संग्रहीत पत्र
शनिवार, 30 दिसंबर 2023

प्रिय पिता,

हम लंबे समय से खेलते आये हैं। हम लंबे समय तक कलीसिया गए हैं। जब से हमने संदेश को सुना है, टोकन, इसने आपकी दुल्हन को व्याकुलता में डाल दिया है।

हम जानते हैं कि कुछ तो बात जगह लेने के लिए तय है। समय नजदीक है। हम चाहते हैं कि आप आकर और हमें इस दुनिया में से बाहर निकाले। हम आपके साथ रहना चाहते हैं। हम अपने प्राणों की गहराई में व्याकुलता को महसूस करते हैं।

क्या हम बस इसके बारे में बात ही करेंगे? क्या हम बहुत ही व्याकुल हुए हैं? क्या हम दिन-रात आपको पुकारते रहते हैं?

ओह, कलीसिया, उठो और अपने आप को हिलाओ! इस घड़ी में अपनी भावना को चिमटी लो, अपने आप को जगाओ! हमें व्याकुल होना ही है, या तो नाश होना है! प्रभु की ओर से कुछ तो आ रहा है! मैं इसे यहोवा यों कहता है की नाई जानता हूँ। कुछ तो सामने आ रहा है, और बेहतर होगा कि हम व्याकुल हो जाएं। यह जीवन और मृत्यु के बीच है। यह हमारे सामने घटित हो जायेगा और हम इसे नहीं देख पाएंगे।

हम जानते हैं कि आपको दृश्य पर लाने के लिए व्याकुलता की आवश्यकता होती है। हमें इसे अभी पाना होगा या नाश होना है। प्रभु, आओ हम व्याकुल हो जाएं, इस तरह से इससे पहले हम कभी भी नहीं हुए हो, उसके बाद आप दृश्य में आगे आने लगेगे और वो अपनी प्रतीक्षारत दुल्हन को लेने को आयेगा।

पिता हमें इसमें आगे जोर डालने में सहायता करें। न ही केवल इसमें ऐसे ही प्रवेश करें, आसानी से, लेकिन इसमें जोर डालें। ना ही केवल इसके बारे में बात करें और अपने रोजमर्रा के जीवन में आगे चलते रहे। हम अपने पूरे ह्रदय से, अपने पूरे प्राण से और पूरे मन से आपकी लालसा को रखना चाहते हैं। प्रभु, हमारी सहायता करे।

हम जानते हैं कि हम आपको बहुत बार विफल कर चुके हैं, लेकिन आपने हमें बताया था कि यदि हम असफल होते हैं, तो इससे कोई लेना-देना नहीं है; हम आरंभ से ही असफल रहे हैं, लेकिन हमारे पास आप हैं जो एक मजबूत हाथ के साथ वहां खड़े हुए हैं और नीचे पहुंचकर और हमें पानी से ऊपर उठा सकते हैं।

भविष्यव्यक्ता ने हमारे लिए घोषणा की कि आप केवल तभी हमें छोडकर आगे निकल जायेंगे जब आप टोकन को लगा हुआ देखेंगे। प्रभु, हमने आपके निर्देशों का पालन किया है और टोकन को लगाया है और हमारे घरों को एक टेप की कलीसिया बनाया है, हर एक वचन को सुनते हुए और उस पर विश्वास करते हुए।

वो केवल उस—उस टोकन को पहचानता है। यही इस घड़ी का संदेश है! यही इस दिन का संदेश है! यही इस समय का संदेश है! यीशु मसीह के नाम में, इसे ग्रहण करें!

