
प्रिय सच्ची और जीवित दुल्हन,
जब यीशु, स्वयं वचन, 2000 वर्ष पहले धरती पर आया, वह आया जैसे उसने कहा कि वह एक भविष्यव्यक्ता के रूप में आएगा। उसका वचन घोषणा करता है, कि फिर से आने से पहले, यीशु मसीह के व्यक्ति के सम्पूर्ण प्रगटीकरण को फिर से देह में, एक भविष्यव्यक्ता में प्रकट किया जाएगा। वह भविष्यव्यक्ता आ चूका है, उसका नाम विलियम मेरियन ब्रंहम है।
भला कोई भी कैसे इसे नहीं पहचान सकता उस परमेश्वर की आवाज को सुनकर जो सीधे टेप पर उनसे बात करती हैं, कि यह परमेश्वर की सिद्ध इच्छा नहीं है? हम जानते हैं कि वचन हमेशा ही उसके भविष्यव्यक्ता के पास आता है; यह किसी अन्य तरीके से नहीं आ सकता है। यह परमेश्वर के मार्ग के जरिये से आया है जिसके बारे में उसने हमें पहले से ही बताया है। यही एकमात्र तरीका है ये हमेशा ही आएगा। परमेश्वर उसी तरह से आगे बढ़ता है जिस तरह से उसने प्रतिज्ञा की थी कि वह इसे करेगा। वह कभी भी ऐसा करने में विफल नहीं होता है जैसा उसने हमेशा किया था।
उनमें से हर एक जन उसी चीज को खाता हैं, वे सभी आत्मा में नाचे, उनके पास सब कुछ समान था; लेकिन जब अलग होने का समय आया, तो वचन ने अलगाव को कर दिया। वैसा ही ये आज है! वचन ने अलगाव कर दिया है! जब यह समय आता है…
हम देखते हैं कि समय अब जगह ले रहा है, वचन अलगाव कर रहा है। दुल्हन पर यह आरोप लगाया गया है कि वह भविष्यव्यक्ता पर बहुत अधिक ज़ोर देती है, जब वे कहते हैं, ‘आज दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए दुसरे लोग भी है जो परमेश्वर के बुलाये हुए, पवित्र आत्मा से भरे हुए मनुष्य हैं। आपको बस उन टेपों से अधिक की आवश्यकता है। आज परमेश्वर ने कलीसिया का नेतृत्व करने के लिए मनुष्यों को नियुक्त किया है।’”
“तुम ये सोचने की कोशिश करते हो कि तुम समूह में केवल एक ही हो। सारे सभा के लोग पवित्र है!” परमेश्वर ने कभी ऐसा व्यवहार नहीं किया। उसे इससे बेहतर पता होना चाहिए था। और उसने कहा, “खैर, सारे सभा के लोग पवित्र है। तुम खुद को बनाने की कोशिश करते हो...” हम इसे आज के सड़क के अंदाज़ में कहें तो, "समुद्र तट पर सिर्फ़ वही एक कंकड़ है।“
और मूसा जानता था कि परमेश्वर ने उसे इसी के लिए वहाँ भेजा था।
परमेश्वर के पास अपनी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए पवित्र आत्मा से भरे मनुष्य हैं; कि उन्हें यहोवा यों कहता है, भविष्यव्यक्ता सन्देशवाहक की ओर अगुवाही करे। क्योंकि संदेश और सन्देशवाहक एक हैं। यह परमेश्वर का आज के लिए और हमेशा के लिए प्रदान किया गया मार्ग है जो कभी नही बदलता है।
