प्रिय दुल्हन,
प्रभु ने मेरे हृदय में इस बात को डाला है कि इस वर्ष भी नए वर्ष की पूर्व संध्या पर एक विशेष संदेश और प्रभु भोज की सभा आयोजित की जाए। मित्रों, हम इससे बढ़कर और क्या चीज कर सकते हैं कि हम परमेश्वर की आवाज़ को हमसे बात करते हुए सुनें, प्रभु के भोज में भाग लें और नए वर्ष के आगमन पर अपने जीवन को उसकी सेवा में समर्पित करें। यह कितना पवित्र समय होगा जब हम संसार से दूर रहेंगे और वचन में इस विशेष सभा के लिए दुल्हन के साथ एकजुट होंगे, जैसा कि हम हमारे हृदय से कहते हैं, “प्रभु, पूरे वर्ष में हमने जो भी गलतियाँ की हैं, उसके लिए हमें क्षमा करें; अब हम आपके समीप आ रहे हैं, इस बात को मांगते हुए कि क्या आप हमारा हाथ थामेंगे और इस आने वाले वर्ष में हमारा मार्गदर्शन करेंगे। हम आपकी पहले की तुलना में कहीं अधिक सेवा करें, और यदि यह आपकी दिव्य इच्छा में हो, तो यह महान रैपचर का वर्ष हो जो जगह लेगा। प्रभु, हम बस अनंत काल तक आपके साथ रहने के लिए घर जाना चाहते हैं।” मैं इस विशेष पुन:समर्पण सेवा के लिए उसके सिंहासन के चारों ओर इकट्ठा होने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता, प्रभु की स्तुति हो।
जेफरसनविले क्षेत्र के विश्वासियों के लिए, मैं हमारे स्थानीय समय क्षेत्र में शाम 7:00 बजे टेप को शुरू करना चाहता हूँ। उस समय पर वॉयस रेडियो पर पूरा संदेश और भोज प्रभु की सभा होगी, जैसा कि हमने पहले भी किया है। हमारे पास बुधवार, 18 दिसंबर को दोपहर 1:00 से 5:00 बजे तक प्रभु भोज के दाखरस पैक उपलब्ध होंगे, जिन्हें आप व्हाई एफ व्हाई सी बिल्डिंग से आकर ले सकते हैं।
आप में से जो लोग जेफरसनविले क्षेत्र से बाहर रहते हैं, कृपया इस विशेष सभा को अपने लिए सुविधाजनक समय के अनुसार करे। हमारे पास जल्द ही संदेश और प्रभु भोज की सभा के साथ एक डाउनलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध होगी।
जैसे कि हम क्रिसमस की छुट्टियों के नजदीक पहुँच रहे हैं, मैं आपको और आपके परिवार को एक शानदार और सुरक्षित छुट्टियों के ऋतु की शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ, और क्रिसमस की शुभकामना देता हूं, पुनरुत्थित प्रभु यीशु के आनंद से भरा हुआ…उस वचन से।
होने पाये परमेश्वर आपको आशीष दें,
भाई जोसफ
प्रिय होम या घर की कलीसिया दुल्हन, आइए हम सब एक साथ इकट्ठा हों और संदेश सुनेंगे 60-1218 अनिश्चित स्वर , इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार।
भाई जोसफ ब्रंहम
जुडी हुई सेवाएं
प्रिय चुने हुए लोगों,
देखो, मैं द्वार पर खड़ा होकर और खटखटाता हूं: यदि कोई मेरी आवाज़ को सुनकर द्वार खोलेगा, तो मैं उसके पास भीतर आऊँगा और उसके साथ भोजन करूँगा, और वह मेरे साथ।
सेवकगण, इससे पहले बहुत देर हो जाये अपने द्वार को परमेश्वर के दूत के लिए खोलो। टेपो को चलाने के द्वारा परमेश्वर की आवाज़ को अपने पुलपीट पर वापस रखे। यह हमारे समय के लिए अचूकता के वचनों के साथ परमेश्वर की एकमात्र प्रमाणित आवाज़ है। यही एकमात्र आवाज़ है जो प्रभु यों कहता हैं के साथ है। यह एकमात्र आवाज़ है जिसके लिए सारी दुल्हन आमीन कह सकती हैं।