हम सकारात्मक हैं, और भविष्यव्यक्ता ने हमें जो बताया है उसके अनुसार हर एक चीज पर विश्वास करते हैं और उसे लागू करते हैं।

हम विश्वास करते है कि हर एक चीज आपके सही समय पर जगह लेती है और घटित होती है। कुछ भी जगह से बाहर नहीं है। हमने आपके सारे अद्भुत कार्य देखे हैं, और सुने है और टोकन के चिन्ह के नीचे आये हैं।

अब जबकि हम टोकन के चिन्ह के नीचे हैं, हम व्याकुल होकर इस रविवार को प्रभु भोज लेने जा रहे हैं। क्योंकि हम जानते हैं कि आप न्याय करने को निश्चय कर रहे है।

होने पाए हम इसे फसह के पर्व के चिन्ह के रूप में ले, जब इसे आपातकाल में, व्याकुलता के समय में लिया गया था। हम आज फिर से व्याकुलता में हैं पिता।

हम आभारी हैं, प्रभु, कि हम इस बीते वर्ष की ओर देख सकते हैं और देख सकते हैं कि आपने हमारे लिए क्या किया है। आपने अपने वचन को प्रकट किया है और हमें प्रकाशन के ऊपर प्रकाशन को दिया है ऐसा पहले कभी भी नहीं हुआ।

अब हम जानते हैं कि हम आपके बेटे और बेटियाँ हैं। हम आपकी सिद्ध वचन दुल्हन हैं जिसके लिए आपने बहुत लंबे समय तक प्रतीक्षा की है। यह आप ही हैं, जो हममें जी रहे हैं और वास कर रहे हैं। आपने हमें चुना, हमें पहले से ठहराया है और अब आप हमारे लिए आ रहे हैं।

प्रभु, होने पाए हम दिन और रात आपकी लालसा रखे। हम आपको पुकारते हुए बहुत अधिक व्याकुल हो जाये। होने पाए हम इसमें इस तरह से जोर डाले जैसे पहले कभी नहीं डाला हो। होने पाए यह वो वर्ष हो जब आप हमारे लिए आ जाये। हम आपसे प्रेम करते हैं पिता, और आपकी सिद्ध इच्छा में होना चाहते हैं। आकर हमारे साथ जुड़े जब हम शाम 5:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, आपकी आवाज के इर्द-गिर्द इकठ्ठा होते हैं और सुनते हैं कि आप हमें बताते हैं कि कैसे इसमें आना है: व्याकुलतायें 63-0901E। उसके बाद हमारे साथ रहें जब हम व्याकुलता, उस प्रभु भोज में भाग लेते हैं।

यह हमारे जीवन के सबसे महान दिन हैं पिता। क्योंकि हम जानते हैं कि आप हमें अपने साथ हमारे भविष्य के घर में ले जाने के लिए जल्द ही आ रहे हैं। हम प्रतिदिन उन संतों के लिए बड़ी आशा से देख रहे हैं जो हमसे पहले आगे जा चुके हैं। जब हम उन्हें देखते हैं तो हम जान जायेंगे कि आपका आगमन आ पहुंचा है…महिमा!!!

हम उस दिन के लिए व्याकुलता में हैं, पिता।

भाई जोसफ ब्रंहम।

 

सभा से पहले पढ़े जाने वाले वचन:

निर्गमन 12:11
यिर्मयाह 29:10-14
संत लुका 16:16
संत यूहन्ना 14:23
गलातियों 5:6
संत याकूब 5:16



Instructions for Baking Bread / Making Wine

Instructions to obtain Communion Wine / Feet Washing Bins



 

 

 


बुधवार, 20 दिसंबर 2023

प्रिय टोकन लगाई हुई दुल्हन,

मैं चाहता हूं कि हम सभी नए वर्ष की पूर्व संध्या, रविवार, 31 दिसंबर को एक बहुत ही विशेष घर में प्रभु भोज की सभा के लिए अपने आप को तैयार करें। हम संदेश को सुनेंगे, 63-0901E व्याकुलतायें, जिसमें भाई ब्रंहम टेप के अंत में प्रभु भोज और पैर धोने की सभाओ की ओर जाते हैं।

संदेश को आवाज़ या वॉयस रेडियो पर (केवल अंग्रेजी में) चलाया जाएगा, और सभा के क्रम का पालन किया जाएगा जैसा कि हमने पिछले घर के प्रभु भोज में सभाओं के लिए किया है, जिसमें सभा के प्रभु भोज के भाग के दौरान पियानो संगीत और पैर धोने के दौरान गॉस्पल स्तुति के गीत शामिल हैं। हम शाम जेफरसनविले समय के अनुसार 5:00 बजे सभा को आरंभ करेंगे। आपमें से जो लोग दूसरे देश में हैं, कृपया बिना हिचकिचाहट के टेप को चलाएं और 2023 की मध्यरात्रि से पहले प्रभु भोज को लेने के लिए अपने स्थानीय समय पर प्रभु भोज को लें।

