
प्रिय स्वर्ग के जन्मे संतों,
पिता हमें अपने वचन के द्वारा एक साथ इकट्ठा कर रहा हैं, और उस प्रकाशन की पुष्टि हमें उत्तेजना दे रही है। उसने हमें दुनिया की नींव डालने से पहले चुना था, क्योंकि वो जानता था कि हम अपने खुद के चयन के द्वारा उसके वचन के प्रति विश्वासयोग्य रहेंगे ।
मुझे इसे फिर से कहने दें ताकि यह बात वास्तव में गहराई से अंदर चली जाए। उसने समय में से होते हुए देखा, सारे समयों के अंत तक देखा, और हमें देखा…क्या आपने सुना? उसने आपको देखा, उसने मुझे देखा, और हमसे प्रेम किया, क्योंकि हमारे स्वयं के चयन के द्वारा, हम उसके वचन के साथ बने रहेंगे।
ठीक तब, उसने अपने सभी दूतों और करूबों को एक साथ बुलाया होगा और हमारी ओर संकेत करते हुए कहा होगा: “यही है वो,” “यह मेरी दुल्हन है,” “यही है वे जिनकी मैं प्रतीक्षा कर रहा था!”
यूहन्ना की तरह, यही वो कारण है कि हम यह सब जयजयकार कर रहे है,चिल्ला रहे हैं, और प्रभु की स्तुति कर रहे हैं, हम नई दाखरस से उत्तेजित हुए हैं और जानते हैं, बिना किसी संदेह के, हम उसकी दुल्हन हैं।
ये जेफरसनविले में इस सप्ताह में हुई बारिश और गरजती आंधी की तरह है…हम भी दुनिया को चेतावनी भेज रहे हैं।
दुल्हन के पास प्रकाशन की गरजती आंधी है, और यह प्रकाशन की एक तेज बाढ़ को उत्पन्न कर रही है। दुल्हन ने खुद को तैयार कर लिया है और पहचान लिया है कि वे कौन हैं। तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाये। चालू करने के बटन को दबायें या नाश हो जायें।
हम सिंह के युग, या बैल के युग, या मनुष्य के युग में नहीं रह रहे हैं; हम उकाब के युग में रह रहे हैं, और परमेश्वर ने हमारे लिए एक शक्तिशाली उकाब, मलाकी 4, को भेजा है ताकि अपनी दुल्हन को बुलाये और उसका नेतृत्व करे।
ये रविवार कितना उपयुक्त होगा, जब हम चौथी मोहर को सुनने के लिए एक साथ एकत्र होंगे। ये परमेश्वर के शक्तिशाली उकाब भविष्यव्यक्ता का जन्मदिन होगा।
आइए हम इस अद्भुत दिन को मनाये और प्रभु को उसके उकाब संदेशवाहक को भेजने के लिए धन्यवाद दें, जिसे उसने हमें बाहर बुलाने और अपना वचन प्रकट करने के लिए भेजा था।
भाई जोसफ ब्रंहम
संदेश: चौथी मोहर 63-0321
समय: दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार
तैयारी में पढ़ने के लिए वचन।
संत मत्ती 4
संत लुका 24:49
संत यूहन्ना 6:63
प्रेरितों के काम 2:38
प्रकाशितवाक्य 2:18-23, 6:7-8, 10:1-7, 12:13, 13:1-14, 16:12-16, 19:15-17
उत्पत्ति 1:1
भजन संहिता 16:8-11
दूसरा शमूएल 6:14
यिर्मयाह 32
योएल 2:28
आमोस 3:7
मलाकी 4