यह अब तक का सबसे महान युग है। यीशु हमें अपना खुद का विवरण दे रहा है जब उसके अनुग्रह के दिन समाप्त हो रहे हैं। समय समाप्ति पर पहुंचा है। उसने इस अंतिम युग में हमें उसके उन्ही विशेष गुणों को प्रकट किया है। उसने हमें अपने स्वयं के अनुग्रहपूर्ण और सर्वोच्च दैविकता की ओर एक अंतिम दृष्टि दी है। यह युग उसके स्वयं के चोटी के पत्थर का प्रकाशन है।
परमेश्वर इस लौदीकिया युग में आकर और मनुष्य देह में से होकर बोला। उसकी आवाज़ को रिकॉर्ड किया गया है और उसकी वचन दुल्हन का नेतृत्व करने और उसे सिद्ध करने के लिए संग्रहीत किया गया है। वहां बस कोई और आवाज़ नहीं है जो उसकी दुल्हन को सिद्ध कर सके, सिवाय उसकी अपनी खुद की आवाज़ के।
इस अंतिम युग में, इन टेपों पर उसकी आवाज़ को एक ओर अलग रखा गया है; कलीसियाओ से बाहर निकाल दिया गया है। वे बस टेपों को नहीं चलाना चाहेंगे। इसलिए परमेश्वर कहता हैं, “मैं तुम सबके विरुद्ध जा रहा हूं। मैं तुम्हें अपने मुँह से उगल दूँगा। यह अंत है।”
“क्योंकि सात में से सात युगों में, मैंने केवल मनुष्यों को अपने वचन को मेरे वचन से अधिक महत्व देते हुए देखा है । इसलिए इस युग के अंत में मैं तुम्हें अपने मुँह से उगल दूँगा। यह सब खत्म हुआ है। मैं सही-सही बोलने जा रहा हूं । हाँ, मैं यहाँ कलीसिया के बीच में हूं। परमेश्वर का आमीन, विश्वासयोग्य और सच्चा है जो स्वयं को प्रकट करेगा और यह मेरे भविष्यवक्ता के द्वारा होगा।”
जैसा कि पहले था, वे उसी रीति से चल रहे हैं, जैसा कि उनके पूर्व-पिता अहाब के दिनों में चलते थे। वे चार सौ थे और वे सभी एक सहमति में थे; और उन सभी ने एक ही बात को कहने के द्वारा लोगों को मूर्ख बनाया। लेकिन एक भविष्यव्यक्ता, केवल एक, जो सही था और बाकी सभी ग़लत क्योंकि परमेश्वर ने प्रकाशन केवल एक को ही सौंपा था।
इसका अर्थ यह नहीं है कि सारे सेवक झूठे हैं और लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। न ही मैं यह कह रहा हूं कि सेवकाई करने के लिए बुलाए गए मनुष्य प्रचार नहीं कर सकते या शिक्षा नहीं दे सकते। मैं कह रहा हूं कि सच्ची पाँच प्रकार की सेवकाई टेपों को, दुल्हन के लिए परमेश्वर की आवाज़ को रखेगी, सबसे महत्वपूर्ण आवाज़ के रूप में, जिसे आपको अवश्य ही सुनना चाहिए। टेप पर की आवाज़ ही एकमात्र ऐसी आवाज़ है जिसे परमेश्वर ने स्वयं प्रमाणित किया है, कि ये प्रभु यों कहता है वाला वचन है।
झूठे भविष्यवक्ताओं से सावधान रहें, क्योंकि वे भूखे भेड़िये हैं।
आप आज के लिए सही मार्ग कैसे निश्चित रूप से जानेंगे? वहां विश्वासियों के बीच बहुत विभाजन है। लोगों का एक झुण्ड कहता है कि पाँच प्रकार की सेवकाई दुल्हन को सिद्ध करेगी, जबकि दूसरा झुण्ड कहता है कि बस बटन को दबाकर चलाये। हमें विभाजित नहीं होना है; हमें एक दुल्हन के रूप में एकजुट होना है। सही उत्तर क्या है?