मैं इससे बेहतर तरीके के बारे में नहीं सोच सकता कि हम 2023 के इस वर्ष को समाप्त कर सकें, और 2024 में प्रभु की सभा का एक नया वर्ष आरंभ कर सकें, उसके सामने शांत रहते हुए, उसके लिए और अधिक व्याकुल रहते हुए, उसके भोज में भाग लेते हुए, प्रार्थना करते और एक दूसरे को क्षमा करते हुए, उसके संतों के पैर धोते हुए, और उसके वचन को सुनने से बेहतर और क्या सकता है। ये क्या ही विशेष शाम होगी।

प्रभु भोज की दाखरस और रोटी को प्राप्त करने/तैयार करने के तरीकों के लिंक नीचे सूचीबद्ध हैं।

मैं बहुत ही आभारी हूं कि प्रभु ने हमारे लिए मार्ग को प्रदान किया है ताकि हम ऐसे पवित्र अवसर के लिए एक साथ एकजुट हो। मैं निश्चित रूप से उसकी मेज पर आप सभी से मिलने के लिए उत्साहित हूं।

इस रविवार को, हम क्रिसमस के संदेश को सुनेंगे: छोटा बेथलेहम क्यों? 58-1228 दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार।

परमेश्वर आपको आशीष दे,

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 

रविवार, 24 दिसंबर 2023

58-1228 छोटा बेथलहम क्यों?
दोपहर 12 बजे, जेफरसनविले समयनुसार

 

रविवार, 31 दिसंबर 2023

63-0901E व्याकुलतायें/घर पर प्रभु भोज और पैर धोना
5:00 शाम जेफरसनविले समयनुसार

 

 



रोटी पकाने के निर्देश /दाखरस बनाने के निर्देश

प्रभु भोज की दाखरस/पैर धोने के डिब्बे को प्राप्त करने के निर्देश



 


जुडी हुई सेवाएं
शनिवार, 16 दिसंबर 2023

मेरी प्यारी ह्रदय प्रिय,

जब मैं तुम सभी को मेरी आवाज के इर्द-गिर्द इकट्ठा होते हुए, मेरा वचन सुनते हुए देखता हूं, जब मैं अपने दूत के जरिये से तुमसे बात करता हूं तो मेरा ह्रदय बस आनंद से उमड़ने लगता है।

यह जानकर मुझे बहुत खुशी होती है कि तुम्हारे पास उस व्यक्ति का प्रकाशन है जिसे मैंने तुम्हारे लिए अपनी आवाज होने के लिए चुना था। यह विश्वास करना कि उसके द्वारा बोला गया हर एक वचन उसका वचन नहीं था, लेकिन मेरा तुम्हारे लिए बोला गया वचन था।

यह मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था, मैंने इसे रिकॉर्ड किया और तुम्हारे लिए संग्रहीत किया, जिससे कि तुम इसे बार-बार और बार-बार सुन सको। मैं कभी नहीं चाहता था कि तुम यह भूलो कि मैंने जो कहा था वह मेरे हृदय से कहा था। मैं जानता था कि यही एकमात्र तरीका होगा जिससे मैं तुम्हें उस सिद्ध विश्वास को दे सकता हूं जिसकी तुम्हें आवश्यकता है, ताकि हम एक साथ हो सकें।

मैंने हमेशा अपनी दुल्हन से बात करने और अपने वचन को प्रकट करने के लिए एक मनुष्य का उपयोग किया है। बिल्कुल जैसा कि मैंने मूसा का उपयोग किया था। उसने जो कुछ माँगा, उसे वो मिला, क्योंकि उसने केवल मेरे शब्दों को बोला। मैंने उससे यहां तक बताया, मैं तुम्हें परमेश्वर बनाऊंगा। तुम एक परमेश्वर होंगे, और हारून तुम्हारा भविष्यद्वक्ता होगा। मैं तुम्हारी आवाज को लूंगा, और तुम्हारे साथ सृष्टी करूंगा। मैं बोलूंगा, और लोग इसका इंकार नहीं कर सकते। जो कुछ भी तुम कहोगे, वही होगा।

