संग्रहीत पत्र
शनिवार, 6 दिसंबर 2025

प्रिय वचन दुल्हन,

हम सबसे अंधकार की घड़ी में जी रहे हैं, लेकिन हमें कोई डर नहीं है, गुरु आ गया हैं। वह अंतिम दिन में अपना वचन पूरा करने को आया हैं। वह जो उस समय पर था, वही आज भी हैं। उसका प्रकटीकरण और पहचान जो तब थी, वही आज भी है। वह अब भी परमेश्वर का वचन हैं, जो अपने शक्तिशाली सातवें दूत में मनुष्य की देह में खुद को प्रकटीकरण में ला रहा हैं और हमारे लिए प्रगट किया है कि हम उसकी जीवित वचन दुल्हन हैं।

हमारे पास बहस करने या वाद-विवाद करने का समय नहीं है; हम उस दिन से आगे निकल चूके हैं; हम आगे बढ़ रहे हैं, हमें वहाँ पहुँचना है। पवित्र आत्मा हमारे बीच आ चूका है। प्रभु यीशु ने आत्मा के रूप में अपने भविष्यव्यक्ता के ज़रिए खुद को प्रकट किया और प्रकटीकरण में लाया कि वह अपनी दुल्हन के लिए परमेश्वर की आवाज़ हैं।

उसने कहा कि वह आयेगा। उसने कहा कि वह इसे करेगा। उसने कहा कि वह अंतिम दिनों में दृश्य में उठेगा और इन कामों को करेगा जैसे उसने पहली बार शरीर में आकर किए थे, और यहाँ पर वो इसे कर रहा हैं। आप किस बात से डरे हुए हैं? किसी भी चीज़ से नहीं!!!

हम हमारे महिमा के मार्ग पर हैं! हमें कोई भी नहीं रोक पाएगा। परमेश्वर अपने वचन को प्रमाणित करेगा। मैं परवाह नहीं करता कि क्या बात जगह लेती है। क्रिया में आने का समय आ गया है। समय आ गया है कि विश्वास करे या विश्वास ना करे। वह अलग करने वाली रेखा जो हर पुरुष और स्त्री के लिए आती है, आ पहुंची है।

आप एक उद्देश्य के लिए जन्मे थे। जब वो उजियाला आप पर चमका, तो उसने आपके अंदर से सारा अंधकार दूर कर दिया। जब आपने टेप पर उसकी आवाज़ को आपसे बात करते सुना, कुछ तो हुआ। इसने आपके प्राण से बात की। इसने कहा, “गुरु आया हैं और तुम्हें बुला रहा हैं। थको मत, डरो मत, मैं तुम्हें बुला रहा हूं। तुम मेरी दुल्हन हो”।

ओह लोगों, पक्का करो! इस पर बस कोई आधा-अधूरा मौका मत लो। परमेश्वर की योजना है: उसका वचन जिसे उसने टेप पर रिकॉर्ड किया है। गुरु आया हैं और तुम्हें बुला रहा हैं। परमेश्वर के प्रदान किये गये मार्ग पर आओ।

गुरु एक बार फिर से अपनी आवाज़ से दुनिया भर में अपनी दुल्हन को एक करने जा रहा हैं। वो हमें हिम्मत देगा, आश्वासन देगा, चंगा करेगा, अपनी महान उपस्थिती में लायेगा और हमसे कहेगा:

गुरु आया हैं और वह तुम्हें बुला रहा हैं। ओह पापी, ओह बीमार व्यक्ति, क्या तुम गुरु को मनुष्य जातियों में, विश्वासियों के बीच प्रकटीकरण में नहीं देखते? वो अपने विश्वासी बच्चों को अच्छे स्वास्थ के लिए बुलाने आया हैं। वह पापियों को पश्चाताप करने के लिए बुलाने आया हैं। पीछे हटे हुए, कलीसिया के सदस्य, गुरु आया हैं और तुम्हें बुला रहा हैं।

इस रविवार को दुल्हन के लिए उसके पवित्र आत्मा का क्या ही उंडेला जाना होगा जब परमेश्वर अपने बच्चों को एक बार फिर से इकट्ठा करेगा और हमारे घरों, हमारे कलीसियाओं, हमारे एकत्र होने में प्रवेश करेगा, और हमें बुलायेगा और कहेगा, “गुरु आया हैं और बुला रहा हैं। तुम्हें जो कुछ भी आवश्यकता है, वो तुम्हारा है।”