आइए हम सब एक साथ अपने ह्रदय को खोलें और सुनें कि परमेश्वर अपने भविष्यव्यक्ता के जरिये से दुल्हन से क्या कह रहा है। क्योंकि हम सभी सहमत हैं, भाई ब्रन्हम उसका सांतवा दूत संदेशवाहक हैं।
एक मात्र मनुष्य के व्यवहार के आधार पर कोई भी यह जान सकता है कि जहां बहुत से लोग होते हैं, वहां एक प्रमुख सिद्धांत के छोटे-छोटे बिंदुओं पर भी मतभेद होते हैं, जिसे वे सभी एक साथ मानते हैं। तो फिर किसके पास अचूकता की सामर्थ होगी जिसे इस अंतिम युग में लौटाया जाना है, क्योंकि इस अंतिम युग को लाने के लिए वापस जाना है ताकि शुद्ध वचन दुल्हन को प्रकटीकरण में लाये? इसका अर्थ यह है कि हमारे पास एक बार फिर से वचन होगा जैसा कि यह सिद्ध रूप से दिया गया था, और पौलुस के दिनों में पूरी तरह से समझा गया था। मैं आपको बताऊंगा कि यह किसके पास होगा। यह एक ऐसा भविष्यवक्ता होगा जो पूरी तरह प्रमाणित होगा, या यहाँ तक हनोक से लेकर आज तक के सारे युगों में किसी भी भविष्यवक्ता से भी अधिक प्रमाणित होगा, क्योंकि इस मनुष्य के पास अनिवार्य रूप से चोटी के पत्थर की भविष्यव्यक्ता की सेवकाई होगी, और परमेश्वर उसे आगे प्रकट करेगा। उसे अपने खुद के लिए बोलने की आवश्यकता नहीं होगी, परमेश्वर उसके लिए चिन्ह की आवाज़ के द्वारा बोलेगा। आमीन।
इसी प्रकार, उसके संदेशवाहक के द्वारा बोला गया यह संदेश सिद्ध रूप से दिया गया था, और इसे सिद्ध रूप से समझा गया।
परमेश्वर ने अपने सातवें दूत सन्देशवाहक और उसके संदेश के बारे में और क्या कहा?
• वह केवल परमेश्वर से सुनेगा।
• उसके पास “यहोवा यों कहता है” वाला वचन होगा और वह परमेश्वर की ओर से बोलेगा।
• वह परमेश्वर का बोलने वाला मुख होगा।
• वो, जैसा कि मलाकी 4:6 में घोषित किया गया है, बच्चों के ह्रदय को पूर्ण-पिताओं की ओर फेरेगा।
• वह अंतिम दिन के चुने हुए लोगों को वापस लाएगा और वे एक प्रमाणित भविष्यवक्ता को सही-सही सच्चाई को देते हुए सुनेंगे जैसा पौलुस के साथ हुआ था।
• वह सत्य को उसी तरह लौटाएगा जैसा उनके पास था।
और फिर उसने हमारे बारे में क्या कहा?
और उस दिन उसके साथ चुने हुए लोग ही वे होंगे जो वास्तव में प्रभु को प्रकट करेंगे और उसकी देह होंगे और उसकी आवाज़ होंगे और उसके कार्य को करेंगे। हाल्लेलुय्या! क्या आप इसे देखते हैं?
यदि आप अभी भी किसी संदेह में हैं, तो परमेश्वर से उसकी आत्मा के द्वारा मांगे कि आपको भरे और आपका मार्गदर्शन करे, क्योंकि वचन कहता है, “चुने हुए लोगों को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता”। यदि आप दुल्हन हैं तो कोई भी व्यक्ति आपको मूर्ख नहीं बना सकता।
जब मेथोडिस्ट विफल हो गए, तो परमेश्वर ने दूसरों को खड़ा किया और ऐसा वर्षों तक चलता रहा जब तक कि इस अंतिम दिन में फिर से देश में कुछ और लोग नहीं आ गए, जो अपने संदेशवाहक के नीचे अंतिम युग की अंतिम आवाज़ होंगे ।
जी हाँ श्रीमान। कलीसिया अब परमेश्वर का “बोलने का मुख” नहीं है। यह उसका अपना खुद का बोलने का मुख है। इसलिए परमेश्वर उसकी ओर मुड रहा है। वह भविष्यद्वक्ता और दुल्हन के जरिये से उसे भ्रमित करेगा, क्योंकि परमेश्वर की आवाज़ उसके अंदर होगी। जी हाँ, ऐसा ही है, क्योंकि प्रकाशितवाक्य के अंतिम अध्याय पद 17 में कहता है, “आत्मा और दुल्हन कहती हैं, आ।“ एक बार फिर दुनिया परमेश्वर से सीधे सुनेगी जैसे पेंटीकोस्ट में हुआ था; लेकिन निश्चित रूप से उस वचन दुल्हन को पहले युग की तरह अस्वीकार कर दिया जाएगा।
