संग्रहीत पत्र
शनिवार, 19 अक्तूबर 2024

प्रिय सच्ची दुल्हन,

हम क्या ही अद्भुत समय बिता रहे हैं, जब उसका जीवन हममें से होकर बह रहा है और भीतर धड़क रहा है और हमें जीवन को दे रहा है। उसके बिना, कोई जीवन नहीं होगा। उसका वचन वही हमारी सांस है।

अंधकार के इस घोर दिन में, हम उसके अंतिम युग के झुण्ड हैं जो उठ खड़े हुए हैं; अंतिम दिन की उसकी सच्ची दुल्हन जो केवल आत्मा को सुनेगी, जो हमारे दिन के लिए परमेश्वर की आवाज़ है।

हमें यह सुनना कितना अच्छा लगता है कि वह हमें बताता हैं, “मेरे लिए, तुम शुद्ध पीटे हुए सोने के समान हो। तुम्हारी धार्मिकता मेरी धार्मिकता है। तुम्हारे गुण मेरे महिमामय गुण हैं। तुम मेरी प्रिय सच्ची दुल्हन हो।”

जैसे-जैसे हमारी लड़ाई हर हफ़्ते कठिन होती हुई प्रतीत होती है, हम बस बटन को दबाकर चलाते हैं ताकि उसे सुन सकें हमसे बहुत ही मधुरता से बात कर रही है और हमें बता रही है, “चिंता मत करो, तुम मेरे सुसमाचार के योग्य हो। तुम सुंदरता और आनंद की चीज़ हो। मुझे यह देखना पसंद है कि तुम इस जीवन की अपनी परीक्षाओं और परखे जाने से शत्रु पर विजय प्राप्त करते हो।”

मैं तुम्हारे प्रेम के परिश्रम को देखता हूँ; मेरी सेवा करना तुम्हारे जीवन की ऊँची पुकार है। मैं दुनिया की नींव डालने से पहले ही जानता था कि तुम मेरे सामर्थी दूत को पहचान लोगे जिसे मैं अपनी आवाज़ बनने के लिए तुम्हारे पास भेजूँगा; जब क्रूर भेड़िये बराबर के प्रकाशन का दावा करने की कोशिश करेंगे तब तुम भरमाये नहीं जाओगे। तुम मेरे वचन से एक क्षण के लिए भी नहीं, एक रत्ती भर भी नहीं भटकोगे। तुम मेरे वचन, मेरी आवाज़ के साथ बने रहोगे।

जब मैं अपना वचन तुम्हारे लिए प्रकट करूँगा तो तुम देखोगे कि कैसे सच्ची दाखलता और झूठी दाखलता जो अदन के बगीचे में आरंभ हुई, सारे युगों में से होते हुए एक साथ बढ़ेगी।

जो आरंभिक कलीसिया में आरंभ हुआ वह हर युग में से होते हुए जारी रहता है। किस तरह से पहले कलीसिया युग में शैतान की झूठी दाखलता धीरे-धीरे घुसना आरंभ करती है और अपनी निकोलाइटन आत्मा के द्वारा आम लोगों पर जय को प्राप्त करती है। लेकिन मैं बहुत पसंद करता हूँ कि केवल तुम, मेरी चुनी हुई दुल्हन, भरमाई नहीं जाओगी।

इस सप्ताह, मैं सर्प के बीज के महान रहस्य को प्रकट करने के द्वारा तुममें अपने वचन को बिल्कुल स्पष्ट करूँगा। मैं तुम्हें अदन के बगीचे में जो कुछ हुआ था, उसके हर विवरण के बारे में बताऊंगा; शैतान किस तरह मनुष्य जाति के अंदर मिश्रित हो गया।

यह एक उत्तेजित करने वाला विचार होगा जब आप पहचानेंगे कि मैं, अदन के बगीचे में जीवन का वृक्ष, जिसके पास आदम के गिरने के कारण अब तक पहुंचा नही जा सका था, अब तुम्हें दिया गया है, मेरे जयवंत लोगों।

