संग्रहीत पत्र
शनिवार, 31 मई 2025
प्रिय जीवित स्मारक चिन्हों, हम टेप पर जो आवाज़ सुन रहे हैं, वो परमेश्वर की अपनी दुल्हन के लिए उरीम-थुम्मिम है। इसने अब अपनी दुल्हन को एक ह्रदय और एक चित्त में एक साथ जोड़ दिया है, ताकि एक वास्तविक आत्मा से भरी हुई कलीसिया बन जाए, जो परमेश्वर की सामर्थ से भरी हुई, स्वर्गीय स्थानों में एक साथ बैठी हुई, आत्मिक बलिदान को देती हुई, परमेश्वर की स्तुति करती है, और पवित्र आत्मा हमारे बीच मंडरा रहा है। मसीह ने हमें अपनी पवित्र आत्मा को अपने सातवें दूत के जरिये से बोलने के लिए भेजा ताकि हम व्यक्तिगत रूप से यीशु मसीह के डील-डौल में तैयार हो सकें, ताकि हम उसके वचन के द्वारा सामर्थ का भवन बन सके और पवित्र आत्मा का निवास स्थान बन सकें। हम हर चीज़ के वारिस हैं। यह हमारी निजी जायदाद है, यह हमारी संपति है। यह परमेश्वर का हमें दिया गया उपहार है, और कोई भी इसे हमसे नहीं छीन…Read more 4:09 pm

प्रिय जीवित स्मारक चिन्हों,

हम टेप पर जो आवाज़ सुन रहे हैं, वो परमेश्वर की अपनी दुल्हन के लिए उरीम-थुम्मिम है। इसने अब अपनी दुल्हन को एक ह्रदय और एक चित्त में एक साथ जोड़ दिया है, ताकि एक वास्तविक आत्मा से भरी हुई कलीसिया बन जाए, जो परमेश्वर की सामर्थ से भरी हुई, स्वर्गीय स्थानों में एक साथ बैठी हुई, आत्मिक बलिदान को देती हुई, परमेश्वर की स्तुति करती है, और पवित्र आत्मा हमारे बीच मंडरा रहा है।

मसीह ने हमें अपनी पवित्र आत्मा को अपने सातवें दूत के जरिये से बोलने के लिए भेजा ताकि हम व्यक्तिगत रूप से यीशु मसीह के डील-डौल में तैयार हो सकें, ताकि हम उसके वचन के द्वारा सामर्थ का भवन बन सके और पवित्र आत्मा का निवास स्थान बन सकें।

हम हर चीज़ के वारिस हैं। यह हमारी निजी जायदाद है, यह हमारी संपति है। यह परमेश्वर का हमें दिया गया उपहार है, और कोई भी इसे हमसे नहीं छीन सकता। यह हमारा है।

“तुम मेरे नाम से पिता से जो माँगोगे, मैं वही करूँगा।” वहाँ कौन किसी चीज़ से इनकार कर सकता है? “मैं तुमसे सच-सच कहता हूँ, यदि तुम इस पहाड़ से कहो, ‘हट जा’, अपने ह्दय में संदेह ना करो, लेकिन विश्वास करो कि जो तुमने कहा है वह पूरा होगा, तुम जो कुछ भी कहोगे वह तुम्हारे पास होगा।“ क्या ही प्रतिज्ञायें है! सिर्फ़ चंगाई तक सीमित नहीं, लेकिन यह जो कुछ भी हो।

परमेश्वर की महिमा हो…हम जो कुछ भी माँगें!

समय की आरंभ से लेकर, परमेश्वर की पूरी सृष्टि कराह रही है और उस दिन की प्रतिक्षा कर रही है जब परमेश्वर के पूर्ण पुत्र प्रकट होंगे। वह दिन आ पहुंचा है। यही वो दिन है। यही वो समय है। हम परमेश्वर के वे प्रकट पुत्र और पुत्रियाँ हैं।

हम परमेश्वर के जीवित साधन हैं, जिसमें से होकर वह चल रहा है, जिसमें से होकर वह देख रहा है, जिसमें से होकर वह बोल रहा है, जिसमें से होकर वह काम कर रहा है। यह परमेश्वर है, जो दो पैरों पर चल रहा है, हमारे अंदर।

हम उसकी लिखित पत्री हैं जिसे सारे मनुष्यों के द्वारा पढ़ा जाता हैं। उसके चुने हुए, पहले से ठहराये हुए, लेपालक पाए हुए पुत्र और पुत्रियाँ जिन्हें वह एक जीवित मनुष्य, एक जीवित स्वरुप, एक सिद्ध मनुष्य के डील-डौल में बना रहा है।