अब जबकि तुमने मेरे वचन में सिद्ध विश्वास को प्राप्त कर लिया है, तो तुम न केवल यह पहचानते हो कि मैंने किसे अपनी आवाज होने के लिए तुम्हारे पास भेजा है, लेकिन अब तुम पहचानते हो कि मेरा वचन तुम में रहता है और वास करता है, और उसने तुम्हे सिद्ध विश्वास को दिया है।

तुम जानते हो तुम कौन हो। तुम मुझ में बने रहो, और मेरा वचन तुम में बना रहे। जो चाहो मांगो; यह तुम्हें दिया जाएगा। मेरे नाम से तुम शैतानों को निकालोगे; ना ही मैं करूंगा, पर तुम करोगे। यदि तुम इस पहाड़ से कहो; ना ही यदि मैं कहूं, यदि तुम इस पहाड़ से कहो।

तुम्हारे शत्रु का अब तुम पर कोई अधिकार नहीं है। तुम और मेरा वचन एक हैं। यदि तुम्हारे बच्चे या प्रियजन वहां पर नहीं हैं जहां उन्हें होना चाहिए, तो उन के लिए दावा करो। यदि यह तुम पर काम को करता है, तो मेरे सिद्ध वचन में अपना सिद्ध विश्वास लागू करो जो तुम में बना रहता है, और तुम जो मांगेंगे वह तुम्हारे पास हो सकता है।

ओह, मैं बहुत समय तक रुका रहा कि तुम पहचान लो कि तुम कौन हो। यह देखने के लिए कि मेरा वचन सुनते हुए तुम स्वयं को तैयार कर रहे हो। मैं बहुत ही उत्साहित हूं कि आख़िरकार वह समय आ पहुंचा है।

वो सिद्ध वचन जो मैंने तुम्हारे लिए बोला और संग्रहीत किया है, जो आज प्रत्येक विश्वासी के लिए मेरा टोकन है। यह पवित्र आत्मा है; ना ही कोई लहू, कोई रसायन, लेकिन यह मेरा पवित्र आत्मा, मेरा वचन है, जो तुम में जीवित रहता है और वास करता है।

उस टोकन को प्रदर्शित करने का समय निकट है। तुम्हे दिन और रात टोकन को अपने साथ रखना होगा; ना ही केवल रविवार को, तुम्हे अवश्य ही हर समय बटन को दबाकर चलाना होगा।

वो केवल उस—उस टोकन को ही पहचानता है। यही इस घडी का संदेश है! यही इस दिन का संदेश है! यही इस समय का संदेश है! यीशु मसीह के नाम में, इसे ग्रहण करें!

वहाँ पर बहुत सारे संदेश हैं, लेकिन मेरी आवाज़ ही इस घड़ी का संदेश है। तुम्हे अवश्य ही प्रत्येक वचन को ग्रहण करना है और उस पर विश्वास करना है। इसे अवश्य ही संध्या के समय पर लगाया जाना है।

तुम संसार भर में, जो टेपों पर सुन रहे हो, घड़ी का चिन्ह यहाँ पर है। वहां एक टोकन है जिसे लगाना होगा, और कोई अन्य समय नहीं आ सकता था…क्या तुम इसे समझ रहे हो?