भाइयों और बहनों, इन शब्दों को अपने ह्रदय की गहराई में उतरने दो। तुम्हें जो कुछ भी आवश्यकता है, गुरु आया हैं और इसे तुम्हें देता हैं।

स्वर्गीय पिता, हे प्रभु, ऐसा फिर से होने दो। ये सारी बातें जो मैंने कही हैं, “यीशु आया हैं और तुम्हें बुला रहा हैं।” जब वो आता हैं तो क्या करता हैं? वो बुलाता हैं। और ऐसा फिर से हो, प्रभु। आज रात आपका पवित्र आत्मा लोगों के बीच आए, प्रभु यीशु आत्मा के—के रूप में। वो आज रात आकर और खुद को प्रगट करें, और फिर खुद को प्रकटीकरण में लाये।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

संदेश:64-0213 तब यीशु ने आकर और बुलाया
समय: 12:00 दोपहर. जेफरसनविले समयनुसार
वचन: संत यूहन्ना 11:18-28

 

 

शनिवार, 29 नवंबर 2025

परमेश्वर की प्रिय सर्वोतम रचना,

सारा सच्चा जीवन जो डंठल, लटकन और भूसी में था, अब ये हम में, परमेश्वर के शाही बीज, उसके सर्वोतम रचना में इकट्ठा हो रहा है, और पुनरुत्थान के लिए तैयार कर रहा है, कटाई के लिए तैयार कर रहा है। अल्फा ओमेगा बन चूका है। पहला अंतिम बन चूका है, और अंतिम अब पहला बन गया है। हम एक प्रतिक्रिया में से होकर आये हैं और उसकी सर्वोतम रचना बन गए हैं, प्रहार करके उसमें से एक निकला हुआ टुकड़ा।

दुल्हन और दूल्हा एक हैं!

परमेश्वर ने अपने भविष्यव्यक्ता को एक पूर्वदर्शन में हममें से हर एक को दिखाया, उसकी सर्वोतम रचना, एक दर्शन में। जब वो प्रभु के साथ वहाँ खड़े होकर दुल्हन को अपने सामने से गुज़रते हुए देख रहा था,

उसने हममें से हर एक को देखा। हम सबकी दृष्टि ठीक उसी पर टिकी हुई थीं। उसने कहा कि हम सबसे प्यारे से दिखने वाले लोग थे जिन्हें उसने अब तक अपने जीवन में कभी देखा था। हमारे चारों ओर जैसे एक पवित्र वातावरण था। हम उसे बहुत ही सुंदर दिखाई दिए।

याद रखें, यह दुल्हन का एक दर्शन था; वह कैसी दिखाई देगी, और हमें ठीक-ठीक बताता है कि वो क्या कर रही थी। ध्यान से सुनना।

वह सारे राष्ट्रों से आएगी, इससे दुल्हन बनेगी। हर एक के बाल लंबे थे, और कोई श्रृंगार नहीं था, और सच में बहुत सुंदर लड़कियाँ थीं। और वे मेरी ओर देख रही थीं। सारे राष्ट्रों से आने वाली दुल्हन का प्रतिनिधित्व किया। देखा? उसने, हर एक ने एक राष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया, जब वे सिद्ध रूप से वचन के पंक्ति में आगे बढ़ रही थीं।

दुल्हन, मैं यह फिर से कहता हूँ, हर एक राष्ट्र की दुल्हन की दृष्टि उनके पास्टर पर, मनुष्यों के एक समूह पर थी...नहीं, उसने ऐसा नहीं कहा। उनकी दृष्टि भविष्यव्यक्ता पर थीं, उसे देख रही थीं।

जब तक उन्होंने भविष्यव्यक्ता पर दृष्टि रखा, वे सिद्ध रूप से आगे बढ़ रही थी। लेकिन फिर वह हमें चेतावनी देता है, कुछ तो बात जगह लेती है। कुछ लोगों की दृष्टि उससे हट गईं और वे कुछ और देखने लगी जिससे बस गड़बड़ी हो गयी।

और, तब, मुझे उसकी ओर देखना होगा। वो उस वचन से बाहर कदम रखेगी यदि मैं नहीं देखूंगा , जब वह वहां से गुज़र रही होगी, यदि वह वहां से निकल जाएगी। हो सकता है यह मेरा समय होगा, जब मेरा काम खत्म हो जाएगा, देखो, जब मैं समाप्त कर लूंगा, या जो भी ये है।