हम अपने आप को जीवित परमेश्वर, जीवित सद्गुण, जीवित ज्ञान, जीवित धीरज, जीवित भक्ति, जीवित परमेश्वर से आती हुई जीवित सामर्थ के सामने खुद को दंडवंत करते है, जो हमें परमेश्वर के डील-डौल में एक जीवित मनुष्य एक जीवित स्वरुप बनाता हैं।

यह मसीह है, जो पवित्र आत्मा के रूप में हमारे ऊपर है, उसके पवित्र आत्मा के सच्चे बपतिस्मा के साथ, उसके सारे सद्गुणों को हम में मोहरबंद किया है। परमेश्वर, हमारे अंदर वास करता है एक मंदिर में जिसे भवन कहा जाता है। एक जीवित मंदिर, जो जीवित परमेश्वर का निवास स्थान है; एक सिद्ध कलीसिया, सिद्ध सिरे के पत्थर के लिए ताकि हमें ढांप दे।

परमेश्वर ने अपनी दुल्हन को बाहर बुलाने और उसका नेतृत्व करने के लिए एक भविष्यव्यक्ता को भेजा। यह उसका पहला पूरी तरह से लौटाया गया आदम था, जो हमारे समय में एक सिद्ध मनुष्य का स्वरूप था, ताकि उसकी दुल्हन को अपना वचन प्रकट करे।

मैं उससे हिल नहीं सकता। कुछ भी मुझे हिला नहीं सकता। मैं परवाह नहीं करता कि कोई क्या कहता है; यह मुझे ज़रा सा भी नहीं हिलाता। मैं वहीं पर बना रहूँगा।

मैं रुका रहूंगा, रुका रहूंगा, रुका रहूंगा, रुका रहूंगा। कोई भी फ़र्क नहीं पड़ेगा। यह ठीक वहीं बना रहेगा। फिर, एक दिन, मैं सारे संतों के साथ एक सहमति में चिल्लाऊँगा: “हम हर एक वचन पर भरोसे के साथ विश्राम कर रहे हैं! उसके बाद आप हमें उसके सामने प्रस्तुत करेंगे। उसके बाद हम सब फिर से हमेशा और हमेशा के लिए धरती पर रहने के लिए वापस जायेंगे।“

मैं आज सुबह, पूरे हृदय से उससे प्रतिज्ञा करता हूँ कि, उसकी सहायता से और उसके अनुग्रह से, मैं प्रार्थना करता हूँ कि मैं बिना रुके, प्रतिदिन लालसा करूँगा, जब तक कि मैं अपने इस छोटे से पुराने डील-डौल में इन सभी आवश्यकताओं को बहते हुए महसूस न करूँ, जब तक कि मैं जीवित मसीह का प्रकटीकरण न बन जाऊँ।

मेरे लिए, टेप पर परमेश्वर की आवाज़ सुनना आज के लिए परमेश्वर की योजना है। यह यीशु मसीह का जीवित वचन है। यह परमेश्वर के वचन के अनुसार मेरा परम सत्य है। यह आज के लिए परमेश्वर द्वारा प्रदान किया गया मार्ग है।

इस प्रकार, मैं आपको रविवार को दोपहर 12:00 बजे जेफरसनविले समयनुसार मेरे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं, जब मैं विलियम मेरियन ब्रंहम को सुनूंगा, जिसे मैं विश्वास करता हूं कि वो हमारे समय के लिए परमेश्वर की आवाज है, जो मसीह की दुल्हन को सिखाता हैं कि कैसे बनना है: एक सिद्ध मनुष्य का डील-डौल 62-1014M।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 

संदेश से पहले पढ़ने के लिए वचन:

संत मत्ती 5:48
संत लूका 6:19
संत यूहन्ना 1:1 / 3:3 / 3:16 / 5:14 / 14:12
प्रेरितों के काम 2:38 / 7:44–49 / 10वाँ अध्याय / 19:11 / 28:19
इफिसियों 4:11-13
कुलुस्सियों 3रा अध्याय
इब्रानियों 10:5 / 11:1 / 11:32-40
याकूब 5:14
2 संत पतरस 1: 1-7
यशायाह 28:19

