़ेंगे, हम सब जा रहे हैं…हमारा सारा परिवार।

उस शक्तिशाली सातवें दूत से प्रेम करना कितना महत्वपूर्ण है?

और ये चिल्ला उठा, कहा, “तुमने जिससे भी प्रेम किया है…” मेरी सेवा का इनाम। मुझे किसी इनाम की आवश्यकता नहीं है। उसने कहा, “तुमने जिससे भी प्रेम किया है, और जिसने भी तुमसे प्रेम किया है, वह सब परमेश्वर ने तुम्हें दिया है।

कृपया आइये हम इसे फिर से पढ़ें: उसने क्या कहा?…परमेश्वर ने तुम्हें दिया है!!!

और हम उनके साथ जुडकर और चिल्लायेंगे, “हम इस पर विश्राम कर रहे हैं”

हम अपने अनंत मंजील पर किस पर विश्राम कर रहे हैं? टेप पर बोले गए हर एक वचन पर। मैं प्रभु का बहुत आभारी हूँ कि उसने हमें सच्चा प्रकाशन दिया है कि चालू करने के बटन दबाना ही दुल्हन के लिए सबसे महत्वपूर्ण काम है।

क्या आप हमारे साथ विश्राम करना चाहेंगे? इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय पर हमारे साथ जुड़ें, जब हम भविष्य के बारे में सब कुछ सुनेंगे, हम कहाँ जा रहे हैं, और वहाँ पर कैसे पहुँचें, जब हम परमेश्वर की आवाज़ को बोलते हुए और इसे खोलते हुए सुनेंगे: पाँचवीं मोहर 63-0322

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 

संदेश सुनने से पहले पढ़ने के लिए वचन:

दानिय्येल 9:20-27
प्रेरितों के काम 15:13-14
रोमियों 11:25-26
प्रकाशितवाक्य 6:9-11 / 11:7-8 / 22:8-9