उसे उस पर नज़र रखनी होगी, नहीं तो उसके कदम बाहर हट जायेंगे जब वो वहां से गुजरती है। लेकिन फिर वह कहता है कि हो सकता है यह मेरा समय होगा, हब मेरा काम समाप्त हो जाता है, जब मैं यहाँ नहीं रहूंगा, वे कदम को बाहर रख सकते है उस पर दृष्टि को नहीं रखने के कारण

वो साफ तौर पर दुल्हन को चेतावनी दे रहा था, आपको टेप पर परमेश्वर की आवाज़ पर अपनी दृष्टि रखना ही है। आज के लिए परमेश्वर का यही प्रदान किया हुआ मार्ग है। यही वह आवाज़ है जो दुल्हन को एक करेगी और सिद्ध बनाएगी। यदि आप अपनी आंखें और कान आवाज़ से हटा लोगे, तो आप पंक्ति से हट जाओगे और गड़बड़ी में चले जाओगे।

हर एक सन्देश और साफ और साफ बनाता जा रहा है। यह सामर्थी परमेश्वर हैं जो हमारे सामने बेपर्दा हो रहा हैं, अपनी दुल्हन को वह छिपा हुआ मन्ना खिला रहा हैं जिसे केवल हम ही खा सकते हैं। यह बाकी सभी के लिए बहुत ज़्यादा या गहरा है, लेकिन यह दुल्हन के लिए छिपा हुआ भोजन है।

दुल्हन के पास यह कितनी धन्यवाद देने वाली बात है, वह वचन पर भोज कर रही है, उसकी सिद्ध वचन सर्वोतम रचना दुल्हन बन रही है।

वो दूल्हे की तरह ही अकेली खड़ी होती है, “मनुष्यों से ठुकराया हुआ, कलीसिया से तिरस्कृत किया हुआ और ठुकराया हुआ।” दुल्हन भी उसी तरह खड़ी है। यह क्या है? यह उसकी सर्वोतम रचना है, देखो, ये वो वचन है जिसके ज़रिए वह काम कर सकता है, प्रकट बना सकता है। ठुकराते हुए!

रविवार को 12:00 बजे, जेफरसनविले समय पर आकर हमारे साथ जुड़े, जब परमेश्वर अपने सामर्थी दूत के ज़रिए से बोलता हैं, और हमें परमेश्वर के लिए एक सर्वोतम रचना बनाने के लिए काटता है और पॉलिश करता हैं।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

सन्देश: 64-0705 सर्वोतम रचना

 

सभा से पहले पढ़ने के लिए वचन:

यशायाह 53:1-12
मलाकी 3:6
संत मत्ती 24:24
संत मरकुस 9:7
संत यूहन्ना 12:24 / 14:19

 

 

शनिवार, 22 नवंबर 2025

प्रिय ब्रंहम टैबरनेकल,

हम क्या ही महिमामय समय में जी रहे हैं। वचन और दुल्हन एक हैं और एक से है। हम पर्दे के पीछे तेजोमय महिमा की उपस्थिति में रह रहे हैं। हम देखते हैं कि परमेश्वर अपने सातवें दूत संदेशवाहक के खाल के पीछे स्वयं को छिपा रहा हैं। परमेश्वर, एक बार फिर से हममें से प्रत्येक में, मनुष्य की खाल के पीछे स्वयं को छिपा रहा हैं। अब कोई प्रश्न नहीं रहा। अब कोई संदेह नहीं, हम उसके चुने हुए, पहले से ठहराये हुए, देहधारी हुए वचन, सिद्ध वचन दुल्हन हैं।

जब हम संसार भर से एक साथ एक होकर उसकी आवाज़ को बोलते हुए सुनते हैं, और अपने वचन को पूर्ण रूप से प्रकट करता है सम्पूर्ण प्रकाशन कि यीशु मसीह कल, आज और युगायुनुग एक सा है। वचन का प्रगटीकरण, एलोहिम, परमेश्वर जो देह में है अपनी दुल्हन से बोल रहा है। परमेश्वर देह में हममें से हर एक के अंदर जीता है और वास करता है। परमेश्वर की अंतिम योजना अब हममें पूरी तरह से प्रकट हो रही है और प्रदर्शित हो रही है।