शनिवार, 24 मई 2025

प्रिय परिवर्तित लोगों,

चालू करने का बटन दबाने से हम परमेश्वर के अचूक वचन को सुन रहे हैं। इसका हर एक वचन सत्य है, इसका हर एक वाक्यांश सत्य है। हमें बुलाया गया और सुरक्षित रखा गया, भरा गया और एक ओर रखा गया है; पवित्र आत्मा से भरा गया है, और अब हम पहले से ही कनान के देश में हैं। हम किसी चीज से नहीं डरते...किसी भी चीज से नहीं, हम जानते हैं कि हम कौन हैं।

क्योंकि हम उसके वचन के साथ बने रहे हैं, जैसे कि उसने हमें करने की आज्ञा दी थी, वो हमें बताने जा रहा है कि उसने हमारे लिए एक विरासत को छोड़ा है। आपने ऐसा कब किया, पिता? जब मैंने तुम्हें चुना और दुनिया की बुनियाद डालने से पहले मेमने की जीवन की पुस्तक में तुम्हारे नाम लिखे।

जब समय की परिपूर्णता आई, तो मैंने यीशु मेमने को भेजा, जो दुनिया की बुनियाद डालने से लेकर मारा गया था, ताकि तुम मेरे बेटे और बेटियाँ बनकर अपने उत्तराधिकार को प्राप्त कर सको, छोटे परमेश्वर।

इससे पहले मैं तुम्हें स्थान में रखूं तुम्हारे खड़खड़ाने की आवाज़ और ढीली जगहों के लिए जाँचना था।

•  “क्या तुम विश्वास करते हो कि कलीसिया में टेप पर मेरी आवाज़ चलाना गलत है?”
•  “हाँ, तुम्हे कलीसिया में टेप नहीं चलाना चाहिए।”
•  “इसे दोषी ठहराओ। तुम खड़खड़ा रहे हो।”

•  “क्या तुम विश्वास करते हो कि टेप पर मेरे वचन के अनुवाद की आवश्यकता है?”
•  “हाँ, इसे समझाने के लिए किसी की आवश्यकता है।”
•  “तुम खड़खड़ा रहे हो। इसे बाहर निकालो। तुम अभी तैयार नहीं हो।”

जब तुम तैयार हो जाते हो, तुम हर वचन के लिए “आमीन” कहोगे।

•  “क्या तुम विश्वास करते हो कि मैं कल, आज और हमेशा एक सा हूँ?”
•  “आमीन।”
•  “क्या तुम विश्वास करते हो कि टेप पर मेरी आवाज़ सबसे महत्वपूर्ण आवाज़ है जिसे तुम्हें अवश्य ही सुनना चाहिए?”
•  “आमीन।”
•  “क्या तुम विश्वास करते हो कि टेप पर मेरी आवाज़ दुल्हन को एकजुट करेगी?”
•  “आमीन।”
•  “क्या तुम विश्वास करते हो कि मेरा शक्तिशाली दूत तुम्हें मुझसे परिचय करवाएगा?”
•  “आमीन।”

अब तुम जोर से कस दिए गये हो। मैंने तुम्हारे खड़खड़ाने और ढीली जगहों के लिए जाँच लिया है। मैं दरवाज़ा बंद करने के लिए तैयार हूँ। मैं तुम पर अपनी मोहर लगाऊँगा। तुम मेरी जाँच में सफल हो चुके हो।

अब मुझे तुम्हें कुछ बताने दो, टेप देशों में रहने वाले मेरे प्रिय बहुमूल्य लोगों; विदेश में और जहाँ कहीं भी तुम हो, डरो मत। सब कुछ ठीक है। मैं तुम्हें दुनिया की बुनियाद डालने से पहले से जानता था। मैं हर एक चीज जानता था जो होने वाली है।

मैं जल्द ही तुम्हारे लिए आ रहा हूँ और तुम्हें एक ऐसी जगह पर लेकर जा रहा हूँ जहाँ कोई मृत्यु नहीं है, कोई दुख नहीं है, कोई ईर्ष्या नहीं है, कुछ भी नहीं है; बस सिद्धता, सिद्ध प्रेम।

तब तक, कभी भी मत भूलना, मैं तुम्हें अपना वचन देता हूँ, तुम मेरे देहधारी हुए वचन हो। यदि तम्हें किसी चीज़ की ज़रूरत है, तो उसे बोलो, फिर उस पर विश्वास करो; यह तुम्हारी जायदाद है।

मैं इस रविवार को फिर से अपनी आवाज़ तुम्हारे पास भेजने जा रहा हूँ और तुम्हें ये सब कुछ समझाऊँगा। मैं तुम्हें एक बार फिर बताने जा रहा हूँ कि तुम कौन हो, तुम कहाँ जा रहे हो, और ठीक अभी वहाँ पर क्या है।