मेरी दुल्हन के साथ आकर और मेरे टोकन को अपने जीवन में लगाये, इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, जब हम दुल्हन के लिए मेरे संदेश को सुनते है: टोकन 63-0901M

भाई जोसफ ब्रंहम

 

संदेश सुनने से पहले पढ़े जाने वाले वचन:

उत्पत्ति 4:10
निर्गमन 12वां अध्याय
यहोशू 12वां अध्याय
अधिनियम 16:31/19:1-7
रोमियों 8:1
1 कुरिन्थियों 12:13
इफिसियों 2:12 / 4:30
इब्रानियों 6:4 / 9:11-14 / 10:26-29 / 11:37 / 12:24 / 13:8, 10-20
संत यूहन्ना 14:12

 

 


जुडी हुई सेवाएं
शनिवार, 9 दिसंबर 2023

प्रिय सिद्ध विश्वास दुल्हन,

हमारा विश्वास सुनने से आता है, वचन के सुनने से। वचन भविष्यव्यक्ता के पास आता है:

जो भविष्यव्यकत्ता है:

वचन देहधारी हुआ! हाल्लेलुय्या! वचन मनुष्य की देह में कार्य करते हुए, भौतिक चिन्हों के द्वारा, वास्तविक चिन्हों के द्वारा, आत्मिक चिन्हों के द्वारा, सिद्ध रूप से, ताकि आपके सिद्ध रेपचर के लिए आपको सिद्ध विश्वास में लेकर आये।

हम बिल्कुल वही कर रहे हैं जो वचन हमें करने के लिए कहता है, परमेश्वर की एकमात्र प्रमाणित आवाज जो बोल रही है उसे सुनने के द्वारा और हमें सिद्ध विश्वास देने के लिए मनुष्य शरीर के जरिये से उसके वचन को प्रकट कर रही है।

आपके पास...आत्मा जो कहता है उसे छोड़ किसी भी चीज़ के लिए आपके कान बहरे हैं। देखा? “वो जिसके कान हैं ( जो सुनता है ), कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है”; वो एक जिसके पास सुनने का पद है, वह पकड़ लेता है कि आत्मा कलीसियाओ से क्या कहता है। समझे?

हम उनके सुनने वाले पद हैं जो हर वचन को पकड़ रहे हैं और उस पर विश्वास कर रहे हैं। जब वह हमें आदेश को देता है: “बस वही कहो जो उन टेपों में है। मैं आपके लिए परमेश्वर की आवाज हूं । आप मुझे अपना पास्टर कहते हैं, और अच्छा भी कहते हैं, क्योंकि वही तो मैं हूँ।” हम उन्हें पूरा करते हैं। वह कुछ भी वो कहता है, कहीं भी संदेह की छाया नहीं है; हम ठीक उसमें आगे बढ़ते हैं। प्रभु अपने भविष्यवक्ता के जरिये से जो कुछ भी बोलता हैं, दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं है जो हमें बता सके, हम बिल्कुल ठीक उसी मार्ग पर चल रहे हैं।

अब आप सिद्ध विश्वास पर, सिद्ध सिद्धता में आ रहे हैं जो विफल नहीं हो सकती। वह विश्वास कभी असफल नहीं होता।

अब हमें उसके वचन पर सिद्ध विश्वास है। हम अपने आप को नहीं देख रहे हैं। हम अय्यूब की तरह किसी चीज़ से नहीं डर रहे हैं। हम विशाल लहरों को देखकर और पतरस की तरह पानी में डूबते हुए नहीं डर रहे हैं। उनके दिन समाप्त हुए है। अब हम उस सिद्ध वचन की ओर देख रहे हैं जो हमारे अंदर रहता है और वास करता है। हम दुल्हन वस्तु के अंदर जा रहे है। हम रेपचर की स्थिति में आ रहे हैं।

जब हम प्रार्थना करते हैं, तो हम विश्वास करते है कि हम जो मांगते हैं वह हमें मिलता है, और वह हमारे पास होगा; यह हमें दिया जाएगा। समय, स्थान, और इसे कुछ भी कभी नहीं बदलेगा। हम जानते हैं कि यह पूरा हुआ है। यह पहले से ख़त्म हुआ है। हम कैसे जानते हैं? क्योंकि यह हमारा वचन नहीं, लेकिन उसका वचन, जो उस ने बोला है और हमें दिया है। हमारे पास इसे बोलने के लिए सामर्थ और सिद्ध विश्वास है।