हम बहुत ही खुश है और प्रभु का धन्यवाद करते हैं कि हमें अनोखा व्यक्ति बुलाया जाता है और अजीब से पेचदार दिखने वाले नट। लेकिन हम जानते हैं कि हम किससे पेच हुए हैं और हम कौन हैं: परमेश्वर के टेप से पेच हुई दुल्हन; और यह हमें उसकी ओर खींच रहा है, और अधिक कस रहा है, और अधिक कस रहा है जब हम उसके साथ एक बन जाते है: यीशु मसीह कल, आज और युगानुयूग एक सा है।

हम पर्दे को फाड़ते हुए अग्नि के स्तंभ के अंदर चले गये है, और परमेश्वर की आशीषों के साथ बाहर आए है! लोग इसे देख नहीं सकते। वे इसे समझ नहीं सकते। लेकिन हमारे लिए, यह बिल्कुल स्पष्ट है, क्योंकि हम हमारे संगीत रचयिता और निर्देशक की ही आत्मा में हैं। यह परमेश्वर की आवाज़ है जो टेपों पर अपनी दुल्हन को निर्देशित कर रही है।

हम भेंट की रोटी पर जीवित हैं, उस मन्ना पर जो केवल एक अलग हुए लोगों को दिया गया है। यही एकमात्र चीज़ है जिसे हम खा सकते हैं। यही एकमात्र चीज़ है जिसे हमें खाने की अनुमति है। और यह उन्हीं लोगों के लिए है जिन्हें अनुमति मिली है, पहले से ठहराये गये हैं और जानते हैं कि यह क्या है।

मुझे बस उससे सुनना बहुत पसंद है जब वो हमें बताता है कि हम कौन हैं:

वही एक जो पेंटीकोस्ट के दिन नीचे उतर आया, वही पवित्र आत्मा आज महिमा से महिमा से महिमा प्रकट हुआ है। और अब वह अपने मूल बीज पर वापस लौट आया है, पवित्र आत्मा के बपतिस्मे के साथ; उन्हीं चिन्हों के साथ, उन्हीं अद्भुत कार्यों के साथ, वही बपतिस्मा; उसी तरह के लोग, उसी तरह से व्यवहार करते हुए, उसी सामर्थ के साथ, वही अनुभूति। यह महिमा से महिमा तक है।

हम पवित्र आत्मा के बपतिस्मे के साथ मूल बीज पर वापस लौट आए हैं। उन्हीं चिन्हों, उन्हीं अद्भुत कार्यों, वही बपतिस्मा, उसी प्रकार के लोग, और उसी तरह का व्यवहार करते हुए, उसी सामर्थ के साथ, वही अनुभूति।

हम उसकी सिद्ध, पूरी तरह से लौटाई गई, वचन टेप दुल्हन हैं!

हम प्रबल हो रहे हैं। टिके हुए है। अड़े हुए हैं। उसके उस शुद्ध वचन पर स्थिर हैं जो उसकी दुल्हन के लिए संग्रहित किया गया था। वह हमें दिन प्रतिदिन सिद्ध कर रहा है। हमारा विश्वास नई ऊँचाइयों पर पहुँच गया है क्योंकि हम जानते हैं कि हम कौन हैं, और ऐसा है:

जिसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता, जिस पर कोई समझौता नहीं हो सकता और सबसे बढ़कर, यह बिना किसी शर्त के है।

क्या आप पहले से भी अधिक आनंदित होना चाहते हैं?
क्या आप 1000% संतुष्ट होना चाहते हैं कि जो आप सुन रहे हैं वह यहोवा यों कहता है वाला वचन है?
क्या आप परमेश्वर के वचन के द्वारा सिद्ध होना चाहते हैं?

तब मैं आपको आमंत्रित करता हूँ कि आकर हमसे जुड़े, ब्रंहम टैबरनेकल में, इस रविवार, दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, जब हम परमेश्वर की आवाज़ को सुनेंगे जो हमसे अनन्त जीवन के वचन बोलेगी: सामर्थी परमेश्वर हमारे सामने बेपर्दा हुआ 64-0629।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 

शनिवार, 15 नवंबर 2025

प्रिय परमेश्वर के जीवित वचन,

इतने वर्षो से मैंने इसे अपने हृदय में छिपाकर रखा है, पर्दा किया हुआ मसीह, वही अग्नि का स्तंभ वचन का अनुवाद कर रहा है, प्रतिज्ञा के रूप में।