यह तुम्हारा इनाम होगा। मैं तुम्हें परमेश्वर के स्वर्ग का सौभाग्य दूंगा; मेरे साथ एक निरंतर संगति। तुम मुझसे कभी अलग नहीं होगे। जहाँ भी मैं जाऊँगा, तुम, मेरी दुल्हन वहाँ जाओगी। जो मेरा है, मैं तुम्हारे साथ बाँटूँगा, मेई प्रिय।

जब हम इन शब्दों को पढ़ते हैं तो हमारा ह्रदय किस तरह तेजी से धड़कता हैं। हम जानते हैं कि उसके प्रतिज्ञाओ की पूर्ति जल्द ही निकट आ रही है, और अब हम इसका और इंतज़ार नहीं कर सकते। होने पाए हम उसके वचन को मानने में जल्दी करें और इस तरह उसकी महिमा को साझा करने के लिए हमारी योग्यता को साबित करें।

मैं आपको सात कलीसिया युगों के हमारे महान अध्ययन को जारी रखने के लिए हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूँ, जहाँ परमेश्वर अपने प्रदान किए गए मार्ग के द्वारा, उसके सातवें दूत सन्देशवाहक के जरिये से हमें अपना वचन प्रकट कर रहा है।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार।

60-1205 इफिसियन कलीसिया युग

 

 

शनिवार, 12 अक्तूबर 2024

प्रिय सिद्ध वचन दुल्हन,

संसार भर में दुल्हन के भीतर क्या बात जगह ले रही है? हम आत्मा में आ रहे हैं, उठ कर और चिल्ला रहे हैं, “महिमा! हाल्लेलुय्या! प्रभु की स्तुति हो!” परमेश्वर हमें उठा कर ले जा रहा हैं और अपनी दुल्हन को अपना वचन प्रकट कर रहा हैं।

हमने अपने पूरे जीवन में जो कुछ पढ़ा और सुना है, वह अब प्रकट हो रहा है। एक महान जिलाया जाना जगह ले रहा है। हम पहले से कहीं अधिक वचन से प्रकाशित हो रहे हैं।

हम इसे अपने प्राण की बहुत ही गहराई में महसूस करते हैं। कुछ तो अलग है, कुछ तो बात जगह ले रही है। हम महसूस करते हैं कि पवित्र आत्मा हमें अभिषेक कर रहा है, उसके वचन से हमारे ह्रदय और मनो को भर रहा है।

हम उसे हमसे बात करते हुए सुन सकते हैं: मैं जानता हूं कि शत्रु पहले से कहीं अधिक तुमसे लड़ रहा है, लेकिन डरो मत छोटे बच्चों, तुम मेरे हो। मैं तुम्हें अपना प्रेम, साहस और क्षमता को देता हूं। बस वचन को बोलो, और मैं इसे पूरा करूंगा। मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।

यीशु मसीह के प्रकाशन के हमारे महान अध्ययन में, हम हर एक सप्ताह बड़ी अपेक्षा के अंदर हैं कि वह हमें आगे क्या प्रकट करने जा रहा है। उसका वचन हमारा एकमात्र आश्रय, शांति और आश्वासन है। हम जी लगाकर बार-बार और बार-बार और बार-बार सुनते हैं। हर एक परिच्छेद खंड जिसे हम पढ़ते हैं, हम जोर से चीखना और जयजयकार करना चाहते हैं क्योंकि वचन हमारी आँखों के सामने खुल रहा है। रैपचर का विश्वास दुल्हन पर आ रहा है, हमारे प्राणों को भर रहा है

कल्पना करे, संसार में कोई और जगह नहीं है जहाँ आप जा सकते हैं, बल्कि वह आपकी उंगलियों पर ही है, जहां आप परमेश्वर की आवाज को सुन सकते हैं और उसका वचन प्रकट होता हैं।

कैसे परमेश्वर ने पर्दा हटा दिया, इसे पीछे हटाया, और यूहन्ना को देखने दिया और यह देखने दिया कि हर एक कलीसिया युग क्या करने जा रहा है, और इसे एक पुस्तक में लिखा और इसे हमारे लिए भेज दिया। फिर, जब समय की परिपूर्णता आई, तो परमेश्वर ने अपने सामर्थी सातवे दूत को हमारे लिए भेजा कि इसे बोले और यह प्रकट करे कि इसका क्या अर्थ है।