ठीक जैसे यीशु ने अपने लिए किया, हम अपने स्थान को पहचान रहे हैं; हम क्या हैं। तब हमें केवल एक ही काम को करना है, वह है कि हम क्या हैं उस पर विश्वास करें। वचन जो कहता है उस पर विश्वास करे हम हैं! तब परमेश्वर का वचन हमारे अंदर आता है और स्वयं को प्रकट करता है; क्योंकि हम विश्वासी हैं। और जो एक विश्वासी है “परमेश्वर का विश्वास जो हमारे अंदर बढ़ रहा है। ”

और अब, हम उसी आत्मा से अभिषिक्त हो गए हैं, अभिषिक्त मसीहा; अंतिम दिन के मसीहा, ताकि यीशु मसीह के पुनरुत्थान को चमकाये; यह दिखाने के लिए कि वह मरा नहीं है, लेकिन पवित्र आत्मा के रूप में, वो अपने लोगों में है; अपनी दुल्हन के बीच में कार्य करते हुए, उसके प्रति एक प्रेम संबंध के साथ, स्वयं को उसके अंदर उंडेलते हुए। वे विवाह भोज के लिए एक हो रहे हैं; और वही चिन्ह, प्रतिज्ञा की गयी उसी परमेश्वर के द्वारा, उसी वचन में, उसके उसी प्रकटीकरण को कर रहा है।

हमारे पास इस पर विश्वास करने के अलावा करने को कुछ नहीं बचा है; और विश्वास करने के द्वारा यह वह वस्तु है जो एक सिद्ध विश्वास को बनाता है। इसे फिर से सुनें, यह विश्वास करते हुए कि यह वह वस्तु है जो सिद्ध विश्वास को बनाता है।

क्या आपके शरीर में कोई ऐसा तंतु है जो एक शब्द पर संदेह को करता है: नहीं
क्या आप हर एक वचन पर विश्वास करते हैं: हाँ
क्या उसने आपको इस संदेश का प्रकाशन दिया है : हाँ
क्या केवल दुल्हन के पास ही वह सच्चा प्रकाशन होगा: हाँ
क्या आप जानते हैं कि आप उसकी दुल्हन हैं: हाँ
क्या उसने कहा कि प्रत्येक वचन पर विश्वास करने के द्वारा आपको सिद्ध विश्वास मिलेगा: हाँ
तो फिर आप सिद्ध विश्वास की वचन दुल्हन हैं!!

ओह प्रभु, हमें तैयार करें जैसे इससे पहले कभी नहीं किया हो जैसे हम रविवार को आपका वचन सुनने के लिए एकत्रित होंगे। हमारी सहायता करें कि हम कभी भी अपनी ओर न देखें, लकिन केवल आपके उस वचन पर विश्वास करें जो आपने हमारे लिए बोला था। हमने तीसरे खिंचाव को क्रियावंत होते देखा है और जानते हैं कि यह हममें वास करता है। हमें अवश्य ही आपका वचन बोलना है और उस पर विश्वास करना है।

हम जानते हैं कि आप जल्द ही अपनी सिद्ध वचन दुल्हन के लिए आ रहे हैं। हमें जो भी चाहिए, पिता, हमें जो भी आवश्यकता है, हम जानते हैं कि हमें वह मिलेगा। क्योंकि यह आपका वचन है जो आप पहले ही हमारे लिए बोल चुके हैं। करने को कुछ भी नहीं है, बस इसे विश्वास करे। हम विश्वास करते हैं पिता, हम विश्वास करते हैं। आओ अब हम आपके वचन पर कार्य करें।

हम अपने सारी गलतियों, पापों और अपराधों को स्वीकार करते हैं। अपने पुत्र के लहू में से होते हुए हमें देखें जहां हम आपके अनुग्रह और दया के द्वारा धर्मी ठहराये गये हैं। आपकी दुल्हन में ऐसा परिवर्तन होने दीजिये जैसा पहले कभी नहीं हुआ हो। आप अपनी पवित्र आत्मा हम पर उण्डेलें और हमें वह सब दें जिसकी हमें आवश्यकता है।