मैं जानता हूं कि यह बहुत से लोगों को उतावलापन लग सकता है, लेकिन यदि आप कुछ मिनटों के लिए परमेश्वर के सन्देशवाहक के साथ धीरज रखें, और परमेश्वर से और अधिक प्रकाशन के लिए मांगे, तो मुझे विश्वास है कि वो, परमेश्वर की सहायता से, अपने वचन के साथ, और अपने वचन के अनुसार, उसे ठीक यहाँ आपके सामने लेकर आएगा। परमेश्वर, स्वयं को बेपर्दा कर रहा है और प्रगटीकरण में ला रहा है, अपने वचन का अनुवाद कर रहा है और प्रकट कर रहा हैं।

पिछले महीने यीशु मसीह की दुल्हन के भीतर क्या ही बेदारी हो रही थी। परमेश्वर, स्वयं को बेपर्दा कर रहा हैं जैसा पहले कभी नहीं किया, अपनी ह्रदय प्रिय से बात कर रहा हैं, उससे प्रेम कर रहा हैं, उसे फिर से आश्वासन दे रहा हैं, कि हम उसके साथ एक हैं।

कोई झिझक नहीं, कोई अनिश्चितता नहीं, कोई संकोच नहीं, ना ही संदेह की कोई भी छाया है; परमेश्वर ने हम पर प्रकट किया है: टेपों पर बोलती हुई परमेश्वर की आवाज़, आज अपनी दुल्हन के लिए परमेश्वर के द्वारा प्रदान किया गया और सिद्ध मार्ग है।

उसने इस मार्ग को इसलिए प्रदान किया ताकि हमें इसे कभी भी छानने की, स्पष्ट करने की, समझाने की, किसी भी तरह मनुष्य द्वारा छेड़छाड़ करने की ज़रूरत न पड़े; बस परमेश्वर की शुद्ध आवाज़ को हम में से प्रत्येक के कानों तक सीधे-सीधे बोलते हुए सुनें।

वह जानता था कि यह दिन आ रहा है। वह जानता था कि उसकी दुल्हन केवल उस छिपे हुए मन्ना, उसके भेड़ों के भोजन को ही खा सकती है। हम स्वयं परमेश्वर से, परमेश्वर की आवाज़ के अलावा कुछ और नहीं सुनना चाहेंगे।

हम उस पर्दे को फाड़कर तेजोमय महिमा में प्रवेश कर चुके हैं। दुनिया इसे नहीं देख सकती। हो सकता है कि हमारा भविष्यव्यक्ता अपने शब्दों का उच्चारण ठीक से न कर सका हो। हो सकता है कि उसने ठीक से कपड़ो को न पहना हो। हो सकता है कि उसने याजक वर्ग के कपड़ो को न पहना हो। लेकिन उस मनुष्य की खाल के पीछे, तेजोमय महिमा है। वहां उसमें सामर्थ है। वहां उसमें वचन है। वहां उसमें भेंट की रोटी है। वहां उसमें तेजोमय महिमा है, जो कि प्रकाश है जो दुल्हन को परिपक्व करता है।

और जब तक आप उस मेढ़े की खाल के पीछे नहीं आ जाते, जब तक आप अपनी पुरानी खाल से, अपने पुराने विचारों से, अपने पुराने संप्रदायों से बाहर नहीं निकल आते, और परमेश्वर की उपस्थिति में नहीं आ जाते; तब वचन आपके लिए एक जीवंत वास्तविकता बन जाता है, तब आप तेजोमय महिमा के प्रति जागृत हो जाते हैं, तब बाईबल एक नई किताब बन जाती है, तब यीशु मसीह कल, आज और सर्वदा एक सा होता हैं। आप उसकी उपस्थिति में रह रहे हैं, उस दिन केवल विश्वासियों, याजकों के लिए प्रदान की गयी भेंट की रोटी खा रहे हैं। “और हम याजक हैं, शाही याजकवर्ग, एक पवित्र राष्ट्र, विशिष्ट लोग, जो परमेश्वर को आत्मिक बलिदान दे रहे हैं।“ लेकिन आपको पर्दे के पीछे आना ही है, ताकि बेपर्दा परमेश्वर को देखे। और परमेश्वर बेपर्दा है, यही उसका वचन है जो प्रकट बना है।

हम संसार के लिए अनोखे व्यक्ति हैं, लेकिन हमें यह जानकर संतुष्टि मिलती है कि हमारा बोल्ट कौन है और टेप के नट होने पर गर्व है, जो उसके वचन से पेच हुए है या जुड़े हुए है जब यह हमें उसकी ओर खींचता है।

यदि आप टेप से पेच नहीं हुए है या नहीं जुड़े हैं, तो आप बस एक कबाड़ के ढेर के अलावा कुछ नहीं हैं!!!