आकर मेरी दुल्हन के साथ जुडो, जब मैं उन्हें इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार स्वर्गीय स्थानों पर एक साथ बैठाता हूँ, और सुनो कि मैं तुम्हें अपने वचन के द्वारा किस तरह से स्थान पर रखता हूँ। 60-0522E लेपालकपन #4

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 

जुडी हुई सेवाएं
शनिवार, 17 मई 2025

प्रिय पवित्र कुंवारी,

जब हम चालू करने के बटन को दबाते हैं, तो यह चट्टान में मधु की तरह होता है, यह ना वर्णन करने वाला आनंद होता है, यह धन्य आश्वासन है, यह हमारे प्राण के लिए एक लंगर है, यह हमारी आशा और सहारा है, यह युगों की चट्टान है, यह वो हर एक चीज है जो अच्छी है, यह आज के लिए परमेश्वर का प्रदान किया गया मार्ग है।

क्योंकि हम चालू करने के बटन को दबाते हैं, परमेश्वर की आवाज़ हमें जोड़ चुकी है; हमारी मसीह के साथ मंगनी कर दी है, उसके वचन के लिए एक पवित्र कुंवारी के रूप में। हमारे पास केवल एक शिक्षक, एक आवाज़, एक भविष्यव्यक्ता है, जो हमें पवित्र आत्मा के द्वारा मार्गदर्शन कर रहा है।

लेकिन यह कलीसिया है, मैं आपको शिक्षा दे रहा हूँ। यह टेप पर जाता है। मैं चाहता हूं जो टेप को सुनने वाले लोग है यह याद रखें यह मेरी कलीसिया के लिए है।

हमारे लिए यह क्या ही पुष्टि है कि हम उसकी सिद्ध इच्छा में हैं। टेप उसकी कलीसिया के लिए हैं। वो हमें शिक्षा दे रहा हैं। वह हमें बता रहा हैं, टेप को सुनो।

उसने इस लेपालकपन श्रृंखला का आरंभ हमें यह बताने के द्वारा किया कि बस कुछ ही दिन पहले किस बात ने जगह ली थी। उसके बाद, हर एक संदेश में, वह इस बारे में बात करता है कि उसका रूपांतरण कब किया गया था। यह दुल्हन के लिए सुनना अवश्य ही कितना महत्वपूर्ण होगा कि किस बात ने जगह ली थी और दुल्हन ने उससे क्या कहा।

हमारे भविष्यव्यक्ता का न्याय उस वचन के द्वारा होगा जो उसने प्रचार किया और टेप पर डाला। दूसरी तरफ दुल्हन ने उसे बताया कि उसे हमारे प्रभु के द्वारा स्वीकार किया जाएगा। उसके बाद वह हमें उसके सामने प्रस्तुत करेगा एक विजय चिन्ह के रूप में जो उसकी सेवकाई का है, फिर हम हमेशा-हमेशा रहने के लिए फिर से धरती पर वापस आएंगे।

हम जो भी वचन सुनते हैं वह एक बहुत ही मूल्यवान बात या पत्थर है। हम बस इसे चमकाते रहते हैं और चमकाते रहते हैं जैसे-जैसे हम पंक्तियों के बीच पढ़ते हैं, वैसे-वैसे वह और अधिक प्रकट करता है।

हम इसे अपने भाइयों और बहनों के साथ साझा करना कितना पसंद करते हैं, “क्या आपने इसे सुना?”

“इससे पहले कि दुनिया अस्तित्व में हो उसने हमें पहले से ही उसमें चुन लिया“? यही हमारा उत्तराधिकार है। परमेश्वर ने हमें चुना, और यीशु को आने दिया और कीमत को चुकाने दिया। यह क्या है? उसके अपने लहू का बहाया जाना, ताकि हमारे लिए कोई पाप को न गिना जाए। आप कुछ भी नहीं करते है।

तब, ठीक उसके बाद, क्या आपने इस बात को पकड़ा?