यूहन्ना ने जो देखा, उसे लिखा, लेकिन वो उसका अर्थ नहीं जानता था। यहाँ तक यीशु भी इसका अर्थ नहीं जानता था जब वह यहाँ धरती पर था। सभी युगों में से होते हुए कोई भी नहीं जानता था, आज तक, इस समय तक, ये लोग, हम, उसकी दुल्हन।

किस तरह से उसने हमें बताया कि वे सात दीये उस मुख्य कटोरे के संसाधनों या स्रोत से जीवन और उजियाले को खींच रहे थे। उसने हमें बताया कि किस तरह से हर एक ने अपनी दीये की बातियों को उसमें डुबोया हुआ था। हर एक कलीसिया युग का संदेशवाहक पवित्र आत्मा के साथ जल रहा था, उसकी बातियां मसीह में डूबी हुई थीं, मसीह के उसी जीवन को खींच रही थीं और कलीसिया को उस उजियाले को दे रही थीं। और अब, हमारे अंतिम दिन का संदेशवाहक, जो सारे संदेशवाहकों में सबसे महान था, उसके पास वही जीवन था और वही उजियाला था जो उसी जीवन के द्वारा प्रकटीकरण में आया जो जीवन मसीह के साथ परमेश्वर में छिपा हुआ था।

फिर हमारा सामर्थी दूत हमें बताता है कि न केवल प्रत्येक संदेशवाहक का वहाँ वर्णन किया गया था, लेकिन हम में से प्रत्येक का भी वर्णन किया गया है, जो परमेश्वर के सच्चे विश्वासी हैं। हम में से प्रत्येक को भी प्रभावशाली रूप से वहाँ दर्शाया गया है। हम में से प्रत्येक संदेशवाहकों के जैसे ही संसाधनों या स्रोत से खींच रहा है। हम सभी को एक ही कटोरे में डुबोया गया है। हम अपने आप के लिए मर चुके हैं और हमारे जीवन हमारे प्रभु मसीह यीशु के साथ, और उसी में, छिपे हुए हैं।

वो हमें किस तरह से यह कहने के द्वारा प्रोत्साहित करता है कि कोई भी व्यक्ति हमें परमेश्वर के हाथ से नहीं छीन सकता। हमारे जीवन के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। हमारा दृश्यमान जीवन जल रहा है और चमक रहा है, पवित्र आत्मा के प्रकाश और प्रकटीकरण को दे रहा है। हमारा भीतरी, अदृश्य जीवन परमेश्वर में छिपा हुआ है और प्रभु के वचन से पोषित हुआ है।

लड़ाई भयंकर हैं। शत्रु पहले से कहीं अधिक उग्र है, हमें निराश करने, हमें हराकर गिराने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकता। परमेश्वर स्वयं मनुष्य के होठों के जरिये से हमसे बात करता है और हमें बताता है, हम उसकी दुल्हन हैं, जिसे उसने चुना है, और यह हर बार शैतान को हरा देता है।

हमारा सिद्ध प्रभु, अपने सिद्ध वचन को बोलते हुए, अपनी सिद्ध दुल्हन को सिद्ध शांति दे रहा है।

हमेशा की तरह, हम दुनिया को आमंत्रित करते हैं कि आकर वे अपनी बाती को मुख्य कटोरे में डुबोये, यह संदेश, जिसे दुल्हन के लिए संग्रहीत किया गया और रखा गया है। हम जेफरसनविले समयानुसार दोपहर 12:00 बजे जोर से चिल्लायेंगे और जयजयकार करेंगे, जब हम परमेश्वर की आवाज़ को बोलते सुनेंगे और जो प्रकट करेगी कि वहां क्या हुआ था: पतमुस टापू का दर्शन 60-1204E