दुल्हन के पास आवाज़ तो होती है, लेकिन वह केवल वही कहेगी जो टेपो पर है। क्योंकि वह आवाज़ सीधे परमेश्वर से आती है, इसलिए उसे किसी अनुवाद की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसे सिद्ध रूप से दिया गया है और सिद्ध रूप से समझा गया था।
इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार हमारे साथ आकर जुड़ें, जब हम उस आवाज़ को सुनते हैं जो हमें प्रकट करती है: लौदिकियन कलीसिया युग 60-1211E।
भाई जोसफ ब्रंहम
जुडी हुई सेवाएं
सुप्रभात मित्रों,
संसार के इतिहास में इससे पहले कभी ऐसा समय नहीं आया जब संसार भर से मसीह की दुल्हन एक चित्त में, एकसाथ एक हो सकें, जब स्वर्ग से एक आवाज़, परमेश्वर की वही आवाज़, सनसनाती हुई आ सके।
वचनों की बातें पूरी हो रही हैं। यह एक होने के समय का बीज चिन्ह है। मसीह की दुल्हन का अदृश्य मिलाप जगह ले रहा है जब हम पुत्र की उपस्थिति में बैठे हैं, परिपक्व हो रहे हैं, परमेश्वर की आवाज़ सुनने के द्वारा खुद को तैयार कर रहे हैं।
हम उसकी पाँच प्रकार की सेवकाई के द्वारा सिद्ध हो रहे हैं।
कितने लोग विश्वास करते हैं कि दान और बुलावट बिना पश्चाताप के होते हैं? बाईबल ने कहा कि कलीसिया में पाँच दान हैं। परमेश्वर ने कलीसिया में प्रेरितों को, या मिशनरियों, प्रेरितों, भविष्यद्वक्ताओं, शिक्षकों, प्रचारकों, पास्टरो को स्थापित किया है।
• प्रचारक: मैं रास्ते पर जाता हूं। कोई पूछता है, “क्या आप प्रचारक हैं?” मैं कहता हूं, “हाँ श्रीमान। ओह हाँ, मैं प्रचारक हूं।”
• शिक्षक: और अब जिस कारण से मैंने आज सुबह प्रचार करना नहीं चाहा, वह यह था कि, मैंने सोचा, शिक्षा देने में, हम इसे बेहतर तरीके से समझ पाएंगे, बजाय इसके कि हम किसी विषय को लेकर और उसे छोड़ दें। हम इसे सिखायेंगे।
• प्रेरित: उस शब्द “मिशनरी” का अर्थ है “एक भेजा हुआ।” “प्रेरित” का अर्थ है “एक भेजा हुआ।” एक मिशनरी एक प्रेरित होता है। मैं—मैं, मैं एक मिशनरी हूं, जैसा कि आप जानते हैं, सुसमाचार का प्रचार करता हूं, दुनिया भर में, लगभग सात बार विदेशों में, मिशनरी का कार्य किया है।
• भविष्यव्यक्ता: क्या आप मुझे परमेश्वर का भविष्यव्यक्ता होने का विश्वास करते है? तो जाकर और वही करो जो मैं आपको करने के लिए कहता हूं।
• पास्टर: क्या आप जानते हो कि मैंने आपके साथ क्या किया है? आप मुझे अपना पास्टर कहते हो, और आप सही कहते हो, क्योंकि मैं वही हूं।
और मैंने वहाँ खड़े उन लाखों लोगों को देखा, मैंने कहा, “क्या वे सभी ब्रंहम के हैं?” कहा, “नहीं।” कहा, “वे तुम्हारे द्वारा परिवर्तित हैं।” और मैंने कहा, मैंने—मैंने कहा, “मैं यीशु को देखना चाहता हूं।” उसने कहा, “अभी नहीं। अभी उसके आने में समय लगेगा। लेकिन वह पहले तुम्हारे पास आएगा और तुम्हारा न्याय तुम्हारे द्वारा प्रचारित वचन के अनुसार होगा,
फिर हम सब अपने हाथों को ऊपर उठाकर और कहेंगे, “हम उस पर विश्राम कर रहे हैं!”