बीमार सारे कष्टों से चंगा हो जाएगा। जो पीछे हटा है वचन पर वापस आएगा। दुनिया भर में आपकी दुल्हन आज के लिए आपके द्वारा प्रदान किये गए मार्ग को देखेगी और विश्वास करेगी।

यदि आपके ऊपर हाथ रखने वाला कोई नहीं है...तो आप अपने ऊपर खुद को हाथ रखें...आप विश्वासी हैं। आप वचन बनते है; जैसे ही आप शब्द प्राप्त करते हैं, आप वचन बन जाते हैं।

प्रभु यीशु आ, आपकी दुल्हन आपके वचन की उपस्थिति में पकने के द्वारा खुद को तैयार कर रही है। हम आपके वचन के द्वारा सजकर और तैयार होना चाहते हैं।

आओ हमें अभिषेक करे जैसे इससे पहले कभी ना किया हो रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय पर, जब आपकी दुल्हन का एक भाग आपके वचन को सुनने के लिए इकट्ठा होती है और वो हमें प्रकट करता है कि कैसे प्राप्त करें: सिद्ध विश्वास 63-0825ई

भाई जोसफ ब्रंहम

 

सभा से पहले पढ़े जाने वाले वचन:

संत मरकुस 11:22-26 / 16:15-18
संत यूहन्ना 14:12 / 15:7
इब्रानियों 11:1 / 4:14
याकूब 5:14
1 यूहन्ना 3:21

 

 


शनिवार, 2 दिसंबर 2023

प्रिय तालाब की लिली,

हमारे ह्रदय आनंद के साथ रविवार को उछल पड़े जब हमने अपने प्रभु को बोलते हुए सुना और हमें बताया कि अब क्या बात जगह ले रही है। हम वचन के साथ एकजुट हो रहे हैं और उसके साथ एक बन रहे हैं। बहुत जल्द हम उन संतों के साथ एक हो जाएंगे जो हमसे पहले जा चुके हैं और उनके साथ एक हो जाएंगे। उसके बाद हम सभी मेम्ने के विवाह भोज के लिए एक होकर मसीह के साथ एकजुट हो जायेंगे।

हमारे प्राण क्या ही आनंद से भर गये जब उसने हमें यह सोचने के लिए कहा कि क्षण भर में, पलक झपकते ही, दुनिया को यहाँ तक पता भी नहीं चलेगा कि क्या हो रहा है; लेकिन अचानक से, हम अपनी आंखों के सामने अपने प्रियजनों को देखेंगे जो जा चुके हैं, और हम फिर से उनके साथ एकजुट हो जाएंगे।

यह सोचकर हमारा ह्रदय क्या ही आनंद से भर जाता है कि क्षण भर में हम अपने सामने हमारे पिता, हमारी मां, भाई, बहन, पति, पत्नी, बच्चे यहां तक कि हमारे भविष्यव्यक्ता को भी खड़ा हुआ देखेंगे। हम उन्हें शरीर में देखेंगे!!

हम तुरंत ही जान जायेंगे, यही है ये; समय आ गया है, हमने इसे कर लिया है, यह समाप्त हुआ है। प्रकाशन के द्वारा उत्तेजना के बारे में बात करें!! ठीक अभी इसके बारे में सोच रहा हूं और बात कर रहा हूं, मैं आपको चिल्लाते हुए सुन सकता हूं, महिमा, हाल्लेलुय्या, प्रभु के नाम की स्तुति करते।

हम क्या ही समय को बिता रहे हैं, इन प्रेम पत्रों पर भोज कर रहे हैं जो हमारे लिए छोड़े गए हैं। प्रेम पत्र हम जब चाहें तब निकाल सकते हैं और उन्हें बार-बार और बार-बार पढ़ सकते हैं। इतना ही नहीं, लेकिन इससे भी बढकर, हम स्वयं हमारे प्रभु को मनुष्य के होठों से बोलते हुए सुन सकते हैं और हमें बताता हैं, “मैंने इन प्रेम पत्रों को केवल तुम्हारे लिए संग्रहीत किया हैं, मेरी ह्रदय प्रिय। मैं जानता था कि वह समय आएगा जब तुम्हें मुझसे यह कहते हुए सुनने कि आवश्यकता पड़ेगी कि मैं तुमसे कितना प्रेम करता हूँ और तुम मेरे हो।”