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 

शनिवार, 5 अक्तूबर 2024

प्रिय परमेश्वर की अजय सेना,

हम ही वो एक हैं जिन्हें पिता ने चुना है और जिन्हें उसका खुद का सच्चा प्रकाशन दिया है; उसकी एकमात्र सच्ची कलीसिया। वे लोग जिन्हें उसने चुना है ताकि उसके बढ़कर कामों को करे। क्योंकि उसकी आत्मा के द्वारा, हम परख सकते है और शैतान की मसीह विरोधी आत्मा का सामना कर सकते हैं। वह हमारे सामने सामर्थहीन है, क्योंकि हम उसकी अजय सेना हैं।

शैतान सारे प्रकाशन से घृणा करता है, लेकिन हम इसे प्रेम करते हैं; क्योंकि हम परमेश्वर के प्रकट वचन के प्रेमी हैं। हमारे जीवन में उसके सच्चे प्रकाशन के द्वारा, अधोलोक के फाटक हमारे विरुद्ध प्रबल नहीं हो सकते; हम शत्रु पर विजय को प्राप्त करते हैं। हर एक शैतान हमारे पैरों के नीचे है। हम उसके साथ एक हैं और वचन को बोल सकते हैं, क्योंकि हम उसके वचन हैं।

प्रभु ने हमारे लिए मेरे हृदय में इस बात को डाला है कि हम सात कलीसिया युगों का अध्यन करें और उन्हें सुनें। हममें से प्रत्येक के लिए यह लाल अक्षरों वाले सप्ताह होने जा रहे है। वह अपनी प्रबल सामर्थ के द्वारा उसके वचन को हमारे लिए प्रकट करेगा, ऐसा इससे पहले कभी भी प्रकट नहीं हुआ होगा।

अभी यही वो समय है। अभी यही वो ऋतु है। वह उसके प्रकाशन की उत्तेजना देने के द्वारा, हमें जिलाएगा, हमें उत्साहित करेगा, और यह हमारे प्राणों को प्रज्वलित कर देगा!!

यीशु मसीह का प्रकाशन एक भविष्यसूचक की पुस्तक है जिसे केवल एक विशेष वर्ग के लोग ही समझ सकते हैं जिनके पास भविष्यसूचक की पूरी पहचान है, हम, जो उसकी दुल्हन है। इसे जानने के लिए सच्चे प्रकाशन की आवश्यकता है कि आप जो पढ़ रहे हैं और परमेश्वर की आवाज़ को सुन रहे हैं यह उसके चुने हुए दूत सन्देशवाहक से आ रही है, जो हमें आलौकिक निर्देश को दे रही है।

यह यीशु मसीह का प्रकाशन है जो सारे युग के मसीही लोगों के लिए यूहन्ना को दिया गया था। इस पूरी बाईबल में एकमात्र ऐसी पुस्तक है जिसे यीशु ने स्वयं एक लेखक के समक्ष व्यक्तिगत रूप से प्रकट होकर लिखा है।

प्रकाशितवाक्य 1:1-2, “यीशु मसीह का प्रकाशन, जिसे परमेश्वर ने उसे दिया, ताकि वह अपने सेवकों को उन बातों को जिसका शीघ्र घटित होना अवश्य है; और उसने अपने दूत को अपने सेवक यूहन्ना के पास भेजकर उसका वर्णन किया: जिसने परमेश्वर के वचन, और यीशु मसीह की गवाही, और जो कुछ उसने देखा था, उसकी गवाही दी।

प्रकाशितवाक्य की पुस्तक परमेश्वर के वही विचार हैं जो स्वयं परमेश्वर के द्वारा लिखे गए हैं। लेकिन उसने अपने दूत के द्वारा अपने सेवक यूहन्ना को भेजा और उसे वर्णन किया। यूहन्ना को इसका अर्थ नहीं पता था; उसने केवल वही लिखा जो उसने देखा और सुना।

लेकिन आज, परमेश्वर ने अपने सामर्थी दूत को अपनी दुल्हन के लिए इस महान प्रकाशन को प्रकट करने के लिए धरती पर भेजा, जिससे कि हम पढ़ सकें और सुन सकें कि सारे कलीसिया युगों में किस बात ने जगह ली थी। हम उसके छोटे से झुंड को देख सकते हैं जो प्रत्येक युग में वचन के प्रति सच्चे और विश्वासयोग्य बने रहे।