कुछ तो बात जगह लेने जा रही है। क्या हो रहा है? मसीह में मरे हुए लोग मेरे इर्द-गिर्द उठने लगे हैं। मैं अपने शरीर में बदलाव को महसूस कर रहा हूं। मेरे सफ़ेद बाल, वे जा चूके हैं। मेरे चेहरे की ओर देखो…मेरी सारी झुर्रियाँ गायब हो गई हैं। मेरे दर्द और पीड़ा…वे चले गए हैं। मेरी शक्तिहीनता का एहसास तुरंत गायब हो गया है। मैं पल भर में, पलक झपकते ही बदल गया हूं।
उसके बाद हम अपने आस-पास देखने लगेंगे और अपने प्रियजनों को देखेंगे। ओह प्रभु, वहाँ माँ और पापा हैं…महिमा, मेरा बेटा…मेरी बेटी। दादा, दादी, ओह मैं आप दोनों को बहुत याद करता था। हे…वहां मेरे पुराने मित्र हैं। ओह देखो, यह भाई ब्रंहम है, हमारे भविष्यव्यक्ता, हाल्लेलुय्या!! यह यहाँ है। ऐसा हो रहा है!
फिर एक साथ, अचानक से, हम पृथ्वी से परे अंतरिक्ष में कहीं बाहर उठाये जायेंगे। हम प्रभु से उसके मार्ग पर मिलेंगे। हम इस पृथ्वी के चक्र या घेरो पर उसके साथ खड़े होकर और छुटकारे के गीत गायेंगे। हम उसके द्वारा हमें दिए गए छुटकारे के अनुग्रह के लिए गायेंगे और उसकी स्तुति करेंगे।
उसकी दुल्हन के लिए क्या-क्या रखा है। अनंतता तक हम एक दूसरे के साथ और हमारे प्रभु यीशु के साथ कैसा सुखद समय बिताएंगे। नश्वर शब्द इसे व्यक्त नहीं कर सकते, प्रभु, कि हम अपने ह्रदय में कैसा महसूस कर रहे हैं।
यदि आप सुनना चाहते हैं कि वह आपको अपनी दुल्हन बुलाए, और आपको बताए कि उसके साथ किस तरह से होने जा रहा है, तो इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार हमारे साथ आकर जुड़े, और आपके अंदाज लगाने से भी परे आशीष को पाएंगे।
भाई जोसफ ब्रंहम
60-1211M दस कुँवारियाँ, और एक लाख चौवालीस हज़ार यहूदी
प्रिय श्रीमती यीशु मसीह,
यह रविवार यीशु मसीह की दुल्हन के लिए क्या लेकर आएगा? पवित्र आत्मा हमारे लिए क्या प्रकट करने जा रहा है? सिद्ध अनुभूति। अब हम प्रकाशन के द्वारा पूरी तरह समझेंगे, प्रतिनमूने की तुलना नमूने के साथ और पदार्थ या वस्तु की तुलना छाया के। यीशु जीवन की सच्ची रोटी हैं। वो ही जीवन की संपूर्णता हैं। वो एक परमेश्वर हैं। वो इब्रानियों 13:8 हैं। वही मैं हूँ है।
मसीह देह में प्रकट होते हुए और अपने खुद के लहू को बहाते हुए, अपने बलिदान के द्वारा हमारे पापों को हमेशा के लिए दूर कर दिया है; इसलिए अब उसने हमें सिद्ध बनाया है। उसका वही जीवन हम में है। उसके लहू ने हमें शुद्ध किया है। उसकी आत्मा हमें भरती है। उसके कोड़ों ने हमें पहले ही चंगा कर दिया है।
उसका वचन हमारे हृदय और मुँह में है। ये मसीह है जो हमारे जीवन में है और कुछ भी नहीं, जब हमारे जीवन में सब कुछ महत्वहीन होकर ओझल हो जाता है, सिवाय उसके और उसके वचन के।
हमारे ह्रदय आनंद से भर जायेगे जब वह हमें इसे उसके दिव्य आदेश के द्वारा बताता है, वह ठीक-ठीक जानता था कि उसकी दुल्हन कौन होगी। उसने हमें कैसे चुना। उसने हमें बुलाया। वह हमारे लिए मर गया। उसने हमारे लिए कीमत को चुकाया और हम उसी के हैं, और केवल उसी के है। वह बोलता है, और हम आज्ञा का पालन करते हैं, क्योंकि यह हमारा आनंद है। हम उसकी एकमात्र संपत्ति हैं और उसके पास हमारे अलावा कोई नहीं है। वह हमारा राजाओं का राजा है और हम उसके राज्य हैं। हम उसकी अनंत जायदाद हैं।