अब, ध्यान दीजिए, परमेश्वर! यीशु ने कहा कि, “वे जिनके पास वचन आया, वे ‘ईश्वर’ कहलाए,” जो भविष्यव्यक्ता थे। अब, ना ही मनुष्य स्वयं परमेश्वर था, ठीक वैसे ही जैसे यीशु मसीह का शरीर परमेश्वर नहीं था। वो एक मनुष्य था, और परमेश्वर उसके पीछे पर्दा किये हुए था।

परमेश्वर, एक दिन मेढ़े की खाल के पीछे पर्दा था। परमेश्वर, एक दिन मनुष्य शरीर में पर्दा हुआ, जो मलिकिसिदक कहलाया। परमेश्वर, मनुष्य शरीर में पर्दा हुआ, जो यीशु कहलाया। परमेश्वर, मनुष्य शरीर में पर्दा हुआ, जो विलियम मेरियन ब्रंहम कहलाया। परमेश्वर, मनुष्य शरीर में पर्दा हुआ, जो उसकी दुल्हन कहलाया।

इसे याद रखना बहुत ही महत्वपूर्व है, लेकिन बहुत से लोग असफल हो जाते हैं और कुछ तो और चीज के लिए देखते हैं। अंतिम चीज़ जो अब्राहम ने देखी, वो अंतिम चीज जगह लेने वाली थी आग के गिरने और अन्यजातियों की दुनिया का न्याय करने से पहले, प्रतिज्ञा किए गए पुत्र के दृश्य पर आने से पहले, और मसीही कलीसिया जो अंतिम चीज़ को देखेगी, जब तक यीशु मसीह के प्रकट नहीं हो जाता जो मलिकिसिदक है, परमेश्वर का देह में प्रकट होना, जो अपनी दुल्हन को अपना वचन प्रकट कर रहा है।

वहां और कुछ भी आने वाला नहीं है। वहां उसके वचन में और कुछ प्रतिज्ञा नहीं की गयी है। दुल्हन को सिद्ध करने के लिए वहां न तो कोई मनुष्य है, न ही मनुष्यों का कोई झुण्ड।

नहीं! वे सिद्धता के लिए यहाँ कलीसिया में आना चाहते हैं। समझे? हम—हम यहाँ कलीसिया में एक-दूसरे के साथ संगति करते हैं, लेकिन सिद्धता हमारे और परमेश्वर के बीच आती है। मसीह का लहू ही है जो हमें पवित्र आत्मा में सिद्ध करता है।

यह संदेश, यह आवाज़, परमेश्वर का प्रमाणित वचन, यीशु मसीह की दुल्हन को सिद्ध कर रहा है।

मैं आप में से हर एक जन को आमंत्रित करता हूँ कि आकर परमेश्वर की आवाज़ को सुने जब ये दुल्हन को सिद्ध करती है इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयानुसार,जब हम सुनते है: 64-0617 “सारे युगों का पहचाना हुआ मसीह”

भाई जोसफ ब्रंहम

 

संदेश से पहले पढ़ने के लिए वचन:

व्यवस्थाविवरण 18:15
जकर्याह 14:6
मलाकी 3:1-6
संत लूका 17:28-30
संत यूहन्ना 1:1 / 4:1-30 / 8:57-58 / 10:32-39
इब्रानियों 1:1 / 4:12 / 13:8
प्रकाशितवाक्य 22:19

 

 

जुडी हुई सेवाएं
शनिवार, 8 नवंबर 2025

प्रिय परमेश्वर, जिस पर खाल है,

अब हम पर्दे के पीछे नहीं हैं, छोटे बच्चों, परमेश्वर हमारे सामने पूरी तरह से प्रकट हुआ हैं। स्वर्ग और पृथ्वी का सामर्थी परमेश्वर, जिसने हमेशा लोगों के सामने स्वयं को अग्नि स्तंभ के रूप में पर्दा किया, जो परमेश्वर से आया और यीशु नामक एक धरती के शरीर में रहा; फिर वापस अग्नि के स्तंभ पर लौट आया और दमिश्क के मार्ग पर पौलुस के लिए प्रकट हुआ, अब वो पूरी तरह से दृश्य में आया और अपने दूत सन्देशवाहक, विलियम मेरियन ब्रंहम के मनुष्य के देह में फिर से वास किया, और अपनी दुल्हन को बाहर अपने पास बुला रहा हैं।