परमेश्वर ने अपने दूत के जरिये से बात की और कहा कि इन अंतिम दिनों में, जब उसके सातवें कलीसिया युग का सन्देशवाहक आवाज़ देना आरंभ करेगा, तो वह परमेश्वर के रहस्यों को प्रकट करेगा जैसा कि पौलुस को प्रकट किया गया था। जो लोग उस भविष्यव्यक्ता को उसके अपने नाम में स्वीकार करते हैं, उन्हें उस भविष्यव्यक्ता की सेवकाई का लाभकारी परिणाम प्राप्त होगा।

महिमा, हम परमेश्वर की बटन को दबाकर चलाने वाली दुल्हन हैं जिसने उस भविष्यव्यक्ता को उसके अपने नाम में स्वीकार किया है, और लाभकारी परिणाम को प्राप्त कर रहे हैं। हमारा विश्वास है कि यह परमेश्वर की आवाज़ है जो अपनी दुल्हन से बोल रही है और उसका नेतृत्व कर रही है।

ओह कलीसिया, आने वाले सप्ताहों में हम जो पढ़ने और सुनने जा रहे हैं। उसके लिए, हम उसके शुद्ध सोने के समान हैं। जो वो है, हम वही हैं। हम उसकी सच्ची दाखलता हैं। हमने विजय को पाया है। हम सिद्ध, स्थापित, मजबूत बनाए गए हैं। उसके चुने हुए प्रेम के द्वारा चुने गए हैं। डरने की कोई बात नहीं है। हम वह झुण्ड हैं जिसने संदेशवाहक और उसके संदेश को सुना और उसे ग्रहण किया और उसे जिया है।

हर एक सप्ताह हम कहेंगे, “क्या हमारा हृदय हमारे भीतर ही भीतर नहीं जल रहा है जब वह बोल रहा है और मार्ग में हमें अपने वचन को प्रकट करता है”।

यदि आप उसकी पवित्र आत्मा के अभिषेक को महसूस करना चाहते हैं, परमेश्वर के वचन का और अधिक प्रकाशन को पाना चाहते हैं, और पुत्र की उपस्थिति में बैठकर और परिपक्व होना चाहते हैं, और विश्वास में रैपचर को पाना चाहते हैं, तो रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार हमारे साथ आकर जुड़ें, जब हम अपने महान अध्ययन को आरंभ करते हैं: यीशु मसीह का प्रकाशन 60-1204M

भाई जोसफ ब्रंहम

 

मैं आपको कलीसिया युग की पुस्तक से प्रत्येक सप्ताह सुनने या पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहूंगा, वो अध्याय जिसे हमने प्रत्येक रविवार को सुना है।

 

 

शनिवार, 28 सितंबर 2024

प्रिय विश्वास की चाबी के धारकों,

“मैं भेड़शाला का द्वार हूं। मैं मार्ग हूं, एकमात्र मार्ग, मैं सत्य और जीवन हूं, और कोई भी मनुष्य मेरे बिना पिता के पास नहीं आ सकता। मैं सारी चीज़ों का द्वार हूं, और विश्वास वो चाबी है जो उस द्वार को खोलती है जिससे आप प्रवेश कर सकते हैं।”

केवल एक ही हाथ है जो इस चाबी को पकड़ सकता है, और वो विश्वास का हाथ है। विश्वास ही एकमात्र चाबी है जो परमेश्वर की सारी प्रतिज्ञाओं को खोलती है। विश्वास उसका पूरा हुआ काम है जो परमेश्वर के राज्य के अंदर मौजूद हर एक खजाने के हर एक द्वार को खोलता है। विश्वास परमेश्वर के महान खांचे की चाबी है जो उसकी दुल्हन के लिए हर द्वार को खोल रही है और हम उस चाबी को हमारे विश्वास के हाथ में पकड़े हुए हैं।