“पवित्र, पवित्र, पवित्र, प्रभु के लिए।“ आपने अपनी दृष्टि को कलवरी की ओर लगाया हैं, और आपको कोई भी नहीं रोक सकता! अपने जीवन की राह में चलते हुए, आप राजा के राजमार्ग पर चल रहे हैं, बहुमूल्य अभिषेकित तेल से अभिषिक्त होकर, परम पवित्र स्थान की ओर बढ़ रहे हैं। व्यूह! आमीन।

हम बस हारून की छड़ी की तरह ही थे, एक पुरानी सूखी हुई छड़ी जिसे वो जंगल में चालीस वर्ष तक उठाकर चला था। लेकिन अब, क्योंकि हम टेप पर परमेश्वर की आवाज़ को सुनने के द्वारा उस पवित्र स्थान में पड़े हुए हैं, हममें कलियाँ फुट निकली है और खिल उठे हैं, उसकी पवित्र आत्मा से भरे हुए और उसकी दुल्हन हैं अपने फेफड़ों से पूरे जोर-जोर से जयजयकार कर रहे हैं:

• पवित्र, पवित्र, पवित्र, पवित्र, प्रभु के लिए, टेप हमारे ह्रदय में सबसे पहले हैं।

• पवित्र, पवित्र, पवित्र, पवित्र, प्रभु के लिए, उसने हमें दुनिया की नींव डालने से पहले चुना है।

• पवित्र, पवित्र, पवित्र, पवित्र, प्रभु के लिए, हम यीशु मसीह की दुल्हन हैं।

• पवित्र, पवित्र, पवित्र, पवित्र, प्रभु के लिए, कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कहता है, हम टेप चलाने से पीछे नहीं हटते हैं, हम और भी बहुत अधिक चला रहे हैं।

• पवित्र, पवित्र, पवित्र, प्रभु के लिए, हमने अपनी आँखें कलवरी की ओर लगाई हैं, और हमें कोई नहीं रोक सकता।

मुझे यहाँ बहुत से लोगों के साथ हदय से जुड़कर बहुत खुशी हो रही है जो जानते हैं कि यह परमेश्वर का अचूक वचन है। फिर ये, इसका हर एक वचन सत्य है, इसका हर एक शब्द, इसका हर एक चरण। और परमेश्वर के अनुग्रह से, हमें उस देश को देखने का सौभाग्य मिला है जहाँ हम किसी दिन यात्रा करेंगे।

रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार हमारे साथ जुड़ें, जब भविष्यव्यक्ता हर एक वचन को लेता है और बस उसे चमकाता रहता है। वह इसे उत्पत्ति की ओर ले जाएगा और इसे चमकाएगा, इसे निर्गमन की ओर ले जाएगा और इसे फिर से चमकाएगा, और यहाँ तक कि प्रकाशितवाक्य में भी; और इसका हर एक छोटा अंश यीशु है!

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 

संदेश:

लेपालकपन #3 60-0522M

 

वचन :

मत्ती 28:19
यूहन्ना 17:7-19
प्रेरितों के काम 9:1-6, अध्याय 18 और 19
रोमियों 8:14-19
1 कुरिन्थियों 12:12-13
गलतियों 1:8-18
इफिसियों अध्याय 1
इब्रानियों 6:4-6, 9:11-12

जुडी हुई सेवाएं
शनिवार, 10 मई 2025

प्रिय शाही याजकगण,

हर एक जन अपनी उंगली को काटे, अपने प्राण को चिमटी ले, और अपने हृदय को नोचे। आज, यीशु मसीह की दुल्हन जयजयकार कर रही है:

आज, यह भविष्यवाणी हमारी आँखों के सामने पूरी हुई है।

मुझे विश्वास है, इन महिमामय दिनों में से एक दिन, जब कलीसिया का यह संयुक्त संघ एक साथ होता है, और नए पोप को संयुक्त राज्य अमेरिका से सामने लाया जाता है और वहां पर रखा जाता है भविष्यवाणी के अनुसार , तब वे पशु की निमित एक मूरत बनाते हैं।

परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता की आवाज़ ने 19 दिसंबर, 1954 को इसे बोला, और 9 महीने बाद, रॉबर्ट प्रीवोस्ट, जिसे अब पोप लियो XIV के रूप में जाना जाता है, उसका जन्म हुआ था। वह अब रोम का नया पोप है। “यहोवा यों कहता है” यह पूरा हुआ है।

7 मई, 1946 को, परमेश्वर के अपने भविष्यव्यक्ता को ग्रीन्स मिल, इंडियाना में रखा, ताकि उसे उसकी आज्ञा को देते हुए और दुनिया के लिए घोषणा की जा सके, यह मेरा शक्तिशाली सातवाँ सन्देशवाहक दूत है, जो दुनिया के लिए मेरी आवाज़ है। तुम उसकी सुनो।