परमेश्वर ने अपने दूत को धरती पर रखा ताकि वह स्वयं को नियुक्त किये गये राजदूत के रूप में प्रस्तुत करे कि उस महान अज्ञात अलौकिक के अंदर जाये। वह उन चीजों को परखता है और प्रकट करता है जिसे स्वभाविक मन नहीं समझ सकता। उसे परमेश्वर के रहस्य को उजागर करने के लिए भेजा गया था और जो चीजें है उन्हें पहले से बताने के लिए, जो हुआ है और जो होने जा रहा है। वो दुल्हन के लिए परमेश्वर की आवाज़ हैं।

ये क्या है? परमेश्वर, परमेश्वर जो खाल के पीछे है, मनुष्य की खाल। यह बिल्कुल सही है।

आज बहुत से आलोचक हम वास्तव में सच्चे विश्वासियों को समझ नहीं पाते। उनके लिए, हम पागल हो गए हैं। वे कहते हैं कि हम दैविकता के विश्वासी हैं और भविष्यव्यक्ता की आराधना करते हैं...

कुछ दिन पहले, एक आलोचक ने ट्युसान में मुझसे कहा। उसने कहा, “आप जानते है, कुछ लोग आपको नट या पागल बनाते हैं, और कुछ लोग आपको ईश्वर।“ मैंने कहा, “ठीक है, यह तो ऐसा चलता ही आ रहा है।“ मैं जानता था कि वह मेरी आलोचना करने की कोशिश कर रहा है। समझे? उसने कहा, “लोग सोचते है कि आप एक ईश्वर हैं।“

जैसा यीशु के धरती पर रहने के समय था, वैसा ही आज उसके भविष्यव्यक्ता के साथ भी है। लोग पर्दे के पीछे नहीं हैं; वे सत्य के प्रति अंधे हैं। हम आज के लिए परमेश्वर के द्वारा प्रदान किए गए मार्ग के अलावा कुछ नहीं चाहते: वो स्वयं देह में पर्दा हुआ, परमेश्वर की आवाज़ जो दुल्हन के लिए रिकॉर्ड की गई और संग्रहीत की गई।

जब परमेश्वर संसार में प्रकट हुआ, तो वह एक पर्दे के पीछे छिपा था; यीशु नामक एक मनुष्य की खाल के पीछे। वह पर्दे में था और मूसा नामक एक मनुष्य की खाल के पीछे छिपा था, और वे ईश्वर थे, ना ही बहुत से परमेश्वर; लेकिन वे परमेश्वर थे, एकमात्र परमेश्वर, जो बस अपना मुखौटा बदल रहा था, हर समय उसी काम को करते हुए, वचन को लाते हुए। परमेश्वर ने इसे इसी तरह से बनाया है।

हम बस वचन से, समय के संदेश के साथ जुड़े हुए या पेच किये हुए हैं। इसने अब हमें मनुष्य देह के पीछे पर्दा हुआ वचन बनाया है। दुल्हन और दूल्हा एक हैं। परमेश्वर एक है, और वचन परमेश्वर है! हम वचन के साथ बंधे हुए हैं।

दुःख की बात है कि आज विश्वासियों के बीच अलगाव यह है कि उन्हें लगता है कि हम परमेश्वर के प्रमाणित भविष्यवक्ता पर बहुत ज़्यादा जोर डाल रहे हैं। इसके विपरीत, वे उस नेतृत्व के स्थान को उनके पास्टरों पर रखना चाहते हैं।

परमेश्वर अपनी योजना को नहीं बदलता; वह अपनी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए एक मनुष्य को भेजता हैं। ये हम में से प्रत्येक में उसकी पवित्र आत्मा है, जो अग्नि के स्तंभ द्वारा हमारा मार्गदर्शन करती है।

वचन एक के पास ही आता है। हर एक युग में, ऐसा ही है, यहाँ तक कि कलीसिया युगों में भी, शुरू से लेकर आखिरी तक दूसरों का अपना स्थान है, यह सही है, ध्यान दें, लेकिन उस अग्नि के स्तंभ से दूर ही बने रहें। समझे?

