
प्रिय सर्वोतम आत्मिक शाही बीज दुल्हन,
अब और इंतजार नहीं, अब और सोच-विचार नहीं, हम पहुँच गए हैं! हम सर्वोतम आत्मिक शाही बीज दुल्हन हैं। शाही प्रतिज्ञा किए गए पुत्र के आत्मिक बीज। ना ही भविष्य में कोई झुण्ड; ना ही आने वाली अगली पीढ़ी; हम अंतिम दिन में जी रहे हैं, हम वह पीढ़ी हैं जो यीशु मसीह को धरती पर लौटते हुए देखेंगे।
आज के दिन, यह वचन पूरा हुआ है!
वही सुसमाचार, वही सामर्थ, वही मनुष्य का पुत्र जो कल था, आज है, और युगानुयुग रहेगा।
आज के दिन, यह वचन पूरा हुआ है!
प्रिय मित्रों जो एरिजोना, केलिफोर्निया, टेक्सास, पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया भर में, हुक-अप पर या प्रसारण के जरिये से इस टेप को सुन रहे हैं; वही परमेश्वर का पुत्र एस-ओ-एन जो पूर्व में आया और देह में प्रकट होकर स्वयं को परमेश्वर के रूप में प्रमाणित किया, ये वही परमेश्वर का पुत्र एस-ओ-एन है यहाँ पश्चिमी गोलार्ध में है, जो आज रात कलीसिया के बीच खुद की पहचान दे रहा है, जो कल, आज और युगानुयुग एक सा है। पुत्र के सांझ का उजियाला आ गया है।
आज के दिन, यह वचन पूरा हुआ है!
मसीहा की आवाज़, जो उसके दिनों में मंच पर खड़ी हुई थी और बोल रही थी, उस युग के लिए प्रतिज्ञा के वचन के साथ खुद की पहचान दे रही थी, ये वही मसीहा की आवाज़ है, जो आज दुनिया भर में अपनी दुल्हन से टेप पर बोल रही है, हमें बता रही है: मैं कल, आज और युगानुयुग एक सा हूँ। मैं तुम्हारे लिए परमेश्वर की आवाज़ हूँ। तुम मेरे शाही आत्मिक बीज दुल्हन हो जो मेरे वचन के साथ बने रहे।
आज के दिन, यह वचन पूरा हुआ है!
आज लोगों के बीच इतनी उथल-पुथल है कि वे परमेश्वर की सच्चाई को देखने में विफल हो जाते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि परमेश्वर के वचन के बहुत से मनुष्य के बनाये हुए अनुवाद है। परमेश्वर को अपने वचन के अनुवाद करने के लिए किसी की भी आवश्यकता नहीं है। वह अपना स्वयं का अनुवादक है। उसने अपनी दुल्हन के लिए अपने वचन का अनुवाद करने के लिए प्रकाशितवाक्य 10:7 के दिनों में दूत भविष्यद्वक्ता की आवाज़ को भेजा। यह यहोवा यों कहता है।
आज के दिन, यह वचन पूरा हुआ है!
आप कहते हैं, “यदि मैं उस समय पर वहाँ होता जब यीशु धरती पर था, तो मैं ऐसा-ऐसा करता।” खैर, वो आपका युग नहीं था। लेकिन, यह आपका युग है, यह आपका समय है। आप कौन सी आवाज़ को परमेश्वर की आवाज़ कह रहे हैं?
कौन सी आवाज़ आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण आवाज़ है?
आज के दिन, यह वचन पूरा हुआ है!
शैतान उसकी दुल्हन पर हमला करने पर है ऐसा पहले कभी नहीं किया होगा। वह आपको यह सोचने पर मजबूर कर सकता है कि तुम्हे कोई बीमारी है या किसी तरह का रोग है, या आपके परिवार पर हमला कर सकता है। कभी-कभी परमेश्वर चीजों को इतना अंधकारमय होने देता है कि आप ऊपर, आस-पास या कहीं और नहीं देख सकते। तब वह आकर और आपके लिए एक रास्ता बनाता है, ताकि आप कह सकें, “मैं हाजिरा का बीज नहीं हूँ, मैं सारा का बीज नहीं हूँ, मैं मरियम का बीज भी नहीं हूँ, मैं अब्राहम के परमेश्वर का सर्वोतम शाही आत्मिक बीज हूँ। मैं परमेश्वर के प्रतिज्ञा किये गये वचन को अपने लिए लेता हूँ, यह यहोवा यों कहता है वाला वचन है। मैं ना हटूंगा। कोई फर्क नहीं पड़ता यह कैसा भी दिखाई पड़ता हो, शैतान कुछ भी कहने दो। मुझे जो भी आवश्यकता है, मैं परमेश्वर को उसके वचन पर लुंगा।”
आज के दिन, यह वचन पूरा हुआ है!
परमेश्वर की आवाज़ ने बोला है। मैंने तुम्हारे लिए सारे आत्मिक भोजन को संग्रहीत कर लिया है। केवल वही बोलें जो उन टेपों पर है। मैं तुम्हारे लिए परमेश्वर की आवाज़ हूँ। मेरे वचन को किसी अनुवाद की आवश्यकता नहीं है। झगड़ा या वाद-विवाद न करें, एक दूसरे से प्रेम करें, लेकिन मेरे वचन के साथ बने रहें।
आज के दिन, यह वचन पूरा हुआ है!
निराश न होना। उदास न होना। शैतान को आपकी खुशी को छिनने न देना। याद रखें कि आप कौन हैं, आप कहाँ जा रहे हैं, उस महान विवाह के भोज में क्या होने जा रहा है। उस सुंदर से नगर में रहना जो उसने सिर्फ़ आपके लिए बनाया है। जहाँ आप अनंत काल तक उसके साथ और उन सभी के साथ रहेंगे जो पहले हुए हैं।
अब कोई बीमारी नहीं। अब कोई दुख नहीं। अब कोई मृत्यु नहीं। अब कोई लड़ाई नहीं। बस उसके साथ अनंत जीवन। तब हम कहेंगे:
आज के दिन, यह वचन पूरा हुआ है!
आओ हम ना ही उदास होकर और कहें, “मैं इस जगह से बहुत ऊब गया हूँ, मैं यहाँ से जाना चाहता हूँ। आओ हम इसे इस तरह कहें: वह अब किसी भी क्षण आ रहा है, मेरे लिए…महिमा हो! मैं प्रतीक्षा नहीं कर सकता। मैं अपने सभी प्रियजनों से मिलने जा रहा हूँ। वे ठीक मेरे सामने प्रकट होने जा रहे हैं, तब मैं जान जाऊंगा, यह समाप्त हुआ है, हम पहुँच गए हैं।”
तब, पलक झपकने के क्षण से भी कम समय में, हम सभी दूसरी ओर एक साथ होंगे।
आइए हम खुश होकर और आनंद मनाएँ, क्योंकि मेमने का विवाह आ पहुंचा है, और उसकी दुल्हन…उसकी दुल्हन ने खुद को तैयार कर लिया है।
यदि आप आनंद मनाना चाहते हैं, और हमारे साथ मेमने के विवाह में होना चाहते हैं, तो इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय पर, अपने आप को तैयार करें, जब हम सुनते हैं:
आज ही यह लेख पूरा हुआ 65-0219
भाई जोसफ ब्रंहम
पढ़ने के लिए वचन:
संत यूहन्ना 16वां अध्याय
यशायाह 61:1-2
संत लुका 4:16