वह हमें मजबूत करेगा और अपने आवाज़ वचन के द्वारा हमें प्रकाशित करेगा। वह स्पष्ट रूप से समझाएगा और प्रकट करेगा कि वह भेड़ों का द्वार है। वह अल्फा और ओमेगा दोनों है। वह पिता है, वह पुत्र है, और वह पवित्र आत्मा है। वो ही एक है, और हम उसके साथ एक है और उसमें हैं।
वह हमें धीरज को सिखाएगा, जैसा उसने अब्राहम को सिखाया था, यह समझाने के द्वारा कि हमें कैसे धीरजपूर्वक प्रतीक्षा करना चाहिए और सहना चाहिए यदि हम कोई प्रतिज्ञा को प्राप्त करना चाहते हैं।
वह हमें स्पष्ट रूप से उस दिन को दिखाएगा हम जिस दिन में जी रहे हैं। कैसे विश्वव्यापी गतिविधि राजनीतिक रूप से बहुत ही मजबूत हो जाएगा, और कानून में अधिनियमित के सिद्धांतों का पालन करके सभी को उसके साथ जुड़ने के लिए सरकार पर दबाव डालेगा, जिससे कि किसी भी व्यक्ति को कलीसिया के रूप में मान्यता न दी जाए जब तक कि उनके परिषद का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष उन पर अधिकार न हो जाये।
वह प्रकट करेगा कि कितने लोग यह सोचते हुए साथ चलेंगे कि वे परमेश्वर की सेवा कर रहे हैं
संगठन के ढांचे में। लेकिन वो हमें बताता है, “डरो मत, क्योंकि दुल्हन भरमायी नहीं जाएगी, हम उसके वचन, उसकी आवाज़ के साथ बने रहेंगे।”
यह सुनना कितना उत्तेजनापूर्ण होगा कि वह हमें बताता है: “दृढ़ रहो, सुरक्षित रहो। कभी पीछे मत हटना, लेकिन परमेश्वर के सारे हथियार बाँध लो, हर एक हथियार, हर एक दान जो मैंने तुम्हें दिया है, वह हमारे प्रयोग करने के लिए उपलब्ध है। कभी निराश मत होना ह्रदयप्रिय, बस आनंद से आगे की ओर देखते रहो क्योंकि मैं, तुम्हारा राजाओं का राजा और प्रभुओं का प्रभु, तुम्हारा पति, तुम्हें ताज पहनाने जा रहा हूँ।”
तुम मेरी सच्ची कलीसिया हो; मेरे पवित्र आत्मा के द्वारा वही परमेश्वर का मंदिर जो तुम्हारे भीतर रहता है। तुम नए मंदिर में स्तंभ बनोगे;
वही बुनियाद जो जटिल रचना को थामे रखेगी। मैं तुम्हें प्रेरितों और भविष्यद्वक्ताओं के साथ जयवंत के नाई बनाऊंगा, क्योंकि मैंने तुम्हें अपने वचन, अपने बारे में एक प्रकाशन दिया है।
वह हमें स्पष्ट रूप से प्रकट करेगा कि हमारे नाम दुनिया की नींव डालने से पहले उसके मेमने की जीवन की पुस्तक में लिखे गए थे। इसलिए हम उसके मंदिर में उसकी सेवा करने के लिए दिन और रात उसके सिंहासन के सामने रहेंगे। हम प्रभु की विशेष देखभाल में हैं; हम उसकी दुल्हन हैं।
उसका नाम लेने के द्वारा हमारा एक नया नाम होगा। यह वो नाम होगा जो हमें तब दिया जाएगा जब वह हमें अपने पास ले जाता है। हम उसकी श्रीमती यीशु मसीह होंगे।
नया यरूशलेम स्वर्ग से परमेश्वर के पास से उतर रहा है, एक दुल्हन जो अपने पति के लिए सजी हुई है। फिर कोई मृत्यु, दुःख, या रोना नहीं होगा। न ही कोई और पीड़ा होगी क्योंकि पिछली बातें बीत चुकी हैं। परमेश्वर के सारी अद्भुत प्रतिज्ञा पूरी होगी। बदलाव पूरा हो जाएगा। मेमना और उसकी दुल्हन हमेशा के लिए परमेश्वर की सारी सिद्धता में बसे रहेंगे।
प्रिय श्रीमती यीशु मसीह, इसके विषय में स्वप्न देखो। यह तुम्हारी कल्पना से भी अधिक अद्भुत होगा।
मैं सभी को इस रविवार दोपहर 12:00 बजे जेफरसनविले समय पर हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं, हमारे पति के रूप में, यीशु मसीह अपने शक्तिशाली सातवें दूत के जरिये से बोलता हैं और हमें ये सभी बातें बताता हैं।
भाई जोसफ ब्रंहम
संदेश: फिलेदिलफिया कलीसिया युग 60-1210