जब आठ वर्ष पहले ग्रीन्स मिल, इंडियाना में वहां प्रभु के दूत ने मुझसे भेंट की, बचपन से लेकर वो मेरे साथ-साथ चलता था, दर्शनो को दिखाता था, जब मैं उनके पास गया, तो उसने कहा, “यदि तुम ईमानदार बने रहो, लोगों को अपने आप पर विश्वास करने को लगाओ, तो तुम्हारी प्रार्थना के सामने कुछ भी टिक नहीं पाएगा।“

विलियम मेरियन ब्रंहम दुनिया के लिए परमेश्वर की चुनी हुई आवाज़ हैं। एक शक्तिशाली भविष्यवक्ता जिसके पास परमेश्वर का वचन आता है। वचन के अनुसार, वो परमेश्वर के वचन का एकमात्र दिव्य अनुवादक है।

उसे स्वयं परमेश्वर के द्वारा, अग्नि के स्तंभ के द्वारा प्रमाणित किया गया।

7 मई, 2025 को शैतान ने रोम में सिस्टिन चैपल में कार्डिनल्स की गुप्त सभा को रखा, जिससे कि वे मसीह के प्रतिनिधि को चुन सकें, ताकि यहोवा यों कहता है वाले वचन को पूरा किया जा सके।

मनुष्य ने उसकी एक सफ़ेद धुएँ को उड़ाने के द्वारा पुष्टि की।

मसीह की दुल्हन दुनिया भर में आनन्द मना रही है, जयजयकार कर रही है, चिल्ला रही है, और प्रभु की स्तुति कर रही है, जैसा कि हम सुनते हैं, और हम हमारी खुद की आँखों से देखते हैं, भविष्यवक्ता की भविष्यवाणी पूरी हो रही है।

ऐसा लगता है जैसे हम अपनी आँखों के सामने लाल सागर को खुलते हुए देख रहे हैं। आकाश से ताज़ा मन्ना गिर रहा है। दुल्हन को लाखों बटेर भोजन खिला रहे हैं। चट्टान से पानी निकल रहा है। आग नीचे आ रही है और एलिय्याह के साथ बलिदान को भस्म कर रही है।

भविष्यवाणी हर दिन पूरी हो रही है। परमेश्वर का प्रतिज्ञा किया गया वचन हमारे जीवन में प्रकटीकरण में आ रहा है। हमारे चारों ओर चीज़ें जगह ले रही हैं। दुल्हन ने वचन को सुनने और उस पर विश्वास करने के द्वारा खुद को तैयार कर लिया है। हम वचन हैं जो देहधारी हुए हैं।

सचमुच, हम पहुँच चुके हैं। समय निकट है। दुल्हन दुनिया भर में पहले से कहीं अधिक आनन्द मना रही है और एकसाथ एकत्र हो रही है। भविष्यवक्ता दुल्हन को यह बताकर आश्वस्त कर रहा है कि हम परमेश्वर के शाही याजकगण हैं, एक पवित्र राष्ट्र, एक विशिष्ट लोग हैं जिन्हें बुलाया गया है, चुना गया है, नियुक्त किया गया है और अलग रखा गया है।

अब हम परमेश्वर के बेटी और बेटियां हैं, परमेश्वर की आत्मा के द्वारा चलाये चलते है; ना ही मनुष्य के द्वारा, लेकिन आत्मा के द्वारा। हम जानते हैं, बिना किसी संदेह के, हम उसकी दुल्हन हैं। हमारा विश्वास हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हमें कोई रोक नहीं सकता या हमें धीमा नहीं कर सकता, परमेश्वर ने इसे हमारे ह्रदय और प्राण में प्रकट किया है और लंगर किया है।

दुल्हन ने पूरी तरह से पहचान लिया है कि हम कौन हैं। हम हमारे आत्मिक प्रतिज्ञा किए गए देश में हैं, हर एक चीज पर पूर्ण अधिकार रखते हैं। हमारे पास स्वर्गीय शांति, स्वर्गीय आशीषे, स्वर्गीय आत्मा है। हर एक चीज हमारी है। हम तो बस उसके लिए तैयारी कर रहे हैं जो उसने हमारे लिए रखा है।

प्रभु की तुरही बज उठेगी, और मसीह में मरे हुए पहले जी उठेंगे। ये स्वर्गीय देह नीचे आयेगी और धरती पर की, महिमावंत देह धारण करेंगे और पल भर में, पलक झपकते ही बदल जाएंगे। हम उनके साथ हवा में प्रभु से मिलने के लिए उठा लिए जाएंगे।