वह विश्वास की चाबी हमारे ह्रदय में है, और हम कहते हैं, “यह परमेश्वर का वचन है; यह हमारे लिए परमेश्वर की प्रतिज्ञाये हैं, और हम चाबी को थामे हुए हैं”। और फिर, विश्वास के हर एक अंश के साथ, जो हमारे पास है, बिना किसी संदेह के, हम हर एक उस द्वार को खोलते हैं जो हमारे और आशीषों के बीच खड़ा है जो आशीषे परमेश्वर ने हमारे लिए रखी है। यह अग्नि की हिंसा को बुझाता है। यह बीमारों के लिए चंगाई को खोलता है। यह हमारे उद्धार को खोलता है। हम द्वार पर आ गए हैं और हम जो कुछ भी शब्दों या कामों में करते हैं, हम यह सब उसके नाम में करते हैं, यह जानते हुए कि हमारे पास विश्वास की चाबी है; और यह वचनो की बनी हुई चाबी है।

हम परवाह नहीं करते कि कोई भी क्या सोचता है, एक बात तो पक्की है: परमेश्वर ने हमें बुलाया है, हमें पहले से ठहराया है, हमें उसके वचन को प्रकट किया, हमें बताया कि हम कौन हैं, और हम उसके वचन का पालन करने के लिए दृढ़ हैं, क्योंकि उसने हमें अपनी दुल्हन होने के लिए बुलाया है।

पिता ने उसके सात तारों को, उसके सात संदेशवाहको को, सात युगों के लिए अपने हाथ में थामे रखा। उसने उन्हें अपने हाथ में थामे रखा है, इस प्रकार वे उसकी सामर्थ के साथ जुड़े हुए हैं। यही है जो उस हाथ को दर्शाता है। यही है जो परमेश्वर की सामर्थ को दर्शाता है! और परमेश्वर का अधिकार।

हम हमारे विश्वास के हाथ में उसके वचन को थामे हुए हैं, जो दर्शाता है कि परमेश्वर की सामर्थ और अधिकार हमारे हाथों में है और उसने हमें हर उस द्वार को खोलने की चाबी दी गयी है जिसकी हमें आवश्यकता है। यह सर्वोत्कृष्ट या मास्टर चाबी है जो हर एक द्वार को खोलेगी।

अब हम जान गये है कि परमेश्वर ने हमें प्रत्येक हाथ में 5 उंगलियाँ क्यों दी हैं; 4 नहीं, 6 नहीं, लेकिन 5, इसलिए जब भी हम हमारे हाथों को देखेंगे तो हमें याद आएगा कि हमारे पास हर एक द्वार को खोलने का विश्वास है।

यह मनुष्य जाति के लिए एक चिरस्थायी चिन्ह है, इसलिए हम कभी नहीं भूलेंगे; हमेशा याद रखें और हिम्मत बांधे, कि हम अपने हाथों में उस विश्वास को थामे हुए हैं। और वह हमारे राई के दाने के बराबर विश्वास को बढ़ाएगा और हमें उसके कभी न चुकने वाले, चिरस्थायी वचन में उसके महान विश्वास को देगा जो कभी विफल नहीं हो सकता!!!

हम स्वर्ग की ओर अपने हाथों को उठा सकते हैं, प्रत्येक हाथ को अपनी 5 उंगलियों को फैलाकर और उससे कह सकते हैं, “पिता, हम आपके द्वारा कहे गए हर एक वचन पर विश्वास करते हैं और उसमें भरोसा रखते हैं। यह आपकी प्रतिज्ञा है, आपका वचन है, और आप हमें वह भरोसा देंगे जिसकी हमें आवश्यकता है, यदि हम केवल विश्वास करे…और हम विश्वास करते हैं।”

जैसा कि हम रविवार शाम होने तक अपनी प्रभु भोज की सभा नहीं लेते हैं, सो मैं आपको अपनी कलीसिया, परिवार या व्यक्तिगत रूप से, रविवार सुबह को, आपके लिए सुविधाजनक समय पर सुनने के लिए एक संदेश चुनने के लिए प्रोत्साहित करना चाहूंगा। वचन सुनने से बेहतर हमारे विश्वास का बढ़ाने का कोई और तरीका नहीं है; क्योंकि विश्वास सुनने से आता है, वचन को सुनने से, और वचन भविष्यव्यक्ता के पास आया।