क्योंकि उन्होंने एक गलत बात को सुना। जब मूसा, जो परमेश्वर के द्वारा प्रमाणित, और एक अगुवा था कि उन्हें प्रतिज्ञा किए गए देश का मार्ग दिखाये, और वे इतनी दूर तक सही-सही आ गए, लेकिन फिर वे उसके साथ नहीं चले…। अब, विश्वासी लोग इसे देख सकते हैं, लेकिन अविश्वासी नहीं देख सकते है जो प्रमाणित हुआ है।
न केवल आपको आज के लिए इस महान अंत के समय के प्रकाशन को ग्रहण करने के लिए चुना गया था, लेकिन परमेश्वर, उसके संग्रहीत किये गये भोजन के टेपों के जरिये से, अपनी ह्रदय प्रिय दुल्हन से लकीरों के बीच बात करता हैं।
फिर यदि आप परमेश्वर के बेटे या परमेश्वर की बेटी हैं, तो आप हर समय परमेश्वर में थे। लेकिन वह जानता था कि आपको कौन से स्थान पर और समय पर बोया जाएगा। इसलिए अब आपकी एक सृष्टी की गयी, परमेश्वर का एक बेटा, परमेश्वर के प्रकट किये गये बेटे और बेटी ताकि इस समय की चुनौती का सामना करे इस समय के सच्चे और जीवित परमेश्वर को प्रमाणित करे, जो इस समय में सामने आ रहा है। यह सही है! आपने दुनिया की नींव डालने से पहले वहां काम समाप्त कर दिया था।
अपनी दुल्हन के लिए लकीरों के बीच क्या ही प्रेम पत्र है, महिमा!!! न ही केवल वह हमें जानता था और दुनिया की नींव डालने से पहले हमें चुना, लेकिन यहाँ वह हमें बताता है कि उसने हमें आज के लिए अपने प्रकट बेटे और बेटी होने के लिए चुना। उसने हमें आज धरती पर रखा, आरंभ से लेकर अन्य सभी संतों के ऊपर, क्योंकि वो जानता था कि हम इस घड़ी की चुनौती को सामना करेंगे ताकि इस घड़ी के सच्चे और जीवित परमेश्वर को प्रमाणित करें, इस समय में जो संदेश सामने आ रहा है।
हम परमेश्वर में थे, एक वंशाणु, एक वचन, आरंभ से एक गुण, लेकिन अब मसीह यीशु में स्वर्गीय स्थानों में एक साथ बैठे हुए हैं, उसके साथ उसके वचन के द्वारा, उसके वचन के माध्यम से संगति कर रहे है; क्योंकि हम उसका वचन हैं, और यह हमारे प्राण को खिला रहा है।
हम अपने जीवन में परमेश्वर के बिना मिलावट के वचन के अलावा कुछ भी अंदर नहीं डाल सकते है और न ही डालेंगे। हम यह पहचानते है और विश्वास करते हैं कि यही आज के लिए परमेश्वर का प्रदान किया गया मार्ग है।
हम आपके लिए पसंद करेंगे कि इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय पर हमारे साथ जुड़े, जैसा कि हम केवल आवाज को सुनते हैं, टेप पर परमेश्वर की आवाज को, हर एक वचन जो आप सुनते हैं, आप आमीन कह सकते हैं।
भाई जोसफ ब्रंहम
संदेश: आधुनिक घटनायें भविष्यवाणी द्वारा स्पष्ट हुई 65-1206
संदेश सुनने से पहले पढ़ने के लिए वचन:
उत्पत्ति 22
व्यवस्थाविवरण 18:15
भजन 16:10 / 22: 1 / 22:18 / 22: 7-8 / 35:11
यशायाह 7:14/9: 6/35: 7 /50: 6/53: 9/53:12 / 40: 3
अमोस 3: 7
जकर्याह 11:12 / 13: 7/14: 7
मलाकी 3: 1/4: 5-6
संत मत्ती 4: 4 / 24:24 / 11: 1-19
संत लुका 17: 22-30 / 24: 13–27
इब्रानियों 13: 8/1: 1
संत यूहन्ना 1: 1
प्रकाशितवाक्य 3: 14-21 / 10: 7