क्या ही दिन है। क्या ही समय है। मेरे पास मानवीय शब्दों में इसे बताने का कोई तरीका नहीं हो सकता जो हम सब हमारे प्राणों में महसूस कर रहे हैं। हमारे हदय तेजी से धड़क रहे हैं। हम इसे होने को नहीं लगा रहे हैं, पवित्र आत्मा हमारे अंदर एक उमड़ने वाले कुंयें की तरह उत्साह से उमड़ रहा है। दुल्हन आदम के दिनों से लेकर इस क्षण का इंतजार कर रही थी...और हम अब हम यहाँ पर हैं।

हम आपका स्वागत करते हैं। हम आपको आमंत्रित करते हैं। हम आपसे विनती करते हैं। दुनिया के अब तक के सबसे अद्भुत समय के लिए हमारे साथ जुड़ें, जब हम इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे जेफरसनविले समयनुसार परमेश्वर की आवाज को अपने वचन को प्रकट करते हुए सुनेंगे, जब हम सुनते हैं: 60-0518 लेपालकपन #2

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 

संदेश से पहले पढ़ने के लिए वचन:

उत्पत्ति 1:26
इफिसियों का पहला अध्याय
रोमियों 8:19
गलतियों 1:6-9
इब्रानियों का छठा अध्याय
यूहन्ना 1:17

जुडी हुई सेवाएं
शनिवार, 3 मई 2025

प्रिय लेपालकपन पाये हुए लोगों,

हम अब परमेश्वर की तगड़ी चीजों को खा रहे हैं और उसके वचन की स्पष्ट समझ रखते हैं। परमेश्वर ने हमें अपने वचन का सच्चा प्रकाशन दिया है। हमारा आत्मिक मन बिल्कुल भी उलझा हुआ नहीं है।

हम ठीक-ठीक जानते हैं कि वो कौन है। हम ठीक-ठीक जानते हैं कि वो क्या है। हम ठीक-ठीक जानते हैं कि हम कहाँ जा रहे हैं। हम ठीक-ठीक जानते हैं कि हम कौन हैं। हम जानते हैं कि जिस पर हमने विश्वास किया है और आश्वस्त हैं कि वह उस दिन के लिए हमारे उसके प्रति समर्पण को बनाये रखने में सक्षम है।

उसने हमसे बात की है और उन सारे रहस्यों को प्रकट किया है जो दुनिया की बुनियाद डालने से लेकर छिपे हुए थे। उसने हमें बताया कि कैसे दूसरों ने हमेशा उसके दिए गए मार्ग को अस्वीकार किया है और एक अलग नेतृत्व की इच्छा की है, लेकिन उसके पास एक छोटा झुण्ड होगा जो उसके वचन के प्रति सच्चा बना रहेगा।

दुनिया भर में, वे एक जगह पर सामान्य चीजों को रखने के लिए एकत्र नहीं होंगे। लेकिन उनके छोटे-छोटे झुण्ड पूरी धरती पर बिखरे हुए होंगे।

महिमा, हम पूरी धरती पर बिखरे हुए हैं, लेकिन चालू करने के बटन को दबाकर और परमेश्वर की आवाज़ सुनने के द्वारा हम एक हो जाते हैं।

आइए हम बस शिखर पर जाए और पहले से चखे कि रविवार को वह अपने शक्तिशाली दूत के ज़रिए हमसे क्या कहेगा।

मेरे प्रिय चुने हुए लोगों, अब आप स्वर्गीय स्थानों पर एक साथ बैठे हुए हैं। ना ही बस ऐसे ही कहीं बाहर, लेकिन “स्वर्गीय” स्थानों पर; यह एक विश्वासी के रूप में आपका स्थान है। आपने प्रार्थना कर ली हैं और संदेश के लिए तैयार हैं। आपने अपने आप को संतों के रूप में एक साथ एकत्र कर लिया हैं, पवित्र आत्मा से बपतिस्मा लिया है, परमेश्वर के आशीषो से भरे हुए हैं। आपको बुलाया गया है, चुना गया है, और आपकी आत्मा को एक स्वर्गीय वातावरण में लाया गया है।

क्या हो सकता है। मेरी पवित्र आत्मा हर एक ह्रदय पर मंडरायेगी। आपका नया जन्म हो चुका हैं और आप मसीह यीशु में एक नई सृष्टी बन गए हैं। आपके सारे पाप लहू के नीचे हैं। आप सिद्ध आराधना में हैं, अपने हाथों और हदय को मेरी ओर उठाकर, स्वर्गीय स्थानों में एक साथ मेरी आराधना कर रहे हैं।