लेकिन आज हम क्या सुनते हैं... उसी बात को।

क्या आपको याद है कि दातान और उन लोगों ने वहाँ क्या कहा था? उसने कहा, “अब, मूसा, बस ज़रा एक मिनट रुकना! तूने बहुत ज़्यादा अपने आप पर लिया है। अब, यहाँ और भी लोग हैं जिन्हें परमेश्वर ने बुलाया है।“

हम सेवकाई के विरोध में नहीं हैं; परमेश्वर ने उन्हें बुलाया है, लेकिन भाइयों और बहनों, यदि आपका पास्टर आपके कलीसिया में टेपों को चलाने के द्वारा परमेश्वर की उसी आवाज़ को सबसे महत्वपूर्ण आवाज़ के रूप में नहीं रखता है, तो वह आपको परमेश्वर के प्रदान किये गये मार्ग पर अगुवाई नहीं कर रहा है।

यह सच है। वे, हर एक जन, जब तक वे साथ-साथ चलते रहे, तब तक वे सब ठीक चल रहे थे, लेकिन जब किसी ने आगे बढ़कर परमेश्वर के उस स्थान को लेने की कोशिश की जो उसने मूसा को दिया था, जो उस काम को करने के लिए पहले से ठहराया गया और नियुक्त किया गया था, तो आग नीचे उतर आई और धरती फट गई और उन्हें सीधे उसमें निगल लिया। समझे? समझे? सावधान। समझे?

हम सभी को अवश्य ही उस वचन से जुड़े रहना है जिसे बोला गया था और टेपों पर रखा गया था। यही परमेश्वर का परम सत्य है। यही एकमात्र वचन है जिस पर दुल्हन सहमत हो सकती है। सेवकाई दुल्हन को कभी एक नहीं कर सकती, केवल टेपों पर परमेश्वर की आवाज़ ही कर सकती है।

मैं आपके बिना कुछ नहीं कर सकता; आप मेरे बिना कुछ भी नहीं कर सकते ; न ही परमेश्वर के बिना कुछ कर सकते है। तो, ये मिलकर यह एक इकाई को बनाता है, एक जोड़ को बनाता है। परमेश्वर ने मुझे इस उद्देश्य के लिए भेजा है; आप इस पर विश्वास करे; और वहां यह घटित होता है। बस ऐसा ही है, देखो, पूरी तरह से पुष्टि हो जाती है।

केवल मिलकर ही यह एक इकाई, एक जोड़ को बनाता है। परमेश्वर ने विलियम मेरियन ब्रंहम को इसी उद्देश्य के लिए भेजा है। फिर, यदि केवल जब आप इस पर विश्वास करे, यह घटित होगा; पूरी तरह से पुष्टि हो जाएगी।

भाइयों और बहनों, मैं ऐसा नहीं कह रहा हूँ। यह परमेश्वर है जो अपने भविष्यवक्ता के जरिये से कह रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को आपको कुछ अलग ना बताने दे या इसे अलग तरीके से समझाने की कोशिश न करने दें। केवल टेपों पर परमेश्वर की आवाज़ ही दुल्हन को एक करेगी और सिद्ध बनाएगी। किसी और तरीके से, आप दुल्हन नहीं बन पायेंगे।

तो मैं सोचता हूं कि हममें से बहुत से वयस्क भी यही सोचते हैं। परमेश्वर, जिस पर खाल है! परमेश्वर, जिस पर खाल है! ये दुनिया को यह एक पागलपन या नट के जैसा लग सकता है, लेकिन यह सभी लोगों को अपनी ओर खींच रहा है।

क्या आपने सुना कि उसने अभी क्या कहा? परमेश्वर, जिस पर खाल है, सभी लोगों को अपनी ओर खींच रहा है।

जबकि दुनिया एक नट के लिए पेच हो रही है या जुड़ रही है, हम परमेश्वर की आवाज़ से पेच हुए हैं या जुड़ रहे है और दुल्हन कहलाते हैं। यह हमें इस गड़बड़ी से निकालकर परमेश्वर की उपस्थिति में ले जा रही है। हम परमेश्वर के वचन के साथ जुड़े हुए या पेच हुए नट हैं।

आइए और इस रविवार दोपहर 12:00 बजे हमारे साथ परमेश्वर की आवाज़ से जुड़ जाये, जेफ़रसनविले के समयनुसार, जैसे यह सभी लोगों को अपनी ओर खींचता है।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

संदेश: अनोखा व्यक्ति । 64-0614E

वचन: 1 कुरिन्थियों 1:18-25 / 2 कुरिन्थियों 12:11