तब आओ हम सब शाम 5:00 बजे (आपके स्थानीय समय क्षेत्र पर) संदेश सुनने के लिए एक साथ जुड़ें, 62-1007 द्वार के लिए चाबी । जैसा कि घोषणा की गई थी, मैं इसे एक विशेष प्रभु भोज की सभा बनाना चाहता हूं, जो शाम 5:00 बजे (जेफरसनविले समयनुसार) वॉयस रेडियो पर चलाया जायेगा। आप यहाँ क्लिक करके सभा को इंग्लिश या अन्य भाषाओं में डाउनलोड करके और चला सकते हैं: यहाँ लिंक है

पहले की तरह दूसरी घर के प्रभु भोज की सभाओ पर, टेप के अंत में भाई ब्रंहम रोटी और दाखरस पर प्रार्थना करेंगे। कई मिनटो तक पियानो का संगीत बजता रहेगा जिससे कि सभा के प्रभु भोज के भाग को पूरा कर सके। उसके बाद, भाई ब्रंहम पैर धोने से संबंधित वचन को पढ़ेंगे, और सभा के पैर धोने वाले भाग को पूरा करने के लिए कई मिनटो तक सुसमाचार संबंधित स्तुती के गीत गाये जायेंगे।

हमारे लिए यह क्या ही सौभाग्य की बात है कि हम अपने प्रभु यीशु को हमारे घरों में, कलीसियाओं में या जहाँ भी आप हैं, हम में से प्रत्येक के साथ भोज करने के लिए आमंत्रित करते हैं। जब आप उससे बात करते है तो मेरे लिए प्रार्थना करना, जैसे कि मैं निश्चित रूप से आपके लिए प्रार्थना करूँगा।

परमेश्वर आपको आशीष दें,

भाई जोसफ ब्रंहम

 

 

सोमवार, 23 सितंबर 2024

भाइयों और बहनों,

मैं चाहता हूँ कि यदि प्रभु की इच्छा हो तो हम इस रविवार, 29 सितंबर को एक और प्रभु भोज और पैर धोने की सभा को करें। जैसा कि हमने पहले किया है, मैं आपको अपने स्थानीय समय क्षेत्र में 5:00 बजे आरंभ करने के लिए प्रोत्साहित करूँगा। हालाँकि भाई ब्रंहम ने कहा कि प्रेरितों ने हर बार एक साथ आने पर प्रभु भोज किया था, लेकिन उन्होंने इसे संध्या के समय पर करना पसंद किया, और इसका प्रभु का भोज करके उल्लेख किया गया।

संदेश और प्रभु भोज की सभा वॉयस रेडियो पर होगी, और उन लोगों के लिए डाउनलोड करने के लिए फ़ाइल का लिंक भी होगा जो रविवार की संध्या वॉयस रेडियो में प्रवेश नहीं कर सकते हैं।

जेफ़रसनविले क्षेत्र के विश्वासियों के लिए, फिर से हमारे पास ले जाने के लिए प्रभु भोज की दाखरस उपलब्ध होगी। स्थान, दिन और समय को बताने के लिए जल्द ही एक घोषणा की जाएगी।

मैं निश्चित रूप से इस बात की प्रतीक्षा कर रहा हूँ कि हम इस बहुमूल्य आदेश का पालन करें जिसे प्रभु ने हमें सौंपा है। हमारे लिए यह कितनी सौभाग्य की बात है कि हम अपने घरों को तैयार करें और राजाओं के राजा के लिए अपने ह्रदय को खोलें कि आकर और उसके साथ अपनी मेज पर भोज करें।

होने पाए परमेश्वर आपको आशीष दें,
भाई जोसफ



रोटी पकाने / दाखरस बनाने के निर्देश

प्रभु भोज की दाखरस / पैर धोने के बर्तनो को पाने के निर्देश