“मैं तुम्हे हर दिन बताना चाहता था कि जब शत्रु तुम पर हमला करता है, जब तुम अपने सारे शिथिल होने और परीक्षाओ से होकर गुजरते हो, तुम मेरे हो। मैंने पहले ही दाम को चुका दिया है। मैंने पहले ही जय को पा लिया है जो कुछ भी है…क्या तुमने मेरी बात को सुना ह्रदय प्रिय? तुम्हें जो कुछ भी चाहिए, मैंने तुम्हारे लिए पहले ही जय को पा लिया है, क्योंकि मैं तुमसे प्रेम करता हूं।”

“वहां इससे पहले कोई दुनिया भी हो मैं तुम्हें पहले से जानता था। तब तुम मेरा ही भाग थे। यह अभी तुम्हें याद नहीं होगा, लेकिन मुझे याद है। जो मैंने तुम्हे बताया था उसे मत भूलना, तुम मेरे मांस में का मांस हो, मेरी आत्मा में की आत्मा हो, मेरी हड्डी में की हड्डी हो।”

“अब वह समय आ गया है जिसके बारे में मैं तुम्हे बता रहा हूँ। वहाँ पर फिर कोई दुःख नहीं होगा, अब कोई शिथिल होना और परीक्षायें नहीं होंगी; वे दिन ख़त्म हो गए है। अब ये बस हम सारे अनंतता के लिए एक साथ होते हैं।”

“हिम्मत बांधो। आगे बढ़ते रहो। उस दिन का आरंभ निकट है। तुम प्रतिदिन जिन सारे तनाव से होकर गुजर रहे हो वह सिर्फ तुम्हे मेरे नजदीक लाने के लिए है।”

“जब कोई भी चीज़ तुम पर आती है, और तुम बहुत ही टूटे हुए, थके मांदे महसूस करते हो, और ऐसा लगता है कि तुम बस आगे नहीं बढ़ सकते, तो तुम्हे अवश्य ही कभी नहीं भूलना चाहिए, मैं ठीक वहां तुम्हारे साथ हूं। मेरा वचन तुम में रहता है। तुम मेरे वचन हो।”

“मैंने तुम्हे बताया था, वचन को बोलो। जो कुछ भी तुम चाहते हो, जब तुम प्रार्थना करते हो, तो विश्वास करो कि तुम्हे यह मिल जायेगा और यह तुम्हारे पास होगा। यह तुम्हें दिया जाएगा। मैंने तुम्हारे लिए पहले ही इस पर जय को पा लिया है।”

ये वचन हमारे लिए कितना मायने रखते हैं। वे प्रतिदिन हमारा भरण-पोषण करते हैं। यह हमारी आत्माओं को ऊपर उठाते है और हमें उसके साथ स्वर्गीय स्थानों में रखते है। हम केवल परमेश्वर और उसके वचन के लिए जी रहे हैं। हमारा एक ही उद्देश्य है, वो है यीशु मसीह। इसके अलावा, ऐसा कुछ और नहीं है जो महत्व रखता हो।

हमने दर्शन को पकड़ लिया है। परदे को हटा दिया गया है और हम उसे देखते हैं, उसका वचन देहधारी हुआ है, मनुष्य के होठों के जरिये से हमसे बात कर रहा है। हमें इस वचन, इस संदेश, उस आवाज़ से प्रेम है।

आकर हमारे साथ जुड़े रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार और अपने जीवन के सबसे बड़े अनुभव को लें। सुनिए कि शैतान के द्वारा आपके मार्ग में डाली गयी हर एक लड़ाई पर कैसे जय को पा सकते है। हृदय को खुशी और आनंद से भर देता है यह जानकर कि आप यीशु मसीह की दुल्हन हैं।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

63-0825M मैं कैसे जय पा सकता हूँ?

 

सभा से पहले पढ़े जाने वाले वचन:

प्रकाशितवाक्य 3:21-22