तुम मेरे पूर्वज्ञान में पहले से ठहराए गये हो, निर्वाचित किये गये हो। चुने गये, पवित्र किये गये, पहले से नियुक्ति के द्वारा धर्मी किये गये हो। तुम्हारे लिए भरमाया जाना असंभव है। मैंने तुम्हें दुनिया की बुनियाद डालने से पहले नियुक्त किया है। तुम एक छोटे परमेश्वर हो, जो प्रतिज्ञा के पवित्र आत्मा से मोहरबंद हो; ना ही ऐसे ही परिवार में जन्मे, लेकिन मेरे लेपालकपन पाए हुए बेटे और बेटीयाँ।

मैं तुम्हें दिव्य चंगाई, पूर्वज्ञान, प्रकाशन, दर्शन, सामर्थ, अन्य जुबानो, अनुवादों, बुद्धिमत्ता, ज्ञान और सारी स्वर्गीय आशीष, और ना वर्णन करने वाले आनंद और भरपूर महिमा के साथ आशीष दूँगा।

हर एक ह्रदय मेरी आत्मा से भर जाएगा। तुम स्वर्गीय स्थानों में एक साथ चलोगे, एक साथ बैठोगे। ना ही तुम्हारे बीच एक भी बुरा विचार होगा, ना ही एक भी सिगरेट पीना, ना ही एक भी छोटे-छोटे कपड़े, ना ही एक भी यह, वह या कुछ और, एक भी बुरा विचार नहीं, किसी के पास एक दूसरे के विरोध में कुछ नहीं, हर कोई प्रेम और तालमेल में बोलता है, हर कोई एक स्थान पर एक मन है।

फिर अचानक स्वर्ग से एक तेज़ सनसनाती हुई आंधी के जैसी आवाज़ आएगी और मैं तुम्हें सारी आत्मिक आशीषो से आशीष दूंगा। फिर तुम दाऊद की तरह हो जाओगे, संदूक के सामने नाचते हुए, दुनिया को बताते हुए कि तुम लज्जित नहीं होते हो, तुम मेरी टेप की दुल्हन हो! तुम चालू करने के बटन दबाकर और मेरे द्वारा बोले गए हर एक वचन पर विश्वास करते हो। तुम हटोगे नही, और ना ही हट सकते हो!

दूसरे हो सकता है इसे अस्वीकार करे, या इसे नहीं समझ पाए, लेकिन तुम्हारे लिए, यह तुम्हारा सम्मान का चिन्ह है। जैसा कि दाऊद ने अपनी पत्नी से कहा; “तुम सोचती हो कि यह कुछ तो था, बस कल तक प्रतीक्षा करो, हम और भी टेप सुनेंगे, प्रभु की स्तुति करेंगे, उसकी आत्मा से भर जाएंगे; क्योंकि हम कनान में रह रहे हैं, प्रतिज्ञा किए गए देश के लिए बाध्य हैं।“

फिर मैं स्वर्ग से नीचे देखूंगा और तुमसे कहूंगा:

“तुम मेरे अपने हदय के अनुसार मेरी दुल्हन हो।”

ये आशीषे तुम्हारे लिए भी हो सकती हैं। आइए, इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे जेफरसनविले समयनुसार हमसे आकर जुड़ें और प्रभु की उपस्थिति का अनुभव करें जैसा पहले कभी नहीं किया होगा, जब हम आज के लिए परमेश्वर की आवाज़ को सुनते हैं और हमारे लिए संदेश देता हैं: लेपालकपन #1 60-0515E

याद रखें, यह कलीसिया के लिए है, ना ही बाहरी व्यक्ति के लिए। यह उसके लिए पहेलियों में एक रहस्य है, जिसे वह कभी भी समझ नहीं सकता, उसके सिर के ऊपर से चला जाता है, वह इसके बारे में कुछ भी नहीं जानता। लेकिन, कलीसिया के लिए, यह चट्टान में शहद है, यह ना वर्णन करने वाला आनंद है, यह धन्य आश्वासन है, यह प्राण का लंगर है, यह हमारी आशा और सहारा है, यह युगों की चट्टान है, ओह, यह हर एक चीज है जो अच्छा है। क्योंकि आकाश और धरती टल जायेंगे, लेकिन परमेश्वर का वचन कभी नहीं टलेगा।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 

संदेश से पहले पढ़ने के लिए वचन:

योएल 2:28
इफिसियों 1:1-5
1 कुरिन्थियों 12:13
1 पतरस 1:20
प्रकाशितवाक्य 17:8
प्रकाशितवाक्य 13

जुडी हुई सेवाएं